Friday, February 7
  •  महापौर रेणु बाला गुप्ता ने राजीव पुरम की गली नम्बर-3 में कार्य का किया शुभारम्भ
  •  अधिकारियों को समय पर और क्वालिटी से कार्य करने के दिए निर्देश

मनोज त्यागी, करनाल – 21 मई:

    कस्बो व शहरों में बरसाती पानी की निकासी व सीवरेज जैसी नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के मकसद से भारत सरकार की ओर से शुरू की गई स्कीम अमरूत (अटल मिशन के तहत शहरी कायाकल्प व परिवर्तन) के तहत करनाल अर्बन में स्टोरम वाटर व सीवरेज के करीब 262 करोड़ रूपये के कार्य चल रहे हैं। सीवरेज के कार्य पर 178 करोड़ 10 लाख तथा स्टोराम वाटर के कार्य पर 84 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। यह कार्य शहर में बढ़ती आबादी के दृष्टिगत जल निकासी व सीवरेज को लेकर अगले 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, जिसके दूरगामी परिणाम होंगे, यानि नागरिकों को जल भराव और सीवरेज चौक होने जैसी समस्या से निजात मिलेगी।महापौर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड-3 के राजीव पुरम में जाकर स्टोरम वाटर के कार्य का शुभारम्भ किया। स्टोरम वाटर के कार्यों में शहर के राजीव पूरम गली नम्बर-3 में 800 मीटर लम्बी तथा 1000 एम.एम. सी.सी. की पाईप लाईने डालने का कार्य गुरूवार से शुरू हो गया, जो करीब अगले एक महीने में मुकम्मल होगा और इसे फूसगढ़ रोड स्थित मेल लाईन से जोड़ा जाएगा। मेयर ने निवासियों को इसकी बधाई दी और कहा कि वे कार्य की देखरेख भी करें, ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई कमी ना हो। पाईप लाइनो का लेवल भी नागरिक स्वयं चैक करें, ताकि बाद में खराब लेवल से पानी निकासी में किसी तरह का अवरोध पैदा ना हो।इस अवसर पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल एक पुराना तथा एतिहासिक शहर है। आबादी बढऩे के साथ-साथ यहां स्टोरम वाटर और सीवरेज की समस्या स्वाभाविक रूप से बन गई थी। इसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने केन्द्र सरकार को ध्यान दिलाया, परिणाम स्वरूप करनाल अर्बन स्कीम के तहत देश के चुनिंदा शहरों में शामिल हुआ। जब यह कार्य पूरा होगा, तो भावि नागरिकों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमरूत के इलावा करनाल में मुख्यमंत्री हरियाणा के मार्गदर्शन में सड़कों को भी सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इनसे यातायात सुगम हो जाने के साथ-साथ नागरिकों को सुकून भी मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि करनाल में विकास कार्यों की रफतार भविष्य में भी इसी तरह से जारी रहेगी।इस मौके पर सहायक अभियंता सुनील भल्ला, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार के अतिरिक्त गणमान्य नागरिकों मेें सतीश पांचाल, बलराज टकारिया व राजेन्द्र गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।