आज का राशिफल

Aries

28 फरवरी 2020: धन लाभ के योग हैं‌. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. ऑफिस में मेहनत ज्यादा हो सकती है‌. नौकरी में प्रोग्रेस होगी‌. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा‌. दिन अच्छा है‌. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे‌. अपने साथ या आसपास के कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है‌. दोस्तों से मदद मिल सकती है‌. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है‌.

Taurus

28 फरवरी 2020: आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपकी बातें सुनेंगे‌. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी‌. आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा‌. आप घर पर आराम कर सकते हैं‌. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं‌.

Gemini

28 फरवरी 2020: पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं‌. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं‌. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं‌. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे‌. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा‌. जो खास बात है उसे गंभीरता से ही लें‌. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें‌. सब ठीक हो जाएंगा‌.

Cancer

28 फरवरी 2020: आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा‌. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं‌. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बीतेगा‌. दिन सामान्य रहेगा‌. सुखद घटनाएं होंगी‌. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा‌. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है‌.

Leo

28 फरवरी 2020: सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं‌. किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं‌. अच्छा समय चल रहा है‌. न्यायालयीन कामों में जीत मिलने के योग हैं‌. आपका मन प्रसन्न रहेगा‌. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं‌. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌.

Virgo

28 फरवरी 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा‌. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे‌. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी‌. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं‌. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है‌. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे, लेकिन आपको सफलता मिल सकती है‌.

Libra

28 फरवरी 2020: आपके काम रुकेंगे नहीं‌. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा, तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे‌. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं‌. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा‌. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें‌. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है‌. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है‌. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

Scorpio

28 फरवरी 2020: पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं‌. किसी नए स्थान पर जाने का योग हैं‌. नई चीज भी आप सीख सकते हैं‌. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं‌. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है, लेकिन आपको फायदा भी होगा‌. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें‌. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा‌. पैसों के काम से छोटी यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती हैं‌.

Sagittarius

28 फरवरी 2020: महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा‌. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं‌. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं‌. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आप पर हो सकती है‌. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा‌. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा‌. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं‌. परिवार में एकजुटता रखें‌.

Capricorn

28 फरवरी 2020: बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं‌. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है‌. ऑफिस के काम या अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं‌. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं ‌. कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं‌. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें‌. नए मकान खरीदने का मन बन सकता है‌. धार्मिक यात्रा का भी योग है‌.

Aquarius

28 फरवरी 2020: पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों‌. पिता से मदद मिल सकती है‌. ऑफिस या फील्ड में आपको साथियों से सहयोग मिलेगा‌.

Pisces

28 फरवरी 2020: आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है‌. परेशानियां कम हो सकती हैं‌. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा‌. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा‌. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे‌. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है‌. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है‌. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है‌.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी (तिथि की वृद्धि है जो शनिवार को प्रातः 09.10 तक है।) 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 04.03 तक है, 

योगः शुक्ल प्रातः 11.19 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.52, 

सूर्यास्तः 06.16 बजे।

नोट: आज याज्ञवल्क्य जयंती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

जावेद अख्तर ने ताहिर के घर से असलाह मिलने पर दिल्ली पुलिस पर कसा तंज़

  • आप पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री सील होने के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर तंज कसा है
  • उन्होंने सवाल भी किया कि दिल्ली में इतनी हिंसा हुई कई लोगों की मौत हुई फिर सिर्फ एक घर क्यों सील हुआ
  • ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम बरामद होने के बाद पुलिस ने खजूरी खास स्थित उसकी फैक्ट्री सील की है

जावेद अख्तर ने वही किया जिसके वह माहिर हैं। तंज़, यकीन जानिए वह शब्दों के इतने माहिर हैं कि उनके ब्यान को जिसे हर तरह से ‘हेट स्पीच’ के दायरे में ला कर उन पर केस किया जा सकता है, कि वह अभी भी दिल्ली के मुसलमानों को भड़का कर और दंगे करवाने चाहते हैं या फिर मुसलमानों को दिल्ली पुलिस पर भरोसा ना करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन वह शब्दों के जादूगर साफ बच निकलेंगे कि मेरा मतलब वह नहीं था। इनका बयान घोर आपत्ति जनक है हर तरह से निंदनीय है।

नई दिल्ली

गीतकार जावेद अख्तर देश के ज्वलंत मुद्दों पर काफी मुखर होकर अपनी राय रखते हैं। अब उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर सवाल दागा है कि हिंसा में कई लोगों का घर जला और कई लोगों की जानें गईं , लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति (ताहिर) की ही दुकान क्यों सील हुई। हालांकि, कई लोगों को जावेद का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और वे उनपर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के आरोप लगा रहे हैं।

 है जावेद का ट्वीट

जावेद ने आप के पार्षद ताहिर की फैक्ट्री सील होने के तुरंत बाद ट्वीट किया। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए कहा, ‘कई मारे गए, कई घायल हैं, कई घर जला दिए गए, दुकानें लूट ली गईं और कई आश्रय विहीन हो गए, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश कर रही है। संयोगवश उसका नाम ताहिर है। दिल्ली पुलिस के एक चीज पर डटे रहने को सलाम।’

जावेद का ट्वीट कुछ लोगों को पसंद आया तो कई इस पर सवाल भी दाग रहे हैं। माधुर बोरसे लिखती हैं, ‘यह मुसलमानों को पुलिस के खिलाफ भड़का रहे हैं।’

वहीं, बसंत नाम के एक शख्स ने जावेद अख्तर से अपील की कि अगर आपके पास ऐसा विडियो है जैसा ताहिर हुसैन के घर का मिला है, तो आप शेयर कीजिए, उसका घर भी सील किया जाएगा।

समझिए, आखिर ताहिर की फैक्ट्री क्यों सील हुई

दरअसल, आप के पार्षद ताहिर हुसैन का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चांदबाग स्थित अपने घर में दंगाइयों के साथ हाथ में डंडा लिए दिख रहे हैं। विडियो में दावा किया गया है कि उन्होंने अपने घर में युवकों के लिए पत्थर जमा कराए जो घर से नीचे लोगों पर फेंके जा रहे थे। जांच के दौरान ताहिर के घर से पेट्रोल बम, गुलेल और पत्थर भी बरामद हुए। हालांकि, ताहिर का दावा है कि कुछ लोग जबरन उनके घर आ गए थे और पुलिस की मदद से वह अपने परिवार सहित घर से बाहर निकले। ऐसे में दंगे में शामिल होने के संदेह में खजूरी खास इलाके में ताहिर की फैक्ट्री आज पुलिस ने सील कर दी है।

पुलिस ने अब तक क्या लिया ऐक्शन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, घोंटा, मौजपुर, चांदबाग इलाके में हुई हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक 106 लोगों को अरेस्ट किया है और कुल 48 एफआईआर दर्ज की गई है। जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंप दी गई है। इसमें दो एसआईटी गठित की गई है।

पुलिस ने सील बंद किए ताहिर के घर और फैक्ट्री, पर आआपा का रवैया विरोधाभास वाला

संजय सिंह, खुद केजरीवाल ताहिर हुसैन को लेकर कोई भी बयान दें, कि यदि वह दोषी है तो उसे दंड दो, आआपा का है तो दोगुना दंड दो परंतु इन लोगो की कथनी और करनी में बहुत विरोधाभास है। पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल पत्रकारों पर तंज़ कसने लगे और यह बताना नहीं भूले की पुलिस का महकमा सीधे केंद्र के आधीन है यह सवाल तो अमित शाह से पूछा जाना चाहिए। फिर यह पूछे जाने पर कि आआपा इस बारे में क्या अनुशासनात्मक/दंडात्मक कार्य प्रणाली अपनाएगी, क्या ताहिर हुसैन को जांच तक पार्षद होने से या पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाएगा या नहीं। इस पर केरीवाल भड़क गए और पत्रकारों पर बिफर गए कि सवाल करने से इंसाफ नहीं मिलेगा। यह काम कानून व्यवस्था का है पुलिस का है। कोई इन्हे याद दिलाये की कन्हैया कुमार की फ़ाइल भी इनके किसी दफ्तर की दराज में खो गयी है साथ ही इनके कुचक्रों के चलते निर्भया के बलात्कारियों और कातिलों की फांसी टलती जा रही है। भरोसा करवाने लायक कोई काम तो हुआ हो।

नई दिल्ली: 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की गई है. यह एसआईटी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के तहत काम करेगी. दंगों से जुड़ी सभी एफआईआर को एसआईटी के पास ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी जिले में हुए दंगों को लेकर 48 मामले दर्ज किये है. अब ये सारे मामलों की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट में बनी SIT करेगी. ताजा हिंसा का कोई मामला सामने नहीं आया और इलाके में शांति बनी हुई है.

इसके अलावा इस हिंसा में आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आज दिल्ली पुलिस की टीम ने खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन की फैक्ट्री को सील कर दिया. ताहिर हुसैन के घर की छत से दंगाइयों ने पेट्रोल बम, पत्थर फेंके थे और गोलियां चलाई थी.

दरअसल जो ताहिर हुसैन के घर की तस्वीरें सामने आई हैं. उनमें AAP के पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पेट्रोल बम का जखीरा मिला है. इसके अलावा पत्थर से भरे बोरे, गुलेल, ईंटे, केमिकल, एसिड वाली थैलियां और भी हमला करने के हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा अब तक उनके घर की छत से हमला करने के पेट्रोल बम फेंकने के कई वीडियोज़ सामने आ चुके हैं और तो और जिन आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की बेहरमी से हत्या की गई है उनका परिवार भी ताहिर हुसैन और उनसे जुड़े लोगों पर ही आरोप लगा रहा है.

यह भी पढ़ें : ताहिर हुसैन के घर की छत पर मिले पत्थरों के कट्टे और पेट्रोल बमों का जखीरा, ताहिर ने बताया साजिश

हालांकि ताहिर हुसैन का भी पक्ष सामने आया है उनका कहना है कि वो तो खुद दंगे के पीड़ित है जो जान बचाकर कैसे भी वहां से निकले. संजय सिंह भी कह रहे हैं ताहिर तो खुद अपनी जान  बचाकर निकला है. सच क्या है ये तो जांच का विषय है लेकिन इन दंगों का खौफनाक पहलू ये है कि इसमें अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है.

भ्रष्टाचार के मामलों पर विधायक कुंडु ने लिया समर्थन वापिस

demokraticfront news services, चंडीगढ़ – 27 फरवरी:

हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने गुरूवार को प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार को ‘‘भ्रष्ट सरकार’’ बताते हुए समर्थन वापस ले लिया ।

कुंडू ने कहा कि शुगर मिल भ्रष्टाचार मामला उन्होंने उठाया था । लेकिन सरकार द्वारा इस मामले में ‘क्लीन चिट’दिए जाने से वह ‘‘बहुत आहत’’ महसूस कर रहे हैं।

विधानसभा में महम का प्रतिनिधित्व करने वाले कुंडू ने कहा, ‘‘मैने एक ईमानदार मुख्यमंत्री एवं ईमानदार सरकार को अपना समर्थन दिया था, लेकिन मुझे पता चला कि यह केवल ईमानदारी का चोला भर है।’’

विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा, ‘‘मैं इस सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं और शुक्रवार को औपाचारिक तौर पर मैं अपना पत्र राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को भेज दूंगा ।’’

इससे पूर्व आज दिन में कुंडू ने विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भाषण में कई बार व्यवधान पैदा किया। खट्टर राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा,‘‘ मैंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री की ईमानदारी और वफादारी पर शक नहीं है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने सदन में जवाब दिया, उससे मैं बुरी तरह आहत हुआ हूं । जो सीएम की हां में हां रखते हैं केवल वही ईमानदार हैं, वे ही उनके वफादार हैं, फिर चाहे वे भ्रष्टाचार में ही क्यों न शामिल हों ।’’

कुंडू के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ हम जांच का आदेश देंगे लेकिन कोई ठोस सबूत तो हों लेकिन कोई भी यदि बेबुनियाद आरोप लगाता है तो ऐसे आरोपों पर जांच का क्या मतलब है।’’

हालांकि कुंडू के इस्तीफे से प्रदेश में भाजपा और जननायक जनता पार्टी की सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आम जन को यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंचकुला में बनेगा यातायात पार्क

उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए। यदि नियमों की जानकारी होगी तो वेे उनका सही पालन करेंगे। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं कम होती है। इसलिए पंचकूला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने के लिए रोड सेफ्टी एसोसिएट, एसीपी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ लोकेशन का चयन करें। 

पंचकूला 27 फरवरी:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि रोड सेफ्टी से जुडे हुए अधिकारी यातायात नियमों की जानकारी आम नागरिकों को देने के लिए जिला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने हेतू स्थल का चयन करें।

  उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए। यदि नियमों की जानकारी होगी तो वेे उनका सही पालन करेंगे। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं कम होती है। इसलिए पंचकूला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने के लिए रोड सेफ्टी एसोसिएट, एसीपी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ लोकेशन का चयन करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत गत माह के दौरान 420 बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 7 बसें नियमानुसार सही नही पाई गई। उन्हें पूरी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि एक बस में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए हुए थे उस पर 50 हजार रुपए की राशि का जुर्माना किया गया। उन्होंने कहा कि जिन स्कूल बसों में कमियां पाई जाती है तो उन स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निदेशालय को लिखा जाए।

  बैठक में राष्ट्रीय राज मार्ग एवं अन्य विभागों के सड़क मार्गो पर ब्लेक स्पाॅट की पहचान करने एवं अन्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार  खराब पड़ी लाईटों को दुरूस्त करने और नई लाईटें लगाने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा एनएच मार्गो पर संकेत बोर्ड लगाने का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि आगामी माह में एन एच मार्गो पर संकेत बोर्ड लगा दिए जाएगें। इसके अलावा बदी रोड पर स्कूल जाॅन ट्रीटमेंट के साथ संकेत बोर्ड लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेण्ड कालका के साथ साथ सर्विस लेन बनाने के लिए मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए।

  बैठक में डीसीपी मोहित हांण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम कालका राकेश सिंधु, एसीपी ओमप्रकाश, सीएमजीजीए रक्षित बजाज, जिला विकास एवं पंचायत दमन सिंह सहित रोड सेफ्टी से जुडे हुए कई अधिकारी मौजूद रहे।  

राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप प्रमोशन स्कीम जल्द लागू होगी

पंचकूला 27 फरवरी:

राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप प्रमोशन स्कीम को प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के अध्यक्षों को अप्रेंटिशिप करने वाले युवाओं को दिए जाने वाले मानदेय का क्लेम करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विभाग में 10 प्रतिशत अप्रेंटिशिप नियुक्त करना अनिवार्य है जिसमें दिए जाने वाले मानदेय में 1500 रुपए की राशि विभागोें को दी जाती है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष इस राशि के लिए क्लेम फार्म भरकर भेज दे ताकि उन्हें यह राशि शीघ्र प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि राशि क्लेम करने के लिए हाजिरी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक इन्द्राज की प्रति अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी ऐसे पात्र व्यक्तियों को वार्षिक परीक्षा में बैठना सुनिश्चिित करें।  बैठक में अप्रेंटिशिप स्कीम के इंचार्ज यशपाल ढांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

80-90 वर्षीय मरीज के लिए एंजीयोप्लास्टी अब सुरक्षित इलाज

दिल की बीमारियों से हर वर्ष 17 लाख भारतीय मरते हैं: डा.एच.के.बाली
दिल की बीमारियों के कारण पिछले 26 वर्षों में मौतों में 34 प्रतिशत इजाफा हुआ: डा. कपिल चैटरी

डा. बाली ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में वह 250 से अधिक ऐसे मरीजों की एंजीयोप्लास्टी कर चुके हैं, जिनकी उम्र 80-95 वर्ष के बीच थी। वह सबसे अधिक उम्र के मरीज 102 वर्षीय महिला की एंजीयोप्लास्टी भी कर चुके हैं, जो कामयाब रही। डा. बाली ने कहा कि ज्यादा उम्र में एंजीयोप्लास्टी ही सही इलाज है, क्योंकि बुजुर्गों को अन्य बहुत सारी बीमारियां शुगर, किडनी तथा फेफड़ों का काम कम करने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं।

पंचकूला, 27 फरवरी :

पारस सुपर-स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की टीम ने ज्यादा उम्र में कोरनरी आटर्री हर्ट डिजीज (दिल की बीमारियों) के बारे अवेयरनैस हेतु मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर अस्पताल के दिल के रोगों के विभाग (कार्डियक साइंस) के चेयरमैन डा. एच.के. बाली, सीनियर कंस्लटेंट डा. कपिल चैटरी तथा कंस्लटेंट डा. गगनदीप सिंह मौजूद थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. बाली ने कहा कि 2050 तक भारत की आबादी में 40 प्रतिशत इजाफा हो जाएगा, वहीं 60 प्रतिशत से अधिक उम्र के लोगों की आबादी में 270 प्रतिशत इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 तक भारत में बुजुर्गों की आबादी 17 करोड़ 30 लाख हो जाएगाी। इस समय बड़ी उम्र के लोग तीन वर्गों में बंटे हुए हैं, जिनमें 60-70 वर्ष के, 70-80 वर्ष तथा 80 से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।

डा. बाली जिनके पास दिल की बीमारियों के इलाज का 30 वर्षों का अनुभव है तथा 15000 से अधिक मरीजों का इलाज कर चुके हैं, ने कहा कि जैस-जैसे लोगों की उम्र बढ़ रही है, उनमें खून की नाडिय़ां बंद होने की समस्या भी बढ़ रही है। जिन लोगों की 10-15 वर्ष पहले बाइपास सर्जरी या एंजीयोप्लास्टी हुई है, उनको दोबारा ब्लाकेज (नाड़ी ब्लाकेज) की शिकायत हो रही है। डा. बाली ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में वह 250 से अधिक ऐसे मरीजों की एंजीयोप्लास्टी कर चुके हैं, जिनकी उम्र 80-95 वर्ष के बीच थी। वह सबसे अधिक उम्र के मरीज 102 वर्षीय महिला की एंजीयोप्लास्टी भी कर चुके हैं, जो कामयाब रही। डा. बाली ने कहा कि ज्यादा उम्र में एंजीयोप्लास्टी ही सही इलाज है, क्योंकि बुजुर्गों को अन्य बहुत सारी बीमारियां शुगर, किडनी तथा फेफड़ों का काम कम करने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं।

सीनियर कंस्लटेंट डा. कपिल चैटरी ने कहा कि अब जब देश की जनसंख्या 130 अरब तक पहुंच गई है, इनमें से साढ़े 4 करोड़ (45 मिलीयन) लोग दिल की बीमारियों से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 26 वर्षों में भारत में दिल की बीमारियों के कारण मौतों की संख्या में 34 प्रतिशत इजाफा हुआ है, जबकि अमरीका में 1990 से 2016 तक यह मौत दर 41 प्रतिशत कम हुई है।

डा. गगनदीप सिंह ने कहा कि भारत में दिल की बीमारियों के कारण मौतों की संख्या अन्य संक्रमण बीमारियों से अधिक रही है। उन्होंने बताया कि ताजा आंकड़ों के अनुसार 30 प्रतिशत शहरी तथा 15 प्रतिशत दिहाती आबादी हाई बल्ड प्रैशर तथा दिल के दौरों से पीडि़त हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए परहेज तथा पहले ही अवेयर होने की जरूरत है।

इस अवसर पर पारस अस्पताल के डायरेक्टर आशीष चड्ढा ने बताया पारस सुपर-स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला, हरियाणा सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं (सीजीएचएस) तथा अन्य बोर्ड कार्पोरेशन के पैनल पर है तथा इनके कर्मचारी यहां इलाज करवा सकते हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 27.02.2020

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mauli Jagran & 39 Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public places on 26.02.2020. Later they were released on bail.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 34, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Bhajan Lal R/o Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Fish Market, Shastri Nagar, Manimajra on 26.02.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 26, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Kunal R/o # 1078, Sector-12, Huda, Panipat, Haryana who was driving Land Cruiser car No. HR-06AM-0019 which struck with pole at dividing road, Sector-9/10, Chandigarh. Resultantly, occupant of car namely Shrishti Goyal age-27 years got injured and declared brought dead at GH-16, Chandigarh. Driver of car arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Culpable Homicide

A case FIR No. 35, U/S 304 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sonu Singh R/o # 604, Hallo Majra, Chandigarh against driver of Truck No. PB65AD-9030 namely Ravinder Kumar Patel R/o Hallo Majra, Chandigarh who hit to three pedestrian persons namely Jagat Pal, Sunil & Avdesh all R/o Hallo Majra, Chandigarh near railway bridge, Colony No. 4. Light point, Chandigarh on 26.02.2020. Pedestrian persons got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where Jagatpal & Sunil declared brought dead.  Investigation of the case is in progress.

Fetus Found

A case FIR No. 16, U/S 318 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against unknown person who thrown away fetus at road near Tubewell, Sector-50, Chandigarh on 26.02.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Shakti R/o # 5494, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Black CD Deluxe M/Cycle No. CH03Z-0753 from Market, Sector-40D, Chandigarh on 26-02-2020. A case FIR No. 74, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

ताहिर हुसैन के घर की छत पर मिले पत्थरों के कट्टे और पेट्रोल बमों का जखीरा, ताहिर ने बताया साजिश

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम खजूरीखास,गली नंबर-6, मकान नंबर-140 के अंकित शर्मा (26) अपने साथियों के साथ इस रास्ते से गुजर रहे थे तो ताहिर हुसैन के घर पर जमा हुई जिहादी भीड़ ने इन लड़कों को घर में घसीट लिया। इस आपाधापी में कुछ जान बचाकर भागने भी सफल रहे लेकिन जो फंस गया उन्हें इस भीड़ ने नंगा करके पहले जमकर मारा और अंत में चाकुओं से गोदकर हत्या की और चांदबाग के नाले में मारकर फेंक दिया.अंकित शर्मा के पिता रविंदर शर्मा भी IB में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उनका कहना है कि पिटाई के साथ अंकित को गोली भी मारी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। अंकित के पिता रविंदर शर्मा ने मौके पर मौजूद मीडिया को बताया कि उनका बेटा अंकित 2017 में IB में शामिल हुआ था। अंकित की अभी तक शादी नहीं हुई थी। उनके लिए लड़की की तलाश की जा रही थी।

नई दिल्ली: 

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है. हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिजनों ने साफ तौर पर Tahir Hussain पर हत्या करने का आरोप लगाया है. ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके. ताहिर इससे इंकार करते रहे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं.

ताहिर हुसैन के घर की छत पर बोरों में भरे पत्थर और कैरेट में रखे पेट्रोल बम मिले हैं. ताहिर फिलहाल अपने घर पर नहीं हैं. ताहिर के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंके जाने के वीडियो इससे पहले भी सामने आए थे लेकिन ताहिर ने उनका खंडन किया था. उनका कहना था कि घटना के समय वह अपने घर पर नहीं थे. बीजेपी नेता उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप से घिरे आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है। आरोपों से घिरे ताहिर हुसैन पर संजय सिंह ने कहा कि अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

बताते चलें कि दिल्ली हिंसा मामले में बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी. इस दौरान जस्टिस एस. मुरलीधर ने ‘हेट स्पीच’ देने वाले नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी. आज (गुरुवार) भी इस मामले में सुनवाई की जानी है लेकिन आज की सुनवाई जस्टिस एस. मुरलीधर नहीं करेंगे क्योंकि बीती रात ही उनका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया है. कोलेजियम ने एक हफ्ते पहले ही उनके तबादले की सिफारिश की थी, जिसपर बुधवार रात को ही सरकार ने मुहर लगा दी.

गौरतलब है कि 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. ज्यादातर घायल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इनमें से 10 की हालत काफी गंभीर है. हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 18 केस दर्ज किए गए हैं. 106 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. संवेदनशील इलाकों में फिलहाल हिंसा थम गई है लेकिन तनाव अब भी बरकरार है. दिल्ली हिंसा के पीड़ितों की कहानियां इंसानियत के खात्मे की गवाही दे रही हैं.