Thursday, January 16

लॉकडाउन में स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत, आदर्श पब्लिक स्कूल सालवन ने तीन महीने की फीस की माफ

जंगशेर राणा(डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम), पंचकुला:

 बेशक लॉकडाउन में अभिभावकों पर स्कूल संचालक फीस देने का दवाब बना रहे हैं। इसी दवाब को देखते हुए सरकार ने भी स्कूल संचालकों से अभिभावकों को राहत देने की अपील की है। करनाल जिले के गांव सालवन में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन में अभिभावकों को बड़ी राहत दी है।
स्कूल के डायेरक्टर सचिन की ओर से बकायदा पत्र जारी कर अभिभावकों को सूचना भिजवाई है कि स्कूल ने राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस के चलते तीन महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया है। स्कूल की ओर से अप्रैल, मई व जून की फीस माफ की जाती है, जिन अभिभावकों की ओर से फीस जमा कराई गई है, उनकी फीस जुलाई माह में समायोजित की जाती है। यही नहीं स्कूल प्रशासन की ओर से इस वर्ष दाखिल फ्री करने का भी ऐलान किया है।
डायरेक्टर सचिन का कहना है कि देश राष्ट्रीय आपदा से जूझ रहा है। हर व्यक्ति की अर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। काम-धंधे बंद होने के चलते स्कूल प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि इस राष्ट्रीय आपदा से निटपने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा और तीन महीने की फीस माफ करने की अभिभावकों को राहत दी गई है। यही नहीं स्कूल प्रशासन की ओर से जरूरतमंद और गरीबों की मदद भी की जा रही है ताकि हर व्यक्ति को दो वक्त का खाना मिल सके। उन्होंने अन्य स्कूल संचालकों से अपील की कि आपदा के इस दौर में अभिभावकों पर अनावश्यक रूप से फीस जमा कराने का दवाब न बनाएं।
स्कूल प्रिसिंपल सीमा का कहना है कि स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को घर बैठे आनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। आनलाइन होमवर्क भेजने के साथ शिक्षक, हर विद्यार्थी के अभिभावक के साथ बातचीत करते हैं और उनसे बच्चों की वर्क रिपोर्ट लेते हैं कि कितने बच्चे ऑनलाइन तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं।