परवाणू में क्रेन चालक की हत्या मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाने में सफलता पाई

परवाणू, डीएफ़ संवाद॰( चन्द्रकान्त शर्मा )

परवाणू में क्रेन चालक की हत्या मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाने में सफलता पाई है। पुलिस ने क्रेन चालक के हत्या के आरोप में 6 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर परवाणू लाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि क्रेन चालक के हत्या मामले में जुड़े 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही आगामी जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि सोमवार देर रात दिल्ली से हिमाचल घूमने आए युवकों ने क्रेन चालक की पिटाई कर उसे खाई में फेंक दिया था जिस कारण से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की और 24 घंटे के भीरत ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

गौरतलब है कि सोमवार रात को दिल्ली से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों ने अपनी खराब गाड़ी को दिल्ली ले जाने के लिए एक क्रेन को हायर किया । जैसे ही ऑपरेटर क्रेन लेकर परवाणू के पास पहुंचा तो तेज बारिश होने लगी बरिश के चलते क्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। ऑपरेटर ने क्रेन को रोक दिया और युवकों को बारिश रूकने का इंतजार करने को कहा। इस बात को लेकर युवक भड़क गए और उन्होंने उससे बहस शुरू कर दी।

इस बीच ऑपरेटर ने मालिक को फोन मिलाया और सारी बात बताई मालिक ने कहा कि वह मौके पर आ रहा है। इस पर फ‍िर बहस हुई और युवकों ने गुस्‍से में आकर चालक की धुनाई कर दी और उसे खाई में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

मालिक जब मौके पर पहुंचा तो वहां उसे गाडी के पास ऑपरेटर नहीं मिला। खोजने पर खाई की तरफ उन्‍हें उसके गिरे होने का आभास हुआ। ऑपरेटर खाई में बेसुध पड़ा था, इसके बाद उसे अस्‍पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दीपांशु बंसल की आरटीआई पर कार्यवाही

दीपांशु ने पूछा था कि जिला पंचकूला में ड्रग्स विभाग द्वारा कुल कितने हुक्का बार्स व केफेस चिह्नित किए गए है, कितनो को अनापत्ति पत्र व परमिशन दी गई है। यह कहा-कहा, कब-कब से कार्य कर रहे है और कौन-कौन इनको संचालित कर रहा है।इसके साथ ही कितनी बार हुक्का बार्स व केफेस पर रेड की गई है, कितने सील व बन्द हुए, कितनो पर प्रतिबंध लगाकर फाइन व जुर्माना लगाया गया है।

पिंजौर, डीएफ़ संवाद(चन्द्रकान्त शर्मा):

जिला पंचकूला में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार्स के संदर्भ में कांग्रेस छात्र इकाई, एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने 26 अप्रेल 2019 को आरटीआई के माध्यम से फूड व ड्रगस विभाग से सूचना मांगी थी परन्तु सूचना न मिलने के बाद बंसल ने प्रथम अपील डाली जिसके बीच राज्य ड्रग्स कंट्रोलर ने जिला ड्रग्स कंट्रोलर को जवाब देने के लिए कहा परन्तु जब ड्रग्स विभाग ने कोई सूचना नही दी तो 22 अगस्त और उसके बाद 7 नवम्बर को हरियाणा सूचना आयोग के समक्ष अपील की गई जिसके तत्पश्चात आयोग ने बंसल की अपील पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचकूला के ड्रग्स कंट्रोलर व ड्रग्स विभाग के प्रथम अपीलेट अथार्टी को 30 जनवरी तक मामले के सम्बंध में लिखित जवाब देने के आदेश दिए है व साथ ही 6 फरवरी को आयोग में इन पर्सन व किसी अधिकृत अफसर को मामले के सभी तथ्यों के साथ पेश होने के आदेश दिए है। दीपांशु ने बताया कि आयोग द्वारा मामले को गंभिरता से लेते हुए ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को तलब किया गया है।हालांकि अनेको बार जिला प्रशासन व सरकार को इन अवैध हुक्का बार्स को बन्द करने के लिए बंसल द्वारा आग्रह किया जा चुका है। इसके साथ साथ दीपांशु बंसल हाईकोर्ट के माध्यम से भी इन हुक्का बार्स को बन्द करवाने के लिए तैयारी कर चुके है।

— हरियाणा सरकार को भेजा जा चुका है लीगल नोटिस…

दीपांशु बंसल ने हाईकोर्ट के अपने वकील अमरबीर सलार के माध्यम से हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,  डीजीपी, डीसी, ड्रग्स विभाग के कमिश्नर व एचएसवीपी के एस्टेट अफसर को हुक्का बार्स बन्द करने के संदर्भ में 3 दिसम्बर 2019 को लीगल नोटिस भेजा था जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सभी हुक्का बार्स में रेड कर यह पाया कि अवैध रूप से हुक्का बार्स चल रहे है जो निकोटिन आदि के माध्यम से नशा सरेआम बेच रहे है और युवाओ को नशे की लत लगा रहे है।

— सूचना न देने पर 25 हजार तक का जुर्माना व विभागीय कार्यवाही का भी प्रावधान….

यदि हरियाणा सूचना आयोग चाहे तो सम्बंधित अधिकारी को सूचना न देने के लिए एक्ट के अनुसार 25 हजार तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है और लापरवाही बरतने के लिए सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के भी आदेश दे सकता है।

… दीपांशु ने क्या क्या पूछा था आरटीआई में ?…..

दीपांशु ने पूछा था कि जिला पंचकूला में ड्रग्स विभाग द्वारा कुल कितने हुक्का बार्स व केफेस चिह्नित किए गए है, कितनो को अनापत्ति पत्र व परमिशन दी गई है। यह कहा-कहा, कब-कब से कार्य कर रहे है और कौन-कौन इनको संचालित कर रहा है।इसके साथ ही कितनी बार हुक्का बार्स व केफेस पर रेड की गई है, कितने सील व बन्द हुए, कितनो पर प्रतिबंध लगाकर फाइन व जुर्माना लगाया गया है। विभाग द्वारा अब तक क्या क्या कार्यवाही की जा चुकी है व भविष्य में क्या योजना है।इसके साथ ही कौन कौन से फ्लेवर्ड हुक्का व कौन कौन से फ्लेवर्स व किस किस तरह के हुक्का दिए जाने की अनुमति है जिसको लेकर अब सूचना आयोग ने ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।

चंडीमंदिर टोल पर पहले की तरह 3 व 6 महीने का मासिक पास रिचार्ज करवाने के मामले में विजय बंसल के ज्ञापन पर हुई कार्यवाही

— केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया संज्ञान,एनएचएआई के चेयरमेन को उचित कार्यवाही के दिए आदेश
— केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी के निजी सचिव ने विजय बंसल को पत्र लिखकर किया सूचित
— पत्र में कहा,टोल पर पहले की तरह 3 व 6 महीने का मासिक पास रिचार्ज करवाने के लिए चेयरमेन को दिए गए मामले की जांच व उचित कार्यवाही के आदेश

पिंजौर-डीएफ़ संवाद(चन्द्रकान्त शर्मा):

विजय बंसल

पिछले कुछ माह से चंडीमंदिर टोल प्लाजा स्थानीय लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है क्योंकि यहां लोकल लोगो के लिए मासिक पास को केवल 1 माह के लिए ही रिचार्ज किया जा रहा है जबकि पहले 3 व 6 महीने के लिए भी मासिक पास रिचार्ज किया जाता था इसको लेकर शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष व हरियाणा सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 5 जनवरी को ज्ञापन भेजा था,जिसको केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गंभीरतापूर्वक लिया और विजय बंसल को मंत्री के निजी सचिव ने पत्र लिखकर सूचित किया कि 14 जनवरी को ही एनएचएआई के चेयरमेन को मामले की जांच व उचित कार्यवाही के आदेश के साथ समस्या के समाधान के लिए पत्र भेज दिया है।विजय बंसल ने बताया कि स्थानीय लोगो को बहुत जल्द पहले की तरह 3 व 6 महीने के लिए मासिक पास बनाने की सुविधा मिलने लगेगी।

गौरतलब है कि 5 जनवरी को विजय बंसल ने एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल को चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर एक कार का रिचार्ज करवाने के लिए भेजा जिसके बाद दीपांशु बंसल ने मौजूद टोल कर्मी को 3 माह का रिचार्ज करने के लिए कहा परन्तु टोल कर्मी ने 3 माह का रिचार्ज करने के लिए मना कर दिया जिसपर दीपांशु ने आपत्ति जताई और कहा कि इससे पहले 3 व 6 माह का पास रिचार्ज करवाते है तो अब ऐसी क्या दिक्कत आगई है जिससे केवल 1 माह का ही रिचार्ज हो रहा है।

— 2012 में टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों के लिए करवाया था 150 रुपए मासिक पास…

गौरतलब है कि 2012 में जनहित याचिका दायर करके शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल ने स्थानीय निवासियों की सहूलियत के लिए माननीय हाईकोर्ट से 150 रुपए मासिक पास का प्रावधान करवाया था जिसमे 3 व 6 माह के लिए लोग पास को रिचार्ज करवाते आ रहे थे।

— क्या कहा था ज्ञापन में…

विजय बंसल ने कहा था कि नवम्बर 2019 से फास्टटैग की अनिवार्यता के बाद टोल कम्पनी द्वारा केवल 1 महीने के लिए ही लोकल पास को रिचार्ज किया जा रहा है जिससे हर समय भीड़ रहती है व जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल,इस लोकल पास से क्षेत्र के हजारों हजार लोग लाभ उठा रहे है। यदि हर माह दोबारा रिचार्ज करवाने के लिए लोग जाते है तो समय की बर्बादी तो होगी ही इसके साथ साथ मानसिक रूप से भी लोग परेशान रहेंगे व भीड़ रहेगी।लोकल पास को रिचार्ज करने के लिए ऑनलाइन भी कोई रिलायबल सोर्स नही है जिससे जनता परेशान हो रही है। टोल कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि NHAI के आदेश है कि पास को केवल एक माह के लिए ही रिचार्ज किया जाए जबकि पहले 8 सालों से लगातार 3 व 6 माह के रिचार्ज का प्रावधान रहा है।

भक्तों को सुख और मोक्ष दोनों प्रदान करते है प्रभु: श्री बद्रीश महाराज

पिंजौर ( चन्द्रकान्त शर्मा )

पिंजौर की शिव कॉलोनी में श्री सनातन धर्म सभा खेड़ा मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह कथा सोमवार 27 जनवरी तक चलेगी, 28 जनवरी को हवन व भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कथावाचक बद्रीश महाराज ने बताया कि कथा का समय दोपहर 1 बजे से साए 5 बजे तक रहेगा।

इस शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया। कथावाचक बद्रीश महाराज ने दोपहर 1 से साय 5 बजे तक कथावाचन किया। जिसमें उन्होंने बताया की हमारे मानव जीवन मे भक्ति-ज्ञान का क्या स्थान व महत्व है, उन्होंने कहा कि जीवन रूपी भवसागर को हम पार कर सकते है अतः इस कलयुग में जितना हो सके ईश्वर के प्रति हमे आस्था, विश्वास और श्रद्धा रखकर भक्ति करनी चाहिए।

अंत मे भागवत भगवान की आरती में सभी नगरवासियो ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया।

PU VC met Chief Architect

Chandigarh January 23, 2020

        Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh had a meeting
with Mr. Kapil Setia, Chief Architect, Department of Urban Planning, Mrs. Roma, Deputy
Town Planner and Mr. Rajeev Mehta, Sr. Architect in his office.

        The Master Plan, PU South Campus, Sector-25, Chandigarh submitted to the
Department of Urban Planning shall be considered positively for conceptual approval
with certain conditions laid down by that office. Regarding the submission of the
architectural drawings of Multipurpose Auditorium of P.U., the Chief Architect advised
to submit the same with Estate Office with the specific request to take up its
sanctioning as a stand-alone project.
        Mr. Setia informed that the conceptual approval of Master plan, PU Campus,
Sector-14 has been examined and the approval may be accorded shortly after de-linking
it from the approval of Master Plan of South Campus Sector-25. However, P.U. shall have
to incorporate some features like- additional gate to P.U. as per the advice of that
office.
        The matter of early allocation of additional land reserved for P.U., Chandigarh
in the Master Plan 2031, was also discussed and it was assured that this matter shall
also be taken up and finalized immediately after the approval of the Master Plans.
        PU VC assured the Chief Architect and his team that the advise of Urban
Planning Department shall be considered, discussed in appropriate committees to
facilitate that office in according early conceptual approvals and allotment of
additional land to PU for its growing needs.
        The meeting was also attended by the Panjab University officials including
Prof. S.K. Tomar, Director HRDC, Mr. Harpreet Singh, PU Architect, Mr. Inder Gulati,
Dr. M. Joshi, Secretary to Vice-Chancellor and Dr. Rohit Sharma.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 23.01.2020

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 22.01.2020. Later he was released on bail.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Ranjit Singh @ Thakur R/o # 52, Raipur Khurd, Chandigarh, permanent address Village Bakal, Tehsil Reasi, Distt. Jammu & Kashmir, age 31 years driving Ford Figo car No. HR-03M-9034 and recovered one pistol & magazine with 4 live cartridge from his possession at Naka near Kali Bari Light Point, Chandigarh on 22.01.2020. A case FIR No. 11, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

          Jaskaran Singh R/o # 3158, Sector-15/D, Chandigarh reported that Suraj Bhandari R/o Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) & one unknown person beaten/threatened complainant near Park View Hotel Chowk, Sector-24, Chandigarh on 09.01.2020. A case FIR No. 18, U/S 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A lady resident of EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that his son aged about 17 years went to RC-1 Colony for School on 22.01.2020. A case FIR No. 11, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dilshad R/o # 166, Village Badheri, Sector 41, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-04A-5161 parked near his residence on intervening night 21/22-01-2020. A case FIR No. 23, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

कृष्णा डेयरी के मालिक संजय अरोरा की पत्नी और बच्चों का कत्ल

चंडीगढ़ – 23 जनवरी 2020: (खबर और फोटो कपिल नागपाल)

मनीमाजरा में मॉडर्न कांप्लेक्स स्थित एक बंद मकान में डेयरी मालिक की पत्नी और बेटा-बेटी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। हत्या के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर देर रात पुलिस ने घर का ताला तोड़कर तीनों के शव कब्जे में ले लिए और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान सरिता (45), उसके बेटे अर्जुन (16) और बेटी सेंसी (22) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन 12वीं कक्षा का छात्र था जबकि सेंसी लॉ कर रही थी। मकान नंबर 5012 में संजय अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनकी सेक्टर-9 पंचकूला में कृष्णा डेयरी नामक दुकान है। पड़ोसी कर्मवीर ने बताया कि बुधवार को उन्हें संजय अरोड़ा का पीजीआई से फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वह पीजीआई में भर्ती हैं।

मकान नंबर 5012 : फोटो कपिल नागपाल

सूचना के बाद वह तुरंत उन्हें देखने पीजीआई पहुंच गए। पीजीआई से जब संजय अरोड़ा ने उन्हें अपने घर सूचना देने की बात कही और फोन लगाया तो घर पर किसी ने फोन नहीं उठाया। लगातार कई बार फोन करने पर भी जब घर पर फोन नहीं उठा तो संजय अरोड़ा ने कर्मवीर को घर पर सूचना देने को भेजा।

फोटो कपिल नागपाल

कर्मवीर जब मॉडर्न कांप्लेक्स स्थित संजय अरोड़ा के घर पहुंचा तो घर में बाहर से ताला लगा था जबकि अंदर लाइट जल रही थी। शक होने पर कर्मवीर ने पास से ही गुजर रही पीसीआर को बुला लिया। साथ ही पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद पीसीआर ने शक होने पर पुलिस टीम को बुला ली।

फोटो कपिल नागपाल

पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर घर का ताला तोड़ा तो अंदर तीनों के शव पड़े थे। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर एसएसपी, डीएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई। देर रात तीन बजे तक इलाके में हड़कंप की स्थित रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि संजय अरोड़ा के हादसे और इस हत्या का आपस में कोई कनेक्शन है या नहीं।

आज का राशिफल

Aries

23 जनवरी 2020: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

23 जनवरी 2020: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

23 जनवरी 2020: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

23 जनवरी 2020: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

23 जनवरी 2020: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

23 जनवरी 2020: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

23 जनवरी 2020: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें.लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

23 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

23 जनवरी 2020: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

23 जनवरी 2020: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्र में भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

23 जनवरी 2020: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

23 जनवरी 2020: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 02.18 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 01.21 तक है, योगः हर्ष रात्रि 02.52 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः धनु, राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, 

ूर्यास्तः 05.48 बजे।

नोटः आज मासशिवरात्रि व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नसीर को अनुपम का ‘अनुपम’ जवाब

नई दिल्ली: 

सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘जोकर’ कहा था. अब खेर ने नसीरुद्दीन शाह को वीडियो ट्वीट कर करारा जवाब दिया है. अनुपम ने अपने जवाब में कहा कि मेरे खून में हिंदुस्तान है, बस इसको समझ जाइए.

खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, “जनाब नसीरुदीन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े हैं. उम्र में भी और तजुर्बे में भी. मैं हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूं और करता रहूंगा. पर कभी-कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता. ये है मेरा जवाब.” 
 
खेर ने अपने वीडियो में कहा, “जनाब! नसीरुदीन शाह साब मेरे बारे में आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा. आपने मेरी तारीफ के बारे में बातें कहीं कि मैं क्लाउन हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए. मैं साइकोफैन हूं. ये मेरे खून में है, वगैरह, वैगैरह. इस तारीफ के लिए शुक्रिया, पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लेता. हालांकि, मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की. आपको भला बुरा नहीं कहा. अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी, इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद फ्रस्टेशन में गुजारी है. अगर आप दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली को क्रिटिसाइज कर सकते हैं, तो आई एम श्योर, आई एम इन ग्रेट कंपनी.”

उन्होंने आगे निशाना साधते हुए कहा, “और इनमें से किसी ने भी आपकी स्टेटमेंट को सीरियसली नहीं लिया क्योंकि हम सब जानते हैं कि आप नहीं, आप वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन करते हैं, उनकी वजह से क्या सही है, क्या गलत है; आपको इसका अंतर ही पता नहीं लगता. मेरी बुराई करके अगर आप सुर्खियों में आते हैं तो मैं ये खुशी आपको भेंट करता हूं. भगवान आपको खुश रखे. आपका शुभचिंतक अनुपम. आप जानते हैं मेरे खून में क्या है? मेरे खून में है हिंदुस्तान. इसको समझ जाइए बस.”

इस पूरे विवाद की शुरुआत हाल ही में नसीरुद्दीन शाह के एक इंटरव्यू से हुई. शाह ने सीएए और एनआरसी का विरोध करते हुए अनुपम खेर पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ‘अनुपम खेर इस मामले में काफी मुखर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए. वो एक जोकर हैं. एनएसडी और एफटीआईआई में उनके समकालीन रहे लोग उनके चापलूस स्वभाव के बारे में बता सकते हैं. ये चीज उनके खून में है और वे इसमें कुछ भी नहीं कर सकते लेकिन, बाकी लोग जो इनका समर्थन कर रहे हैं, उन्हें फैसला करना चाहिए कि वे आखिर किसका सपोर्ट कर रहे हैं.”