panchang asdf

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी अपराह्न 03.08 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 01.33 तक, 

योगः सुकृत रात्रि 22.55 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.47, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

नोटः आज आद्यगुरू श्री शंकराचार्य जयंती है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

उद्धव की कुर्सी कोरोना और राज्यपाल के कारण अधर में

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने के संबंध में सोमवार को दोबारा प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे पहले नौ अप्रैल को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा गया था। सोमवार को पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना संकट का सामना कर रहे हैं। वहीं, कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में राज्य में की राजनीतिक अस्थिरता नहीं आनी चाहे। इसलिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधान परिषद की रिक्त एक जगह के लिए उद्धव बालासाहेब ठाकरे को मनोनीत करने की सिफारिश की जाती है। साथ ही, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से निवेदन किया गया है कि वह इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करें।

मुंबई(ब्यूरो): 

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सामने बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. इस संकट के चलते उनकी सीएम की कुर्सी पर भी संकट मंडराने लगा है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सोमवार विधानपरिषद की खाली एक सीट पर उद्धव को एमएलसी मनोनीत करने राज्यपाल के लिए भगत सिंह कोश्यारी से दोबारा सिफारिश की है. ठाकरे अब तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं बन सके हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट ने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए जल्द मनोनीत करने की राज्यपाल को दोबारा सिफारिश भेजी है. देखना है कि राज्यपाल इस पर क्या निर्णय लेते हैं. 

ठाकरे ने 28 नवंबर को एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाकर प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी. इस लिहाज से मुख्यमंत्री कुर्सी पर बने रहने के लिए उद्धव ठाकरे को 28 मई तक प्रदेश के किसी भी सदन की सदस्यता हासिल करनी होगी. 
 
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164(4) के तहत  किसी भी सदन से जुड़े ना होने के बावजूद भी कोई भी शख्स 6 महीने तक मंत्रिमंडल में मंत्री या मुख्यमंत्री पद पर बने रह सकता है. और अब इन बदले राजनीति माहौल में ठाकरे को 28 मई तक किसी भी एक सदन का सदस्य बनने की संवैधानिक बाध्यता है अन्यथा उन्हें मुख्यमंत्री कुर्सी छोड़नी पड़ेगी.

मार्च में 9 MLC सीटों पर होना था चुनाव

दरअसल, महाराष्ट्र में बीते 26 मार्च को प्रदेश में 9 विधानपरिषद सीटों पर चुनाव होना था लेकिन सूबे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की वजह से चुनाव अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए. महाराष्ट्र कैबिनेट ने 9 अप्रैल को भी गवर्नर को उद्धव ठाकरे को एमएलसी मनोनीत करने की सिफारिशी चिठ्ठी राजभवन को भेजी थी.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल को कुछ निश्चित संख्या में विधान परिषद में सदस्यों को मनोनीत करने का संवैधानिक  अधिकार हासिल है. मनोनीत एमएलसी के लिए कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा पृष्ठभूमि वाला होना जरूरी है, तब जाकर अपने विवेक से राज्यपाल सदस्यों को मनोनीत करते हैं. 

गवर्नर ने अब तक नहीं लिया कोई फैसला

एनसीपी के विधायकों के इस्तीफे की वजह से दो सीटें खाली हुई थीं जो पिछले साल के विधानसभा चुनावों से ऐन पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने को लेकर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है और इन दोनों नामांकित एमएलसी के कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहे हैं. राजभवन की खामोशी को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे अगुवाई वाले गठबंधन महा विकास आघाडी की चिंता बढ़ गई है. 

महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री और सूबे के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने ये कहकर और सियासी सस्पेंस बढ़ा दिया है कि राजभवन वक्त आने पर अपना निर्णय लेता है और राज्य सरकार को विधान परिषद सीट पर सीएम उद्धव ठाकरे को मनोनीत करवाने की जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. पिछले दिनों शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर राजभवन पर ये कहकर तंज कसा था कि राजभवन को राजनीति का केंद्र न बनने दिया जाए.

मेयर ने चेकअप कैंप व दो स्थानों पर भोजन वितरण का किया निरीक्षण

चैकअप कैंप में मेयर ने करवाया स्क्रीनिंग टेस्ट, डॉक्टरों व स्वयं सेवकों का बढ़ाया उत्साह

सुशील पंडित, यमुनानगर:

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने सोमवार को रेड क्रॉस सोसायटी व ग्रीन विहार कॉलोनी में भोजन वितरण का निरीक्षण किया। वहीं, उन्होंने हुडा सेक्टर 18 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगाए गए मेडिकल चैकअप कैंप में स्क्रीनिंग करवाई। इस दौरान मेयर चौहान ने भोजन वितरण कार्य में जुटे स्वयं सेवकों और चैकअप कैंप में लोगों की जांच कर रहे डॉक्टर का उत्साह बढ़ाया।

रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रोजाना हजारों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है। रेड क्रॉस सचिव रणबीर सिंह खुद इस कार्य में जुटे हुए है। सोमवार सुबह मेयर मदन चौहान अचानक रेड क्रॉस सोसायटी भवन पहुंचे। उनके साथ नगर निगम वार्ड नंबर सात के पार्षद राम आसरे व अन्य लोग भी थे। यहां उन्होंने रेड क्रॉस द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे भोजन व खाद्य सामग्री की जांच की। जांच में भोजन की गुणवत्ता सही मिली। यहां उन्होंने भोजन वितरण कार्य में जुटे स्वयंसेवकों की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया। इसके बाद मेयर मदन चौहान हुडा सेक्टर 18 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चेकअप कैंप लगाया हुआ था। जहां पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान डॉक्टरों ने मेयर मदन चौहान की भी स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में सब कुछ ठीक पाया गया। उन्होंने कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खुद का भी ध्यान रखने व सोशल डिस्टेंस में लोगों की जांच करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान इसके बाद जगाधरी की ग्रीन विहार कॉलोनी पहुंचे।

यहां पर मानव सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा था। मेयर चौहान ने यहां भोजन की गुणवत्ता की जांच की। वहीं, उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना की। मेयर मदन चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ आज सभी लोग जंग लड़ रहे है। लोग जहां घर के अंदर रहकर इस महामारी का मुकाबला कर रहे है, वहीं हमारे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, पुलिस कर्मी व अनेक संस्थाओं के सदस्य फिल्ड में रहकर कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे है। हमें इनका सम्मान करना चाहिए।

मौके पर जितेंद्र शर्मा, सरोज शर्मा, डा. गीता, पार्षद राम आसरे, रिंकू, सुखदेव आदि मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.04.2020

One arrested for trying to outrage modesty of women

A case FIR No. 85, U/S 354 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a lady against one person namely Sonu R/o # 1827, Behlana, UT, Chandigarh (age 19 years) who tried to outrage modesty of complainant near Centra Mall, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 26.04.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Quarrel

A case FIR No. 102, U/S 147, 148, 149, 323, 324, 506 & 188 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Bunty R/o # P-1509, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh who alleged that Deepak @ Kalia, Balwant, Vikas @ Golu, Rohtesh, Rahul, Mithun, Manoj, Ashok, Lucky, Ajay, Mohit, Ram, Sham & Baba all resident of Sector 52, Chandigarh attacked on complainant with rod, sticks, sword, near # P-1489, Tin Colony, Sec 52, Chandigarh on 24.04.2020. Complainant got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चीन की कोविड रैपिड टेस्ट किट होगी वापिस, नयी किट आएंगी दक्षिण कोरिया से

चीन से आए कोविड रैपिड टेस्ट किट में खामियों की शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने दो चीनी कंपनियों से टेस्ट किट खरीदने के आदेश को रद्द कर दिया। इसे लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान/आईसीएमआर (ICMR) ने कहा कि गुणवत्ता के आधार पर ये फैसला लिया गया है। वहीं इन किट्स का भारत ने भुगतान भी नहीं किया है।

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

सरकार ने कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण की जांच के लिए चीन से आई खराब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट (Rapid Antibody Test Kits) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. क्वालिटी में घटिया पाई गईं ये किट चीनी कंपनियों को वापस लौटाई जाएंगी और पेमेंट भी नहीं दिया जाएगा. आईसीएमआर (ICMR) ने इनके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा. 

आईसीएमआर ने कहा है कि कई राज्यों ने इन किट की क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी, उसके बाद इसकी पड़ताल की गई. यह पाया कि किट से जो रिजल्ट आ रहे हैं, उनमें बहुत ज्यादा वेरिएशन हो रहा है. लिहाजा, इन किट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है. अब चीन से आई इन तमाम  किट को कंपनियों को वापस भेजने का सरकार ने फैसला किया है. 

आईसीएमआर ने कहा है कि विश्वभर में एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट की मांग है. कई देशों में इसे बड़े स्तर पर अपनाया जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए किट्स मंगाई गई और राज्यों को दी गई. हालांकि जिन कंपनियों Biomedemics और Wondfo से ये किट मंगवाई गई थीं, उनको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट हासिल है. 

ICMR ने इन दोनों कंपनियों को पेमेंट नहीं किया है. किट के रिजल्ट को लेकर शिकायत मिलने के बाद इन कंपनियों को किट वापस करने का फैसला किया गया. चार निविदाओं के बाद इन किट्स के रेट निर्धारित किए गए थे. ये पहला मौका था जब भारत की किसी एजेंसी ने इस तरह की किट्स मंगाई थी. कुछ किट्स की सप्लाई होने के बाद आईसीएमआर ने इनकी फील्ड में गुणवत्ता जांच शुरू की. Guangzhou Wondfo Biotech और Zhuhai Livzon Diagnostic कंपनियों के रैपिड टेस्टिंग पर रोक है. राज्यों को कहा गया कि इन दोनों कंपनियों के टेस्टिंग किट वापस करें.

कई राज्य सरकारों ने चीनी किट का आर्डर किया रद्द

गौरतलब है कि आईसीएमआर के मुताबिक, इन किट्स की गुणवत्ता 90 फीसदी बताई गयी थी लेकिन राजस्थान सरकार ने आरोप लगाया कि इनकी शुद्धता केवल 5.4 फीसदी है। राजस्थान समेत हरियाणा, पंजाब ने चीनी टेस्ट किट के आर्डर कैंसिल कर दिए। वहीं पंजाब सरकार तो साउथ कोरियाई कम्पनी से ठेस किट लेने की तैयारी में है। इस कम्पनी को आईसीएमआर से अनुमति भी मिल गयी है, वहीं इनकी कीमत चीन की किट से आधे दाम पर हैं।

आज का राशिफल

Aries

27 अप्रैल 2020: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. अचानक कोई कार्यक्रम भी बना सकता है. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

27 अप्रैल 2020: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चों के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

27 अप्रैल 2020: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. आप बुद्धि से अपने काम को पूरा करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

27 अप्रैल 2020: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहार कुशलता और सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

27 अप्रैल 2020: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत और समझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

27 अप्रैल 2020: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

27 अप्रैल 2020: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको वापस मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

27 अप्रैल 2020: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

27 अप्रैल 2020: नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है तो आपकी ये कोशिश पूरी हो सकती है. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. कई लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

27 अप्रैल 2020: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरों से आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

27 अप्रैल 2020: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा, धैर्य रखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

27 अप्रैल 2020: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकते हैं. घूमने-फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

panchang-2-3

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर 02.30 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 12.29 तक, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 11.36 तक, 

करणः  विष्टि, 

राशिः मेष, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.48, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

नोटः श्री सूर्य भरणी नक्षत्र मे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

26 अप्रैल 2020: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.

Taurus

26 अप्रैल 2020: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें और न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ी उलझन रहेगी. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आज सोच-समझकर बोलें. आज आप दूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.

Gemini

26 अप्रैल 2020: परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे. रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भी बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

26 अप्रैल 2020: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

26 अप्रैल 2020: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप अपने पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर फैसला लें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुराने काम निपटा लें, संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

26 अप्रैल 2020: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आ सकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं, धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

26 अप्रैल 2020: आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा. आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

26 अप्रैल 2020: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे, नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा होने के भी योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है तो आप उससे बहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

26 अप्रैल 2020: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी-धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

26 अप्रैल 2020: आज आपको दिन भर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहीं होगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Aquarius

26 अप्रैल 2020: आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है. आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

26 अप्रैल 2020: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है, भोजन समय पर कर लें.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया दोपहर 01.23 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 10.56 तक, 

योगः शोभन रात्रि 11.54 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.49, 

सूर्यास्तः 06.49 बजे।

नोटः आज अक्षय तृतीया व्रत है। आज से श्री केदार नाथ धाम एवं बद्री धाम की यात्रा प्रारम्भ हो रही है।

विशेषः पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

केजरीवाल के दावों के उलट हैं तोमर के ब्यान

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्मप्रकाश अस्पताल में क्‍वारंटाइन किए गए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है.

10 साल में भी AAP के 67 विधायकों को ...

बुनियादी सुविधाएं भी नही :

दिल्ली पुलिस के जवान सचिन कुमार तोमर ने दिल्ली सरकार पर बड़े ही संगीन आरोप लगाए हैं। जिसमे उन्होंने कोरोना संक्रमितों की देखभाल न करने, मूलभूत सुविधाओं के आभाव के बारे में खुद का एक वीडियो बना कर पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने दिल्ली सरकार के खोखले दावों का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है। तोमर ने जारी किए वीडियो में जो जानकारी दी है उसके हिसाब से एक वार्ड जो ज्यादा बड़ा न होने के बावजूद भी इस कमरे में 20 लोगो को रखा गया है। इस वार्ड में केवल एक प्रसाधन (शौचालय) उपलब्ध है जिसकी वजह से मरीज़ों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। तोमर ने सेंटर में देखभाल करने वालों पर यह आरोप लगाए की उन्हें जरूरत पड़ने पर न तो प्रशासन द्वारा दवा उपलब्ध कराई जा रही है और न ही गले की खराश मिटाने के लिए गर्म पानी, बल्कि गर्म पानी मांगने पर सामान्य पानी पीने पर मजबूर किया जा रहा है।

बेड की चादर भी नहीं बदले जाती :

अब इसे सरकार की हीलाहवाली कहे या खर्चे बचाने का ढंग, अस्पताल में इन दिनों बिस्तरों की चादर बिना बदले ही काम चलाया जा रहा है। कमरे में किसी भी प्रकार का सफाई वाला कार्य नहीं कराया जा रहा। यहाँ तक कि बिस्तर पर लगे हुए तकिए गंदगी की वजह से अपना सफेद रंग छोड़कर लाल रंग में बदल चुकी है।

घर वालों की जांच नही हुई :

दूसरे राज्यों पर हमेशा उंगली उठाने वाली केजरीवाल सरकार के मंसूबो पर कांस्टेबल तोमर ने करारा प्रहार किया है। तोमर ने बताया कि मेरे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भी मेरे परिजनों का टेस्ट नहीं कराया जा रहा बल्कि मुझे सलाह दी जा रही है कि आप निजी तौर पर अपने परिवारीजनों का प्राइवेट लैब में 4500 रुपये खर्च करके जांच करा लें।

कुलमिलाकर संक्रमित जवान ने दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तमाम आरोप लगाए है जो कि केजरीवाल के दावों से बिल्कुल उलट है। ऐसा पहली बार नहीं जब केजरीवाल पर इस तरह के आरोप लगे हो बल्कि पहले भी मजदूरों द्वारा राशन और खाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

प्रशासन का दावा, अस्पताल में कोई कमी नहीं

इस मामले पर प्रशासन ने सफाई दी है. साउथ वेस्ट जिले के डीएम राहुल ने कहा कि इस अस्पताल में कोई कमी नहीं है. इन कॉन्स्टेबल के बारे में कल से शिकायत मिल रही है. ये अलग से एसी रूम की भी डिमांड कर रहे थे. हम कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को अलग-अलग कमरों में रखते हैं. जिन मरीजों में लक्षण नजर आते हैं, उन लोगों को अलग रखा गया है. वैसे भी उन्होंने  टॉयलेट को गंदा नहीं बोला है. साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है. हमने पॉजिटिव और निगेटिव को एक साथ नहीं रखा है. खाना और दवाई ना मिलने की शिकायत पर हमने वहां से रिपोर्ट मांगी है. लेकिन ऐसी कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई है. अगर फिर भी किसी को कुछ गड़बड़ी लगती भी है तो हम आपको पीपीई किट पहनाकर पूरा वार्ड दिखा सकते हैं. हमने पूरी अच्छी व्यवस्था कर रखी है.