सम्पूर्ण भारत में 21 दिन का लॉक डाउन, 15000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा

पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसार संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान देश में सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्‍या 519 हो गई है. प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मेडिया इस लॉक डाउन से अछूते रहेंगे।

नई दिल्‍ली: 

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (24 मार्च) को पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक तरह से कर्फ्यू ही है. यह जनता कर्फ्यू से तोड़ा ज्यादा सख्त है. कोरोना से लड़ने के लिए उठाया गया यह कदम बहुत आवश्यक है. आपके जीवन को बचाना, आपके परिवार को बचाना मेरी, भारत सरकार की देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. 

हर भारतवासी ने जनता कर्फ्यू का पालन किया

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा मैं आज एक बार फिर कोरोना वैश्विक महामारी पर बात करने के लिए आपके बीच आया हूं. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया. एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर,एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं.

सोशल डिस्टेंडिंस से ही होगा बचाव

आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं. आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है. कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है. ये सोचना सही नहीं. सोशल डिस्टेंसिंग हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है.  पिछले दो दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी को राज्य सरकार के इन प्रयासों को गंभीरता से लेना चाहिए.  सोशल डिस्टेंसिंग पूरे देश के लिए जरूरी है. कुछ लोगों की लापरवाही आपके देश और समाज को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी.

कोरोना यानि कोई रोड पर ना निकले

पीएम मोदी ने कहा, कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ लगता है. इसलिए एहतियात बरतना है. अपने घरों में रहें. जो लोग घरों में है. वो लोग सोशल मीडिया पर इनोवेटिव तरीके से इस बात को बता रहे हैं. एक बैनर मुझे भी पसंद आया है. इसमें लिखा है. कोरोना यानि कोई रोड पर ना निकले. 

पूरे देश संयम बरते और इन बंधनों को स्वीकार करें

पीएम मोदी ने कहा, ‘ऐसे समय में जाने अनजाने कई बार अफवाह भी खूब उड़ती है. आपके द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है. इस बीमारी के लक्षणों के दौरान बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई दवा ना लें. हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा. 21 दिन का लॉकडाउन लंबा समय है. लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए आपके परिवार की रक्षा के लिए एक ही उपाय है. मुझे विश्वास हर भारतवासी इस संकट की घड़ी में विजय होकर निकलेगा. आप अपना ध्यान रखिए, अपने अपनों का ध्यान रखिए. आत्मविश्वास के साथ संयम बरतते हुए हम सब इन बंधनों को स्वीकर करें.’

15 हजार करोड़ के बजट का ऐलान

पीएम मोदी ने कहा, ‘इस वैश्विक महामारी को मिटाने के लिए भारत सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्टर को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ के बजट का ऐलान किया है. देश का प्राइवेट सेक्टर भी इस घड़ी में देशवासियों के साथ खड़ा है. प्राइवेट लैब और अस्पताल सरकार के साथ काम करने के लिए आगे आ रहे हैं. 

जारी रहेगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यकत वस्तुओं की सप्लाई बनी रही, इसके लिए सभी उपाय किए गए हैं. निश्चित तौर पर संकट की यह घड़ी गरीबों के लिए बहुत मुश्किल वक्त लेकर आई है. केंद्र सरकार राज्य सरकार गरीबों की मदद के लिए जुटे हुए हैं. साथियों जीवन जीने के लिए जो जरूरी है उसके लिए सारे प्रयासों के साथ ही जीवन बचाने के लिए जो जरूरी है उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देनी ही पड़ेगी.’

इनके लिए प्रार्थना करें

आपको याद रखना है जान है तो जहान है, ये धैर्य और संकल्प की घड़ी है. जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है. हमें अपना वचन निभाना है. मेरी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है. आप उन लोगों के लिए प्रार्थना जो अपना जीवन खतरे में डालकर काम कर रहे हैं. डॉक्टर, नर्सेज, पैथोलॉजिस्ट दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं. अस्पताल कर्मी, वार्ड ब्वायज, सफाईकर्मचारी, एंबुलेंस चलाने वाले आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करें जो आपके सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज करने के काम में जुटे हैं. 

कैसे बनी महामारी

इटली और अमेरिका जैसे स्वास्थ्य संसाधन पूरी दुनिया में बेहतरीन है बावजूद इसके यह देश कोरोना का प्रभाव कम नहीं कर पाए. सवाल ये कि इस स्थिति में उम्मीद की किरण कहां है? विकल्प क्या है? यहां उम्मीद की किरण सिर्फ यह है कि उन देशों के नागरिक घरों से बाहर नहीं निकले. उन देशों ने सरकारी निर्देशों का पालन किया और वो देश अब इस महामारी से बाहर आने की ओर बढ़ रहे हैं. 

कोरोना वायरस को पहले एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन लगे थे. लेकिन इसके बाद दो लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. 2 लाख से 3 लाख तक पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे.आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह वायरस कितनी तेजी से फैलता है. यही वजह है चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ईरान में जब इस वायरस ने फैलना शुरू किया तो हालात बेकाबू हो गए. 

21 दिन भूल जाओ कि घर से बाहर जाना है

पीएम मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है. लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू है. मेरी देशवासियों से प्रार्थना है कि आप देश में जहां भी हैं, वहीं रहें, लॉकडाउन 3 सप्ताह का होगा. आने वाले 21 दिन हर नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ये मेरी प्रार्थना. आपको ये याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ एक कदम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर में ला सकता है. कोरोना महामारी के जानकारों का मानना है कि इस लड़ाई के लिए कम से कम 21 दिन का समय लगता है. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो स्थिति बहुत विकट हो जाएगी. इन 21 दिनों के लिए भूल जाइये कि घर से बाहर जाना है.

मंगलवार शाम तक भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 519 पहुंच गई. भारत में अब तक 9 संक्रमितों की मौत हुई है.

बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरा देश आ चुका है.  देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 519 हो गई है. इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोविड-19 से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कोविड 19 के दुनियाभर में करीब 3 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज हैं और 16,497 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन की स्थिति है. इसमें दिल्‍ली, पंजाब, महाराष्‍ट्र और पुड्डुचेरी में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

कोरोना वाइरस से लड़ने कि क्षमता है भारत के पास: विश्व स्वास्थ्य संगठन

WHO ने की भारत की तारीफ करते हुए कहा कि- कोरोना को रोकना अब आपके हाथ में है और भारत ने साइलेंट किलर कही जाने वाली 2 गंभीर बीमारियों (स्मॉल पॉक्स और पोलियो) के उन्मूलन में दुनिया की अगुवाई की। भारत में जबरदस्त क्षमता है, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के माइक्ल रियान ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने की ताकत है बल्कि इसे समाप्त करने की भी क्षमता है, क्योंकि इस देश में पोलियो और चेचक जैसी बीमारियों को पूर्णतया देश से समाप्त कर दिया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा की गई इस सराहना से यह संकेत तो मिलते ही हैं कि अपने स्तर पर विश्व गुरु बन रहा है साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भारत का महत्व दिनोंदिन बढ़ता देख ऐसा जान पड़ता है कि सिक्योरिटी काउंसिल मैं अपनी जगह बनाने में भारत शीघ्र ही कामयाब हो जाएगा।

देखा जाए तो भारत को अपने आप को साबित करने के लिए अधिक परिश्रम करने की जरूरत नहीं, क्योंकि वैश्विक स्तर पर चीन स्वयं के कुकर्मों से स्वयं को उलटी राह की ओर ले जा रहा है। भले ही मामला अर्थव्यवस्था का हो या जैविक युद्ध का, इनको लेकर चीन की रणनीति प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष और दोनों रूप से । चीन की छवि उस शरारती बच्चे की तरह है कि जो अपने मर्जी करने के लिए कैसी भी शरारत कर सकता है, दूसरे को ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए अपने आपको भी आग से खिलवाड़ करने देता है।

मौजूदा हालात में चीन ही कोरोना वायरस का जनक माना जा रहा है अपनी बड़ी आबादी का नुकसान तो चीन ने किया ही बल्कि विश्व के लगभग सभी देशों को भी इसमें लपेट लिया। दुनिया के विकसित देश इलाज ढूंढने अब तो चाहत में है, इधर भारत भी बाकी देशों की तरह लॉक डाउन हो चुका है इसे अर्थशास्त्री चीन के द्वारा व्यवस्था पर परोक्ष आक्रमण मान रहे हैं। ऐसी स्थिति में यदि संयुक्त राष्ट्र सदस्य अपने विवेक से काम करें तो चीन की तुलना किसी और को स्थाई सदस्य बनाया जाना चाहिए। चीन को उसकी करतूतों के चलते इस श्रेणी से बाहर कर देना चाहिए। जबकि आज गवाह है कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू मैं पता नहीं किन खास कारणों से स्थाई सदस्यता स्वयं ना ग्रहण करके चीन की झोली में डाल दी। प्रणाम परिणाम स्वरूप भारत सक्षम होते हुए भी आज तक संयुक्त राष्ट्र में स्थायी सीट के लिए प्रयासरत है जिसमे चीन ही अड़ंगा अड़ाता आ रहा है, यह बहुत ही द्र्भाग्यपूर्ण है।

कवॉरंटाइन आदेशो की अवहेलना करने वाले दो लोगो के खिलाफ कार्यवाही

हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के चलते कुछ लोगो को होम कवॉरंटाइन मे रहने के लिए कहा गया है । परन्तु कुछ लोग इस मामले मे लापरवाही दिखा रहे है तथा सरकार के आदेशो की पालना नही कर रहे है । जिससे इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है । पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ सख्ती बरतते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । इसी के तहत पुलिस द्वारा कुलभूषण सिंगला वासी सैक्टर-19 पंचकुला तथा अतुल तुली पुत्र राकेश तुली वासी सैक्टर-8 पंचकुला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलभूषण कुछ समय पहले विदेश यात्रा करके लौटा है तथा उसको 10 मार्च से 6 अप्रैल तक होम कवॉरंटाइन मे रहने के आदेश दिए हुए है । परन्तु वह होम कवॉरंटाइन के आदेशो को नही मान रहा था तथा बाजार मे घुम रहा था । कई बार समझाने पर भी जब वह नही माना तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ अभियोग संख्या 64 दिनांक 23.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270, 34 भा.द.सं. तथा महामारी अधिनियम 1897 के अनुसार अभियोग अंकित किया गया । वहीं दूसरे मामले मे पुलिस को फोन द्वारा सूचना मिली थी कि अतुल तुली नाम का एक व्यक्ति यू.एस.ए. से वापिस आया है तथा उसको व उसके परिवार को होम कवॉरंटाइन मे रहने बारे हिदायत ही हुई है परन्तु वह इन आदेशो की पालना नहीं कर रहा है तथा बाहर घूम रहा है । सूचना मिलते ही पुलिस अतुल तुली के घर सैक्टर-8, पंचकुला पहुंच कर चैक किया गया तो पाया गया कि वह बाजार गया हुआ था । उसके घर आते ही पुलिस द्वारा उसको काबू कर पुलिस थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे अभियोग संख्या 219 दिनांक 24.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270, 271 तथा महामारी अधिनियम 1897 के तहत अभियोग अंकित किया गया । 

होम कवॉरंटाइन के मामले को पुलिस द्वारा बहुत गम्भीरता से लिया जा रहा है जिला पुलिस द्वारा अबतक 7 मामले दर्ज करके 9 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई है । होम कवॉरंटाइन के आदेशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है । इन आदेशो को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस द्वारा एक कमेटी का गठन भी किया गया है तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय देशवाल ह0पु0से0 को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

गांव खड़ग मंगौली में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव केस मिला

पंचकूला  24 मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के गांव खड़ग मंगौली में कोरोना वायरस का एक पोजिटीव केस मिला। उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक हिदायतें जारी कर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ पूरे गांव को सेनीटाईज करने के अलावा लोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच का कार्य किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में 33 व्यक्तियों के नमूने लेकर भेंजे गए जिनमें सभी लोगोेें की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केवल 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने कहा कि जिला के 335 लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा 4 व्यक्तियों को नाडा साहेब में कोरांटाईन में रखा गया है।  उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को बुढनपुर, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खडग मंगोली घरों में खाने के पैकेट केवल 5 रुपए में मुहैया करवाए जा रहे है। इसके लिए तीन से अधिक वैन खाना वितरित करने के लिए लगाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि लाॅक डाउन के तहत जिला में लोगों का सहयोग मिल रहा है। जनता की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री की दूकानों के आगे टेप, रस्से लगाकर उचित दूरी बनाए रखने के लिए बेरिकेटिंग की जा रही और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए 14 टीमें लगाई गई हैं जिनमें डयूटी मैंजिस्ट्रेट पूर्ण निगरानी रख रहे है। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए नाकों पर आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिंबद्य लगाया गया है। केवल आवश्यक सेवाओं के तहत आने वाली खाद्य सामग्री, दवाईयां आदि को ही अनुमति प्रदान की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों को घरों में रहने का अनुरोध करने के साथ साथ पूर्ण निगरानी में रहने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को उचित दूरी बनाए रखने और टच प्ंवाईंट को नहीं अपनाने के लिए जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों पर भी लोगों को उचित दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा शहरों एंव ग्रामीण क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई जा रही है।  

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 24.03.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Maya Ram R/o # 213/1, Shastri Nagar, Mani Majra, Chandigarh age 42 years and recovered 24 half of country liquor near Shastri Nagar Mani Majra, Chandigarh on 23.03.2020. A case FIR No. 56, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Kharar, Distt. Mohali (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 33, U/S 323, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Naresh Kumar R/o VPO-Kolar, Distt-Sirmour (HP) reported that unknown person stole away 270 boxes of Tuborg Beer from Truck No. HP-17B-6339 while parked in front of Plot No. 666, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on night intervening 22/23-03-2020. A case FIR No. 48, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 41, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh who reported that one unknown person occupant of black colour motorcycle sped away after snatching complainant’s gold chain near Shop No. 37/1, Gali No. 4, Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh on 23.03.2020. Investigation of case is in progress.

‘हंता’ चीन में उत्पन्न एक और वाइरस

हंता वायरस एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में नहीं जाता है लेकिन यदि कोई व्‍यक्ति चूहों के मल, पेशाब आदि को छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसके हंता वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

ग्लोबल टाइम्स के हवाले से बड़ी खबर

चीन में एक और वायरस ने दी दस्तक, चीन में हंता वायरस ने दी दस्तक, हंता वायरस से एक शख्स की मौत, 32 लोग हंता वायरस के संदिग्ध

दुनियाभर में कोरोना वायरस से ख़ौफ़ के बीच हंता वायरस ने भी लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. चीन में हंता वायरस की वजह से 23 मार्च को एक शख्स की मौत की ख़बर है.

ग्लोबल टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, हंता वायरस से संक्रमित शख्स जिस बस में सवार था, उसमें सवार 32 लोगों की जांच की गई है.

इस ख़बर के सामने आते ही ट्विटर पर #HantaVirus टॉप ट्रेंड करने लगा.लोग कोरोना से जारी जंग के बीच हंता को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं और डर ज़ाहिर कर रहे हैं.

इसके शुरुआती लक्षण में इंसानों को ठंडी लगने के साथ बुखार आता है. इसके बाद मांसपेशियों में दर्द होने लगता है. एक दो दिन बाद सूखी खांसी आती है. सर में दर्द होता है. उलटियां होती हैं. सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. यह ज्यादातर चीन के ग्रामीण इलाकों में होता है. इसकी वजह से कई बार पर्वतारोहियों और कैंपिंग करने वाले पर्यटकों को दिक्कत हो चुकी है. हालांकि, यह कोरोना वायरस की तरह घातक नहीं है.

हंता वायरस एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में नहीं जाता है लेकिन यदि कोई व्‍यक्ति चूहों के मल, पेशाब आदि को छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसके हंता वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

सीडीसी के मुताबिक हंता वायरस जानलेवा है. चीन में हंता वायरस का मामला ऐसे समय आया है जब पूरी दुनिया वुहान से निकले कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है. कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में फैल चुका है.

मोदी आज रात 8:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

जब सब कुछ बंद है तो सरकार के पास पैसा कहा से आयेगा । डा० , पुलिस , फोजी की तन्खा कहा से निकलेगी । सरकार हमसे है । इस समय तो सरकार रलिफ फ़ंड मे दान माँग रही है । हरियाणा सरकार के कर्मचारी तनखां का 20% रलिफ फ़ंड मे अंशदान दे रहे है ।

देश हमें देता है सबकुछ हमभी तो कुछ देना सीखें।
ठीक- ठाक रहे तो फिर कमा लेंगे । नफ़ा-नुक़सान तो होता रहता है।
हम भारतीय है – मुश्किल मे रोते नही , उसका सामना करते है। ~ सुशील

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. अब आज रात 8 बजे पीएम मोदी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करेंगे।

नई दिल्‍ली: 

कोरोना वायरस के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार रात आठ बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील कर कहा था कि सभी लोग लॉक डाउन को गंभीरता से लें और अपने साथ-साथ अपने परिजनों की रक्षा करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से भी अनुरोध कर कहा था कि वे अपने यहां सख्ती के साथ नियम-कानून का पालन करवाएं.

प्रधानमंत्री ने सोमवार को ये भी कहा था, “लॉक डाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.”

इसके साथ ही कोरोना को लेकर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से 25 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे. पीएम ने नरेंद्र मोदी एप पर लोगों से सुझाव और सवाल मांगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने लोगों से कहा कि 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं. अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेंद्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं.

देश में 492 मरीज, 9 की मौत

अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें, तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां अब तक 97 कंफर्म केस सामने आए हैं, जबकि 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद इस वायरस के ज्यादा मामले केरल में मिले हैं. यहां अब तक 95 केस रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि, अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.

इसके अलावा कोरोना वायरस के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 2, छत्तीसगढ़ में 1, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, गुजरात में 32, हरियाणा में 26, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 33, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, ओडिशा में 2, पुडुचेरी में 1, पंजाब में 23, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 33, उत्तर प्रदेश में 33, उत्तराखंड में 5 और पश्चिन बंगाल में 7 केस आए हैं.

आज का राशिफल

Aries

24 मार्च 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

24 मार्च 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती हैं. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

24 मार्च 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें, आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

24 मार्च 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

24 मार्च 2020: आपके लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है. आपका उत्साह बढ़ सकता है. घर और आसपास की चीजों का कंट्रोल आपके ही हाथ में हो सकता है. पैसों के मामलों पर थोड़ा विचार करने में ही फायदा है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. इनकम, खर्चे और पैसों के हर तरह के मामले की बिल्कुल बारीकी से जांच करें. बड़े फैसले लेने के मामलों में दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ मिलकर निवेश का कोई प्रोग्राम भी बना सकते हैं.

Virgo

24 मार्च 2020: दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

24 मार्च 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.

Scorpio

24 मार्च 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है.

Sagittarius

24 मार्च 2020: किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. दूसरों के प्रति सहयोग की भावना से सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप या रिश्तों को लेकर आपके मन में किसी तरह की चिंता है तो उसका समाधान मिल सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ एक सकारात्मक और नई पहल करने का भी मौका मिल सकता है. चलते कामों में सफलता मिल सकती है और पुराने कामों के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

Capricorn

24 मार्च 2020: कोई नई योजना मन में चल रही है तो उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव भी करना पड़ सकता है. आपसे जो कुछ कहा जाए उसे ध्यान से सुनें. जो सूचना मिले उसका लेखा-जोखा रखें, आपको बिल्कुल शांति से और संयम से अपनी बात समझानी होगी. विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. पुराना काम जो फैला रखा है उसे निपटा लें.

Aquarius

24 मार्च 2020: आज का दिन आपके लिए रचनात्मक है. आप जो भी करना चाहेंगे, उसमें कुछ लोग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नए लोग, नए विचार और नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. कोई पुरानी समस्या भी सुलझने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. अधिकारियों के सामने अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें आप सफल हो सकते हैं.

Pisces

24 मार्च 2020: मेहनत का पूरा नतीजा आज आपको मिल सकता है. धैर्य से काम करें और समय का भी ध्यान रखें. घर-परिवार में कुछ मामले पूरी तरह अचानक आपके सामने आ सकते हैं. आपके दिमाग में एक समय में बहुत सी बातें या बहुत से प्लान रहेंगे. कोई हावी होने की कोशिश करे तो शांत रहें. आपके सितारे आपको धन लाभ करवा सकते हैं. जमीन या मकान संबंधी कामकाज पूरे हो सकते हैं. स्थायी संपत्ति मिल सकती है. हर तरफ से मदद भी मिलेगी.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस दोपहर 02.58 तक है,

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 04.19 तक, 

योगः शुक्ल दोपहर 02.43 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.25, 

सूर्यास्तः 06.30 बजे।

नोटः चैत्र भौमवती अमावस आज से विक्रमी संवत् 2076 पूर्ण हो रहा है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।