सोशल-डिस्टेंसिग के बीच हुए सात फेरे

सुशील पंडित (डेमोक्रेटिक यमुना॰कॉम), यमुनानगर       

यमुनानगर कोरोना की महामारी के बीच हुए लॉक डाउन में रस्में और रिवाज बदल गए। शादी हो या फिर खुशी का अन्य मौका। इजहार के तरीके भी बदल गए। दूल्हा दुल्हन ने मास्क लगा कर निभाया लॉक डाउन व रिवाजों का बंधन 

ऐसा ही देखने को मिला गांव ममीदी में मोनिका की शादी में। इस गांव में दो कोरोना पेशेंट (अब ठीक हो चुके) मिलने के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया। मोनिका की शादी 17 अप्रैल की तीन माह पहले से तय थी। मोनिका के ससुराल वाले चाहते थे कि शादी तय तारीख में ही हो। हुआ भी वही। प्रशासन ने एरिया सील होते हुए भी शादी की परमिशन दी और शुक्रवार को मोनिका की शादी वहीं पर हुई।

गांव से लगती जम्मू कॉलोनी के कम्यूनिटी हाल में शादी हुई। दो घंटे में ही शादी की सभी रस्में अदा कर दी गई। इस शादी में रिश्तेदारों का आना तो दूर, परिवार के सभी सदस्य भी शामिल नहीं हो पाए। पुलिस और प्रशासन की मौजूदी में शादी हुई। इस दौरान दुल्हा-दुल्हन से लेकर फेरे कराने पहुंचे पंडित और अन्य ने मास्क लगाया हुआ था। प्रशासन ने परमिशन दिलाने में एरिया पार्षद निर्मल चौहान ने अहम भूमिका निभाई। वे शादी के दौरान मौके पर ही रही। 

कैप्टन द्वारा मोदी को लिखी चिट्ठी के बिल्कुल उलट हैं लेबर विभाग द्वारा जारी निर्देश

राकेश शाह, चण्डीगढ़ – 18 अप्रैल 2020

अमन अरोड़ा

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की है कि इन चुनौती भरे हलातों में वह पंजाब में सब छोटे-बड़े उद्योगपतियों, व्यापारियों, दुकानदारों, कारोबारियों और उनके पास काम करने वाले कर्मचारियों और कामगारों में भ्रम पैदा करने की बजाए सब की मदद और विशेष राहत और वित्तीय पैकेज का ऐलान करें, क्योंकि यह मसला न केवल लाखों परिवारों की 2 समय रोटी के साथ जुड़ा हुआ है, बल्कि राज्य की आर्थिकता के साथ भी जुड़ा हुआ है। 

‘आप’ हैडक्वाटर से जारी बयान में अमन अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिख कर मांग की है कि वह पंजाब के औद्योगिक ईकाईओं, व्यापारिक अदारों, दुकानों और कारोबारियों के पास काम करते करीब 45 लाख मुलाजिमों और कामगारों को मौजूदा हालात में मासिक वेतन के बारे में सरकार की पहुंच और माली राहत या मदद के बारे में स्पष्ट करें, क्योंकि इस मुद्दे पर मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से लिखी गई चि_ी और पंजाब के लेबर विभाग के प्रिंसीपल सचिव के दिशा-निर्देशों के मुताबिक लुधियाना के डिप्टी कमिशनर की तरफ से 11 अप्रैल 2020 को जारी पत्र एक-दूसरे के उलट हैं, जिस कारण रोजगार दाता और कामगारों के दरमियान न केवल भ्रम पैदा हो रहा है, बल्कि आपसी सम्बन्ध भी प्रभावित हो रहे हैं। 

अमन अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह प्रधान मंत्री को लिखे पत्र के द्वारा कह रहे हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से सभी व्यापारिक अदारों को अपने मुलाजिमों-कामगारों को समय पर पूरे वेतन के बारे में जारी निर्देशों पर फिर से विचार करे, क्योंकि ऐसे हलातों में यह व्यापारिक पर औद्योगिक यूनिट दिवालिया हो सकते हैं। दूसरी तरफ लेबर विभाग और डिप्टी कमिशनर लुधियाना सभी औद्योगिक, व्यापारिक और कारोबारी अदारों को अपने मुलाजिमों-कामगारों को समय-समय पूरा वेतन देने के लिए फरमान जारी किये हैं। इतना ही बस नहीं फरमानों में सरकारी मुलाजिमों-कामगारों को अपने-अपने अदारों में पूरा वेतन लेने के लिए कहा गया है, परंतु कफ्र्यू (लॉकडाउन) की स्थिति में यह कैसे संभव है? जब कि कफ्र्यू के उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही और 2 साल तक की सजा हो सकती है। 

अरोड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी इस समय के दौरान सभी मुलाजिमों और कामगारों को समय सिर वेतन की वकालत करती है, परंतु इस लिए सम्बन्धित अदारों की अपेक्षा भी अधिक पंजाब और केंद्र सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह उद्योगों, दुकानदारों और कारोबारियों के लिए विशेष वित्तीय पैकेज और विशेष राहत ऐलान करे ताकि यह निजी अदारे आपने कामगारों-कर्मचारियों को समय पर पूरा वेतन दे सकें।

सरकार को है बच्चों की पढ़ाई की फिक्र, इसलिए खोली जा रही बुक्स स्टेशनरी शॉप्स: उपयुक्त झज्जर

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम (सारिका तिवारी), चंडीगढ़ – 17 अप्रैल

एक ओर देश इतने बड़े स्वास्थ्य औऱ आर्थिक संकट से गुजर रहा है ,देशभर में लॉक डाउन है ऐसे में अपने दम्भ जड़ित आत्मविश्वास का परिचय देते हुए हरियाणा सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को उनके स्वास्थ्य के मुकाबले अधिक तरजीह देते हुए किताबों और स्टेशनरी की दुकानों को खोलने का फैसला लिया।

आज जारी एक अधिसूचना के माध्यम से उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए उन्हें जल्दी से जल्दी किताबें उपलब्ध करवाने के लिए दुकानें खोली गई है ।

जहां एक ओर हरियाणा के पड़ोसी राज्यों ने 3 महीने की फीस न लेने का फैसला किया है वही हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की अभी ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है जिससे जिसमें कहा गया हो कि 3 महीने की फीस माफ की जाती है प्रदेश निवासियों को उम्मीद है कि सरकार स्वयं इस दिशा में कोई कदम उठाएगी परंतु ऐसा जान पड़ता है कि सरकार के विवेक और कोरोना जैसी महामारी पर शिक्षा माफिया भारी पड़ रहा है ।

यह तो सर्वविदित है के देश में सर्व शिक्षा अभियान सरकारी स्कूलों में किताबें करवाई जाती हैं किस खासतौर पर यह दुकान है करवाई जा रही ऐसा ना हो कि कहीं फीस वसूलने के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निजी स्कूल प्रशासन और सरकार पर दबाव डाल रहे हैं ,ऐसा ना हो कि जल्द ही प्रदेश सरकार स्कूल प्रबन्धनों से प्रभावित होकर बच्चों के प्रति संवेदनहीन हो जाए ।

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

18 अप्रैल 2020: आप किसी चीज को पाने की इच्छा रखते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आप आसानी से हर उस चीज को प्राप्त करने में सक्षम होने जा रहे हैं. हालांकि इस क्षमता का गलत तरीके से उपयोग न करें. अपना रास्ता पाने के लिए इसका उपयोग करें लेकिन इसे सही करें.

Taurus

18 अप्रैल 2020: आपको आज खुद को प्रेरित करना चाहिए. पिछले कुछ दिन आपके पक्ष में रहे हैं और अब आपको वह सब कुछ प्राप्त होने की आदत है जो आप छूते हैं. हालांकि आज आप जो चाहते हैं उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. सुनिश्चित करें कि आप दिन के लिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित हैं.

Gemini

18 अप्रैल 2020:  आज आपके लिए सही निर्णय लेना आसान होगा. आप सीधे सोच रहे हैं और आप बहुत स्पष्ट स्थिति में हैं. यदि कोई बड़ा निर्णय लेना है तो आज उसे करने का एक अच्छा समय है. यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके बारें में आप जानते हैं कि वो दुविधा में हो सकता है तो उसकी मदद कर सकते हैं.

Cancer

18 अप्रैल 2020: आप अपने जीवन के निर्णयों को अपने हाथों में लेना पसंद करेंगे और यह एक अच्छी बात है. अपनी सारी ऊर्जा लगाएं और उसे प्राप्त करें जो आप किसी को पता लगने देने के बिना ही करने की पाने की कोशिश कर रहे हैं. मंथन करें तो आप महसूस करेंगे कि आप कितना कुछ कर सकते हैं. आपको वास्तव में किसी की जरूरत नहीं है.

Leo

18 अप्रैल 2020: आपके दिमाग में बहुत कुछ है लेकिन आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है. आप सोचते हैं कि चीजें आपके लिए काम नहीं कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है. बस सही समय का इंतजार करें. बहुत जल्द अच्छा वक्त आने वाला है. कोशिश करें कि आज ज्यादा तनाव न लें.

Virgo

18 अप्रैल 2020: आज किसी भी जानकारी को अपने पास न रखें. यदि आपको लगता है कि कुछ ऐसा पता चला है जो आपके आसपास के अन्य लोगों को पता होना चाहिए तो इसे साझा करें. यह आपके और आपके आसपास के लोगों के लिए फायदेमंद होगा. आज स्वयं निर्णय लेने के बजाय निर्णय लेते समय दूसरों से मदद मांगना सबसे अच्छा होगा.

Libra

18 अप्रैल 2020: आज आपको तनाव से छुटकारा मिल सकता है. काफी समय के बाद किसी पुराने दोस्त या चाहने वाले से आपकी बात हो सकती है. यह समय आपके लिए अच्छा है क्योंकि इस वक्त आपका दिमाग फ्रेश है और नए-नए विचार आ रहे हैं. आप अपने लक्ष्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे.

Scorpio

18 अप्रैल 2020: आज अपने से छोटे किसी से सलाह लेने का मन कर सकता है. मानो या न मानो वे इन दिनों बहुत कुछ जानते हैं. आपको किसी ऐसी चीज का सामना करना पड़ेगा जिसमें आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद की जरूरत है जो हर नई चीज पर फिट होता है. आप नई दुनिया के साथ बने रहने का प्रयास करते हैं लेकिन आप पुराने विचारों को धारण करने वाले व्यक्ति हैं.

Sagittarius

18 अप्रैल 2020: आज जोखिम न लें, पेशेवर बनें और पारंपरिक मार्ग की तरफ जाएं. नई चीजों की कोशिश करने और जोखिम उठाने के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं है. जो आप जानते हैं उससे चिपके रहें और इससे आपके लिए एक अच्छा दिन होगा. आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मदद मिल सकती है जिससे आपको कभी आशा ही नहीं होगी. इस पर आप चौंकिए नहीं.

Capricorn

18 अप्रैल 2020: आपकी संचार शक्तियां आज मजबूत हैं. लोगों को आमतौर पर आपको समझने में कठिनता होती है लेकिन आज ये समस्या नहीं होगी. आज आप खुले और खुश रहेंगे. काम करने में आपको मुश्किलें आ सकती हैं और लोग चीजों के प्रति आपके सनकी दृष्टिकोण को समझेंगे.

Aquarius

18 अप्रैल 2020: आज आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें. कुछ ऐसे लोग हैं जो सामाजिक जीवन में आपकी जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आप चिंता न करें, आपके असली दोस्त कभी भी आपके साथ कुछ ऐसा नहीं होने देंगे. आप दूसरों से प्यार करते हैं और लोग भी आपकी परवाह करते हैं इसीलिए बहुत ज्यादा तनाव न करें क्योंकि यह सिर्फ एक गुजरता हुआ चरण है.

Pisces

18 अप्रैल 2020: आपको ऐसा लगता है कि आप अपने आसपास की चीजों से बचे हुए हैं और यह सच हो सकता है. आज आप जानकारी प्राप्त करने के नए तरीके खोजेंगे. हो सकता है कि लोग आपको रिस्क लेने से दूर रख रहे हों क्योंकि वे आपकी रक्षा करना चाहते हैं. लेकिन आप उन्हें याद दिलाएं कि आप चीजों को खुद संभालने के लिए काफी मजबूत हैं इसीलिए अगर सच को आपके सामने रखा जाए तो बेहतर होगा.

panchang-2-3

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 10.18 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 04.25 तक, 

योगः शुक्ल सांय 06.41 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.57, 

सूर्यास्तः 06.44 बजे।

नोटः आज वरूथिनी एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

चंडीगढ़ में एक को छुट्टी मिलने के बाद 2 नए मामले सामने आए

राकेश शाह, चंडीगढ़ :

शुक्रवार को  मोहाली  के  नया गाव में एक नया केस आने के बाद शहर में दो और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ में  आज एक मरीज़ घर वापिस जाने के बाद फिर एक ख़बर  चंडीगढ़ वाँसीयो के लिए बुरी आई हे ।3 दिन के बाद एक बार फिर शहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 2 केस आए हे ।

पीजीआई के मुताबिक शुक्रवार देर रात पीजीआई के सीडी वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित दो हेल्थ वर्करों को एडमिट किया गया है। धनास स्थित 50 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह हेल्थवर्कर है।

दूसरी मरीज सेक्टर-30 की 53 साल की महिला बताई जा रही है। वह गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है।सेक्टर 30 में रहने वाली महिला रेनू कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला के संपर्क में आए 41 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया हे यह महिला हाउसवाइफ है। मलोया में उसकी पोती रहती है। वहां भी 7 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है।

मकान अलॉट होने से चिढ़े लोगों का युवक पर जानलेवा हमला

कॉलोनी नंबर 4 में मां के साथ दवाई लेने आए युवक पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस।

राकेश शाह, चंडीगढ़:

इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कालोनी नंबर-4 में अपनी मां के साथ दवाई लेने आए युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला  कुल्हाड़ी, रॉड से कर दिया जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौक पर पहुंची पुलिस ने  घायल युवक को गंभीर हालत में सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले में पुलिस ने घायल युवक की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है।  और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार मलोया की रहने वाली चंद्रावती नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार दोपहर अपने बेटे वरिंदर के साथ कॉलोनी नंबर 4 दवाई लेने के लिए आई थी। जैसे ही वह अपने बेटे के साथ कॉलोनी नंबर-4 स्थित गवर्मेंट टॉयलेट के पास पहुंची। उसी दौरान आरोपियों ने उसके बेटे पर कुल्हाड़ी,रॉड और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक हमलावरों द्वारा जख्मी युवक पर कुल्हाड़ी राड के साथ हमला कर दिया था  घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल वरिंदर को सेक्टर 32 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं वारदात के बाद मौके से फरार हुए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच के दौरान शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि मुख्य आरोपी मलोया निवासी पहले मकान अलॉट होने कि चीढ़ में हमेशा पीड़ित को कॉलोनी नंबर-4 में आने से मना करता था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने इसी बात को लेकर यह जानलेवा हमला किया है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद असलीी कारणों का पता लग पाएगा  लग पाएगा।

मौलाना साद का मरकज़ एक बड़े षड्यंत्र का सूत्रधार हो सकता है

  • मरकज के खातों में आई थी काफी रकम, बैंक ने किया था अलर्ट
  • हवाला के जरिए ट्रांसफर का शक, क्राइम ब्रांच 17 दिन बाद भी मौलाना तक नहीं पहुंच सकी
  • मरकज के लेन-देन के मामले की जांच ईडी और इनकम टैक्स को सौंपी जा सकती है
  • जांच एजेंसी मौलाना समेत सात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार हाथ-पांव मार रही है

जमातियों के जरिये देश में कोरोना फैलाने के बाद से मौलाना साद फरार है लेकिन पुलिस के शिकंजे से दूर रहना उसके लिए ज्यादा दिनों तक संभव नहीं हो पाएगा. पुलिस ने मौलाना साद के जुर्मों का हिसाब करना शुरू कर दिया है. मौलाना साद ने सिर्फ देश में कोरोना वायरस फैलाया बल्कि इसके लिए हवाला के जरिये विदेशों से फंडिंग हासिल की. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मरकज कार्यक्रम से पहले मौलाना साद के एकाउंट में बड़ी रकम आई.

नई दिल्ली(ब्यूरो):

 मौलाना साद ने सिर्फ देश में कोरोना वायरस फैलाया बल्कि इसके लिए हवाला के जरिये विदेशों से फंडिंग हासिल की. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मरकज कार्यक्रम से पहले मौलाना साद के एकाउंट में बड़ी रकम आई. मौलाना साद के चार्टर एकाउंटेंट से एक बैंक ने पूछताछ की थी. 2005 के बाद हवाला के जरिये मरकज के खाते में बड़ी रकम आई. सऊदी अरब और बाकी देशों से खाने-पीने के नाम पर कैश आना शुरू हुआ. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मरकज को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है. निजामुद्दीन मरकज में ज्यादातर फंडिंग हवाला के जरिये हो रही थी. 

जमातियों के जरिये देश में कोरोना फैलाने के बाद से मौलाना साद फरार है लेकिन पुलिस के शिकंजे से दूर रहना उसके लिए ज्यादा दिनों तक संभव नहीं हो पाएगा. पुलिस ने मौलाना साद के जुर्मों का हिसाब करना शुरू कर दिया है. हम आपको पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले जमात के हवाला कनेक्शन पर बड़े खुलासे जानिए: 

सबसे बड़ा खुलासा ये है कि मरकज कार्यक्रम से पहले मौलाना साद के खाते में बड़ी रकम आई. 2005 के बाद हवाला के जरिये मरकज के खाते में इतनी बड़ी रकम आई थी. सऊदी अरब और बाकी देशों से खाने-पीने के नाम पर कैश आना शुरू हुआ. सूत्रों के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज में ज्यादातर फंडिंग हवाला के जरिये हो रही थी. ये खुलासे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आए हैं. निजामुद्दीन के एक बैंक अधिकारी ने मौलाना साद के चार्टर एकाउंटेंट से पूछताछ  भी की है. 

साद के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस

तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज कर लिया है. साद के खिलाफ ये केस मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज किया गया है. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था. इससे पहले, तबलीगी जमात के मौलाना साद की मुश्किलें पहले से ही बढ़ती हुई नजर आ रही थीं. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची थी. क्राइम ब्रांच ने मरकज से दो रजिस्टर और CPU भी बरामद किए. दिल्ली पुलिस ने

– मौलाना साद और जमात के बाकी आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. 
– इस धारा के तहत कम से कम दस साल या उम्रकैद तक की सज़ा का प्रावधान है. 

इससे पहले, मौलाना साद पर महामारी कानून के तहत केस दर्ज किए गए थे. इस बीच मौलान साद के ससुराल तक कोरोना वायरस पहुंच गया है.  यूपी के सहारनपुर में साद की ससुराल है, जहां पर उसके दो रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साद के ये दोनों रिश्तेदार लॉकडाउन से पहले निजामुद्दीन के एक होटल में रुके थे.  

कुल मिलाकर मौलाना साद की मुश्किलें हर ओर से अब बढ़ती ही नजर आ रही हैं. शुरुआत से ही पहले पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करना और फिर अब नोटिस के बाद भी पुलिस से छिपना ये बता रहा है कि मरकज की आंड़ में कैसे मौलाना साद कोरोना के जरिए देश में साजिश रचने का काम कर रहा था. 

जज़बा: वाटर कैरियर सतीश कुमार डयूटी के साथ मास्क बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार

पंचकूला पुलिस विभाग में कार्यरत वाटर कैरियर सतीश कुमार डयूटी के साथ मास्क बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार।  पूलिस उपायुक्त  मोहित हांडा ने वाटर कैरियर के कार्य की सराहना की। 

पंचकूला 17 अप्रैल:

घातक कोरोना महामारी से चल रही जंग में अब हर कोई एक सिपाही की तरह मुस्तैद होकर देश की सेवा करने को तप्पर दिखाई दे रहा है। इसकी एक मिसाल पंचकूला के जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में काम कर रहे जलवाहक ( वाटर कैरियर ) है जो अपने घर पर मास्क बनाकर ऑफिस स्टाफ व आम जनता को बांटने का कार्य कर रहा है।

     अपनी इस अनूठी सेवा के लिए हर समय तैयार सतीश ऑफिस की ड्यूटी पूरी करने के बाद आराम करने की बजाए तुरंत अपने परिवार के साथ मास्क बनाने में जुट जाता है। वह रोजाना करीब 25 मास्क तैयार कर लेता है और अगले दिन वह अपने ऑफिस मे कार्यरत सभी पुलिस कर्मचारियों तथा अपने साथी कर्मचारियों को यह कपडे से बने मास्क बांट रहा है ताकि पुलिस कर्मियों का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकें तथा सभी कर्मचारी सुचारू रूप से अपनी डियूटी कर सकें।

      अपने इस काम के लिए वह पुलिस उपायुक्त कार्यालय में भी चर्चा का विषय बना तो अफसरों तक उसकी इस अनूठी सेवा की जानकारी पहुंची। सतीश की सेवा से खुश अफसरों ने उसकी पीठ थपथपाकर उसकी हौसला अफजाई की और कहा कि सतीश इस संकट की घड़ी में सभी के लिए मिसाल बन गया है।

     वाटर कैरियर सतीश ने बताया कि जब वह एक -दो माॅस्क बनाकर घर से ले गए तो सभी इसके लिए मुझे प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा बनाए गए माॅस्क को धोकर पुनः प्रयोग किया जा सकता है। इनके इस कार्य को लेकर उच्चअधिकारियों ने भी उनका मनोबल बढ़ाया।

     वाटर कैरियर सतीश की धर्मपत्नी मनीषा ने बताया कि वे बुटीक का काम करती है। आजकल कोरोना वायरस के कारण काम नहीं चल रहा है। इस कारण घर में बैठे बैठे ही सतीश के कहने पर माॅस्क बनाने शुरू किए। रोजाना के 20 से 25 माॅस्क घर में कपड़े के कट पीसों से बना लेती हैं। केवल सेवा के भाव से ही यह कार्य किया जा रहा है।

     पुलिस में कार्यरत सभी कर्मियों ने सतीश की पं्रशसा करते हुए कहा कि सतीश के बनाए माॅस्क बहुत ही बढ़िया हैं और उन्हें खुशी है कि उनके एक सहयोगी ने अपनी रोजमर्रा की डयूटी करते हुए मानवता व परोपकार का काम किया है।

      इस बारे में पुलिस उपायुक्त, पंचकूला मोहित हांडा ने बातचीत में कहा कि कोविड -19 संक्रमण जिस प्रकार महामारी का रूप ले चुका है। इससे पूरा पुलिस विभाग और अन्य सभी विभाग इससे जूझ रहे हैे। जो अधिकारिक क्षमता में जो कार्य कर रहे हैं, वो करना तो अनिवार्य ही है। इसके साथ ही पुलिस विभाग के कर्मचारी अन्य कार्यों में भी पूरा योगदान दे रहे हैं, जो कि बहुत ही हर्ष और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सतीश कुमार जो कि उनके कार्यालय में बतौर वाॅटर कैरियर कार्यरत हैं, वो अपनी डयूटी के पश्चात् अपने परिवार के साथ मिलकर माॅस्क बना रहे हैं। जिसे वे पुलिस के कर्मचारियों व आम जनता में बांटने का भी कार्य कर रहे हैं। इनके इस कार्य को लेकर उच्चअधिकारियों ने भी उनका मनोबल बढ़ाया। इनकी भावना को देखकर न केवल गौरवान्ति महसूस कर रहे हैं बल्कि उनको प्रोत्साहन देने के लिए भी उच्च अधिकारियों को लिखेंगे। 

पहले लाठी से पीटा फिर माफी मांग छुड़ाया पीछा

चंडीगढ़ रमेश कुमार

 एएसआई महिला कर्मचारी द्वारा सफाई कर्मचारी महिला को लाठी से पीटने के बाद  सफाई कर्मचारी महिला से माफी मांग कर छुड़ाया पीछा एएसआई महिला कर्मचारी ने

 महिला सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की लाइव तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई मामला कल वीरवार दोपहर 2:00 बजे के बाद का है महिला उस वक्त अपने साथी के साथ घर लौट रही थी मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुलाजिमों सफाई कर्मचारी महिला की एक्टिवा रोकी तो उसके बाद कहासुनी हो गई और महिला द्वारा मारपीट के संगीन आरोप लगाया गया मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे  तो वही भगवान महर्षि बाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण सिंह पहुंचे और मारपीट का विरोध जताया। सफाई कर्मचारियों में रोष देखने को मिला तो पुलिस मुलाजिमों द्वारा मौके पर सफाई कर्मचारी महिला से माफी  मांग कर पीछा छुड़ाना पड़ा

बहस कर रही महिला ने मुंह को चुन्नी से दांप रखा है (छाया राकेश शाह)

 इस पूरे मामले में भगवान बाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरु चरण का कहना है इससे पहले भी सेक्टर 48 में मारपीट की गई थी और आज राम दरबार के फेस 1 में महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है यह कतई बर्दाश्त नहीं की  जाएगा

 राम दरबार की रहने वाली सफाई कर्मचारी नीलम और भगवान महर्षि वाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण का कहना है इस पूरे मामले में पुलिस एएसआई ने माफ़ी तो मांग ली पर इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारी यों को दी जाएगी। इस पूरे मामले में जब हमने एसीपी नेहा यादव से बात की तो उनका कहना था   सफाई कर्मचारी महिला और उनके साथी बिना मास्क लगाए आ रहे थे जब उनको रोका तो  महिला पुलिस मुलाजिम से बहस शुरू हो गई फिलहाल कोई लिखती शिकायत हमारे पास नहीं आई