आम जन को यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंचकुला में बनेगा यातायात पार्क

उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए। यदि नियमों की जानकारी होगी तो वेे उनका सही पालन करेंगे। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं कम होती है। इसलिए पंचकूला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने के लिए रोड सेफ्टी एसोसिएट, एसीपी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ लोकेशन का चयन करें। 

पंचकूला 27 फरवरी:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने कहा कि रोड सेफ्टी से जुडे हुए अधिकारी यातायात नियमों की जानकारी आम नागरिकों को देने के लिए जिला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने हेतू स्थल का चयन करें।

  उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए। यदि नियमों की जानकारी होगी तो वेे उनका सही पालन करेंगे। यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं कम होती है। इसलिए पंचकूला में ट्रेफिक पार्क विकसित करने के लिए रोड सेफ्टी एसोसिएट, एसीपी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ लोकेशन का चयन करें। 

उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत गत माह के दौरान 420 बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 7 बसें नियमानुसार सही नही पाई गई। उन्हें पूरी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि एक बस में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए हुए थे उस पर 50 हजार रुपए की राशि का जुर्माना किया गया। उन्होंने कहा कि जिन स्कूल बसों में कमियां पाई जाती है तो उन स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निदेशालय को लिखा जाए।

  बैठक में राष्ट्रीय राज मार्ग एवं अन्य विभागों के सड़क मार्गो पर ब्लेक स्पाॅट की पहचान करने एवं अन्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार  खराब पड़ी लाईटों को दुरूस्त करने और नई लाईटें लगाने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा एनएच मार्गो पर संकेत बोर्ड लगाने का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि आगामी माह में एन एच मार्गो पर संकेत बोर्ड लगा दिए जाएगें। इसके अलावा बदी रोड पर स्कूल जाॅन ट्रीटमेंट के साथ संकेत बोर्ड लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेण्ड कालका के साथ साथ सर्विस लेन बनाने के लिए मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए।

  बैठक में डीसीपी मोहित हांण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम कालका राकेश सिंधु, एसीपी ओमप्रकाश, सीएमजीजीए रक्षित बजाज, जिला विकास एवं पंचायत दमन सिंह सहित रोड सेफ्टी से जुडे हुए कई अधिकारी मौजूद रहे।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply