चमन गार्डन कपड़ा व्यापारी पर कोरोना के लक्षण छुपाकर महामारी फैलाने के अपराध में किया मुकदमा दर्ज ,

 पुलिस अधीक्षक सुरेंदर सिंह भोरिया की अपील:

  •  कोरोना के लक्षण मिलने पर तुरंत कराए जांच 
  • करनाल के  कपड़ा व्यापारी द्वारा दिल्ली से आने बारे सूचना छुपाने व महामारी के लिए सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर कई धाराओं के तहत किया गया मुकदमा दर्ज 

 मनोज त्यागी, करनाल – 25 मई:

  जिला करनाल में चमन गार्डन इलाके में पिछले दो दिनों में एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिस कारण चमन गार्डन करनाल को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सुशील कुमार गर्ग पुत्र रामकुमार वासी म.न0.12ए/2बी चमन गार्डन करनाल व दो अन्य व्यक्ति किसी काम के सिलसिले से दिल्ली गये थे। वह दिल्ली से दिनांक 05 मई को करनाल वापिस लौटे। सुशील कुमार गर्ग उपरोक्त की करनाल में कपडे़ की दुकान है। दिल्ली से आने के बाद वह अपनी दुकान पर काम करने लगा। जैसे ही सुशील गर्ग के पडोसियों को उसकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता चला तब सुशील कुमार गर्ग पर कोरोना टेस्ट कराने का दवाब बनाया गया। सुशील गर्ग द्वारा कोरोना टेस्ट कराने के बाद सुशील गर्ग व उसके परिवार के 06 अन्य सदस्यों की कोरोना रिर्पाेट  पोजिटिव आई। पूछताछ में सुशील कुमार ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री की बात स्वीकार की। जैसा कि आप सभी को विदित है कि इस समय कोरोना महामारी अपने चरम पर है। जिसके कारण सरकार द्वारा धारा 144 लागू की हुई है। सुशील कुमार उपरोक्त ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपा कर महामारी में सरकार द्वारा दिये आदेशो की अवहेलना की है। व कोरोना फैलाने का काम किया है। इस संबंध में उसके खिलाफ धारा 188,269,270 भा.द.स. और 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत थाना सिटी करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।

        पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने करनाल वासीयों से अपील करते हुये कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने आप में कोरोना के लक्षण मिलने पर लक्षण छुपाये नही। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाये। और अपने आप को क्वारंटाईन करे। ऐसा करके वह एक जिम्मेवार नागरिक बने। लक्षण छुपाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने व महामारी फैलाने के अपराध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply