Thursday, December 26

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़:

कांग्रेस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां राज्य भर में अपना जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है वही भविष्य में वे हिसार लोकसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी की कमर तोड़ने का काम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से लग पड़े हैं l इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी में युवा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके उमेद लोहान और जस्सी पेटवाड़ का कांग्रेस में और वह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पाला बदलना भी इस बात का एक संकेत है।

चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी टीम ने आगामी 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में उचाना जिला जींद में 500000 लोगों की रिकॉर्ड हाजिरी वाली रैली आयोजित करने का ऐलान अभी से कर दिया है और इस कुरुक्षेत्र पर नजर डालने से ऐसा एहसास होता है कि हुड्डा रूपी अर्जुन के कृष्ण रूपी सारथी जयप्रकाश जेपी बनने जा रहे हैं।

बैनर कांग्रेसका परंतु ताकत हुड्डा की, यह सब जगह देखा जा रहा है। हुड्डा के उपरोक्त कार्यक्रम इन दोनों पिता-पुत्र के इर्द गिर्द घूम रहे हैं इसलिए लाभ भी उन्हें ही होगा।

अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक, सोनीपत, झज्जर और पानीपत के बाहर भी जनाधार मजबूत कर रहे हैं और इन क्षेत्रों पर खास फोकस करके चल रहे हैं जहां जेजेपी का असर नजर आता है lपिछले दिनों इसी क्षेत्र में हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में राजनीति में सक्रिय और स्थापित दो नेता उमेद लोहान और जस्सी पेटवाड़ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए lइनमें जस्सी इनेलो से तो उमेद सिंह जेजेपी मूल के हैंl यह दोनों अपने-अपने दलों में युवा इकाई के अध्यक्ष रहे हैं l

अभी रविवार को जस्सी ने अपने पैतृक गांव पेटवाड़ में एक बड़ी सभा का आयोजन किया l हाजरी और जन जोश चर्चा का विषय विषय बने हुए हैंl इस आयोजन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपेंद्र सिंह हुड्डा कई कांग्रेसी विधायक और नेता तथा जींद कैथल और हिसार जिलों में लंबी राजनीति करते आ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी विशेष भूमिका में नजर आए l

रैली में अधिकांश बस वक्ता यह संदेश देते दिखे कि भविष्य में हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग श्री हुड्डा की बात मानने की आदत डालें और जेजेपी को सिरे से नकारने की समझदारी का परिचय दें l

आपको बता दें कि नारनौल ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां हरियाणा बनने के बाद एक बार भी कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई है और जयप्रकाश जेपी भी जस्सी और उमेद की तरह इनेलो के युवा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं lइस सभा में नेताओं ने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि जेजेपी ने भाजपा से मिलकर एक राजनीतिक साजिश की , विश्वासघात किया और नशे को बढ़ावा देते हुए स्वार्थ पूर्ण राजनीति की है l इसलिए इन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट करने का वक्त आ गया है lयह सब नेता इस बात पर फोकस करते नजर आए कि भाजपा को जमनापार भेजने का दावा कर वोट मांगने वाले जे जे पी के नेता आज भाजपा की गोद में जा बैठे हैं तो लोग सिर हिला हिला कर अपनी स्वीकृति देते हैं तालियां बजाते हैं l

आने वाले समय में हुड्डा परिवार जेजेपी को घेरने में सफल होता नजर आ रहा है। लगता है पिछले चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज जाट नेताओं चौधरी निर्मल सिंह जयप्रकाश और रणदीप सिंह सुरजेवाला का चुनाव हारना भी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काम आएगा lउधर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पार्टी के नेताओं की विश्वस्त जरूर है परंतु वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह कोई जनसंपर्क अभियान चलाने में रुचि नहीं ले रही हैं l न ही वे इस तरह की राजनीति करने के लिए जानी जाती हैं। इसीलिए यह लाभ भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही मिल रहा है।