लाकडाउन के चलते पुलिसकर्मियो ने निरंकारी मिशन के साथ मिलकर किया रक्तदान

पंचकूला, 10 मई 2020 :-

संत निरंकारी मिशन ने ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से किए गए अनुरोध पर संत निरंकारी सत्संग भवन रायपुररानी (त्रिलोकपुर रोड) में निरीक्षक रामपाल सिंह प्रबंधक थाना रायपुर व उनकी टीम द्वारा निरंकारी मिशन के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 133 श्रद्वालुओं ने रक्तदान करके मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया। पुलिसकर्मियो द्वारा भी बढ-चढ कर रक्त दान किया गया ।

baba hardev singh ji

इस शिविर का उद्घाटन करनैल सिंह भुल्लर क्षेत्रीय संचालक संत निरंकारी सेवादल पंचकूला द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जहां आज सारा संसार करोना महामारी से जूझ रहा है वहीं सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा ‘‘रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए‘‘ को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन धन से इस महादान में योगदान दे रहे है।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी

 इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने सत्गुरू माता जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन के श्रृृद्धालु व सेवादारों ने मानवता के कल्याण के लिए प्रशासन की तरफ से दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस रक्तदान शिविर में अपना भरपूर योगदान दिया। बेशक आज इंसान की दिनचर्या लाकडाउन के चलते प्रभावित हुई है लेकिन सेहत सेवाएं सुचारू ढंग से रखने के लिए रक्त दानियो की जरूरत ब्लड बैंको को बनी रहती है। ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने रक्त लेने आई पीजीआई चंडीगढ़ की टीम व डाॅ अनीता जी और रक्तदातओं का धन्यवाद किया।

कोरोना महामारी की वजह से मानवीय रिश्ते तार तार होते दिखाई दे रहे हैं

राकेश शाह (फोटो, विडियो और खबर), चंडीगढ़ – 10 मई

कोरोना महामारी की वजह से मानवीय रिश्ते तार तार होते दिखाई दे रहे हैं संक्रमण का डर लोगों के दिलो-दिमाग पर इतना हावी हो गया है के नो संवेदना संवेदनहीनता की हद पार करते पाए जाते हैं जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

आज ऐसी ही घटना सेक्टर 25 के शमशान घाट में घटी जब पीजीआई से एक करोना पीड़ित व्यक्ति के शव को अंत्येष्टि के लिए लाया गया। बताया जाता है होशियारपुर एक व्यक्ति कि आज कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई थी। उनका शव श्मशान घाट में रेड क्रॉस की मदद से उनका बेटा यहाँ लाया। रेड क्रॉस के कर्मियों ने शव को गाड़ी से उतार कर जमीन पर रख दिया और शवदाह गृह तक पहुंचाने से इनकार कर दिया।

जबकि गाड़ी में पहिए वाली ट्राली थी जिसकी मदद से शव को एल पी जी क्रिमेटोरियम तक पहुंचाया जा सकता था परंतु रेडक्रॉस कर्मियों ने इसे अपना काम न बताते हुए पल्ला झाड़ते हुए कहा आगे का काम नगर निगम के कर्मचारियों का है जोकि शवदाह गृह का संचालन करते हैं इस बात को लेकर आज श्मशान घाट में काफी देर तक बहस चली ।

मोके पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को मामला सुलझाने के लिए आना पड़ा अंततः घंटे भर के इंतजार की बात शव का अंतिम संस्कार किया गया

युवक ने बहला-फुसला कर किशोरी से किया दुष्कर्म

  • पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ किया केस दर्ज 
  • आरोपित पर जातिसूचक शब्द बोलने का भी आरोप

सुशील पंडित, यमुनानगर – 10 मई:  

जठलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के विरोध करने पर आरोपित युवक ने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। मामला करीब ढाई महीने  पहले का है। पुलिस ने देर शाम आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में अभी आरोपित फरार बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जठलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने जठलाना पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पोती 25 फरवरी को गांव में ही किसी काम से जा रही थी। इस दौरान उनके गांव के ही युवक शुभम ने उसकी पोती को जबरदस्ती पकड़ लिया और उसे बहला-फुसलाकर  अपने साथ सुनसान स्थान पर ले गया। जहां आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर आरोपित ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वह किसी तरह आरोपित से बचकर घर पहुंची। उसने डर के कारण घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। मगर उसके बाद फिर से आरोपित उसे परेशान करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने घटना के बारे परिजनों को बताया।

परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक शुभम के खिलाफ दुष्कर्म तथा एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

टीवी के माध्यम से पढ़ाई करने की पहल करने वाला हरियाणा पहला राज्य : कंवर पाल गुज्जर शिक्षा मंत्री

 शिक्षा मंत्री  चौधरी कवरपाल  गुज्जर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रदेश के विद्यार्थियों से सोशल मीडिया के माध्यम से हुए रूबरू 

मनोज त्यागी, करनाल – 10 मई:

हरियाणा के शिक्षा मंत्री   चौधरी कंवर पाल  गुज्जर  ने बताया कि राज्य सरकार कोविड-19 के कारण बनी परिस्थितियों के दौरान अपने स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई निरंतर बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। इसमें जहां डी.टी.एच के पांच डिजीटल टी.वी पर पाठ्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है वहीं हरियाणा एजूसेट के चार चैनलों का प्रसारण प्रदेश के सभी केबल आपरेटरों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सात घंटे का विषयवार व कक्षावार प्रसारण किया जा रहा है,वही पाठ्यक्रम उसी दिन फिर से प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा एन.सी.ई.आर.टी के माध्यम से स्वयंप्रभा चैनल पर भी स्कूल शिक्षा का प्रसारण किया जाता है। टी.वी के माध्यम से पढ़ाई करवाने की पहल करने वाला हरियाणा पहला राज्य है जहां सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है।

 शिक्षा मंत्री  चौधरी कंवरपाल  गुज्जर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रदेश के विद्यार्थियों से सोशल मीडिया के माध्यम रूबरू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस से पैदा हुई परिस्थितियों के कारण हरियाणा में अभी स्कूल बंद हैं। स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन तथा टी.वी के माध्यम से शिक्षा देने की प्रक्रिया शुरू की है।  उन्होंने बताया कि वैसे तो एजूसेट के माध्यम से भी विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है, फिर जिस क्षेत्र में केबल टी.वी नहीं है उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजीटल सेवा प्रदाता कंपनियों डी.डी, एयरटेल, टाटा स्काई, वीडियोकोन, डिश टी.वी से पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, एन.सी.ई.आर.टी के माध्यम से स्वयंप्रभा, पाणिनी, किशोर मंच व नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के अन्य चैनल पर भी स्कूली शिक्षा का प्रसारण किया जाता है।

 शिक्षा मंत्री  चौधरी कंवरपाल  गुज्जर ने  एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि कोविड-19 के कारण बच्चों के परीक्षा परिणामों में विशेष व्यवस्था की गई। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के पास किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के वह विद्यार्थी जिनके पास गणित विषय था तथा उनका पेपर नहीं हो पाया, उनका बिना गणित के पेपर के परिणाम जारी किया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव करके घर पर मूल्यांकन करने की व्यवस्था की गई है। दसवीं कक्षा के चार विषयों के आधार पर ही दसवीं का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। इसी प्रकार दस जमा दो कक्षा के सन्दर्भ में यह निर्णय लिया गया कि जितने पेपर हो चुके हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आरम्भ कर लिया जाए तथा परिणाम तैयार कर लिया जाए। बकाया पेपर को लेकर जब केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्तर पर निर्णय होगा उसी के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

कंवरपाल जी ने आगे बताया कि  दसवीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को चार विषयों के आधार पर ही आई.टी.आई, होस्पिटलिटी, पोलिटैक्रीक एवं अन्य कोर्सां में दाखिला मिलेगा। विद्यार्थी साईंस स्ट्रीम में भी वैकल्पिक दाखिला ले सकेगा तथा उचित समय पर परीक्षा का आयोजन होने पर उसे साईंस विषय में पास होना अनिवार्य होगा। यदि विद्यार्थी दसवीं की साईंस की परीक्षा में फेल हो जाता है तो ग्यारहवीं कक्षा की बिना साईंस संकाय वाली पढ़ाई जारी रख सकेगा।  उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण अभिभावकों को फीस अदायगी में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को कहा गया है कि स्कूल लॉकडाउन की अवधि में अभिभावकों को तीन महीने की अग्रिम फीस/शुल्क लेने के लिए बाध्य न करें, केवल मासिक फीस ली जाए तथा यातायात शुल्क न लिया जाए। फीस देने में असमर्थ अभिभावकों पर फीस देने का दबाव न बनाया जाए। फीस के अभाव में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित भी न किया जाए तथा उनका नाम न काटा जाए।

 शिक्षा मंत्री  चौधरी कंवरपाल  गुज्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन में से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में बढ़-चढ़ कर स्वैच्छिक अंशदान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल कर्मचारियों में स्कूल शिक्षा विभाग की हिस्सेदारी 35.55 प्रतिशत है जबकि सरकारी कर्मचारियों द्वारा दिए गए कुल स्वैच्छिक अंशदान में अकेले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 37 करोड़ रूपए से ज्यादा दिया गया है। कुछ कर्मचारियों द्वारा तो अपने वेतन का 100 प्रतिशत भी दान में दिया गया है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 10.05.2020

Cheating

Vipin Kumar r/o # 9/1, Subhash Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person on Face book cheated complainant’s amount Rs. 71160/- on 30.01.2020. A case FIR No. 115, U/S 406, 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Swami Bhagat Negi R/o # 2274/B, Sector-47, Chandigarh reported that unknown person who committed fraud through online transactions of Rs. 1, 45, 396/- from his PNB bank Account on 30.04.2020. A case FIR No. 96, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Pritam Kumar R/o # 5920, Sector 56, Chandigarh reported that unknown person who stole some two mobile phones and two Adhar card from complainant’s residence on 05.05.2020. A case FIR No. 164, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. During investigation later on accused Vishal @ Chindi and Lucky @ Shani both resident of Sector-56, Chandigarh arrested in this case. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Bhag Singh R/o # 390/2, Sector 41/A, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s motorcycle No. CH01BE-5746 from infront of his residence on 09.05.2020. A case FIR No. 165, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कहर बनकर टूटी आसमानी बिजली दो बहनों के इकलौते भाई की मौत

मनोज त्यागी, कैथल – 10मई:

हरियाणा के कैथल में आसमानी बिजली एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी आसमानी बिजली गिरने से 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई है। मृतक अमन पुत्र रघुवीर राजौंद खंड के गांव वीर बागड़ा का रहने वाला था। अमन राजौंद के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था और दो बहनों का इकलौता भाई था। जानकारी के अनुसार अमन अपने खेत में कुछ दोस्तों के साथ लेकर तूड़ी का कूप बांधने गया था अचानक तेज बारिश होने से सब साथ लगते खेत के कोठे में चले गए अमन को याद आया कि वह अपने कपड़े कूप के पास ही छोड़ आया है जैसे ही वह कपड़े लेने वहां पहुंचा उसकी छाती पर आसमानी बिजली गिर गई। पिता रघुवीर सिंह ने बताया कि अमन को राजेंद्र के सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन वहां पर डॉक्टर नहीं मिला, फिर कैथल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां से जिला नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिजली गिरने से तेज शोर हुआ और साथ गये उनके दोस्तों को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ परिजनों के साथ दोस्त भी काफी गमगीन है दो बहनों के इकलौते भाई की मौत होने से सब सकते में हैं माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है

rashifal

आज का राशिफल

Aries

10 मई 2020: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा।जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है।आज आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे।आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे।अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें।सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है।अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

Taurus

10 मई 2020: बेचैनी की कसमसाहट आपको परेशान कर सकती है। इससे बचने के लिए टहलने निकलें और ताज़ा हवा में गहरी साँसें लें। साथ ही सकारात्मक सोच भी बहुत मददगार रहेगी।ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें।कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा।प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है।पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें।यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा।जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।

Gemini

10 मई 2020: खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है।होशियारी से निवेश करें।किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी।आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है।काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें।आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं।आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

Cancer

10 मई 2020: परिवार वालों के साथ आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है। आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं।लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें।बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है।प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे।दफ़्तर में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है।गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें।आज आपका जीवनसाथी आपकी वजह से दुःखी महसूस कर सकता है।आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं।

Leo

10 मई 2020: किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा।ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें।आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी।अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरुस्कार लेकर आएगा।अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें।अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।

Virgo

10 मई 2020: भावी माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है।होशियारी से निवेश करें।घर और काम पर दबाव आपको ग़ुस्सैल और बेचैन बना सकता है।अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं।आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों।

Libra

10 मई 2020: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी।अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं।घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें।आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है।आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा।भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे।रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Scorpio

10 मई 2020: किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा।आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है।लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा।अपने प्रिय के साथ ख़रीदारी करने जाते समय ज़्यादा आक्रामक व्यवहार न करें।साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें।अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ।वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

Sagittarius

10 मई 2020: मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है।आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे।बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानियाँ महसूस करेंगे।प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं।आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है।आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा।अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।

Capricorn

10 मई 2020: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें।आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें।रिश्तेदार आपके दुःख में भागीदार बनेंगे। अपनी परेशानियाँ उनसे बांटने में हिचकिचाएँ नहीं। निश्चित तौर पर आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे।आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे।आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा।छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे।आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है। इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है।

Aquarius

10 मई 2020: ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है।वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें।मुमकिन है कि माता-पिता आपकी बात को ग़लत तरह से समझें, क्योंकि आपने अपनी बात भली-भांति उनके सामने न रखी हो। सुनिश्चित करें कि आपकी बात उन्हें ठीक तरीक़े से समझ में आए।किसी के साथ ज़रूरत से जल्दी दोस्ती करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है।वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है।यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।अगर आप अपने मन की सुनें, तो यह दिन ख़रीदारी के लिहाज़ से उम्दा है। आपको कुछ अच्छे कपड़ों और जूतों की ज़रूरत भी है।

Pisces

10 मई 2020:

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है।केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें।अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं।किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें।यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे।जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।आधुनिक दौर का मंत्र है – जमकर काम करें और उससे भी ज़्यादा जमकर पार्टी करें। लेकिन इतना भर याद रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा पार्टी भी सेहत को नासाज़ कर सकती है।

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 08.04 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः मूल अरूणोदयकाल 04.13 तक, 

योगः शिव प्रातः 06.40 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.38, 

सूर्यास्तः 06.58 बजे।

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन,  गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।