Wednesday, February 5

राकेश शाह, चंडीगढ़  12 अप्रैल:

  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं शहर के  व्यापारी नेता  कैलाश चंद जैन ने 20 अप्रैल से  ऑनलाइन बिक्री  की इजाजत दिए जाने के फैसले  गैरजरूरी करार देते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि खुदरा व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए  लोकड़ाऊंन में इस प्रकार की बिक्री की भी इजाजत नही दी जानी चाहिये।

  आज यहां जारी एक  प्रेस विज्ञप्ति में  कैलाश चंद जैन ने कहा है कि वैश्विक महामारी कारोना से लड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते व्यापारी, खासतौर से खुदरा व्यापारी बेहद मंदी के दौर से गुजर रहा है, और इसके बावजूद सरकार द्वारा ऑनलाइन बिक्री की इजाजत दिया जाना गैरजरूरी व व्यापारी वर्ग पर वज्रपात है । व्यापारी पहले ही मंदी की मार से जूझ रहा है तिस पर अब ऑनलाइन बिक्री खुल जाएगी तो बाजार बिल्कुल सुने हो जाएंगे जिसका असर लॉकडाउन के बाद तक रहेगा और खुदरा व्यपारी टी एकदम से तबाह ही हो जाएंगे । इससे प्रशासन को भी जीएसटी का नुकसान होगा । और दुकानदार व दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि ऑनलाइन बिक्री की इजाजत ना दी जाए।