चण्डीगढ़ में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं : ड्रोन से पकड़ने की तैयारी

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले अब सावधान हो जाएं। चण्डीगढ़ पुलिस ने ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को ढूंढ कर दबोचने की तैयारी शुरू कर दी है।

आज चण्डीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय बैनीवाल और चंडीगढ़ की एसएसपी नीलांबरी जगदाले को इस संदर्भ में चण्डीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन के डायरेक्टर सनी कुमार ने भेंट कर महामारी के कारण पैदा हुए संकट के दौरान अपनी सेवाएं मुफ्त देने की पेशकश की जिससे दोनों अधिकारी प्रभावित हुए। सनी ने इसके लिए पुलिस हेडक्वार्टर्स में स्थान उपलब्ध करवाने व अपने 5-6 कर्मचारियों के लिए मूवमेंट पास देने की गुजारिश की।

इस मौके पर एसपी विनीत और एसपी रोशनलाल भी मौजूद थे। कर्फ्यू के बावजूद चण्डीगढ़ में लोग इसका सही पालन नहीं कर रहे। खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भागदौड़ को कम किया जा सकता है व पुलिस अधिकारी इस पर प्रभावी नजर रख सकते हैं। सनी ने बताया कि ऐसा प्रपोजल पंजाब सरकार को भी भेजा है। ड्रोन से शहर के सभी क्षेत्रों की सर्चिंग करेंगे तो पुलिस प्रशासन को इस कार्य में बहुत सहायता मिलेगी। लाॅकडाउन और कर्फ्यू में लोग अभी भी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। लोग अपने घरों की छतों पर इकट्ठा होकर बैठ रहे हैं। गलियों में झुंड बनाकर खड़े हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन सबसे कारगर साबित होगा। अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो ड्रोन में थर्मल कैमरा भी इंस्टॉल किया जाएगा। थर्मल कैमरा से किसी भी इंसान का बॉडी टेंपरेचर उसी वक्त जांच जा सकेगा । उसके अलावा इलाके को सेनिटाइज करने के लिए भी ड्रोन काफी कारगर साबित होगा।

कर्फ्यू-लाॅकडाउन में देखा जा रहा है कि पुलिस अपने वाहनों में लोगों को घरों में बैठने के लिए अनाउंसमेंट कर रही है। इससे ईंधन की भी खपत ज्यादा हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्रोन में ही स्पीकर की सुविधा भी होगी इसके लिए एसपी रोशन लाल ने कॉर्डलेस स्पीकर उपलब्ध करवाने की सहमति दी।

जो लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन ही सबसे अच्छा रास्ता है। घरों के ऊपर, तंग गलियों से लेकर खुले पार्क और सड़कों हर जगह का मुआयना कम समय में हो जाएगा। जो लोग नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेने में भी आसानी होगी।

श्री हरिहर सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा रोजाना 1500 लोगों के लिएतैयार करवाया जा रहा है लंगर

चण्डीगढ़ पुलिस के कर्मी भी अपनी संस्था के जरिये जुटे हुए हैं सेवा में 

चण्डीगढ़ :

श्री हरिहर सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी के सहयोग से रोजाना 1500 लोगों के लिए तैयार लंगर तैयार करवाया जा रहा है। मंडल के प्रधान सुनील कुमार के मुताबिक उन्होंने लॉकडाउन व कर्फ्यू के पहले दिन से ही सेवा शुरू कर दी थी व संकल्प लिया कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक वे जरूरतमंदों के लिए लंगर भेजते रहेंगे। इसके अलावा उनकी संस्था द्वारा जल्द ही पीपीई किट्स भी कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हुए डॉक्टर्स व नर्सों को प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था प्रतिवर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भी भंडारा चलाती है।      

सुनील कुमार, जो चण्डीगढ़ पुलिस में हेड कांस्टेबल भी हैं, के मुताबिक उनके यहां से तैयार लंगर में से 500 पैकेट भोजन प्रशासन को जाता है जबकि 200 पैकेट पीजीआई सराय को भेजा जाता है। बाकि पैकेट शहर की विभिन्न झुग्गी झोंपड़ियों व कॉलोनियों में बांटे जातें हैं। इस कार्य में प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी की कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा भारद्वाज भी पूरा सहयोग दे रहे हैं।

ब्लड बैंकों में हुई रक्त की कमी स्माइल फाउंडेशन के योद्धा कर रहे रक्तदान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम – यमुनानगर

पूरे देश मे कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन में जहां पूरे देश के अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा भी बंद है। मरीज केवल इमरजेंसी में ही देखे जा रहे हैं, वही दूसरी तरफ जिले में स्थित लगभग सभी ब्लड बैंक भी रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। हर जरूरतमंद को रक्त के लिए एक ब्लड बैंक से दूसरी ब्लड बैंक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उसके बाद भी रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में स्माइल फाउंडेशन द्वारा लगातार रक्त उपलब्ध करवा कर जरूरतमंद की मदद की जा रही है। संस्था द्वारा सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तवीरों के माध्यम से 35 यूनिट रक्तदान कराया गया।

संस्था के कॉर्डिनेटर सचिन जोशी ने बताया कि सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीज जिन्हें कि सिविल अस्पताल में हर 10-12 दिन बाद रक्त चढ़ता है, उन्हें बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।

  सिविल सर्जन विजय दहिया ने कहा इस लॉकडाउन के दौरान जहाँ रक्तवीरों का घरों से निकलना आसान नहीं है वहीं लोग इस संकट की घड़ी में सरकार की हिदायतों के अनुसार घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। उसके बावजूद  स्माइल फाउंडेशन के रक्तदाता अपनी जान की परवाह ना करते हुए ब्लड बैंक में जाकर अपना बहुमूल्य रक्त देकर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जान बचाने में अपना फर्ज निभा रहे हैं ।

इस कोविड19 में जो भी रक्तदाता शहर के दूरदराज के इलाकों से रक्तदान की सेवा करना चाहेगा उस रक्तवीर को घर से लाने औऱ छोड़ने के लिए सिविल अस्पताल की तरफ से विशेष वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तथा ब्लड बैंक की तरफ से विशेष तौर पर समान्नित भी किया जाएगा। डाक्टर विजय दहिया ने बैच लगाकर रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया।

  संस्था के संस्थापक संजीव मेहता ने बताया की संस्था के पास सिविल अस्पताल से फोन आया की इस महामारी के दौरान शहर में कैम्प नही लगने से ब्लड बैंक में रक्त की बेहद कमी हो रही है तो स्माइल फाउंडेशन के रक्तवीरों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान कर के रक्त की जरूरतों को तत्काल प्रभाव से पूरा किया। 

सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता: मनीष सिसोदिया DCM

दिल्ली(ब्यूरो):

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला-

सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता: मनीष सिसोदिया DCM 

कोई भी स्कूल 3महीने की फीस नहीं मांगेगा,सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी।

कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा: मनीष सिसोदिया

सभी निजी स्कूलों की ये ज़िम्मेदारी होगी कि वो अपने सभी स्टाफ को (टीचिंग और नॉन टीचिंग)समय पर सैलरी उपलब्ध करवाएं।अगर उनकी आय में किसी तरह की कमी है तो वो अपनी पैरंट संस्था से पैसा लेकर उसको पूरा करें।जो स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: मनीष सिसोदिया

पीजी में फंसे हुए लोगों को परिवारों से मिला रही है विश्व हिन्दू परिषद

राकेश शाह, चंडीगढ़:

आज  विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ के मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ 300 जरूरतमंद परिवारों को सूखे राशन का वितरण कर चुका है, और हर रोज तैयार किया हुआ भोजन 600 लोगों तक विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।

  विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से जो बच्चे लॉक डॉन और कर्फ्यू के दौरान पी जी में फंसे हुए थे उनके भोजन की व्यवस्था  उनको उनके घर परिवारों तक पुहंचने की व्यवस्था भी  करवाई है। 

इस नेक कार्य में  चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के 30  स्वयंसेवक इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं उनमें से विशेष  रूप से  आईनर, आनंद स्वामी,ऋषि राज, सुभाष गोयल, पंकज गुप्ता,हीरा वती, कुमार पाल, शीश पाल, महिंदर, रामपाल, जगतार, सोनू,दया शंकर पांडेय,राजिंदर गुप्ता, तेजिंदर सिंह,अश्वनी द्विवेदी, राकेश चौधरी, दविंदर सिद्धू,अनुज सहगल, सुशील पांडे,मनोज शर्मा, द्विजिन्दर डोगरा,नरेंद्र बंसल, अरविंद मौर्य, विजय, गिरीश सचदेवा, और मुनीष बक्शी यह सब और इनकी टीम निरंतर यह सेवा कार्य कर रहे हैं ।

ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी से व्यापारी वर्ग परेशान: कैलाश जैन

राकेश शाह, चंडीगढ़  12 अप्रैल:

  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं शहर के  व्यापारी नेता  कैलाश चंद जैन ने 20 अप्रैल से  ऑनलाइन बिक्री  की इजाजत दिए जाने के फैसले  गैरजरूरी करार देते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि खुदरा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए  लोकड़ाऊंन में इस प्रकार की बिक्री की भी इजाजत नही दी जानी चाहिये।

  आज यहां जारी एक  प्रेस विज्ञप्ति में  कैलाश चंद जैन ने कहा है कि वैश्विक महामारी कारोना से लड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते व्यापारी, खासतौर से खुदरा व्यापारी बेहद मंदी के दौर से गुजर रहा है, और इसके बावजूद सरकार द्वारा ऑनलाइन बिक्री की इजाजत दिया जाना गैरजरूरी व व्यापारी वर्ग पर वज्रपात है । व्यापारी पहले ही मंदी की मार से जूझ रहा है तिस पर अब ऑनलाइन बिक्री खुल जाएगी तो बाजार बिल्कुल सुने हो जाएंगे जिसका असर लॉकडाउन के बाद तक रहेगा और खुदरा व्यपारी टी एकदम से तबाह ही हो जाएंगे । इससे प्रशासन को भी जीएसटी का नुकसान होगा । और दुकानदार व दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि ऑनलाइन बिक्री की इजाजत ना दी जाए।

यमुनानगर है अभी तक कोरोना फ़्री जिला: सीएमओ यमुनानगर

यमुनानगर से कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों के सेंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यमुनानगर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम – यमुनानगर

सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला यमुनानगर में गॉव ममीदी से दो मरीजों की गुजरात से तथा गॉव शादीपुर के एक मरीज की महाराष्ट्र में जमात से होकर आने की जानकारी प्राप्त हुई थी तथा तीनों जॉंच के पश्चात कोविड-19 से ग्रस्त पाये गये थे। जॉच पोजिटीव आने के पश्चात इन तीनों को ई.एस.आई. अस्पताल जगाधरी में बने कोरोना वार्ड में रखा गया था तथा तीनों मरीजों के दोबारा नमूने लेकर जॉच के लिये बी.पी.एस. खानपुर भेजे गये थे तथा उनकी रिपोर्ट नैगेटीव आ गई थी।  परन्तु दिशानिर्देशों के अनुसार रिपोर्ट नैगेटीव आने के 24 घण्टों के पश्चात पुनः नमूने लेकर जॉंच के लिये खानपुर भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट पुनः नैगेटीव आई है। डॉ. दहिया ने जानकारी देते हुये बताया है कि अब जिला यमुनानगर में कोई भी कोरोना से ग्रस्त मरीज नहीं है।  पुनः नैगेटीव रिपोर्ट आने के पश्चात इन तीनों व्यक्तियों को ई.एस.आई. अस्पताल के कोरोना वार्ड से डिस्चार्ज कर सी.एच.सी. छछरोली में बनाए गये कोरोना आईसोलेशन वार्ड में 14 दिनों के लिये रखा गया है।   सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने ई.एस.आई. अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज तीन मरीजों का उपचार करने वाली टीम को पुष्प देकर उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि ऐसे समय में कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने का जोखिम उठने वाली स्वास्थ्य टीम बधाई की पात्र है।  अभी यह टीम अपने घर नहीं जा पायेगी उन्हें नियमानुसार 14 दिनों तक हरियाणा टूरिजम के विश्राम ग्रह में रखा जायेगा।  

सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुये बताया है कि तीन मरीजों के मिलने के पश्चात गॉव ममीदी में स्वास्थ्य विभाग की 10 मोबाईल स्वास्थ्य टीमों द्वारा 541 घरो की जॉच की गई थी तथा शादीपुर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 640 घरों की जॉंच की गई थी।  उन्होने बताया कि सभी टीमों द्वारा जॉंच के दौरान पी.पी.ई. किट व मास्क के साथ सभी सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुये व्यक्तियों कि जॉच व नमूने लिये गये थे।  उन्होने बताया कि ममीदी व शादीपुर से अब तक 1188 घरों की जॉंच कराई गई है तथा जिनमें से कोई भी व्यक्ति लक्षणात्मक दृष्टि से कोरोना से ग्रस्त नहीं पाया गया।

डॉ. दहिया ने बताया कि अब तक 391 नमूने जिला यमुनानगर से भेजे गये थे, जिनमें से 339 व्यक्तियों की रिपोर्ट नैगेटीव आई है।  तीन की रिपोर्ट पोजीटिव आई थी, परन्तु अब इन तीनों की रिपोर्ट भी दो बार नैगेटीव आ चुकी है तथा 49 व्यक्तियों कि रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होने सभी जिलावासियों से अपील कि है कि फिलहाल जिला यमुनानगर में कोई भी व्यक्ति कोरोना से ग्रस्त नही है परन्तु फिर भी हम सभी को सावधानियॉं बरतते हुये स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के सभी दिशानिर्देशों की पालना करनी चाहिये।  हरियाणा सरकार ने सभी नागरिकों के लिये मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है  सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे मास्क लगातार लगाये रखे।  मास्क ना डालने पर प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा – 188 के तहत दण्डीत भी किया जा सकता है। 

COVID 19 पॉजिटिव महिला के मामले में लापरवाही बरतने पर की गई F I R

राकेश शाह, पंचकुला:

पंचकूला में सेक्टर 11 के प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर पर मामला दर्ज।

COVID 19 पॉजिटिव महिला के मामले में लापरवाही बरतने पर की गई F I R दर्ज। पंचकूला के सेक्टर 5 थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

कल ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करने के लिए थे निर्देश। जिसके तहत पंचकूला पुलिस द्वारा किया गया है मामला दर्ज। 

पंचकूला सेक्टर 15 की कोरोना पॉजिटिव महिला बुखार और खांसी के लक्षणों के साथ 6 अप्रैल को गई थी डॉ ऋषि नागपाल के प्राइवेट क्लीनिक पर इलाज करवाने। जिस दौरान डॉ ऋषि नागपाल द्वारा इस मामले की सूचना जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग को बताने की बजाय खुद ही डॉक्टर ने पीड़ित महिला का इलाज शुरू कर दिया था। जिसके चलते कोरोना पीड़ित महिला करीब 5 से 6 दिन उसी डॉक्टर के पास इलाज करवाती रही और परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित होते चले गए।

अगर डॉक्टर ऋषि नागपाल द्वारा समय रहते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई होती तो संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता था।

कोरोना महामारी के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिकल टीम किसी योद्धा से कम नहीं है: एसडीएम बिलासपुर

छछरौली

सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स,पैरामेडिकल टीम किसी योद्धा से कम नहीं है। एसडीएम ने कहा कि महामारी को भगाने के लिए इसी प्रकार आगे भी सभी लोग 3 मई तक समर्पण भाव से काम करते रहें । एसडीएम ने कहा कि  अपने आस पड़ोस के गरीब जरूरतमंद परिवारों की देखरेख करें । उन्हें  खाना आदि उपलब्ध कराएं । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए  संतुलित भोजन लें ।अपने व्यवसाय, उद्योग में काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें । डॉक्टर,नर्स, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी  जैसे  कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हर तरह से सहयोग करें ।। कार्यक्रम का आयोजन चैरिटेबल ट्रस्ट पढ़ो लिखो बड़ों के सौजन्य से किया गया।  

प्रताप नगर चैरिटेबल ट्रस्ट पढ़ो लिखो बढ़ो की ओर से सीएससी के डॉक्टरों व उनकी टीम के सदस्यों को पुष्पमाला व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा द्वारा की गई। इस मौके पर सीएचसी प्रताप नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर परमिंदर पाल, डेंटिस्ट डॉक्टर जितेंद्र कुमार, एएनएम ए नाम जगवती, कुलदीप, सुमित,मनजीत, विजय आदि को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।एसडीएम नवीन आहूजा ने कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने के लिए प्रताप नगर थाना के एसएचओ राकेश कुमार को शाल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर तहसीलदार तुलसीदास, एसएचओ राकेश कुमार, ट्रस्ट के चेयरमैन सरपंच मोहम्मद इस्लाम, एडवोकेट जब्बार अली पोसवाल, सचिव आर एच भागवत, रमेश वालिया, सुमेर वालिया, दीपक बंसल, आजम खान आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा भी सीएससी छछरौली के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया इस मौके पर जेनेश सैनी, डॉ चंदन मागो, डॉ सपना कंबोज, इंस्पेक्टर धर्मपाल, रोहित, बलविंदर, रमेश, रानी भूपेंदर, सुषमा आदि को फूल मालाएं पहनाकर सेल्यूट कर सम्मानित किया गया।

rashifal-3

आज का राशिफल

Aries

17 अप्रैल 2020: अपने कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करें. आपको दूसरों की सलाह पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से मुलाकात होने से आपको कुछ फायदे हो सकते हैं. शिक्षा, बिजनेस, नौकरी या महत्वपूर्ण कागजात से जुड़ी यात्रा हो सकती है. यात्रा के दौरान ही कई नई बातें आपकोपता चल सकती है. विवाह संबंधी चर्चा हो सकता है. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात होगी.

Taurus

17 अप्रैल 2020: अचानक फायदा हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपको अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपनी भावनाएं और टेंशन अच्छी तरह शेयर कर सकेंगे. रोजमर्रा के कुछ काम पूरे हो सकते हैं.पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं.

Gemini

17 अप्रैल 2020: आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो, तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है. आजआप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें.

Cancer

17 अप्रैल 2020: संतान से मदद मिलने के योग हैं. बिजनेस में किस्मत के सहयोग से ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं. पैसों या रोजगार के संबंध में कोई खुशखबरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. आसपास के कुछ लोगों के साथ आपका व्यवहार और बातचीत बहुत हद तक सफल हो सकती है.आप सकारात्मक रहेंगे. आज आप जो भी कोशिश करेंगे, लोगों से उसका समर्थन भी आपको मिल सकता है. आपके सोचे हुए ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं.

Leo

17 अप्रैल 2020: आपके जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. आज नए लोगों से दोस्ती होने और संपर्क बनाने का योग है. आपका व्यक्तित्व और क्षमताएं आज विकसित हो सकती हैं. आप अपनी अलग पहचान बनाने में समर्थ रहेंगे. प्रेमी के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. भागीदारी में आपके फैसले फायदेमंद हो सकते हैं. सेहत का पूरा ध्यान रखें. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा.

Virgo

17 अप्रैल 2020: आपका रवैया काफी सहानुभूतिपूर्ण और लचीला हो सकता है. ज्यादातर मामलों को आप पूरी गहराई में जाकर ही समझ सकेंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी मदद से साथ वाले लोगों की कोई समस्या खत्म हो जाएगी. आप कोई ऐसा फैसला भी कर सकते हैं, जिसका असर दूसरों पर पड़ता हो. दोस्त आपसे संपर्क करते रहेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.

Libra

17 अप्रैल 2020: किसी बात को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. अच्छा बोलकर आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपको कोई महत्वपूर्ण बातचीत करनी हो या इंटरव्यू आदि हो, तो सफलता मिल सकती है. आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं. आप सकारात्मक भी रहेंगे. आपकेलिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है. खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है.

Scorpio

17 अप्रैल 2020: सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आप खुद में कुछ बदलाव भी करने की कोशिश करेंगे. कोई योजना भी आपके मन में है, तो आपके लिए दिन खास हो सकता है. करियर के लिहाज से दिन यादगार है. जो भी प्रस्ताव है, उस पर बातचीत में आप पूरी तरह सफल हो सकते हैं. पैसे कमाने के कुछ नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं. ऑफिस में अपने व्यवहार में विनम्रता रखें. कोई रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

Sagittarius

17 अप्रैल 2020: आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे. भावनात्मक दृष्टि से आप उत्साहित रहेंगे. आपको खुद पर भी पूरा भरोसा है और दूसरों पर भी रहेगा. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे. कोई नया प्रेम संबंध भीशुरू होने की संभावना है. बहुत से लोगों के चहेते बन सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी समय अच्छा कहा जा सकता है.

Capricorn

17 अप्रैल 2020: आज दिमागी और शारीरिक तौर पर व्यस्त रहेंगे. अपने काम से पीछे न हटें. पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. अपने आत्मविश्वास के दम पर आप दूसरों से अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. आपकी इनकम बढ़ेगी. संतान की उन्नति से खुशीहो सकती है. आज आप बिजनेस में नई योजनाएं बना सकते हैं. जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Aquarius

17 अप्रैल 2020: लेन-देन और बचत के मामलों में आज आपको सीरियस रहना होगा. आपके लिए दिन अच्छा है. भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है. जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी.

Pisces

17 अप्रैल 2020: किस्मत का साथ मिल सकता है. आज के हालात और आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस समय की गई कोशिशों की सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा हो सकती है. आज हो सकता है कि आपको वर्तमान नौकरी में ही एक्स्ट्रा जिम्मेदारी या काम मिल जाए. आपकी इनकम बढ़ने के भी चांस ज्यादा है. आपका मन काम में लगेगा. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं.