गुरुद्वारा मोहरी प्राचीन कमेटी खानुवाला के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया गया

कोशिक खान (डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम), छछरौली

मौके पर मौजूद हर आँगन खुशियाँ संस्था के संस्थापक अमित मंगला ने बताया कि गुरुद्वारा मोहरी प्राचीन कमेटी पिछले कई दिनों से हमारी संस्था को सहयोग कर रही हैं। जिसके तहत  मोहरी कमेटी के सदस्य प्रतिदिन सौ से ज्यादा लोगों के लिए खाना तैयार करके हमें उपलब्ध करवाते हैं। जिसको हमारी टीम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।

अमित मंगला ने बताया कि यह समय संकट का समय है। जिसमें लगभग विश्व के सभी देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। सभी लोगों को मिलकर ऐसे लोगों के लिए कार्य करना चाहिए जिन्हें हमारी जरूरत है। प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपने गाँव शहर मोहल्ले गली में किसी भी मजदूर को गरीब आदमी को भूखा न सोने दे। इसी के तहत हर आँगन खुशियाँ संस्था ने एक अभियान *कोई भूखा न रहे* छेड़ा हुआ है। जिसके तहत प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाना पहुँचाया जाता है।

 इसके साथ साथ ऐसे परिवारों को चिन्हित करके सूखा राशन दिया जाता है। जिन्हें किसी तरह की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं होती। इस मौके पर मनीष सैनी , हरदेव सिंह  व मोहरी कमेटी के प्रधान डाॅक्टर अमरजीत सिंह, सदस्य गजेंद्र पाल सिंह ,मोहिंदर सिंह, गगन दीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ अधिकारियों से तीन महीने के वेतन का 30% वेतन दान में देने का आग्रह

पंजाब आई.ए.एस. और आई.पी.एस. ऐसोसीएशन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अपने तीन महीने के वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में दान करने का आग्रह

राकेश शाह (डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम) चंडीगढ़ – 17 अप्रैल:

मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह द्वारा कल की गई अपील के मद्देनजऱ आई.ए.एस. एसोसिएशन की कार्यकारी कमेटी और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को अपने काडर के सभी अधिकारियों को अगले तीन महीने के लिए अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा स्वैच्छा से मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में देने की अपील की।

मुख्य सचिव ने गुरूवार को ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ अधिकारियों को मौजूदा संकट के मद्देनजऱ अगले 3 महीनों के लिए अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा कोविड राहत कोष में दान करने का आग्रह किया था।

एक मीटिंग में वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न जि़लों में काम कर रहे विभिन्न रैंकों के पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी जान को ख़तरे में डालकर कोरोनवायरस के अलावा आपराधिक और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए की जा रही सख्त मेहनत की भी सराहना की। उन्होंने कोविड-19 के विरुद्ध चुनौतीपूर्ण लड़ाई के दौरान अगली कतार में जंग लडऩे वाले पुलिस फोर्स ख़ासकर फील्ड अफसरों की वचनबद्धता की भी सराहना की।

डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में मुश्किलों का सामना कर रहे गरीब लोगों की तुरंत सहायता करने की ज़रूरत को देखते हुए अधिकारियों ने फ़ैसला लिया है कि सभी अधिकारियों को उनकी अगले तीन महीनों के लिए अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में देने की अपील की जाए।

आई.ए.एस. अधिकारियों की कार्यकारी कमेटी ने एक अलग मीटिंग में ऐसी भावनाएं ज़ाहिर करते हुए उम्मीद अभिव्यक्त की कि सभी आई.ए.एस. अधिकारी राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों के समक्ष हिस्सा डालने के लिए एक बड़ी मिसाल कायम करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने कहा कि अधिकारी इस विचार से सहमत हैं कि संकट की इस घड़ी में ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता देना ज़रूरी है।

जल संसाधन, पुडा और टाऊन एंड कंट्री प्लैनिंग विभागों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.10 करोड़ रुपए का योगदान

सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने सहायता के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों की की सराहनाआम लोगों को भी खुले दिल से सहयोग करने की की अपील

राकेश शाह, चंडीगढ़, 17 अप्रैल:

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अपील पर अमल करते हुए पंजाब शहरी विकास अथॉरिटी (पुडा), डायरैक्टोरेट ऑफ टाऊन एंड कंट्री प्लैनिंग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2 करोड़ 10 लाख 70 हज़ार रुपए का योगदान दिया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस महामारी से लडऩे के लिए पुडा के अधिकारियों / कर्मचारियों ने 45.50 लाख रुपए और टाऊन एंड कंट्री प्लैनिंग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा 5.20 लाख रुपए राज्य सरकार की सहायता के लिए दिए गए हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों ने कोरोनावायरस से लडऩे के लिए 1.60 करोड़ रुपए सहायता के तौर पर दिए हैं। जि़क्रयोग्य है कि इन विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों ने यह योगदान अपने वेतन में से दिया है।

आवास निर्माण एवं शहरी विकास और जल संसाधन मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने जानलेवा वायरस के विरुद्ध लडऩे के लिए आगे आने के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट के समय इन अधिकारियों / कर्मचारियों का राज्य के लोगों के साथ एकजुटता दिखाना एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव ए. वेनू प्रसाद और आवास निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सरवजीत सिंह द्वारा अपने सभी स्टाफ सदस्यों की सहायता से दिया गया यह योगदान काबिल-ए-तारीफ़ है।

जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों, राजनैतिक नेताओं और अन्य सभी क्षेत्रों से सम्बन्धित लोगों का बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है।

जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के बैग डीजीपी को सौंपे

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, चण्डीगढ़ : 

शहर में कोरोना महामारी के दौरान गरीब बेसहारा व जरूरतमंद लोगों के लिए संस्थाएं राशन, पका भोजन, धन देने में आगे आ रहें है। इसी कड़ी में आज 24सेवन स्टोर चेन ने भी अपने कदम बढ़ायें हैं। आज इस कंपनी ने सूखे राशन के बैग चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी संजय बैनीवाल को पुलिस हैडक्वार्टर्स में गरीबों में वितरण के लिए सौंपे। कंपनी के चंडीगढ़ क्षेत्र के आउटलेट के हेड ध्रुव शर्मा ने ये राशन के बैग सौंपे।

डीजीपी बैनीवाल ने कंपनी का धन्यवाद करते कहा कि आज ही कॉलोनियों से सूखे राशन की मांग आ रही थी । ध्रुव शर्मा ने डीजीपी को आश्वस्त किया कि कंपनी इस संकट की घड़ी में प्रशासन के एक इशारे पर जहाँ आवश्यकता होगी सामान उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर एसपी हेडक्वार्टर मीणा भी उपस्थित थे।

चण्डीगढ़ में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं : ड्रोन से पकड़ने की तैयारी

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले अब सावधान हो जाएं। चण्डीगढ़ पुलिस ने ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को ढूंढ कर दबोचने की तैयारी शुरू कर दी है।

आज चण्डीगढ़ के पुलिस प्रमुख संजय बैनीवाल और चंडीगढ़ की एसएसपी नीलांबरी जगदाले को इस संदर्भ में चण्डीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन के डायरेक्टर सनी कुमार ने भेंट कर महामारी के कारण पैदा हुए संकट के दौरान अपनी सेवाएं मुफ्त देने की पेशकश की जिससे दोनों अधिकारी प्रभावित हुए। सनी ने इसके लिए पुलिस हेडक्वार्टर्स में स्थान उपलब्ध करवाने व अपने 5-6 कर्मचारियों के लिए मूवमेंट पास देने की गुजारिश की।

इस मौके पर एसपी विनीत और एसपी रोशनलाल भी मौजूद थे। कर्फ्यू के बावजूद चण्डीगढ़ में लोग इसका सही पालन नहीं कर रहे। खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भागदौड़ को कम किया जा सकता है व पुलिस अधिकारी इस पर प्रभावी नजर रख सकते हैं। सनी ने बताया कि ऐसा प्रपोजल पंजाब सरकार को भी भेजा है। ड्रोन से शहर के सभी क्षेत्रों की सर्चिंग करेंगे तो पुलिस प्रशासन को इस कार्य में बहुत सहायता मिलेगी। लाॅकडाउन और कर्फ्यू में लोग अभी भी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। लोग अपने घरों की छतों पर इकट्ठा होकर बैठ रहे हैं। गलियों में झुंड बनाकर खड़े हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन सबसे कारगर साबित होगा। अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो ड्रोन में थर्मल कैमरा भी इंस्टॉल किया जाएगा। थर्मल कैमरा से किसी भी इंसान का बॉडी टेंपरेचर उसी वक्त जांच जा सकेगा । उसके अलावा इलाके को सेनिटाइज करने के लिए भी ड्रोन काफी कारगर साबित होगा।

कर्फ्यू-लाॅकडाउन में देखा जा रहा है कि पुलिस अपने वाहनों में लोगों को घरों में बैठने के लिए अनाउंसमेंट कर रही है। इससे ईंधन की भी खपत ज्यादा हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ड्रोन में ही स्पीकर की सुविधा भी होगी इसके लिए एसपी रोशन लाल ने कॉर्डलेस स्पीकर उपलब्ध करवाने की सहमति दी।

जो लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन ही सबसे अच्छा रास्ता है। घरों के ऊपर, तंग गलियों से लेकर खुले पार्क और सड़कों हर जगह का मुआयना कम समय में हो जाएगा। जो लोग नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेने में भी आसानी होगी।

श्री हरिहर सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा रोजाना 1500 लोगों के लिएतैयार करवाया जा रहा है लंगर

चण्डीगढ़ पुलिस के कर्मी भी अपनी संस्था के जरिये जुटे हुए हैं सेवा में 

चण्डीगढ़ :

श्री हरिहर सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी के सहयोग से रोजाना 1500 लोगों के लिए तैयार लंगर तैयार करवाया जा रहा है। मंडल के प्रधान सुनील कुमार के मुताबिक उन्होंने लॉकडाउन व कर्फ्यू के पहले दिन से ही सेवा शुरू कर दी थी व संकल्प लिया कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक वे जरूरतमंदों के लिए लंगर भेजते रहेंगे। इसके अलावा उनकी संस्था द्वारा जल्द ही पीपीई किट्स भी कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हुए डॉक्टर्स व नर्सों को प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था प्रतिवर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भी भंडारा चलाती है।      

सुनील कुमार, जो चण्डीगढ़ पुलिस में हेड कांस्टेबल भी हैं, के मुताबिक उनके यहां से तैयार लंगर में से 500 पैकेट भोजन प्रशासन को जाता है जबकि 200 पैकेट पीजीआई सराय को भेजा जाता है। बाकि पैकेट शहर की विभिन्न झुग्गी झोंपड़ियों व कॉलोनियों में बांटे जातें हैं। इस कार्य में प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी की कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा भारद्वाज भी पूरा सहयोग दे रहे हैं।

ब्लड बैंकों में हुई रक्त की कमी स्माइल फाउंडेशन के योद्धा कर रहे रक्तदान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम – यमुनानगर

पूरे देश मे कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन में जहां पूरे देश के अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा भी बंद है। मरीज केवल इमरजेंसी में ही देखे जा रहे हैं, वही दूसरी तरफ जिले में स्थित लगभग सभी ब्लड बैंक भी रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। हर जरूरतमंद को रक्त के लिए एक ब्लड बैंक से दूसरी ब्लड बैंक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उसके बाद भी रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में स्माइल फाउंडेशन द्वारा लगातार रक्त उपलब्ध करवा कर जरूरतमंद की मदद की जा रही है। संस्था द्वारा सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तवीरों के माध्यम से 35 यूनिट रक्तदान कराया गया।

संस्था के कॉर्डिनेटर सचिन जोशी ने बताया कि सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीज जिन्हें कि सिविल अस्पताल में हर 10-12 दिन बाद रक्त चढ़ता है, उन्हें बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।

  सिविल सर्जन विजय दहिया ने कहा इस लॉकडाउन के दौरान जहाँ रक्तवीरों का घरों से निकलना आसान नहीं है वहीं लोग इस संकट की घड़ी में सरकार की हिदायतों के अनुसार घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। उसके बावजूद  स्माइल फाउंडेशन के रक्तदाता अपनी जान की परवाह ना करते हुए ब्लड बैंक में जाकर अपना बहुमूल्य रक्त देकर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जान बचाने में अपना फर्ज निभा रहे हैं ।

इस कोविड19 में जो भी रक्तदाता शहर के दूरदराज के इलाकों से रक्तदान की सेवा करना चाहेगा उस रक्तवीर को घर से लाने औऱ छोड़ने के लिए सिविल अस्पताल की तरफ से विशेष वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तथा ब्लड बैंक की तरफ से विशेष तौर पर समान्नित भी किया जाएगा। डाक्टर विजय दहिया ने बैच लगाकर रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया।

  संस्था के संस्थापक संजीव मेहता ने बताया की संस्था के पास सिविल अस्पताल से फोन आया की इस महामारी के दौरान शहर में कैम्प नही लगने से ब्लड बैंक में रक्त की बेहद कमी हो रही है तो स्माइल फाउंडेशन के रक्तवीरों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान कर के रक्त की जरूरतों को तत्काल प्रभाव से पूरा किया। 

सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता: मनीष सिसोदिया DCM

दिल्ली(ब्यूरो):

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला-

सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता: मनीष सिसोदिया DCM 

कोई भी स्कूल 3महीने की फीस नहीं मांगेगा,सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी।

कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा: मनीष सिसोदिया

सभी निजी स्कूलों की ये ज़िम्मेदारी होगी कि वो अपने सभी स्टाफ को (टीचिंग और नॉन टीचिंग)समय पर सैलरी उपलब्ध करवाएं।अगर उनकी आय में किसी तरह की कमी है तो वो अपनी पैरंट संस्था से पैसा लेकर उसको पूरा करें।जो स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: मनीष सिसोदिया

पीजी में फंसे हुए लोगों को परिवारों से मिला रही है विश्व हिन्दू परिषद

राकेश शाह, चंडीगढ़:

आज  विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ के मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ 300 जरूरतमंद परिवारों को सूखे राशन का वितरण कर चुका है, और हर रोज तैयार किया हुआ भोजन 600 लोगों तक विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।

  विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से जो बच्चे लॉक डॉन और कर्फ्यू के दौरान पी जी में फंसे हुए थे उनके भोजन की व्यवस्था  उनको उनके घर परिवारों तक पुहंचने की व्यवस्था भी  करवाई है। 

इस नेक कार्य में  चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के 30  स्वयंसेवक इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं उनमें से विशेष  रूप से  आईनर, आनंद स्वामी,ऋषि राज, सुभाष गोयल, पंकज गुप्ता,हीरा वती, कुमार पाल, शीश पाल, महिंदर, रामपाल, जगतार, सोनू,दया शंकर पांडेय,राजिंदर गुप्ता, तेजिंदर सिंह,अश्वनी द्विवेदी, राकेश चौधरी, दविंदर सिद्धू,अनुज सहगल, सुशील पांडे,मनोज शर्मा, द्विजिन्दर डोगरा,नरेंद्र बंसल, अरविंद मौर्य, विजय, गिरीश सचदेवा, और मुनीष बक्शी यह सब और इनकी टीम निरंतर यह सेवा कार्य कर रहे हैं ।

ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी से व्यापारी वर्ग परेशान: कैलाश जैन

राकेश शाह, चंडीगढ़  12 अप्रैल:

  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं शहर के  व्यापारी नेता  कैलाश चंद जैन ने 20 अप्रैल से  ऑनलाइन बिक्री  की इजाजत दिए जाने के फैसले  गैरजरूरी करार देते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि खुदरा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए  लोकड़ाऊंन में इस प्रकार की बिक्री की भी इजाजत नही दी जानी चाहिये।

  आज यहां जारी एक  प्रेस विज्ञप्ति में  कैलाश चंद जैन ने कहा है कि वैश्विक महामारी कारोना से लड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते व्यापारी, खासतौर से खुदरा व्यापारी बेहद मंदी के दौर से गुजर रहा है, और इसके बावजूद सरकार द्वारा ऑनलाइन बिक्री की इजाजत दिया जाना गैरजरूरी व व्यापारी वर्ग पर वज्रपात है । व्यापारी पहले ही मंदी की मार से जूझ रहा है तिस पर अब ऑनलाइन बिक्री खुल जाएगी तो बाजार बिल्कुल सुने हो जाएंगे जिसका असर लॉकडाउन के बाद तक रहेगा और खुदरा व्यपारी टी एकदम से तबाह ही हो जाएंगे । इससे प्रशासन को भी जीएसटी का नुकसान होगा । और दुकानदार व दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि ऑनलाइन बिक्री की इजाजत ना दी जाए।