आज की ताज़ा ख़बर LPG सिलेन्डर के दाम घटे

नई दिल्ली: 

सोमवार सुबह अगर आपको कोई अच्छी खबर सुना दे तो आपका दिन ही नहीं बल्कि पूरा हफ्ता अच्छा बीतने की उम्मीद बन जाती है. तो हम आज सुबह-सुबह आपको दे रहे हैं एक अच्छी खबर. पेट्रोलियम कंपनियों ने देश में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि उपभोक्ताओं को इस घटे दामों के काफी राहत मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का रसोई गैस यानी एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 805.50 रुपये, 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. चारों महानगरों में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 53 रुपये, 56.50 रुपये, 53 रुपये और 55 रुपये की कटौती की गई है.

चुनाव बाद बढ़े थे दाम

बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 12 फरवरी 2020 को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद चारों महानगरों में एलपीजी सिलेंडर का दाम क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गया था. पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले एलीपीजी सिलेंडर के दाम में भी कटौती की है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर क्रमश: 84.50 रुपये, 90.50 रुपये, 85 रुपये और 88 रुपये सस्ता हो गया है.

चारों महानगरों में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 1,381.50 रुपये, 1,450 रुपये, 1,331 रुपये और 1,501.50 रुपये हो गया है. होली के त्योहार से पहले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती किए जाने से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

आज का राशिफल

Aries

02 मार्च 2020: आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने की कोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है. कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

02 मार्च 2020: हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

02 मार्च 2020: पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलनेके योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

02 मार्च 2020: अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुत कुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

02 मार्च 2020: पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योग हैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

02 मार्च 2020: पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा केकामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

02 मार्च 2020: आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

02 मार्च 2020: लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

02 मार्च 2020: अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

02 मार्च 2020: निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है. कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

02 मार्च 2020: लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

02 मार्च 2020: ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941 

मासः फाल्गुऩ 

पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः सप्तमी दोपहर 12.53 तक है

वारः सोमवार

नक्षत्रः कृतिका (की वृद्धि है जो सोमवार को प्रातः 08.55) तक है

योगः वैधृति दोपहर 12.44 तक

करणः वणिज

सूर्य राशिः कुम्भ

चंद्र राशिः वृष

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.49

सूर्यास्तः 06.18 बजे

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

भाजपा शिव सेना फूट का फायदा उठाएगी एनसीपी, साथ में लड़ेंगे चुनाव

अजित पवार ने एनसीपी के कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्‍हें सहयोगियों के बारे में गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. आने वाले समय में शिवसेना और एनसीपी को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना है.

मुंबई: 

महाराष्ट्र में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर अजित पवार (Ajit Pawar) और शरद पवार (Sharad Pawar) के बीच जंग तेज हो गई है. अजित पवार खुलकर नागरिकता कानून के समर्थन में आ गए हैं जबकि उनके चाचा इस कानून का विरोध कर रहे हैं. अजित का कहना है कि इस कानून से किसी की  नागरिकता नहीं जाएगी. 

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लेकर कांग्रेस को भी तगड़ा झटका दे दिया है. अजित ने CAA और एनपीआर के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास करने की मांग को दरकिनार कर दिया है. मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी को घबराने की कतई जरूरत नहीं है और जो लोग इसे लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने में लगे हैं, उनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है. 

एनसीपी की पार्टी बैठक ‘मिशन मुंबई के मंच से पवार ने कहा, “सीएए और एनपीआर से किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. शरद पवार जी ने भी कहा है कि महाराष्ट्र में हम इससे किसी को परेशानी नहीं होने देंगे. इस सबके बावजूद कुछ लोग कहते हैं कि बिहार की विधानसभा में जो प्रस्ताव पास हुआ है, वो यहां हो. इस सबकी जरूरत नहीं है. कुछ लोग इसे लेकर भ्रम फैला रहे हैं. हमें सजग होकर समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए.” 
  
चुनाव मोड में आ गई एनसीपी 

एनसीपी 2022 बीएमसी चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद अभी से ही पार्टी का जनाधार राज्य के शहरी इलाकों में बढ़ाने की तैयारी में है. अजित पवार ने कहा कि एनसीपी मुंबई नगर निगम के चुनाव शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने की तैयारी है. एनसीपी की ओर से कोशिश की जा रही है कि शहर में भी एनसीपी को मजबूत किया जाए.

रविवार को इसके लिए कार्यकर्ताओं का शिविर आयोजित किया गया था जिसमें राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शिवसेना के साथ गठबंधन में बीएमसी चुनाव लड़ने की बात कही है. 2017 में हुए बीएमसी चुनाव में एनसीपी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. शहर के 227 सीटों में से पार्टी केवल 9 सीटों पर ही जीत पाई थी. बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन टूटने के बाद एनसीपी की नजर शहर में बीजेपी की सीटों पर है.  

पत्रकारों पर हमले में प्रयोग हुई स्कॉर्पियो पुलिस ने की ज़ब्त

पुलिस द्वारा कल रात शाहिद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के जालन्धर दफ्तर व जिला जालन्धर के शहरी प्रधान व देहाती प्रधान , वाईस प्रधान व कैशियर पर हुए हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी ज़ब्त की गई।

अनिल वर्मा) जालंधर:

सनद रहे कि कल 29 फरवरी 2020 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी गुरु तेग बहादुर नगर जालंधर मे पत्रकारों पर हुया जानलेवा हमला ये हमला शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन शहरी प्रधान जालंधर राजीव धामी जी दिहात प्रधान संजीव कुमार जी, शहरी वॉयस प्रधान अनिल वर्मा जी, कैशियर सन्नी भगत जी, ऊपर हुया है जब रोड पर दो गाड़ियों ने जाम कर दिया एक गाड़ी टाटा सफारी PB10 CE 1110 है दूसरी गाड़ी स्कार्पियो PB02 AW 0231 है तो वहां पर लोग परेशान हो रहे थे तो वहां पर पत्रकारों ने कवरेज की तो दोनों गाडियों ने जाम खोलना शुरू किया। ठीक 10 मिनट बाद स्कार्पियो गाड़ी वाले लड़के शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के दफ्तर में आकर पत्रकारों धमकाने लगे वो वीडियों डलिट करो वहां पर एक लड़के ने कहा मैं महिंदर सिंह केपी का भतीजा हू जब पत्रकारों ने कहा तुम केपी साब को येहीं पर बुला लो तो उन्हों ने 15 से 20 लड़कों ने पत्रकारों पर हथियारों और ईंटों से हमला बोल दिया जिसमें एक पत्रकार राजीव धामी जी बहुत यादा ज़ख्मी हुए हैं जिसके सिर पर 8 टांके लगे हैं और उसकी उंगलिया भी टूट गई है जो शहिद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के शहरी प्रधान है।

मोके पर ऐस एच ओ डिविजन नंबर 6 और एसीपी मॉडल टाउन अपनी टीम के साथ पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। और पहुंचे शिवसेना बाला साब ठाकरे के शहरी प्रधान रोहित जोशी जी ने राजीव धामी को सिविल हॉस्पिटल मैडिकल करवाने के लिए ले गए। और वहां पहुंचे शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी। रोहित जोशी और सुनील कुमार बंटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा शहर में गुंडागर्दी बड़ गई है अगर शहर में पत्रकार ही सेफ नहीं है तो आम जनता कैसे सेव रहेगी और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हैं अगर दोषियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करके गिरफ्तार नहीं किया तो शिवसेना एक जुट होकर सड़कों पर उतरेगी और तीखा संघर्ष करेगी।

अध्यक्ष की स्थाई नियुक्ति न होने की वजह से हरियाणा महिला कांग्रेस में ताल मेल की कमी उभरी

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़

इन दिनों महिला कांग्रेस के कार्यक्रम फीके रहते हैं या दर्जन – दो दर्जन महिलाओं को लेकर कोई कार्यक्रम किया जाता है तो उससे पार्टी की छवि धूमिल होती हैl मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष शायद यह मानकर चल रही है कि पार्टी उन्हें ही फुल कमांड सौंप देगी lशायद यही वजह है कि पिछले दिनों उन्होंने पूरे राज्य में विधानसभाओं में बारी बारी से महिला पंचायत के नाम पर नियमित आयोजन आरंभ कर दिएl

यह कार्यक्रम पार्टी का नहीं व्यक्तिगत था परंतु इसकी जानकारी पार्टी को दी गई थी lशुरुआत अंबाला से हुई lयह पहला आयोजन ही इसलिए विवादों में घिर गया कि पूर्व सूचना के बावजूद अंबाला और मुलाना विधानसभा क्षेत्र की महिला नेत्री पदाधिकारी बहुत कम संख्या में कार्यक्रम में पहुंच पाई l जिले की तीनों अध्यक्ष नदारद रही lआयोजन के लिए पार्टी कार्यालय की चाबी को लेकर भी जद्दोजहद रही और 10:00 का कार्यक्रम 12:30 बजे शुरू हो पायाl इसमें कार्यकारी अध्यक्ष का तो दोष नहीं है परंतु यह वाकिया असहयोग को इंगित करता हैl

दूसरा कार्यक्रम कार्यकारी अध्यक्ष के गृह नगर पंचकूला में आयोजित किया गया l यह आयोजन भी फीका बताया गया l पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष जल मेधा दहिया भावना गुप्ता अन्य कई पदाधिकारी यहां तक कि महिला कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेटर रंजीता मेहता भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे l मेहता कहती हैं कि उन्हें सूचना ही नहीं थी l यह माना जा रहा है कि महिला कांग्रेस की पदाधिकारी उनके कार्यक्रमों में नहीं पहुंच रही हैं तो उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष स्वीकार नहीं है l

तीसरा कार्यक्रम यमुनानगर में रखा गया था परंतु रद्द कर दिया गया इसी बीच राष्ट्रीय संगठन को कोई सूचना मिली कि आयोजन सही से नहीं चल पा रहे हैं तो महासचिव प्रभारी ओनिका मल्होत्रा कुरुक्षेत्र के इस आयोजन में जा पहुंची l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे कई मामलों में सख्ती से पेश आई l एक महिला अधिकारी को उन्होंने मंच पर ही नसीहत दी और जायजा लेकर आवश्यक निर्देश देकर वापस लौट गई l उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी के कामकाज पर उनकी पहली नजर रहती है और वे कुरुक्षेत्र में अपने इरादे जाहिर कर आई है l

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबाला में 2 महिलाओं ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की थी उन्हें भी अभी तक अधिकृत सदस्यता नहीं मिली है lकार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुधा भारद्वाज ने बताया कि रश्मि शर्मा को अंबाला जिले की अध्यक्ष बनाया गया है और सेवानिवृत्त डिप्टी डीईओ परमजीत शर्मा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुई हैं l उन्होंने कहा कि उनका काम कांग्रेस को मजबूत करना और सक्षम महिलाओं को पार्टी से जोड़ना है lउन्होंने बताया कि यह पंचायतें मई महीने तक जारी रहेंगी l बोली कि बे इन आयोजनों से संतुष्ट हैंl

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अभी तक अपनी रेगुलर प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना पाई है lपूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान के कांग्रेस छोड़ जाने के बाद पंचकूला निवासी श्रीमती सुधा भारद्वाज को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था lकांग्रेस रेगुलर अध्यक्ष कब बनाएगी यह तो अभी कहना मुश्किल है परंतु इससे प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत नहीं हो पा रही है l पार्टी की संगठन की कमजोरी को दूर करने के लिए पार्टी को आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है ll

विगत में हरियाणा में महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने जिस तरह ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया वैसे सक्षम और रेगुलर अध्यक्ष को लाए बिना संभव नहीं हैl

व्यवहार में ही भक्ति ढल जाए, तो जीवन में निखार आए : सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज

सद्गुरू माता जी ने हरदेव उद्यान में पौधारोपण भी किया। 

चंडीगढ़ /अंबाला, 1 मार्च:

परमात्मा को जानने के बाद जब हम भक्ति करते हैं तो वो हमारे व्यवहारिक जीवन में ही आनी आरंभ हो जाती है। उसके लिए किसी रटन की आवश्यकता नहीं होती, चलते फिरते हर कार्य करते जीवन भक्तिमय ही रहता है। यह उदगार निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने अंबाला में रेसकोर्स रोड स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित निरंकारी सन्त समागम के दौरान कहे। 

उन्होंने परमात्मा को जानने की बात को एक उदाहरण से समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार किसी परिवार में रिश्ता होता है, दोनों परिवार के सदस्य एक दूसरे को जानने लगते हैं ओर फिर उनमें प्यार की डोर बंध जाती है। प्रभु परमात्मा की जानकारी ब्रहमज्ञान के द्वारा प्राप्त करने के पश्चात् निराकार की भक्ति का आन्नंद वास्तविकता में बढ़ जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप वो प्रत्येक प्राणी से प्यार करने लगता है व सबके भले की कामना करता है।

सद्गुरू माता जी ने आगे कहा कि कई बार परिस्थितियां हमारे अनुरूप न होने पर नाखुश होते हैं, लेकिन कुछ समय बाद जब विपरीत परिस्थिति से निकलते हैं तो हम ये एहसास करते हैं कि जो हुआ अच्छा ही हुआ। एक उदाहरण के द्वारा इस बात को समझाते हुए कहा कि एक बार किश्ती तूफान में फंस जाती है, तो सब परेशान हो जाते हैं, परंतु जैसे ही किश्ती किनारे पर पहंुचती है तो पता चलता है कि किश्ती में कोई खराबी आ जाने के कारण वो तूफान के तेज वेग के कारण ही किनारे पर पहुंच पाई है। तब सभी समझ पाते हैं कि प्रभु  परमात्मा हमारे लिए जो करता है उसमें हमेशा हमारे लिए भला ही छिपा होता है। 

सद्गुरू माता जी ने कहा कि ये मनुष्य जीवन ही है जिसमें इस प्रभु प्रमात्मा को जाना जा सकता है। बहुत सी योनियों के बाद ये मनुष्य जीवन प्राप्त हुआ हैे। उसे वैर- विरोध, नफरत, कोध्र, द्वेष में व्यर्थ न करें बल्कि पूरे संसार के प्रत्येक प्राणी से प्रेम, दया, करूणा के भाव रखकर केवल प्रेम का ही संसार बसाएं। उन्होंने कहा कि भक्ति को फायदे नुकसान से उपर उठ कर करें। मानवीय गुणों को जीवन में अपनाकर प्रेम व भाईचारे का संदेश दें। उन्होंने सभी श्रद्वालुओं से कहा कि वो केवल शब्दों तक ही प्रेम, प्यार के भाव न रखें, बल्कि अपने व्यवहार में यह गुण अवश्य ढल जाए,  जिससे भक्ति सार्थक होगी।  

जोन नंबर 8 के जोनल इंचार्ज सुरेन्द्र पाल सिंह व अंबाला की संयोजक बहन मंजीत कौर जी ने सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज, हरियाणा के अतिरिक्त पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश , दिल्ली व उतर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हजारों श्रद्वालुओं के अंबाला पहुंचने पर अभिनन्दन किया। उन्होंने सभी प्रशासनिक विभागों व पुलिस प्रशासन का समागम को सफल कराने में दिए सहयोग के लिए धन्यावाद किया। 

इस अवसर पर सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण स्थित हरदेव उद्यान में ’’गोल्डन बाॅटल बुश’’ पौधा भी रोपित किया।

गुरुग्राम से 1700 किलोमीटर की नशा मुक्त साइकल यात्रा का पंचकुला में भव्य समापन

पंचकुला – 1 मार्च

पंचकूला हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशु गृह पंचकूला में गुरुग्राम से शुरू हुई नशा मुक्ति साइकिलिंग जागरूकता यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शिरकत की। समापन कार्यक्रम में पहुंचने पर  मुख्य अतिथि  ज्ञान चंद गुप्ता का जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम की मेजबानी अध्यक्ष के रूप में  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने की।

नशों के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से शुरू हुई साइकिल यात्रा हरियाणवी लोकप्रिय गायक मनु धवन के नेतृत्व में शुरू हुई। जिसमें 30 साईकलरों ने भाग लेते हुए प्रदेश भर में लगभग 17 सौ किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हुए यह यात्रा अंतिम पड़ाव में पंचकूला शिशुगृह पहुंची। विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दूध दही के प्रदेश हरियाणा में नशों के खिलाफ मिलकर सबको जागरूकता अभियान का हिस्सा बनना होगा। तभी फिर से दूध दही के लिए प्रसिद्ध हरियाणा और हरियाणावासी का सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी नशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं। प्रदेश भर में नशामुक्ति केंद्रों की स्थापना की जा रही है जिसमें हजारों लोगों को नशा मुक्ति का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों की इस धरती पर सभी को नशा न करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति जागरूकता यात्रा में शामिल सभी साईकलरों को सम्मानित किया। मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि वे भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वे खुद नशों के खिलाफ इस साइकिलिंग यात्रा का हिस्सा बन पाए और उन्होंने खुद साइकिल से डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर तय किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता का समापन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशु गृह में हो रहा है। इसके लिए भी उन्हें प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने मुख्य रूप से विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का धन्यवाद करते हुआ कि वे अपने बेहद व्यस्त समय में से समय निकालकर कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने इस अभियान के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों में अब तक 40 हजार से अधिक लोगों को नशा मुक्त किया जा चुका है और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद प्रदेशभर में जागरूकता अभियान निरंतर चलाए हुए हैं और नशे को दूर करना हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की प्रतिबद्धता है। उन्होंने इस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता यात्रा के संयोजक पवन जिंदल, जैकलिन जिंदल का धन्यवाद किया। उन्होंने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर देव डी, बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक, अडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद, भगत सिंह, डीके गोयल, प्रदीप दलाल, वेदप्रकाश व अन्य उपस्थित

उपायुक्त पंचकुला ने नकल रहित परीक्षाओं का आह्वान किया और परीक्षार्थियों को शुभकामनाएँ दीं

आज उपायुक्त पंचकूला ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला मैं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी बोर्ड द्वारा नियुक्त हिंदी में अधीक्षक सभी जिला में नियुक्त केंद्र  अधीक्षकों की बैठक ली।

बैठक के दौरान उन्होंने परीक्षा का सारा संचालन विस्तार से जाना व उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा सरकार के संदेश को देते हुए कहा की परीक्षाएं पूर्ण रूप से नकल रहित होनी चाहिए केंद्र अधीक्षकों द्वारा कुछ सुझाव दिए गए जिन्हें उपायुक्त महोदय ने सकारात्मक रूप से लेते हुए उनके अनुसार उसी समय कार्यवाही के आदेश भी दिए विशेष निर्णय के अनुसार इस बार परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा सामग्री के साथ लाने वाले जाने का काम विशेष सरकारी वाहन द्वारा किया जाएगा जिससे कि परीक्षा सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला श्रीमती उर्मिला रोहिल्ला जी ने उपायुक्त महोदय का स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया श्रीमती इंदु दहिया उप जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला ने बोर्ड के द्वारा निर्धारित निर्देशों का विस्तार  व्याख्यान किया।

प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला ने उपायुक्त महोदय व आए सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया. मुकेश आहूजा के द्वारा नकल रहित परीक्षा का आह्वान किया गया तथा सफल परीक्षा के आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी.

Police Files, Chandgarh

Korel, CHANDIGARH – 01.03.2020

Four arrested for consuming liquor at public place

          Four different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & Ind. Area, Chandigarh against four persons who were arrested while consuming liquor at public places on 29.02.2020. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rohit Kumar R/o # 2895, DMC, Chandigarh and recovered 10 Gram Heroin from his possession near VITA Booth, Sec-38 West, Chandigarh 29.02.2020. A case FIR No. 32, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Singh R/o VPO Chakk Kalan Singh Wala, Distt. Muktsar Sahib, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Hero Honda M/Cycle No. PB30P-5793 from General Hostel, Sector-15, Chandigarh on 27.02.2020. A case FIR No. 33, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Latha Kher R/o # 2375-C, Sec 70, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB65F-4064 parked near National Insurance, SCF-133, Sector-17C, Chandigarh on 27.02.2020. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 37, U/S 279, 429 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Sita Ram R/o # 504, Shashtri Nagar, Mani Majra, Chandigarh against Bhavuk Kumar R/o # L-141/A, Railway Colony, Kalka, Distt. Panchkula (HR) driving Verna car No. HR-51AS-1691 which hit to complainant’s horse cart near Shashtri Nagar Light Point on 29.02.2020. Resultantly, complainant’s horse died on the spot. Car driver arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress. 

Cheating

          A case FIR No. 29, U/S 420, 511, 467, 468, 471, 120B, 177 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Suresh Kumar, Naib Tehsildar, Estate Office, Sector-17, Chandigarh against Sumer Bahadur R/o Jhuggi No. K-712, Sector 56, LBS Colony, Chandigarh, one lady and Ram Niwas R/o # 4111, LBS Colony, Sector 56, Chandigarh on account of impersonation and submitting wrong affidavit to obtain allotment of flat Under the Chandigarh Small Flat Scheme,2006. Investigation of the case is in progress.