हमे एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है:: जैन बंधु
मीडिया को बताया कि उन्होंने नियो फिटनेस के अजय चड्ढा व अन्यो के खिलाफ एक शिकायत जालन्धर के पुलिस कमिश्नर को दी थी जिसमे एक एसीपी व डीए लीगल की रिपोर्ट के अनुसार नियो फिटनेस के मालिक अजय चड्ढा पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई है, परंतु अभी तक मामला दर्ज नही किया गया
जालन्धर(अनिल वर्मा):
कुछ दिन पूर्व एक निजी वेब पोर्टल द्वारा शहर के जैन परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक खबर लगाई थी जिसमे बताया गया था कि जैन परिवार द्वारा आई.सी.आई.सी.आई बैंक के साथ करोड़ो की ठगी की है,अब इसमें कितनी सच्चाई थी आज हम आपको बताते है।
आज अर्पण जैन ने मीडिया के समक्ष पेश होकर कहा कि जालन्धर शहर के एक निजी वेब पोर्टल द्वारा उन्हें व उनके परिवार को बे-बुनियादी खबरे लगा कर बदनाम व तंग करने की कोशिश की जा रही,
आगे अर्पण जैन का कहना है कि जो खबर उनके खिलाफ आई.सी.आई.सी.आई बैंक के साथ ठगी की लगी है वो सरसर गलत, बे-बुनियाद व बिना तथ्यों को पेश करके लगाई गई है, उन्होंने कहा कि अगर उनका परिवार बैंक का डिफाल्टर होता तो बैंक कोर्ट केस करता परंतु बैंक द्वारा ऐसा नही किया गया क्योंकि उन्होंने 3 अगस्त 2018 को बैंक का लोन चुका दिया था, जिसकी एनओसी उनके पास मौजूद है जिसकी कॉपी भी अर्पण जैन द्वारा मीडिया को दी गई। आगे उन्होंने कहा कि जालन्धर शहर के मशहूर जिम नियो फिटनेस के मालिक अजय चड्ढा द्वारा और एक निजी पोर्टल द्वारा मिलकर उनके परिवार को परेशान व बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उन्हीने मीडिया को बताया कि उन्होंने नियो फिटनेस के अजय चड्ढा व अन्यो के खिलाफ एक शिकायत जालन्धर के पुलिस कमिश्नर को दी थी जिसमे एक एसीपी व डीए लीगल की रिपोर्ट के अनुसार नियो फिटनेस के मालिक अजय चड्ढा पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई है, परंतु अभी तक मामला दर्ज नही किया गया।
दोस्तो ये था “द सरोटी ऑफ जैन ब्रदर्स” का पहला भाग इसके दूसरे भाग में और भी कई दबे राज खुलने की संभावना है और इस मामले एक निजी वेब पोर्टल व नियो फिटनेस के मालिक अजय चढा की कितनी व क्या भूमिका इस का भी खुलासा किया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!