चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट रेड ज़ोन घोषित
केंद्र सरकार ने पूरे चंडीगढ़ को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. डीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 18 मामले सामने आए हैं.
चंडीगढ़.
देश में कोरोना वायरसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को देश के 170 जिले कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट श्रेणी में रखा है. इस बीच चंडीगढ़ जिले को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लॉकडाउन या कर्फ्यू में किसी भी तरह से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 18 मामले सामने आए हैं. वहीं पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 पहुंच गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 1,173 मामले सामने आए हैं.
ये जिले भी हॉटस्पॉट घोषित
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोषित हॉटस्पॉट की सूची में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में मोहाली, जालंधर, नवांशहर और पठानकोट शामिल हैं. वहीं हरियाणा में नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद भी हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं. \
कंटेनमेंट प्लान हो लागू
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार 207 जिले नॉन-हॉटस्पॉट श्रेणी में हैं. लेकिन इन जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन भी है. सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो COVID19 के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाएं. क्योंकि एक चूक पूरे देश की असफलता का कारण हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि कंटेनमेंट प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू हो.
जिलों को जोन में बांटा गया
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वो कोविड डेडिकेटिड अस्पताल, माइल्ड केस के लिए कोविड केयर सेंटर और गंभीर मामलों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर, नाजुक मामलों के लिए कोविड अस्पताल (जहां वेंटिलेटर भी मौजूद हो) बनाएं.’ अग्रवाल ने बताया कि देश के जिलों को हॉटस्पॉट जिले, नॉन-हॉटस्पॉट जिले (जहां मामले सामने आ रहे हैं ) और ग्रीन जोन जिलों (जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है. हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 170 जिले हॉटस्पॉट और 207 नॉन हॉटस्पॉट घोषित किए हैं.
अन्य अहम फैसले
- डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. जी दीवान ने बताया कि बुधवार तक शहर में 5,75,670 लोगों की डोर टू डोर सर्वे के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
- प्रिंसिपल सेक्रेटरी हाेम अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि होटल पार्क व्यू में 42 डाॅक्टरों और हेल्थ वर्करों को एकोमोडेशन उपलब्ध कराया गया है। शहर में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।
- सेक्रेटरी फूड एंड सप्लाई विनोद पी कावले ने बताया कि अब तक शहर में 5100 परिवारों को 15 किलो आटा और 3 किलो दालें उपलब्ध कराई जा चुकी है। जो डीबीटी स्कीम के अलावा है।
- डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शहर में बीते मंगलवार को 63,800 पैकड फूड लोगों को उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा रेड क्रॉस फंड में अब तक 1.53 करोड़ रुपये डोनेशन के तौर पर आ चुके हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!