Saturday, March 15

जगंशेर राणा, चंडीगढ़ 

 भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण संगठन चंडीगढ़ सर्कल के चुनाव आनलाइन हुआ। चुनाव में उपप्रधान लाडवा निवासी राजकुमार नीलवान को चुना गया। जबकि डीडीएम विजय कुमार, महिला वर्ग में उपप्रधान ममता, जोनल सहायक सचिव सुभाष चंद, पंचकूला रीजनल सचिव विक्रम कुमार सैनी व दीपक को चुना गया।

उपप्रधान राजकुमार नीलवान ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए सर्कल चुनाव प्रक्रिया आनलाइन रही। नामांकन से लेकर वोटिंग प्रक्रिया भी आनलाइन ही रही। चंडीगढ़ सर्कल के सभी मॉड्यूल व क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जरनल बॉडी की बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूत करने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। सरकार की पिछड़ा वर्ग के कर्मचारी के कल्याण व विकास को सभी नीतियों व आदेशों कों बैंकों में लागू कराने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के रिक्त पदों की भर्ती, प्री-प्रमोशन ट्रेनिंग, भेदभाव व उत्पीड़न, पीरियॉडिक मीटिंग सहित अन्य मुद्दों बारे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयेाग व संसदीय समिति को भी भारतीय स्टेट बैंक में पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु सरकारी आदेशों की उल्लंघना के बारे में अवगत कराया जाएगा।