पी.एम.ई.जी.पी. व फैशन डिजाइनर उद्यमी मीतू सलूजा द्वारा किए गए मास्क वितरित
सुशील पंडित, यमुनानगर – 24 मई
खादी ग्रामोद्योग के लिए सक्रिया रूप से पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्य कर रहे फैशन डिजाइनर मीतू सलुजा ने रविवार को आम जनमानस व जरूरतमंदों में खादी के मास्क वितरित किए। गौरतलब है कि गत सप्ताह भी खादी की सक्रिय कार्यकर्ता व पी.एम. ई.जी.पी. उद्यमी मीतू द्वारा स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों में मास्क वितरित किए गए थे। मीतू सलूजा का वे पिछले 15 साल से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से समाज के हर वर्ग में प्रसारित करने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि कोविड19 के दौरान सोशलडिस्टेंसिग व मास्क लगा कर रखना ही इस वैश्विक महामारी से बचाव का मूल मंत्र है। खादी से बने उत्पाद ईकोफ्रेंडली होने की वजह से बढ़ती हुई गर्मी में कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
उनका कहना है कि वे खादी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहीं है। और खादी के मास्क इन दिनों लोगों को भा रहे हैं और ये आम आदमी के लिए फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं। इन्होंने बताया कि वे बतौर पी.एम.ई.जी.पी. उद्यमी के नाते इन मास्क को तैयार करके वितरित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मास्क अब भविष्य की जरूरत बन चुके हैं और इसे देखते हुए हर किसी के लिए मास्क जरूरी है क्योंकि इससे मास्क लगाने वाला तो सुरक्षित रहता ही है, साथ ही साथ वह समाज को भी सुरक्षित रखने का काम करता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!