44वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को ‘हनुमान चालीसा’ बांटने से रोका गया

ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में किस तरह से हिंदुओं और संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं उसका एक और नमूना कल यानि रविवार को देखने को मिला, जब 44वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को ‘हनुमान चालीसा’ बांटने से रोका गया।

नयी दिल्ली(ब्यूरो)

कहने को तो ममता बनर्जी रोज ही सेकुलरिजम और संविधान का रोना रोती रहती हैं लेकिन संविधान की धज्जियां उन्हीं की देख रेख में उड़ाई जाती है।

दरअसल, रविवारको 44वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के दौरान पुलिस ने विहिप के कार्यकर्ताओं को हनुमान चालीसा बांटने से रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बता दें कि रविवार को कोलकाता पुस्तक मेले का अंतिम दिन था। पुलिस ने अपने इस कार्रवाई पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने धार्मिक किताब बांटने पर इसलिए ऐतराज जताया कि इससे आगुंतक भावावेश में आ सकते हैं जिससे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में समस्या उत्पन्न हो सकती है। 

ये क्या बात हुई? हनुमान चालीसा बांटने से कानून एवं व्यवस्था को समस्या कैसे हो सकती है? ये तानाशाही सिर्फ ममता बनर्जी के इशारों पर काम करने वाली पश्चिम बंगाल की पुलिस ही कर सकती है। पुलिस के इस रुख से मामला बढ़ गया और विहिप के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शूरू कर दिया जिसके बाद पुलिस थोड़ी नरम हुई और फिर से हनुमान चालिसा बांटने दिया गया। 

विहिप सदस्य स्वरूप चटर्जी ने पीटीआई से कहा कि, “शुरू में तनाव था, लेकिन जब हमने जानना चाहा कि हनुमान चालीसा क्यों नहीं वितरित की जा सकती है, जबकि अन्य संग‍ठन कुरान और बाइबिल बांट सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने अपना रुख नरम किया और हमने पुस्तक बांटना जारी किया।”  

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ममता बनर्जी  के कार्यकाल में इस तरह से हिंदुओं के बर्ताव किया गया हो। जब से ममता बनर्जी सत्ता में आईं हैं तब से ही वे मुस्लिम तुष्टीकरण में लगी हुई हैं। वर्ष 2016 में पश्चिम बंगाल में हुए धूलागढ़ के दंगों के बाद से हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते चले गए। हद तो तब हो गयी जब ममता बनर्जी ने इस दंगे के लिए आरएसएस और भाजपा पर ही आरोप मढ़ना शुरू कर दिया था। रही सही कसर बसीरहट में हुए दंगों ने पूरी कर दी। 

ये वही ममता बनर्जी हैं जिन्होंने पिछले साल जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन और मुहर्रम एक ही दिन पड़े थे तब दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी थीं। ऐसा करके उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था। ममता ने अपने फैसले के पीछे बेतुका कारण दिया और कहा था, “दोनों पर्व के चलते दो समुदायों में विवाद या झगड़ा न हो इसलिए ये फैसला लिया है।” इसी ममता सरकार ने हिन्दू जागरण मंच को हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी थीं और जब 11 अप्रैल, 2017 को पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के सिवड़ी में हनुमान जयंती पर जुलूस निकाला गया तो पुलिस द्वारा उन पर लाठीचार्ज करवाया गया था। 

उसके बाद 2018 में रामनवमी के उत्सव पर खलल डालकर जिस तरह ममता सरकार ने अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण के लिए बेतुका प्रयास किया वह किसी से छुपा नहीं है। ये वही ममता बनर्जी हैं जिन्होंने तारकेश्वर विकास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में एक मुस्लिम को बैठा चुकी हैं।

अब इस तरह से हनुमान चालीसा के वितरण पर रोक लगाकर ममता बनर्जी ने जाहिर कर दिया है कि वह किस तरह की राजनीति करती हैं। सच कहें तो ममता बनर्जी के अंदर हिंदुओं के लिए सिर्फ नफरत रही है और समय समय पर उनकी राजनीति से ये नफरत सामने भी आई है। 

PU Faculy Awarded

Chandigarh February  10, 2020

Prof. Seema Kapoor, Panjab University conferred with Bharat Excellence Award and LeadingEducationist of India Award 2020. 

About 40 individuals around the globe were presented the Bharat Excellence Award for their contribution in education, social work, medicine, arts, science and entrepreneurship. This award is presented to those who have attained greater excellence in the field of their work or who have scaled the heights against odds to achieve excellence or to those whose work is an inspiration to others. The panelists who select the awardees are some most prominent citizens from India. These awards are an annual affair for more than a decade and are the biggest honor to the recipients globally.

Prof. Kapoor was also presented with coveted Leading Educationist of India Award 2020 during the conference. This award is presented to a great achiever of Indian Origin for ones exploits in his/her chosen field of work. 

The conference was attended by delegates from academic and research institutes, representatives from business and industry, environmental and non-governmental organizations. Great delibrations were held on the conference topic. It was concluded that national unity is crucial for the growth of any country in terms of guaranteeing societal stability and spurring economic growth for the betterment of the people.

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH : 10.02.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

Three cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Ind. Area, & PS-IT Park Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 09.02.2020. Later they were released on bail.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Unnao, (UP) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 26, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Dehradun (UK) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 27, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 23, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Kaka Singh R/o #403, NIC, Manimarja, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public place with installing rehri/fari on 09.02.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 24, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Sant Ram R/o # 287, NIC, Manimarja, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public place with installing rehri/fari on 09.02.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Yashpal R/o # 3267, Sector-38, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Auto No. PB65AH-4437, parked near his residence. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

PSA जिसके तहत महबूबा – ओमर को गिरफ़्तार किया गया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए जाने की वजह से उन्हें बिना सुनवाई का मौका दिए अगले दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है. 49 वर्षीय उमर और 60 वर्षीय महबूबा को पिछले साल पांच अगस्त से एहतियातन हिरासत में रखा गया है, जब केंद्र ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने की घोषणा की थी.

रज्विरेंद्र वशिष्ठ:

Ravirendra-Vashisht
रविरेन्द्र वशिष्ठ
संपादक

 पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जन सुरक्षा कानून के (Public Safety Act) तहत मामले दर्ज किए जाने के लिए नेशनल कांफ्रेंस नेता की पार्टी की आंतरिक बैठकों की कार्यवाहियों और सोशल मीडिया पर उनके प्रभाव तथा पीडीपी प्रमुख के “अलगाववादी समर्थक” रुख का अधिकारियों ने जिक्र किया है.

49 वर्षीय उमर और 60 वर्षीय महबूबा को पिछले साल पांच अगस्त से एहतियातन हिरासत में रखा गया है, जब केंद्र ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने और इस पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों– लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर– में बांटने की घोषणा की थी. उनके एहतियातन हिरासत की मियाद खत्म होने से महज कुछ ही घंटे पहले उनके खिलाफ छह फरवरी की रात पीएसए (PSA) के तहत मामला दर्ज किया गया.

क्या है पीएसए (Public Safety Act)

पब्लिक सेफ्टी एक्ट, पीएसए को वर्ष 1978 में लागू किया गया था. उस समय फारूख अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे. इस एक्ट को लागू करने का मकसद ऐसे लोगों को हिरासत में लेना है जो किसी प्रकार से राज्य की सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. यह एक ‘प्रिवेंटिव एक्ट’ यानि ‘सुरक्षात्मक कानून’ है न कि ‘प्यूनिटेटिव’ अर्थात ‘दंडात्मक कानून.’

पीएसए लगभग नेशनल सिक्योरिटी एक्ट की तरह ही है, जिसका उपयोग भारत के कई राज्यों में ‘खतरा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति’ को हिरासत में लेने के लिए किया जाता है. किसी भी व्यक्ति को पीएसए एक्ट के तहत तभी गिरफ्तार किया जा सकता है जब इसकी इजाजत जिलाधिकारी दे या फिर डिविजनल कमिश्नर. पुलिस द्वारा किसी तरह का आरोप लगाए जाने या फिर कोई कानून तोड़ने पर इस धारा के तहत गिरफ्तारी नहीं होती है.

 पीएसए के तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी आरोप के गिरफ्तार किया जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति पुलिस हिरासत में है या कोर्ट से जमानत मिलने पर तुरंत उसकी रिहाई हुई है, उस स्थिति में भी उसे पीएसए के तहत हिरासत में लिया जा सकता है. यह हिरासत दो वर्ष तक की हो सकती है.

यदि किसी व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया जाता है तो बंदी प्रत्यक्षीकरण कानून के तहत उसे 24 घंटे के अंदर कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है. लेकिन पीएसए के तहत हिरासत में लिए जाने पर ऐसा नहीं होता है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का कोई अधिकार नहीं होता है और न ही कोई वकील उसका बचाव कर सकता है.

6 महीने से आगे बढ़ाई जा सकती है हिरासत
नियमों के अनुसार एहतियातन हिरासत को छह महीने से आगे तभी बढ़ाया जा सकता है जब 180 दिन की अवधि पूरा होने से दो सप्ताह पहले गठित कोई सलाहकार बोर्ड इस बारे में सिफारिश करे. हालांकि, इस संबंध में ऐसे किसी बोर्ड का गठन नहीं हुआ और कश्मीर प्रशासन के पास दो ही विकल्प थे या तो उन्हें रिहा किया जाए या पीएसए लगाया जाए.

उमर के खिलाफ तीन पृष्ठ के डॉजियर में जुलाई में नेशनल कांफ्रेंस की आंतरिक बैठक में कही गई उनकी कुछ बातों का जिक्र है जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि सहयोग जुटाने जरूरत है ताकि केंद्र सरकार राज्य के विशेष दर्जे को हटाने की अपनी योजना को पूरा नहीं कर पाए.

सोशल मीडिया की सक्रियता पर भी उठे सवाल
पुलिस ने यह भी कहा कि उमर सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय थे और यह मंच युवाओं को संगठित करने की क्षमता रखता है. उमर केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. संचार माध्यमों पर पांच अगस्त से प्रतिबंध लागू हैं. बाद में धीरे-धीरे इनमें ढील दी गई. कुछ जगहों पर इंटरनेट काम कर रहे हैं. विशेष निर्देशों के साथ मोबाइल पर 2जी इंटरनेट की सुविधा शुरू हो गई है ताकि सोशल मीडिया साइटों का उपयोग नहीं हो.

हालांकि, पुलिस ने डॉजियर में उमर के किसी सोशल मीडिया पोस्ट का विशेष तौर पर जिक्र नहीं किया है.

आज का राशिफल

Aries

10 फरवरी 2020: फालतू खर्चा हो सकता है‌‌. आप थोड़े सावधान ही रहें‌‌. किसी की बातों में आकर खुद का नुकसान भी करवा सकते हैं‌‌. पैसों को लेकर किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें‌‌. कुछ लोग आपके इरादों को गलत भी समझ सकते हैं‌‌.आज आप कोई बड़ी खरीददारी करने का भी मन बना सकते हैं‌‌. पेट संबंधी परेशानियां हो सकती हैं‌‌. 

Taurus

10 फरवरी 2020: प्रोफेशनल लाइफ के लिए दिन शुभ है‌‌. नौकरी और बिजनेस, दोनों में आर्थिक लाभ होगा‌‌.  दिनभर में कई काम सोचे हुए तरीके से हो जाएंगे और आपको फायदा होगा‌‌. आपके कामों में सटीकता रहेगी‌‌. बड़े लोगों और अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है‌‌. किसी कठिन काम मेंसहायता मिलने से राहत महसूस होगी‌‌. अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभा लेंगे‌‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन पैर में तकलीफ हो सकती है‌‌.

Gemini

10 फरवरी 2020: बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ा रुका हुआ पैसा मिल सकता है‌‌. अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे‌‌. रुका हुआ पैसा मिल सकता है‌‌. किसी भी नए ऑफर के लिए आप तैयार रहें‌‌. सरकारी कर्मचारियों के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं‌‌. किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सकतेहैं‌‌. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा‌‌. आप ऐसा कोई काम कर सकते हैं, जिससे आपकी तारीफ होगी‌‌. पार्टनर से सहयोग मिलेगा और धन लाभ के योग बन रहे हैं‌‌.

Cancer

10 फरवरी 2020: अचानक धन लाभ से बिजनेस में नई योजनाएं बनेंगी‌‌. प्रोफेशनल रिलेशन मजबूत होंगे‌‌. आगे बढ़ेंगे और सफल भी होंगे‌‌. पैसों की स्थिति में सुधार का मौका मिल सकता है‌‌. अचानक धन लाभ के योग हैं‌‌. बिजनेस और नौकरी में सफलता मिलेगी‌‌. आपको किए गए कामों सेफायदा होगा‌‌. कर्क राशि वाले कुछ लोगों का दिन पार्टनर के साथ निकल जाएगा‌‌. दिन ठीक रहेगा‌‌.

Leo

10 फरवरी 2020: अधिकारियों से सहयोग नहीं मिलने से आप परेशान हो सकते हैं‌‌. तनाव और बढ़ सकता है‌‌. आज की कुछ घटनाएं आपको परेशान कर सकती हैं‌‌. साझेदारी और रोजमर्रा के कामों में तत्काल फैसला लेने से बचना चाहिए‌‌. सावधान रहना होगा‌‌. कामकाज में मन कम लगेगा‌‌. पैसोंके मामलों पर किसी से अनबन हो सकती है‌‌. किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए दिन अच्छा नहीं रहेगा‌‌. भोजन में सावधानी रखें, वरना पेट की परेशानी भी हो सकती है‌‌.

Virgo

10 फरवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है‌‌. सोच-समझ कर पैसा निवेश करें‌‌. खुद के लिए थोड़ा समय निकाल सकें तो आपके लिए अच्छा रहेगा‌‌. कुछ मामलों में आपका मन आपको सही दिशा दिखा देगा‌‌. आपके कामों की तारीफ होगी‌‌. नौकरी में तरक्की के योग बन रहेहैं‌‌. पार्टनर से सहयोग मिलेगा‌‌. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है‌‌.

Libra

10 फरवरी 2020: बिजनेस और नौकरी का रुका हुआ पैसा मिलने से आप खुश हो सकते हैं‌‌. अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे‌‌. आज आप ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी‌‌. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है‌‌. अटका हुआ पैसा मिलने से आपका दिल खुश रहेगा‌‌. किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सकते हैं‌‌. निवेश का कोई बहुत ही अच्छा मौका आज आपको मिल सकता है‌‌. किसी भी बड़े बदलाव के लिए अपने मन पर भरोसा रखें‌‌. पार्टनर से सहयोग मिलेगा‌‌. धन लाभ होगा‌‌. संबंधों में सुधार होगा

Scorpio

10 फरवरी 2020: बिजनेस से जुड़ी नई योजनाएं बन सकती हैं और ऑफिस में नए प्लान से आगे बढ़ेंगे‌‌. योजनाएं बनाएं और आने वाले दिनों में काम पूरे कर लें‌‌. व्यापारियों को फायदा हो सकता है‌‌. बिजनेस को लेकर दिमाग में लगातार प्लानिंग चलती रहेगी‌‌. इनकम भी अच्छी होगी‌‌. कोईपुराना काम निपट सकता है‌‌. आपकी योजनाओं में बड़ा बदलाव भी होने की संभावना है‌‌. आज आप किसी संबंध में समझौता भी कर सकते हैं‌‌.

Sagittarius

10 फरवरी 2020: आज रोजमर्रा के कामों में आपका मन कम लगेगा‌‌. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से काम बिगड़ सकते हैं‌‌. किसी भी काम में जल्दबाजी नहीं करें तो ही अच्छा है‌‌. मूड भी खराब हो सकता है‌‌. आपके साथ अजीब स्थिति भी बन सकती है‌‌. सावधानी से काम करें‌‌. जल्दबाजी याज्यादा ही उत्साह के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं‌‌. मौसमी बीमारियों से परेशान रहेंगे‌‌.

Capricorn

10 फरवरी 2020: बिजनेस में पैसा रुक सकता है‌‌. सावधानी से निवेश करें‌‌. आर्थिक मामलों में भी नुकसान होने से मन दुखी हो सकता है‌‌. कार्यक्षेत्र में कामकाज ज्यादा होने से परेशान हो सकते हैं‌‌. घर-परिवार की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें‌‌. पैसा भी खर्च होगा‌‌. मानसिक थकान और नींदकी कमी से परेशान हो सकते हैं‌‌. किसी भी काम को पूरा होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है‌‌.

Aquarius

10 फरवरी 2020: प्रोफेशन के लिए दिन मिला-जुला रहेगा‌‌. हर तरह की बातचीत में थोड़ा उदार और विनम्र रहें‌‌. मन की भावनाएं जताने में संकोच न करें‌‌.  प्रेमी आपके व्यवहार के कारण समस्या में आ सकता है‌‌. कोई काम अधूरा होने के कारण आपका डर बढ़ सकता है‌‌. भाग-दौड़ भी लगीरहेगी‌‌. सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें‌‌. कफ और पित्त रोग से परेशान हो सकते हैं‌‌. पुराने रोग खत्म नहीं हो रहे हैं तो सावधान हो जाएं‌‌. लापरवाही न करें‌‌.

Pisces

10 फरवरी 2020:  नए कारोबार की शुरुआत का मन बनेगा‌‌. आपको कहीं से अचानक मदद मिल सकती है‌‌. पैसा कमाने के कुछ नए मौके भी आपको मिल सकते हैं‌‌. कागजी काम जल्दी से निपटा लेंगे‌‌. यात्रा के योग बन रहे हैं‌‌. कामकाज में आप ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे‌‌. प्रेम संबंधों के लिए दिनठीक-ठीक रहेगा‌‌. अपने पार्टनर को डिस्टर्ब न करें, तो ही अच्छा है‌‌. नौकरीपेशा लोग धैर्य से काम लें‌‌. तबीयत अचानक खराब हो सकती है‌‌. मौसमी बीमारियों से बचकर रहें‌‌.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 09.45 तक है, 

वारः सोमवार,  

नक्षत्रः मघा सांय 05.06 तक, 

योगः शोभन प्रातः 11.32 तक, 

करणः कौलव, 

र्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.08, 

सूर्यास्तः 06.03 बजे।

नोटः द्वितीया तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।