Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 25.02.2020

One arrested for MV theft

Chandigarh Police arrested Ashish Kumar R/o # 1545, Sector-18, Chandigarh age 28 years near parking area Palika Bazar Sec-19, Chandigarh and recovered stolen motor cycle No. HR-08J-3449 from his possession on 24.02.2020. M/Cycle was stolen in case FIR No. 290/2019 U/S 379 IPC, PS-Pinjore, Distt. Panchkula (HR). In this regard, a case FIR No. 17, U/S 411 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

MV Theft

Pardeep R/o # 4047, Sector-25, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01BL-8511 parked near his house on the night intervening 17/18-02-2020. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rakesh Sharma R/o # 672/1, Mohalla Dera Sahib, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti Zen car No. HR-031B-0081 from parking area Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh on the night intervening 03/04-02-2020. A case FIR No. 31, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amritpal Singh R/o # 210/1, Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Brezza car No. UP52AS-2786 from park near his residence Sector-40/A, Chandigarh on intervening night 22/23-02-2020. A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ajay Kumar R/o # 1391, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Dreamyug M/Cycle No. HR-03S-8986 parked near tubewell near Bus Stand Maloya, Chandigarh on intervening night 18/19-02-2020. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Rajiv Choudhary R/o # 10/A, Sector-30, Chandigarh who is working as Accounts Manger in Bhushan Factory, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 gold chains, one HTC mobile phone and cash Rs. 5000/6000 from his residence on 23-02-2020. A case FIR No. 34, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 33, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Naresh Kumar R/o # 3011, Sec-15, Panchkula (HR) who alleged that driver of Punjab Roadways Bus No. PB-12Y-0914 namely Karamjit Singh R/o Village Chediyan, PS Bhagwatpura, Teh. & Distt. Ropar (PB) hit to complainant’s Activa Scooter No. CH-01AF-1681 near Tribune Chowk, Chandigarh on 22.02.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 29, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Lakhwinder Singh R/o Village Badali, Distt-Ropar (PB) who alleged that driver of car No. PB-01B-6053 hit to complainant’s M/Cycle No. PB-12AE-3079 near Dumping Ground, Dadu Majra, Chandigarh on 24.02.2020. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for outraging modesty of women

A case FIR No. 71, U/S 354, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that Lovepreet R/o # 823, Sector 40, Chandigarh assaulted and outraged modesty of complainant near her residence on 24.02.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

आज़म खान, तंजीम और अब्दल्ला आज़म की जमानत याचिका खारिज, संपत्ति कुर्की के आदेश

सपा सांसद आजम खां को सोमवार को डबल झटका लगा। एक ओर जहां उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया, वहीं दूसरी ओर सपा सांसद आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा से जुड़े तीन अलग-अलग मामले में कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

रामपुर: 

फर्जी दस्तावेजों का यह मामला सिविल लाइंस कोतवाली में भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना ने सपा सांसद आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां और पत्नी डा.तंजीन फात्मा के खिलाफ दर्ज कराया था। आरोप है कि अब्दुल्ला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो जन्म प्रमाण पत्र अलग-अलग तारीखों में बनवाए हैं। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन कोर्ट ने चार्जशीट यह कहते हुए वापस कर दी कि इस मामले मे ंमुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लाया जाए। इस आदेश के खिलाफ मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था।

हाईकोर्ट से भी सपा सांसद को राहत नहीं मिली। इस मामले में आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तंजीन फात्मा के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई हो चुकी है। इस मुकदमें में तीनों की अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी के मुताबिक इस मामले में कोर्ट ने आजम खां, डा.तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। उनके मुताबिक कोर्ट ने इसकेअलावा दो पैन व पासपोर्ट मामले में सपा सांसद आजम खां और अब्दुल्ला आजम की भी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने इन दोनों मामलों में आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

कोर्ट में पशे नहीं हो रहा थे आजम और उनका परिवार

आजम खां केस की तारीख पर सुनवाई के लिए लागातार गैरहाजिर रहे, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया. इस मामले में रामपुर में आजम खान के विरुद्ध मुनादी हो चुकी है. इसी मामले में बीते सोमवार को कोर्ट ने आजम, तंजीन और अब्दुल्ला की अंतरिम जमानत खारिज कर दी थी. 

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराई थी शिकायत

आपको बता दें ​कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने गंज थाना में धारा 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत आजम खां, तजीन फातमा और अब्दुल्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि आजम के पुत्र अब्दुल्ला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं. एक प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से और दूसरा लखनऊ के अस्पताल से जारी किया गया. दोनों में जन्म की तारीख अलग-अलग है. 

कोर्ट पहले भी तीनों के खिलाफ जारी कर चुका है वारंट

जांच में यह आरोप सच पाया गया था जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द करने का आदेश दिया था. इस मामले में पुलिस ने सांसद आजम खां समेत उनकी पत्नी विधायक तजीन फातमा और बेटे विधायक अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. कोर्ट में पेश न होने पर तीनों के खिलाफ पहले भी वारंट, गैर जमानती वारंट और कुर्की के नोटिस जारी हो चुके हैं.

आज का राशिफल

Aries

25 फरवरी 2020: आज नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन सकती है, लेकिन इनकम में कमी आने के भी योग बन रहे हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन सोच समझकर ये काम करें. पुराना दर्द परेशान कर सकता है. ऑफिस में कुछ लोग बात या जानकारी आपसे छिपाने की कोशिश कर सकते हैं. बचत और निवेश की योजना बना सकते हैं. कुछ सोचे हुए काम पूरे करने में आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.

Taurus

25 फरवरी 2020: कोई भी निवेश सोच-समझकर करें. लेन-देन और निवेश में आपको सावधानी रखनी होगी. आज वृष राशि वाले लोगों का मन कामकाज में नहीं लगेगा. आज आपके राज की कोई खास बात उजागर होने के योग बन रहे हैं. आपको दिन भर सावधानी से काम करना होगा. शनि-चंद्रमा के कारण आपकी सेविंग खर्च हो सकती है. जल्दबाजी में आप कुछ ऐसी बात कह सकते हैं जिससे आपके काम बिगड़ की संभावना है. चोट-मोच लग सकती है. वाहन भी सावधानी से चलाएं.  

Gemini

25 फरवरी 2020: लेन-देन में सावधानी रखें. ऑफिस में मेहनत ज्यादा रहेगी. कोई महत्वपूर्ण सफलता भी मिलने के आसार नहीं है. पुराने रोग उभर कर आएंगे. खाने-पीने में सावधानी रखें. आज आपको रुटीन कामों में किसी की मदद नहीं मिल पाएगी. किसी भी मामले पर जल्दबाजी में फैसला लेने से आप परेशान हो सकते हैं. आपको कुछ नुकसान होने की भी संभावना है. ऑफिस की समस्याएं आज बढ़ सकती हैं.   

Cancer

25 फरवरी 2020: कुछ सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आप दुखी हो सकते हैं. आज धन हानि के योग बन रहे हैं. तनाव और दौड़-भाग वाला दिन रहेगा. ज्यादा काम करेंगे, लेकिन फायदा कम मिलेगा. आज आपको दौड़-भाग ज्यादा करनी पड़ सकती है. आज आप किसी तरह की लापरवाही भीकर सकते हैं. परिवार के किसी बड़े सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है.

Leo

25 फरवरी 2020: कामकाज में सफलता मिलेगी. फायदेमंद सौदे हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी आंशिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज कामकाज में  मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. आप जो चाहते हैं वो आपको मिलेगा तो प्रसन्नता बढ़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में खुशियांआएंगी. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं. आप कोशिश करेंगे तो किए गए लगभग हर काम से आपको फायदा हो सकता है. आज आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी. 

Virgo

25 फरवरी 2020: आज आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और उसका फायदा भी आपको मिलने लगेगा. बिजनेस में अच्छे लाभ की उम्मीद भी है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा है. पुरानी टेंशन खत्म हो सकती है. चंद्रमा आपके कर्म भाव से  मन के भाव को देखेगा. इससे आपपुराने काम निपटाने का मन बना सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. 

Libra

25 फरवरी 2020: निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर करें. नौकरीपेशा लोग कामकाज न टालें. साथ के कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. धन और परिवार के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने करियर और  पेशे में प्रगति के लिए हर संभव कोशिश जरूर करें. मेहनत के दम पर आज आपका असर लोगों पर रहेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. सेहत के मामले में आपके लिए दिन ठीक है.

Scorpio

25 फरवरी 2020: बिजनेस को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. आज सेहत को लेकर लापरवाही न करें. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं. हाथ-पैर और बदन दर्द हो सकता है. आपको कोई नुकसान की खबर मिल सकती है.  आज आप किसी भी स्थिति का विरोध करेंगे तो खुद परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें. कोई नया काम भी शुरू न करें. 

Sagittarius

25 फरवरी 2020: अचल संपत्ति से फायदा होने के योग हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा है. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ समय बीताएंगे. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा. नौकरी और बिजनेस के जरूरी काम आज पूरे हो सकते हैं. प्रापर्टी केमामले में फायदा हो सकता है. आज को भी खास फैसला सोच-समझकर लें. आज आपके कामकाज की तारीफ हो सकती है.

Capricorn

25 फरवरी 2020: बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा. आपके रुके हुए महत्वपूर्ण काम आज पूरे हो सकते हैं. आप अपने काम और मेहनत से आलोचकों को जवाब देंगे. कोई पुराना लोन बाकी रहा हो तो आज वो चुका देंगे. ऑफिस में अफसर आपसे खुश होसकते हैं. पति-पत्नी के संबंध मजबूत रहेंगे. आपके कामकाज से जुड़ी कोई नई बात आज आपको पता चल सकती है. मौसमी रोग आज आपको परेशान कर सकते हैं. संभलकर रहें.

Aquarius

25 फरवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. साथ के लोग भी आपके कामकाज में मदद कर सकते हैं. पुरानी योजनाएं पूरी होने से आज फायदा मिल सकता है. कोई नया काम भी आज आप कर सकते हैं. नए लोगों से मदद मिलने के योग बन रहेहैं. आज आपको लव पार्टनर की सलाह से धन लाभ हो सकता है. दिन आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा है. पुराने रोग आपको परेशान कर सकते हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

25 फरवरी 2020: बिजनेस के बड़े फैसलें सावधानी से लें. नुकसान होने के योग बन रहे हैं. आज कोई काम भी टल सकता है. आज किसी खास काम को लेकर कन्फ्यूजन  बना रहेगा. बिजनेस या नौकरी में पुरानी गलती या किसी काम को लेकर आपके मन में डर बना रह सकता है. खर्चा बढ़ने केयोग हैं. आज आपकी कोई प्लानिंग फेल होने की भी संभावना बन रही है. संतान संबंधी मामले आज आपकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 01.24 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद सांय 07.10 तक, 

योगः सिद्धि प्रातः 08.45 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.55, 

सूर्यास्तः 06.14 बजे।

नोट: आज श्री राम कृष्ण परम हंस जयंती, एवं फुलेरा दुइज़ (मथुरा) में।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

जय प्रकाश जेपी की मदद से हुड्डा निपटाएंगे जेजेपी को

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़:

कांग्रेस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां राज्य भर में अपना जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है वही भविष्य में वे हिसार लोकसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी की कमर तोड़ने का काम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से लग पड़े हैं l इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी में युवा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके उमेद लोहान और जस्सी पेटवाड़ का कांग्रेस में और वह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पाला बदलना भी इस बात का एक संकेत है।

चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी टीम ने आगामी 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में उचाना जिला जींद में 500000 लोगों की रिकॉर्ड हाजिरी वाली रैली आयोजित करने का ऐलान अभी से कर दिया है और इस कुरुक्षेत्र पर नजर डालने से ऐसा एहसास होता है कि हुड्डा रूपी अर्जुन के कृष्ण रूपी सारथी जयप्रकाश जेपी बनने जा रहे हैं।

बैनर कांग्रेसका परंतु ताकत हुड्डा की, यह सब जगह देखा जा रहा है। हुड्डा के उपरोक्त कार्यक्रम इन दोनों पिता-पुत्र के इर्द गिर्द घूम रहे हैं इसलिए लाभ भी उन्हें ही होगा।

अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक, सोनीपत, झज्जर और पानीपत के बाहर भी जनाधार मजबूत कर रहे हैं और इन क्षेत्रों पर खास फोकस करके चल रहे हैं जहां जेजेपी का असर नजर आता है lपिछले दिनों इसी क्षेत्र में हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में राजनीति में सक्रिय और स्थापित दो नेता उमेद लोहान और जस्सी पेटवाड़ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए lइनमें जस्सी इनेलो से तो उमेद सिंह जेजेपी मूल के हैंl यह दोनों अपने-अपने दलों में युवा इकाई के अध्यक्ष रहे हैं l

अभी रविवार को जस्सी ने अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में एक बड़ी सभा का आयोजन किया l हाजरी और जन जोश चर्चा का विषय विषय बने हुए हैंl इस आयोजन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र सिंह हुड्डा कई कांग्रेसी विधायक और नेता तथा जींद कैथल और हिसार जिलों में लंबी राजनीति करते आ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी विशेष भूमिका में नजर आए l

रैली में अधिकांश बस वक्ता यह संदेश देते दिखे कि भविष्य में हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग श्री हुड्डा की बात मानने की आदत डालें और जेजेपी को सिरे से नकारने की समझदारी का परिचय दें l

आपको बता दें कि नारनौल ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां हरियाणा बनने के बाद एक बार भी कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई है और जयप्रकाश जेपी भी जस्सी और उमेद की तरह इनेलो के युवा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं lइस सभा में नेताओं ने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि जेजेपी ने भाजपा से मिलकर एक राजनीतिक साजिश की , विश्वासघात किया और नशे को बढ़ावा देते हुए स्वार्थ पूर्ण राजनीति की है l इसलिए इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट करने का वक्त आ गया है lयह सब नेता इस बात पर फोकस करते नजर आए कि भाजपा को जमनापार भेजने का दावा कर वोट मांगने वाले जे जे पी के नेता आज भाजपा की गोद में जा बैठे हैं तो लोग सिर हिला हिला कर अपनी स्वीकृति देते हैं तालियां बजाते हैं l

आने वाले समय में हुड्डा परिवार जेजेपी को घेरने में सफल होता नजर आ रहा है। लगता है पिछले चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज जाट नेताओं चौधरी निर्मल सिंह जयप्रकाश और रणदीप सिंह सुरजेवाला का चुनाव हारना भी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काम आएगा lउधर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पार्टी के नेताओं की विश्वस्त जरूर है परंतु वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह कोई जनसंपर्क अभियान चलाने में रुचि नहीं ले रही हैं l न ही वे इस तरह की राजनीति करने के लिए जानी जाती हैं। इसीलिए यह लाभ भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही मिल रहा है।

आज का राशिफल

Aries

24 फरवरी 2020: सरकारी कर्मचारियों के लिए दिन शुभ है. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. किस्मत का साथ भी मिलेगा. नौकरी और बिजनेस संबंधित मामले निपटाने के लिए दिन अच्छा है. थोड़ी-सी कोशिश से आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है. आप अचानक आने वाली परेशानियों सेनिपट लेंगे. आज आप सफल रहेंगे. काम-काज में जल्दबाजी करने से बचें. कई चीजों को लेकर आपके मन में चिंता और अनिश्चितता का भाव रहेगा.

Taurus

24 फरवरी 2020: बिजनेस के लिए समय अच्छा है. निवेश फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स को अच्छी खबर मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का मन बन सकता है. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. आपकी सेहत सामान्य रहेगी. बस थोड़ा-बहुत सिरदर्द हो सकता है. मतभेद कासामना भी करना पड़ सकता है. शांत और सहनशील रहें तो आपको फायदा भी होगा.

Gemini

24 फरवरी 2020: साझेदारी के बिजनेस में फायदा हो सकता है. मिथुन राशि के स्टूडेंट्स को मेहनत से ज्यादा परिणाम मिल सकता है. पुराने निवेश से भी फायदा होने के योग बन रहे हैं. परिवार के लोगों से संबंधों में सुधार हो सकता है. जरूरी काम निपट जाएंगे. आप कुछ नए काम शुरू करनेका भी मन बना सकते हैं. किसी भी बात को बहुत लंबा न खींचें. आज आपकी सेहत पहले से थोड़ी ठीक रहेगी.

Cancer

24 फरवरी 2020: एक साथ कई काम हाथ में न लें. आप परेशानी में भी पड़ सकते हैं. कामकाज में या तो मन कम लगेगा या रुकावटें आ सकती हैं. लेन-देन में सावधानी रखें. इस राशि के कुछ लोग अपनी मेहनत और नतीजों से असंतुष्ट हो सकते हैं. कई लोग आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिशकर सकते हैं. कई तरह की सूचनाएं भी आपको मिल सकती हैं. बदन या सिर दर्द से परेशानी हो सकती है.

Leo

24 फरवरी 2020: बिजनेस करने वाले लोगों के लिए फायदे का समय है. निवेश का फायदा भी मिल सकता है. अविवाहित लोगों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं. दिन भी अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए मेहनत का समय रहेगा. करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका भी आपको मिल सकताहै. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिलने के योग हैं. खर्चे पर नियंत्रण रखें. अपनी मेहनत के फल से संतुष्ट नहीं हो पाएंगे. जरूरी चेकअप करवाते रहें. मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं.

Virgo

24 फरवरी 2020: आज आप जोखिम भरे सौदे करने से बचें. उधार दिया पैसा मुश्किल से वापस आएगा. आज विवाद होने की भी संभावना है. पुरानी बातों से परेशानियां भी और बढ़ सकती हैं. स्टूडेंट्स को मेहनत से कुछ कम परिणाम मिलेंगे. आप कुछ भी बोलने से पहले एक बार जरूर सोचलें. आपके बोलने से विवाद भी हो सकते हैं. काम ज्यादा होने के कारण थकान महसूस हो सकती है. जल्दबाजी में कोई काम करने से बचें. पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है. सेहत में पहले से सुधार होगा.  

Libra

24 फरवरी 2020: आर्थिक नजरिए से दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. पति-पत्नी के बीच गलतफहमी दूर हो सकती है. दाम्पत्य जीवन आपके लिए सुखमय रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए समय थोड़ा नकारात्मक हो सकता है. आज कोई भी काम पूरा करने में आपको सहयोग मिल सकता है. आपकीजरूरतें भी पूरी हो सकती हैं. पैसों से जुड़े कुछ मामले आपके लिए पेचीदा भी साबित हो सकते हैं. पिता की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Scorpio

24 फरवरी 2020: कार्यक्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकती हैं. बिजनेस के कुछ जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. अधिकारियों से सहयोग नहीं मिल पाएगा. आपके साथ कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो बेहतर रहेगा कि कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले सोच लें. दूसरों के साथ संबंध तनावपूर्ण भीहो सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस में कुछ चुनौतियां मिल सकती हैं.

Sagittarius

24 फरवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को मेहनत से ही सफलता मिलेगी. ऑफिस में कोई नया काम आ सकता है और आप उसमें सफल हो सकते हैं. किसी तरह की बिगड़ी हुई स्थिति सुधारने में आप सफल हो सकते हैं. कोई नजदीकीव्यक्ति आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. लव लाइफ के लिए दिन मिला-जुला हो सकता है.

Capricorn

24 फरवरी 2020: आमदनी में बढ़ोत्तरी के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल पर सहयोग भी मिल सकता है. पार्टनर के साथ समय बिताएंगे. कहीं घूमने भी जा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को किस्मत का साथ और नया काम मिल सकता है. बहुत से मामलों में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है.बिजनेस में रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं.किसी मामले को लेकर भ्रम की स्थिति बन सकती हैं. पेट संबंधित बीमारियां हो सकती है.

Aquarius

24 फरवरी 2020: बिजनेस में विवाद की स्थिति बन सकती है. आपकी मेहनत भी बढ़ सकती है. आज आप छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो सकते हैं. आज कुछ कामों में थोड़ी देरी भी हो सकती है. पैसों के मामले में कोई बड़ा फैसला खुद न करें. किसी अनुभवी से सलाह ले लें तो बेहतर होगा.अपनी बात ठीक ढंग से शायद नहीं कह पाएंगे. सेहत के मामले में कुंभ राशि वालों के लिए दिन थोड़ा ठीक रहेगा.

Pisces

24 फरवरी 2020: निवेश करते समय सावधानी रखें. धन हानि की संभावना है. मीन राशि के स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. किसी बात पर जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. फालतू खर्चा करने से बचें. लंबी-चौड़ी बातें करने से बचें. आपको एक्स्ट्रा दौड़-भाग करनी पड़ सकती है. कोईकरीबी व्यक्ति आपका गलत फायदा भी उठा सकता है. सेहत थोड़ी खराब हो सकती है. एलर्जी या जोड़ों का दर्द भी हो सकता है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 11.15 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः शतभिषा सांय 04.21 तक, 

योगः शिव प्रातः 08.03 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.56, 

सूर्यास्तः 06.13 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

प्रेम और आत्मसम्मान

यह कोई नये शब्द नहीं है जहां जहां प्रेम की बात होती है वहां पर आत्मसम्मान का पाठ पढ़ाया जाता है क्योंकि किसी भी इंसान जिसमें रीढ़ की हड्डी मजबूत हो जो अपने स्वाभिमान के साथ जीता हो उसके लिए उसका आत्मसम्मान ही सबसे बड़ी चीज होती है। लेकिन जब बात आती है प्रेम की वहां अक्सर लोग अपना आत्मसम्मान खोते नजर आते हैं चाहे प्रेम में पड़कर हो चाहे सामने वाले के साथ तालमेल बिठाने को लेकर। एक हद तक यह सही भी होता है कि प्रेम को की पूर्ति करने के लिए कई बार अपने सम्मान को थोड़ा किनारे रखकर लोग आगे बढ़ते हैं क्योंकि किसी भी रिश्ते को खत्म करने से बेहतर होता है कि थोड़ासा एडजस्ट किया जाए रिश्ते रोज नहीं बनते लेकिन जब बनते हैं तो उन्हें सच्चे मन से निभाने वाले इंसान ही सच्चे होते हैं।

अब सवाल आता है आत्मसम्मान कए साथ एडजस्ट कहां किया जाए किसके साथ किया जाए किसके साथ आप करना चाहेंगे जिसके साथ आप करते हैं जो आपसे प्रेम करता है? जो आपसे प्रेम करता होगा वह आपको कभी भी आपके सम्मान के साथ समझौता नहीं करने देगा उसे महसूस होगा कि आपके सम्मान को ठेस पहुंच रही है तो वो आपसे एक कदम ज्यादा आगे बढ़कर उन शर्तों में बदलाव कर देगा लेकिन इसके लिए सामने वाले के दिल में आपके लिए निश्छल प्रेम का होना जरूरी है।

जहां प्रेम स्थिति समय और सुविधानुसार किया जाएगा वह कभी भी सामने वाला आपको वह सम्मान नहीं दिला पाएगा जो आपका अधिकार है और जिस प्रेम में अधिकारों को बताना पड़े जताना पड़े मांगना पड़े प्रेम नहीं सिर्फ परिस्थितियों में उलझा हुआ रिश्ता है। पर ऐसे रिश्ते में मन को बहलाने के लिए आप चाहे तो जीवन भर रह सकते हैं लेकिन याद रखिए जब जब सच्चाई की कसौटी पर यह रिश्ता परखेंगे तब तब आपको ठेस पहुंचेगी या तो आप खुद को तैयार कर लीजिए कि जब जब आपको ठोकर लगेगी आप अकेले गिरेंगे रोएंगे सम्भलेंगे और फिर उठ जाएंगे। लेकिन यह सब सिर्फ कुछ समय तक ही चल पाता है बार-बार अपमान के घूंट आपको इतना अंधेरों में धकेलेंगे कि आप चाह कर भी फिर नहीं उभर पाएंगे। कोई भी रिश्ता हो लेकिन चुनाव सिर्फ आपका होना चाहिए। कितना चलना है कैसे चलना है आपकी भूमिका कितनी होगी यह आप खुद तैयार कीजिए प्रेम में पड़कर भी किसी को इतना हक मत दीजिए कि सामने वाला आपको कठपुतली की तरह नचा सके। खुद का सम्मान करे तभी कोई और आपका सम्मान करेगा।

मुन्नवर राणा की शायरी और परवरिश में इतना फर्क

राजविरेन्द्र वशिष्ठ,

उरुषा, शायर मुन्नावर राणा की लेखन और परवरिश के आपसी विरोध की जीती जागती मिसाल हैं। मंच पर खड़े हो कर जब मुन्नवर राणा गंगाजमुनी संस्कृति की बात करते हैं तो ऐसे ऐसे उदाहरण दे कर अपने शेर कहते हैं कि मुंह से बेसाख्ता वाह और आह निकल पड़ती है। जब राणा माँ की बात करते हैं तो भावनाएँ आंसुओं में उमड़ पड़ती हैं। लेकिन उनका एक और रूप है वह है पिता का जहां वह अपने बच्चों को अपने असली विचारों से सींचते हैं। सोनिया गांधी पर लिखी उनकी कविता उनके राजनैतिक विचारों की गवाही देती है। अवार्ड वापिस गैंग में भी यह शामिल हुए थे लेकिन बाद में शांत हो कर बैठ गए थे। आज उन्ही की बेटी ने अपनी परवरिश की मिसाल एक बार फिर एक निजी टीवी चैनल पर बयान की और जताया कि उनकी परवरिश कितनी ज़हरीली और फिरका परस्ती वाली है। उन्हे मुसलमानों की आज़ादी चाहिए और कोई बड़ी बात नहीं किसी दिन वह भारत में शरीयत लागू करवा देने का हुक्म ही न सुना दें।

राजविरेन्द्र वशिष्ठ, चंडीगढ़:

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम की मुख्य संपादक श्रीमति सारिका तिवारी वी॰ अक्सर कहती हैं कि फल और पेड़ एक दूसरे के पर्याय होते हैं। मुन्नावर राणा और उनकी बेटी के मामले में यह बात बिलकुल सटीक बैठती है।

शायर मुनव्वर राना CAA और मोदी सरकार का विरोध अपनी क्रांतिकारी शायरि के जरिये करते हैं. उन्हें शिकायत है कि मुसलमानों ने बंटवारे के वक़्त भारत में रहना मंजूर किया लेकिन फिर भी उनसे देशभक्त होने का सबूत देना पड़ता है. वो गंगा जमुनी तहजीब की बातें करते हैं. लेकिन उनकी बेटी की बातें सुनने के बाद आप कहेंगे कि शायरी के जरिये प्यार की बातें करने वाले मुनव्वर राणा के परिवार के मन में हिन्दुओं के लिए कितना ज़हर है.

मुनव्वर राना की बेटी उरुशा राना ने AIMIM नेता वारिस पठान के उस बयान का समर्थन किया है जिसमे उन्होंने कहा था कि 15 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ (हिन्दुओं) पर भारी हैं. एक टीवी डिबेट में शामिल हुई उरुशा से जब ये पूछा गया कि क्या वो वारिस पठान के बयान से सहमत हैं तो उरुशा ने कहा कि वो बिलकुल सहमत हैं. आज़ादी मुसलमानों का हक़ है और ये हक़ कोई उनसे नहीं सीख सकता.

टीवी डिबेट में उरुशा ने कहा, ‘भाजपा और RSS हमें (मुसलमानों) गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इन्होने कहा था सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकिन किसी का विकास नहीं हुआ. हालात बद से बदतर हुए हैं. वो (मोदी) कभी तीन तलाक ले आते हैं, तो कभी CAA ले आते हैं तो कभी कोई और चीज ले आते हैं.’

हालाँकि मुनव्वर राणा की बेटी ने पहले भी कई ऐसे बयान दिए हैं जिससे उनका इस्लामिक एजेंडा उजागर हुआ है. AMU में एक CAA विरोधी प्रोटेस्ट में मुनव्वर राणा की दूसरी बेटी सुमैया ने कहा था,  ‘हमें ध्यान रखना है कि हमें इतना भी तटस्थ नहीं होना है कि हमारी पहचान ही खत्म हो जाए. पहले हम मुसलमान हैं और उसके बाद कुछ और हैं. हमारे अंदर का जो दीन है, जो इमान है, वह जिंदा रहना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि हम अल्लाह को भी मुंह दिखाने लायक न रह जाएं.’

अरविंद और मनीष मेलानिया ट्रम्प से नहीं मिल पाएंगे अपने ही राज्य के स्कूल में

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं. लेकिन दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कहा जा रहा है कि इनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को दो दिनों की भारत यात्रा पर आने वाले हैं. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका भी आएंगी. मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकती हैं. वह केजरीवाल सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखेंगी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है. 

साभार ANI

सूत्रों का कहना है कि अमेरिकी दूतावास ने अनुरोध किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में उपस्थित न हों. जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात चल रही होगी, तब मेलानिया सरकारी स्कूल के दौरे पर होंगी और वह यहां एक घंटे तक का समय बिताएंगी.

दिल्ली सरकार के सूत्रों का दावा है कि स्कूल दिल्ली सरकार के अधीन आता है, इसलिए दोनों को कार्यक्रम में भाग लेना था, लेकिन अब उनका नाम हटा दिया गया है, तो वो हिस्सा नहीं लेंगे.

ANI से साभार

दूसरी तरफ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल और सिसोदिया के न जाने को लेकर कहा है कि फिलहाल सरकार के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, न ही इसकी कोई सूचना है.

वहीं इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, कुछ मुद्दों पर निम्न स्तर की राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर हम एक-दूसरे के पैर खींचना शुरू करते हैं, तो भारत विवादों में आता है. भारत सरकार अमेरिका को नहीं बोलती है कि किसे आमंत्रित करें और किसे नहीं.’

केजरीवाल सरकार की हैप्पीनेस क्लास की बात करें, तो ये साल 2018 में शुरू हुई थी. यह क्लास नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए होती है, जिसका लक्ष्य बच्चों के मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करना है. इसमें सिर्फ छात्रों के हैप्पीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है.

बता दें कि भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इवेंट में भारत के किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री शामिल नहीं किए जाएंगे.