30 लाख से ज्यादा लोग झेल रहे हैं कैंसर का प्रकोप: डा. राजेश्वर

हर वर्ष पांच लाख से ज्यादा लोगों को निगल रहा है कैंसर : डा. राजेश्वर
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर गर्भाश्य के कैंसर से भी ज्यादा जानलेवा: डा. राजन साहू
विश्व कैंसर दिवस मौके सेमीनार आयोजित

पंचकूला, 4 फरवरी ( ):

कैंसर जागरूकता दिवस के इस वर्ष के केंद्रीय विषय ‘मैं हूं तथा मैं रहूंगा’ पर जोर देते हुए पारस अस्पताल पंचकूला के कैंसर रोग विशेषज्ञों की टीम ने कहा कि सही खुराक, व्यायाम तथा अच्छी जीवन शैली द्वारा कैंसर से बचा जा सकता है। डाक्टरों ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैंसर के टेस्ट बहुत जरूरी हैं। विश्व कैंसर दिवस पर पारस अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कैंसर प्रति  जागरूकता बहुत जरूरी है।

इस मौके पत्रकारों को संबोधन करते हुए कैंसर विभाग के डायरेक्टर डा. बिग्रेडियर राजेश्वर सिंह ने कहा कि देश में इस समय 30 लाख से ज्यादा लोग कैंसर से ग्रस्ति हैं, जबकि 17 लाख केस नए सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर के कारण हर वर्ष 8 लाख लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तंदरूस्त जीवन, व्यायाम तथा अच्छी खुराक के साथ ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर होने की स्थिति में जल्द इलाज शुरू करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में ब्रेस्ट व गर्भाश्य का कैंसर आम हो रहा है, जबकि पुरुषों में फेफड़ों तथा लीवर का कैंसर ज्यादा होता है।

इस अवसर पर बोलते हुए डा. राजन साहू ने कहा कि विश्व भर में मुंह के कैंसर के मरीजों की गिनती में भी बड़ा इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि तंबाकू, गुटके आदि की बुरी आदतों ने मुंह के कैंसर के रोगियों में गिनती को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी के रहन-सहन में बदलाव लाकर ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी छाती की देखभाल की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए तथा थोड़ी बहुत समस्या दिखाई देने पर तुरंत मैमोग्राफी या छाती का एक्स-रे अदि करवा लेना चाहिए।

कैंसर रेडियेशन के कंस्लटेंट डा. परनीत सिंह ने कहा कि हमारे रहन-सहन के तरीकों के कारण कैंसर के रोगियों की गिनती में बड़ा इजाफा हो रहा है तथा यह स्थिति आगामी दो दशकों तक 70 फीसदी तक बढ़ जाने वाली है।

डा. जगनदीप सिंह ने बताया कि पारस अस्पताल में हड्डियों के कैंसर की भी सुविधा मुहैया करवाई गई है, जिससे अनेकों ही लोग तंदरूस्त हो चुके हैं। इस अवसर पर न्यूकिलियर मेडीसन के कंस्लटेंट डा. अनुपम गाबा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पी.ई.टी. स्केन द्वारा कैंसर की मौजूदगी का पता लग सकता है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 04.02.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Mukesh Kumar R/o # 5915, Sector-56, Chandigarh and recovered 24 bottles of illegal country liquor near Sector-39/40-55/56 Chowk, towards Sector-40D, Chandigarh. A case FIR No. 37, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A person resident of Chandigarh reported that his son aged about 13 years and other two boys aged about 14 years and 16 years have been missing from Village Kajheri since 02.02.2020. A case FIR No. 24, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty

A case FIR No. 14, U/S 341, 323, 509, 506, 354, 354-A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of a girl who alleged that Shahrookh Khan @ Sam R/o # 1394, Janta Colony, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) quarreled/beaten her and outraged her modesty near School Gate, Chandigarh on 03.02.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Raj Kumar R/o SCO No.27, Jivan Deep Building, Sector-17, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bolero Jeep No. HR70U-0066 from parking of TDI Mall, Sector-17, Chandigarh between 01.02.2020 to 03.02.2020. A case FIR No. 23, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh reported that unknown stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BV-4257 from parking, Ind. Area, Ph-1, Chandigarh on 14.12.2019. A case FIR No. 25, U/S 379 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

चंडीगढ़ के मनीमाजरा के माडीवाला टाउन में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उतारा मौत के घाट

कपिल नागपाल, चंडीगढ़:

मनीमाजरा के माडीवाला टाउन में एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से बड़ी बेरहमी के साथ वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान पत्नी को पीजीआई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 42 वर्षीय मनजीत कौर के रूप में हुई है वही आरोपी पति की पहचान 45 साल के जरनैल सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मनीमाजरा के माडीवाला टाउन के मकान नंबर 2476 में मृतका 42 वर्षीय मनजीत कौर अपने पति जरनैल सिंह और 3 बच्चों के साथ पुश्तैनी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। मृतका की बड़ी बेटी शादी के बाद ससुराल चली गई। जिसके बाद मैं उसका अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ उक्त मकान में ही रह रही थी। मनीमाजरा थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 4:30 बजे करीब मृतका की बेटी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने कुल्हाड़ी के वार से बुरी तरह घायल हुई मनजीत कौर को तुरंत पीजीआई में दाखिल करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मामले में मनीमाजरा थाना पुलिस ने मृतका के भाई सज्जन सिंह की शिकायत पर आरोपी पति जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

आज का राशिफल

Aries

04 फरवरी 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

04 फरवरी 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

04 फरवरी 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

04 फरवरी 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

04 फरवरी 2020: आपके लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है. आपका उत्साह बढ़ सकता है. घर और आसपास की चीजों का कंट्रोल आपके ही हाथ में हो सकता है. पैसों के मामलों पर थोड़ा विचार करने में ही फायदा है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. इनकम, खर्चे और पैसों के हर तरह के मामले की बिल्कुल बारीकी से जांच करें. बड़े फैसले लेने के मामलों में दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ मिलकर निवेश का कोई प्रोग्राम भी बना सकते हैं. किसी कार्यक्रम में शामिल होने की प्लानिंग बना सकते हैं.

Virgo

04 फरवरी 2020: दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

04 फरवरी 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

Scorpio

04 फरवरी 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है. कानूनी मामलों में समय का ध्यान रखें.

Sagittarius

04 फरवरी 2020: किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. दूसरों के प्रति सहयोग की भावना से सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप या रिश्तों को लेकर आपके मन में किसी तरह की चिंता है, तो उसका समाधान मिल सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ एक सकारात्मक और नई पहल करने का भी मौका मिल सकता है. चलते कामों में सफलता मिल सकती है और पुराने कामों के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

Capricorn

04 फरवरी 2020: कोई नई योजना मन में चल रही है, तो उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव भी करना पड़ सकता है. आपसे जो कुछ कहा जाए, उसे ध्यान से सुनें. जो सूचना मिले, उसका लेखा-जोखा रखें. आपको बिल्कुल शांति से और संयम से अपनी बात समझानी होगी. विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. पुराना काम जो फैला रखा है उसे निपटा लें.

Aquarius

04 फरवरी 2020: आपके लिए दिन रचनात्मक है. आप जो भी करना चाहेंगे, उसमें कुछ लोग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नए लोग, नए विचार और नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. कोई पुरानी समस्या भी सुलझने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. अधिकारियों के सामने अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें आप सफल हो सकते हैं.

Pisces

04 फरवरी 2020: मेहनत का पूरा नतीजा आज आपको मिल सकता है. धैर्य से काम करें और समय का भी ध्यान रखें. घर-परिवार में कुछ मामले पूरी तरह अचानक आपके सामने आ सकते हैं. आपके दिमाग में एक समय में बहुत सी बातें या बहुत से प्लान रहेंगे. कोई हावी होने की कोशिश करे, तो शांत रहें. सितारे आपको धन लाभ करवा सकते हैं. जमीन या मकान संबंधी कामकाज पूरे हो सकते हैं. स्थायी संपत्ति मिल सकती है. हर तरफ से मदद भी मिलेगी.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी रात्रि 09.50 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 01.49 तक, 

योगः ऐन्द्र अरूणोदयकाल 05.13 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.58 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

शाहीन बाग सिर्फ संयोग नहीं, राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का प्रयोग है:प्रधानमंत्री

दिल्ली के कड़कड़डूमा में पीएम मोदी ने कहा कि तिरंगे और संविधान को आगे रखकर साजिश रची जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 5 साल में इतना सारा काम देश में हुआ, गरीबों को रहने के लिए घर मिले, लेकिन दिल्ली की सरकार यहां के गरीबों को रहने के लिए घर नहीं देना चाहती. पीएम आवास योजना यहां की सरकार की वजह से लागू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि 5 साल में 2 करोड़ घर केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए देशभर में बनाए. इसमें से एक भी घर दिल्ली सरकार की वजह से यहां नहीं बन पाया.

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां पूरी तरह परवान चढ़ चुकी हैं. भाजपा के पक्ष में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैदान में मैदान में उतर गए हैं. सोमवार को कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में पीएम मोदी ने पहली जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने शाहीन बाग और जामिया में चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजायन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सीलमपुर, जामिया या फिर शाहीन बाग में बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल (CAA) को लेकर हो रहा प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग नहीं, बल्कि एक राष्ट्र के सौहार्द को खंडित का प्रयोग है.

असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा

मोदी ने कहा, ”एक कानून का विरोध सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद समाप्त हो जाना चाहिए था, लेकिन आम आदमी पाटी और कांग्रेस राजनीति का खेल खेल रहे हैं. अब सारी बातें उजागर हो चुकी हैं. संविधान और तिरंगे को आगे रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है. असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है.”

अदालतों की परवाह नहीं करते

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”हमारा संविधान ही देश की अदालतों का आधार है. संविधान की भावना के अनुरूप ही कोर्ट चलते हैं. लोगों को इंसाफ देते हैं. समय-समय पर, अलग-अलग केसों में अदालतों की, हमारे देश की सर्वोच्च अदालत की भावना यही रही है कि विरोध प्रदर्शनों से सामान्य मानवों को दिक्कत न हो, देश की संपत्ति का नाश न हो. हिंसा पर सुप्रीम और हाईकोर्ट ने हमेशा अपनी नाराजगी जताई है, लेकिन ये लोग अदालतों की परवाह नहीं करते हैं और बातें संविधान की करते हैं.”

दिल्ली को इस अराजकता में नहीं छोड़ सकते

इस विरोध-प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने कहा, इस मानसिकता को यहीं रोकना जरूरी है. साजिश रचने वालेां की ताकत बढ़ी तो फिर कल किसी और सड़क व गली को रोका जाएगा. हम दिल्ली को इस अराजकता में नहीं छोड़ सकते हैं. भाजपा को दिया गया हर वोट इन्हें (प्रदर्शनकारियों) को रोकने की ताकत रखता है.

केजरीवाल ने मारा गरीबों का हक

प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 5 साल में इतना सारा काम देश में हुआ, गरीबों को रहने के लिए घर मिले, लेकिन दिल्ली की सरकार यहां के गरीबों को रहने के लिए घर नहीं देना चाहती. पीएम आवास योजना यहां की सरकार की वजह से लागू नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि 5 साल में 2 करोड़ घर केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए देशभर में बनाए. इसमें से एक भी घर दिल्ली सरकार की वजह से यहां नहीं बन पाया.

दिल्ली को लोकपाल का इंतजार

पीएम ने कहा कि पहली बार देश को तो लोकपाल भी मिल गया, लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इतना बड़ा आंदोलन और इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, उन सबका क्या हुआ?

रोड़े अटकाते ही रहेंगे

पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए कहा, जब तक यह लोग बैठे रहेंगे, तब तक ये दिल्ली के लोगों की भलाई के कामों में रोड़े अटकाते ही रहेंगे, रुकावट डालते रहेंगे, क्योंकि वो सिवाय राजनीति के कुछ जानते ही नहीं हैं.

भाजपा की ताकत बढ़ाई

अपने संबोधन में पीएम ने आगे कहा, लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने एक-एक वोट से भाजपा की ताकत बढ़ाई. सातों सीटें देकर दिल्ली के लोगों ने बता दिया था कि वो किस दिशा में सोच रहे हैं. देश बदलने में दिल्ली के लोगों ने बहुत मदद की है. अब दिल्ली के लोगों का वोट अपनी दिल्ली को भी बदलेगा.

दिल्ली सबका स्वागत करती है

उन्होंने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं हैं, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है. ये भारत के भिन्न भिन्न रंगों को एक जगह समेटे हुए एक जीवित परंपरा है. यह दिल्ली सबका स्वागत करती है, सत्कार करती है.

प्रधानमंत्री ने कहा, यह चुनाव दिल्ली के इसी गौरव को 21वीं सदी की पहचान और शान देने के संकल्प का है. यह चुनाव एक ऐसे दशक का पहला चुनाव है, जो 21वीं सदी के भारत का और 21वीं सदी में भारत की राजधानी का भविष्य तय करने वाला है. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को पड़ने वाला आपका हर वोट सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि इस दशक में दिल्ली के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए होगा.

बीजेपी जो कहती है, वो करती है

पीएम ने आगे कहा, ”भारतीय जनता पार्टी, जो अपने हर संकल्प को पूरा करती है, जो कहती है, वो करती है. भाजपा, जिसके लिए देश का हित, देश के लोगों का हित सबसे ऊपर है. भाजपा, जो नकारात्मकता में नहीं बल्कि सकारात्मकता में भरोसा रखती है.”

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें-

– दिल्ली के 40 लाख से अधिक लोगों, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोग हैं, उन्हें उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता से हमारी सरकार ने मुक्त किया है.
– जिन लोगों ने सोचा नहीं था कि वो अपने जीवन में कभी अपने घर की रजिस्ट्री करा सकेंगे, अब वो अपने घर का सपना सच होते हुए देख रहे हैं.
– दिल्ली भाजपा ने संकल्प लिया है और अपने घोषणापत्र में कहा है कि इन कॉलोनियों के तेज विकास के लिए डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा. जहां झुग्गी, वहां पक्का घर भी बनेगा.
– झुग्गी में रहने वाले परिवारों को पक्का घर देने के लिए तेज़ी से काम किया जाएगा.
– 20 साल बहुत कुछ आपने देख लिया है, बहुत बर्बादी आप देख चुके हैं, अब एक ही रास्ता बचा है. अब दिल्ली में भाजपा का आना बहुत जरूरी है.
– जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो देशभर में हम जो काम कर रहे हैं, वो काम हम दिल्ली में भी आसानी से कर पाएंगे.

‘राष्ट्रवाद जीतेगा, शाहीन बाग हारेगा’

पीएम मोदी के पहुंचने के लिए पहले पार्टी के अन्य नेताओं ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान जनसभा में मौजूद जनता ने ‘राष्ट्रवाद जीतेगा, शाहीन बाग हारेगा’ नारे लगाए गए.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

पीएम की रैली के मद्देनजर ग्राउंड के आसपास चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए. साथ ही जनसभा स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भी अर्धसैनिक बल के जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई. वहीं दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क रही.

जनसभा को लेकर ग्राउंड में दो-तीन दिन से तैयारियां

जनसभा स्थल में विशिष्ट लोगों के लिए अलग से दो गेट बनाए गए, जबकि सामान्य जनता और मीडिया के लिए अलग गेट बनाए गए. सभी गेटों पर बड़ी संख्या में मेटल डिटेक्टर लगाए गए. जनसभा को लेकर ग्राउंड में दो-तीन दिन से तैयारियां चल रही थीं. साथ ही एसपीजी ने भी रविवार से ही ग्राउंड में डेरा जमा दिया था. 

मोदी की ये पहली चुनावी रैली

विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में पीएम मोदी की ये पहली चुनावी रैली थी. इसमें पूर्वी दिल्ली व उत्तर पूर्वी लोकसभा में आने वाली 20 विधानसभाओं के प्रत्याशी मौजूद रहे. पीएम मोदी की दूसरी रैली 4 फरवरी को पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में होगी. अब तक अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. अब पीएम मोदी की दिल्ली चुनाव में एंट्री से मुकाबला और भी रोचक होने की उम्मीद है.

बीजेपी ने शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन

बीजेपी ने रविवार से दिल्ली में 20 से ज्यादा स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार में लगा दिया है. रविवार से गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा कई राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री प्रचार कर रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. अमित शाह दिल्ली के कैंट इलाके में डोर टू डोर कैंपेन किया तो जेपी नड्डा चिराग दिल्ली में अभियान चलाया. 

अमित शाह ने बुराड़ी, तिलकनगर और राजौरी गार्डन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया

इसके अलावा, नड्डा दिल्ली के संगम विहार और अंबेडकर नगर में चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह का बुराड़ी, तिलकनगर और राजौरी गार्डन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली कैंट और करोल बाग में चुनावी सभाओं में शिरकत की. 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी नजफगढ़, मटियाला, उत्तमनगर, विकासपुरी और पालम में नुक्कड़ सभाएं की. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जंगपुरा और नई दिल्ली, स्मिर्ति ईरानी दिल्ली के रोहिणी, महरौली, आर के पुरम, कस्तुरबा नगर और ग्रेटर कैलाश में भाजपा के लिये वोट मांगे.

बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री चुनावी कैंपेन में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते दिखे. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली के मटियाला, विकासपुरी, रिठाला, मोती नगर और पटपड़गंज में सभाएं की. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ओखला, बदरपुर और तुगलकाबाद में सभा की.

‘जय श्री राम’ के नारे पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया

लोकसभा में परवेश वर्मा ने विपक्ष से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को कहा. उनके इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

नई दिल्ली. 

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. बजट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद परवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने एक बार फिर से आपत्तिजनक बयान दिया. पश्चिमी दिल्ली से सांसद परवेश वर्मा ने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘ये गांधी या खान की सरकार नहीं है. CAA पर सरकार एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी.’ परवेश वर्मा यही नहीं रुके. उन्होंने विपक्ष से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को कहा. उनके इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

“जय श्री राम” के नारे पर नाराज़ विपक्ष खुशी खुशी walkout करता हुआ

परवेश वर्मा ने शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा, ‘शाहीन बाग में नागरिकता कानून का विरोध नहीं हो रहा, बल्कि वहां प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को मारने की धमकी दी जा रही है. हिंदुस्तान से अलग आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं. मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि ये गांधी या खान की सरकार नहीं है. ये मोदी की सरकार है. हम किसी भी सूरत में CAA वापस नहीं लेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘विपक्ष सोचती है कि हम सांप्रदायिक हैं. अगर हम ये कहते हैं कि भारत राम की भूमि है, तो हमें सांप्रदायिक करार दे दिया जाता है. ये सच नहीं है. संविधान के ओरिजनल वर्जन में भी राम और सीता का जिक्र है. हालांकि, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने समय-समय पर संविधान के प्रावधानों को हटा दिया. मैं आपसे पूछता हूं कि क्या हमारा संविधान सांप्रदायिक है?’

कांग्रेस के घोटाले गिनाना नामुमकिन

परवेश वर्मा ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाते हुए कहा, ‘इस दुनिया में दो चीजें गिनाना नामुमकिन है. एक तो आसमान में तारे और दूसरा कांग्रेस के घोटाले.’

काम टालना कांग्रेसियों की सोच
परवेश वर्मा ने कांग्रेस के काम करने के तरीकों पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमारी सोच है कि काल करे सो आज कर, आज करे सो अब. वहीं, विपक्ष के नेताओं की सोच थी अब करे सो आज कर, आज करे सो कल.

भड़काऊ बयान पर चुनाव आयोग ने लगाया था बैन
ये वही परवेश वर्मा हैं, जिन पर हाल ही में चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रचार करने से 96 घंटे की रोक लगा दी थी. परवेश वर्मा ने दिल्ली में एक रैली में कहा था, ‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है. शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं. आपकी बहनों और बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं. उनकी हत्या कर सकते हैं. अब लोगों को निर्णय करना है.’ चुनाव प्रचार ने इसी बयान पर परवेश वर्मा के खिलाफ एक्शन लिया था.

Police Files, Chandigarh

Korel, Chandigarh – 03.02.2020

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-MM, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public places on 02.02.2020. Later they were released on bail.

Accident

A case FIR No. 13, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the statement of Laltu Kumar R/o Village Kodwadih, P.O. Sono, P.S Khairia Kasesar Chuwan, Jamui, Bihar against driver of BMW car No. CH01BN-0044 namely Uday R/o # 461, Sector-44A, Chandigarh who hit to complainant and his cousin Bikku Kumar age 18 years riding cycle near dividing road, Sector-9/10, Chandigarh on 02.02.2020. He got seriously injured and declared brought dead at GH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 22, U/S 279 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the statement of Sumit Chawala R/o # 2355, Sector-23-C, Chandigarh who alleged that Sahil Kumar R/o # 3255/1, Sector-23-C, Chandigarh driving Honda City car No. CH01BE-0603 hit to complainant’s Duster car No. CH01AS-3207 parked near complainant’s residence on 02.02.2020.  Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 21, U/S 147, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Divyansh Sharma R/o # 3/22, Hostel No. 04, PU, Sec-14, Chandigarh who alleged that Raman, Harman, Anterpreet, Varinder and others 7/8 unknown persons students of SFI have quarreled and beaten complainant at Reception of Boys Hostel no. 03 on 01.02.2020. Investigation of case is in progress.

Arrest in Robbery

Suraj Pal R/o # 2553, Mauli Jagran Complex Chandigarh alleged that Sanjay @ Bali R/o # 2551, Mauli Jagran, Chandigarh beaten threatened complainant and took away cash Rs. 10,000/- on point of sharp edge weapon at complainant’s residence on 02-02-2020. A case FIR No. 16, U/S 452, 394, 506 IPC has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of New Chandigarh, Mohali, (PB) reported that unknown person stole away Woofer System, Stepni, goggles from complainant’s car No. HR33B-0300 while parked at parking Nivedita Hostel, PGI, Chandigarh on the night intervening 01/02-02-2020. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Deepesh K. Dhiman, General Manager, Brew Estate Club, SCO-25, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 2,62,000/- & two Lenovo tablets by breaking cash counter locks on 02-02-2020. A case FIR No. 21, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 36, U/S 420 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Ashish Bhardwaj R/o Booth No.07, Sector-38-C, Chandigarh who alleged that girl R/o Sector 56, Chandigarh age 19 years, cheated away Rs.3000/- from complainant through PayTM at his mobile accessories shop on 02.02.2020. Complainant nabbed alleged person with help of police near main road, Sector 38D, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Ajay Kumar R/o # 1385, Sector-33C, Chandigarh reported that unknown stole away complainants Apatchi M/Cycle No. CH01BP-9566 parked near Aroma Hotel Sector-22, Chandigarh on 03.01.2020. A case FIR No. 21, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Govt. College Sector – 1 inaugurates three days Pre – Placement training program for Mega Job Fest

Panchkula, February 3, 2020:

The Career Guidance and Placement Cell, Sector – 1 college today inaugurated a pre placement training program on Does and Don’ts for interview, to boost student morals for the upcoming Mega Job Fair.
College Principal Dr. Archana Mishra informed about Mega Job Fest of Ambala Division to be organized on February 12 and 13 in the college. She said that more than 30 companies from various sectors will participate in the Job Fest. During the drive companies from sectors like telecom, banking, finance, media, hospitality etc. will offer jobs to different faculty students on the spot. In the fourth division level Mega Job Fest, around 1000 eligible students from different colleges are expected to participate.

On the first day of training, students learned how to make their resumes along with interview skills and group discussion.
In the first training session, Career counselor Meenakshi Sharma from Oberoi Educational Institution, discussed in detail about how to give an interview and how to increase self-confidence so that students can make their place in the list of successful candidates by giving interviews with confidence in various companies. Students from Govt College for women, Sector -14, Panchkula, Govt College,Barwala along with Govt PG College, Sector -1 are participating in three days job fest training.

Placement Fair In charge Chitra Tanwar told that the mock interviewing is being done to prepare the students for Mega Job Fest to be held next week. She said that this is the forth divisional placement campus drive to be held at the College campus. She informed that Career Guidance and Employment Awareness fortnight is being observed from January 29 in the college, the mega job fest being the last event. Prof Advitya Khurana is convenor of Career Guidance and Placement Cell whereas Yashpal Singh and Naveen Kumar are co- coordinators.

The Ashok Chakra of the Indian National Flag was replaced

During one of the anti CAA protests in Hyderabad, a shocking visual came to light. The Ashok Chakra of the Indian National Flag was replaced with an Islamic Shahada ‘La Ilaha Illallah’ which means “there is no other God but allah”. On the official twitter handle of The News Indian Express, Telangana (TNIE, Telangana), the following tweet was seen on Jan 04, 2020, the image of which was credited to photojournalist Vinay Madapu.

LSJ approached TNIE to verify the veracity of the image and the claim, which was confirmed as true and correct. The slogan ‘La Ilaha Illallah’ which means “there is no other God but allah” is now being openly used to mock the Constitution and the revered Ashok Chakra of India’s national flag in the name of secularism by replacing it with the same Islamic Shahada that once provoked the gullible Kashmiris in January, 1990 in order to provoke them to wash their hands in blood of their own brothers in the name of Allah leading to a macabre tale of the Kashmiri pandits massacre.

credited to photojournalist Vinay Madapu

The Flag Code of India, 2002 contains executive instructions issued by the Government of India. Also, in terms of Section 2 of Insults to National Honour Act, 1971 – no person shall burn, mutilate, deface, defile, disfigure, destroy, trample upon or otherwise show disrespect to or bring into contempt (by words, either spoken or written, or by acts) the Indian National Flag. Strict action must be taken to curb such instances that rip apart the country in the name of religion.