Faculty Training Programme at PU

Korel, Chandigarh January 24, 2020

The University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University is organizing a one-week faculty training school on “Targeting New Echelons in Drug Discovery and Analysis” from 27 January to 1 February 2020 under the initiative of UGC Networking Resource Centre. 20 selected faculty participants representing 14 states across the country will attend the course.

Present training course has been planned to expose the participants to various contemporary issues concerning the drug discovery process through stimulating workshops and lectures from leading scientists and academicians who have contributed significantly in their respective domains. This course will provide an excellent platform to budding researchers to gain insight into the scope, applications and limitations of various synthetic and analytical techniques, which will be useful for them in solving their future research problems. The course offers a broad range of high quality training resources on topics related to drug design, synthetic medicinal chemistry, stereochemistry and pharmaceutical analytical techniques.

Professor Tilak Raj Bhardwaj, Vice Chancellor and Professor & Dean, Pharmacy and Emerging Sciences, Baddi University of Emerging Sciences and Technologies, Himachal Pradesh, will inaugurate the function and deliver the Key Note Address on “Novel Drug Discoveries and Polymer-Linked Prodrugs for Colon Cancer.”

Chairperson of the Institute, Professor Kanwaljit Chopra is the Programme Coordinator of UGC-NRC Programme. Professor Alka Bali (UIPS) will be the Coordinator of the Course, while Dr Neelima Dhingra (UIPS) will be the Joint Coordinator.

Eminent speakers from leading pharmaceutical institutes all over India viz. Baddi University of Emerging Sciences and Technologies, Himachal Pradesh; NIPER, Mohali; Bombay College of Pharmacy, Mumbai; Central Drug Research Institute (CDRI), Lucknow; etc. alongwith in house faculty of Panjab University.

भाजपा पंचकूला इकाई ने ज़िला में रायशुमारी कर लिए मंडल अध्यक्षों के नाम जल्द होगी नए मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति: कंवर पाल

पंचकूला 24 जनवरी :

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला इकाई के संगठनात्मक चुनावों को लेकर पंचकूला विधानसभा में पड़ने वाले सभी 4 मंडलों की सिलसिलेवार बैठके संपन्न हुई। आज की बैठकों में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। उनके साथ जिला चुनाव अधिकारी रोजी मलिक, सह चुनाव अधिकारी अरुण भान, जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा एवं जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

   शिक्षा मंत्री  कंवर पाल गुज्जर ने सभी नवनियुक्त बूथ अध्यक्षों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा कहा कि मैं आप सभी जुझारू एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी विश्व का एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय  स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाते हैं।  चुनाव अधिकारी रोजी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 दिनों में हमने जिला पंचकूला की दोनों विधानसभाओं में लगभग सभी मंडलों में जाकर बैठके कर मंडल अध्यक्षों के लिए रायशुमारी कर ली है। बीते कल हमने कालका विधानसभा के सभी 4 मंडलों में अलग-अलग बैठकें कर मंडल अध्यक्षों के नाम के लिए रायशुमारी के की थी। आज अभी तक सिलसिलेवार बैठकों में पंचकूला विधानसभा के 4 मंडलों में जिसमें बरवाला के साथ माता मनसा देवी, चण्डी देवी एवं नाड्डा मंडल आते है की बैठके पूर्ण हो चुकी है। सुबह बरवाला मंडल में जाकर हमने बैठक की। बाक़ी तीन मंडलों की अलग अलग बैठके यहाँ भाजपा कार्यालय में समपन हुई। जिसमें बूथ अध्यक्षों द्वारा दिए गए मंडल अध्यक्ष पद के लिए दिए गए नाम हमारे पास आ चुके हैं। उन्होंने कहा जिला पंचकूला में दोनों विधानसभाओं को मिलाकर 410 बूथ आते हैं। जिसमें 213 कालका विधानसभा में तथा 197 पंचकूला विधानसभा में आते हैं। इन सभी मंडलों की बैठकों में रायशुमारी करने के पश्चात जो भी नाम मंडल अध्यक्षों के लिए हमारे पास आएंगे उन्हें मंडल अध्यक्ष पद  की जिम्मेवारी सौंप दी जाएगी।

COMMENDATION CERTIFICATES ON THE OCCASION OF REPUBLIC DAY 2020

Korel, Chandigarh, 24th January 2019: 

The Administrator, Union Territory, Chandigarh is pleased to award commendation certificates to the following Certificates to the following on Republic Day, 2020 for rendering outstanding services by them in the particular field

Sr.No.Name and Designation of employees/personsRemarks/In the Field of
1Dr. Honney Sawhney, Senior Medical Officer, GMSH, Sector 16, ChandigarhFor meritorious service in the O/o Director Health and Family Welfare, UT Chandigarh
2Smt. Parminderjit Kaur Thind, Nursing Sister, GMSH, Sector 16, Chandigarh.For meritorious service in the O/o Director Health and Family Welfare, UT Chandigarh
3Sh. Jaspal Sharma, Administrative Officer, Government Medical College & Hospital, Sector 32, Chandigarh.For meritorious service in the O/o Principal Secretary, Government Medical College & Hospital, Sector 32, Chandigarh
4Constable, No. 79/CP, Inderjit Singh, Police Department, UT ChandigarhFor meritorious service in the O/o Director General of Police, UT, Chandigarh
5Smt. Kiran Rana, Senior Assistant, UT Secretariat, Chandigarh AdministrationFor meritorious service in the O/o Secretary Establishment, Chandigarh Administration
6Smt. Jaswinder Kuar, Personal Assistant, UT Secretariat, Chandigarh AdministrationFor meritorious service in the O/o Secretary Establishment, Chandigarh Administration
7Sh. Jatinder Kumar Verma, Senior Scale Stenographer/ PA, Environment Department, UT ChandigarhFor meritorious service in the O/o  Chief Conservator of Forests, UT Chandigarh
8Sh. Sandeep Sethi, Section Officer, o/o Director Higher Education, UT Chandigarh.For meritorious service in the O/o Director Higher Education, UT Chandigarh
9Sh. Pawan Kumar, Superintendent Grade II, Govt College of Arts, Sector 10, ChandigarhFor meritorious service in the O/o Principal Govt College of Arts, Sector 10, Chandigarh
10Dr. Binu Dogra, Principal, P.G. Government College for Girls Sector-42, ChandigarhFor meritorious service in the O/o Director Higher Education, Union Territory Chandigarh
11HGV, No.1293 Gurvarinderjit Singh,  Office of Commandant General Home Guards, UT ChandigarhFor meritorious service in the O/o Commandant General Home Guards, UT, Chandigarh
12HGV, No 805,  Sukhvir Singh, Office of Commandant General Home Guards, UT ChandigarhFor meritorious service in the O/o Commandant General Home Guards, UT, Chandigarh
13Sh. Naveen Kumar, Fireman, Municipal Corporation Chandigarh For meritorious service in the O/o Commissioner Municipal Corporation Chandigarh
14Sh. Surender Singh, Blacksmith Tech Gr-I, Chandigarh Transport Undertaking,  Union Territory ChandigarhFor meritorious service in the O/o Director Transport, Union Territory, Chandigarh
15Sh. Dhian Singh, Junior Engineer (Civil), CP Division No 2 (Roads), o/o Chief Engineer, UT ChandigarhFor meritorious service in the O/o Chief Engineer, UT Chandigarh
16Sh. Binesh Bhatia, Block 5, Room No. 30, Lajpat Rai Hall, Sector 14, Panjab University, ChandigarhIn the field of social service
17Ms. Guneet Singh Assi, House No. 1247, Sector 44 B, ChandigarhIn the field of social service
18Sh. Ravinder Singh, House No 2330, Sector 24C, Chandigarh.In the field of social service
19Miss Nikhar, House No 1223, Sector 43B, ChandigarhIn the field of art & culture
20Sh. Mukesh Sharma, House No. 51, Darshani Bagh, Manimajra, ChandigarhIn the field of art & culture
21Master Sanjay, Chandigarh Hockey Academy, Sector 42B, Chandigarh.In the field of sports
22Master Maninder Singh, Chandigarh Hockey Academy, Sector 42B, Chandigarh.In the field of sports
23Master Ranveer Duggal, 3321, Sector 32D, ChandigarhIn the field of sports
मासूम के दुष्कर्मी और हत्यारे को सिर्फ 20 साल की सज़ा, आई युवाओं कि तीखी प्रतिक्रिया

मासूम के दुष्कर्मी और हत्यारे को सिर्फ 20 साल की सज़ा, आई युवाओं कि तीखी प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार की कैबिनेट ने 18 जुलाई 2018, बुधवार को 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप के दोषी को फांसी की सजा दिए जाने वाले बिल को पास कर दिया है। इस बिल के तहत अगर कोई भी 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ रेप करता है और वह दोषी पाया जाता है तो उसे फांसी की सजा दिए जाने का प्रावधान है। पॉस्को एक्ट की धारा 4 और 6 में बदलाव किया गया है जिसके अनुसार दोषी को अब इस मामले में फांसी की सजा होगी। मौजूदा समय में दोषी को उम्र कैद की सजा का प्रावधान है। लेकिन पंचकुला में 5 साल की बच्ची के हत्यारे और बलात्कारी को उम्र कैद भी नहीं दी गयी मात्र 20 साल की सज़ा और 50 हज़ार का जुर्माना, बहुत सवाल खड़े करता है।

कपिल नागपाल, पंचकुला – 24/01/2020:

चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में 5 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को तीन धाराओं के तहत सजा सुनाई है। कोर्ट ने POCSO एक्ट के सेक्शन 6 के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना, IPC की धारा 376A के तहत 20 साल की सज़ा व 10 हज़ार रुपए जुर्माना और IPC की धारा 302 के तहत उम्रकैद(ताउम्र नहीं है स्टेट पॉलिसी के अनुसार) व 30 हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है। कुलमिला के कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा और कुल पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। तीनों सजाएं एक साथ चलेंगी|पंचकूला कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आज ही अपना फैसला सुनाया है। वारदात के 8 महीने बाद आरोपी को सजा मिली है।

फैसले पर प्रदेश के युवाओं कि प्रतिक्रियाएँ:-

प्रदेश भर से युवाओं ने इस फैसले के प्रति अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है, कुछ ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पीड़ित परिवार गरीब है और लंबी कानूनी लड़ाई नहीं लड़ सकता जबकि दोषियों के लिए तो बड़े बड़े वकील (इन्दिरा जयसिंह और अन्य) खड़े हो जाएँगे कुछ ने तो यह भी पूछा कि इन्दिरा जय सिंह कि फीस कौन भर रहा है, ऐसी मानसिकता वाले लोगों के वकील भी इसी मानसिकता को बढ़ावा देते हैं। कल को आरोपी बड़ी अदालत से आपनी सज़ा कम भी करवा सकता है। सबसे ऊपर न्यायालय ने उसे सज़ा दी लेकिन साथ ही उसके नाम इत्यादि को बताया नहीं जा सकता। किशोर (juvinile) अदालत में मुकद्दमा नहीं चला लेकिन उसे एक किशोर अपराधी कि तरह treat किया जा रहा है।

आरोपी ने 13 मई 2019 को पंचकूला के सेक्टर-14 में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। पंचकूला सेक्टर-14 पंचकूला स्थित लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के सामने पड़ने वाली झुग्गियों में रहने वाली पांच साल की बच्ची को आरोपी लिटल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल के साथ लगते जंगलों में ले गया था और वहीँ जाकर उसने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पत्थर से कुचलकर बच्ची की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी लखपत मासूम बच्ची के पिता के साथ काम करता था। इसलिए बच्ची उसे पहचानती थी…आरोपी ने इस डर से उसकी रेप के बाद हत्या कर दी।

करीब डेढ़ बजे आसपास के लोगों ने बच्ची के शव को देखा और परिवार व पुलिस को सूचित किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 24.01.2020

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 23.01.2020. Later he was released on bail.

Arms Act

A case FIR No. 06, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-19, Chandigarh against Prabhdeep Singh R/o # 2058, Ph-2, Durgi Urban Estate, Ludhiana, PB and a lady resident of Chandigarh.  One revolver .32 bore has been recovered from Prabhdeep Singh who has been arrested from # 162, Sector 21A, Chandigarh on 23.01.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Anil Kumar Yadav R/o # 635, Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH01BA6057 parked near SCO, Sector 8/C, Chandigarh on 23-01-2020. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Rampal R/o # 860, Sector-20/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Swift car No. CH01BL3212 parked near his residence on the night intervening on 22/23-01-2020. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sanjeev Kumar R/o # 77, Shiv Enclave, Zirakpur, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. HR03Q8662 from parking SCO No. 39, Sector-26, Chandigarh on 21-01-2020. A case FIR No. 16, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Gurdeep Singh R/o # 320, Ward No. 02, Rest House, Morinda, Distt-Ropar, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No PB12P9653 from parking Plot No 45, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 03-01-2020. A case FIR No. 23, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Quarrel/Assault

          Akshay Kumar R/o Village-Kheri , Dalan, Distt. Kurukshetra, (HR) driver of Haryana Roadways Bus No. HR65A-6999 alleged that driver of Auto No. PB65AS0217 namely Kesari Nandan R/o Village-Adda Jhungia Dialpura Sodhian, SAS Nagar Mohali (PB) & other quarrel and beaten complainant at Main road, near Petrol Pump, Sector-35, Chandigarh on 23.01.2020. A case FIR No. 09, U/S 325, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Alleged person has been arrested. Investigation of the case is in progress.

Assault /Attempt to Murder

Aangad R/o # P-1618, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh alleged that Raj Kumar @ Mama, Soyam and Neeraj attacked on complainant and his friend namely Sumit R/o # 1649, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh with swords at main road near bus stop, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh on 23.01.2020. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 10, U/S 324, 307, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

A girl resident of Sector-37A, Chandigarh reported that two unknown persons on Kinetic Scooter sped away after snatching complainant’s hand bag containing cash Rs. 1200/-, two ladies suit, document and mobile phone near Market, Sector-37, Chandigarh on 23-01-2020. A case FIR No. 24, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

TWO DAYS COUNTRYWIDE STRIKE BY UNITED FORUM OF BANK UNIONS

24/01/2020

On the call of United Forum of Bank Unions (UFBU), more than 10 lac Officers/Employees will go on strike on 31st January 2020 and 01st February 2020 (two days) all over India to protest against the non seriousness of IBA regarding the ongoing negotiations between IBA and UFBU on the Charter of Demands for Wage Revision which is due from 01/11/2017 and other issues. 

All the members of Chandigarh affiliated with UFBU observed lunch time 2nd demonstration on 24/01/2020 (today) before the strike call to press for an early wage revision and other demands. During  the 2nd phase of today’s agitation leaders from affiliates of UFBU condemned the attitude of the IBA and raised slogans for an early resolution of their demands.  The loud slogans raised by the members were an expression of strong resentment against the lackluster attitude of the IBA towards the genuine demands of the Employees/Officers.

Speaking on the occasion, Com. Sanjay Sharma, Convener of UFBU Chandigarh unit said that wages and services conditions in the banking sector are governed by the Industry level bipartite settlement signed between the Indian Banks Association (IBA) and the workmen unions and officers’ associations operating in the Banking Industry.  UFBU representing five workmen unions and four officers associations is currently negotiating with IBA for revision of wages to Bank workmen/officers. He further said that the public sector banks have always played a pivotal role in the growth of this country and in the last 6 decades the public sector banks have transformed class banking to mass banking particularly the neglected segment of the economy. More than 21 rounds of discussions in the last two years have taken place with IBA but till date a respectable wage revision for the banking fraternity seems to be a mirage.  The Government of India should instruct the IBA not only for an early/immediate wage settlement,  implementation of 5 day week including genuine but most deserving other demands of the bankers.

He further said that we sincerely regret the inconvenience to the esteemed customers/general public on account of strike by Bank employees/officers and appealed to them for their moral support.

आज का राशिफल

Aries

24 जनवरी 2020: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

24 जनवरी 2020: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

24 जनवरी 2020: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेसपर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

24 जनवरी 2020: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

24 जनवरी 2020: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

24 जनवरी 2020: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

24 जनवरी 2020: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें. लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

24 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपकामूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

24 जनवरी 2020: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

24 जनवरी 2020: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्र में भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

24 जनवरी 2020: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

24 जनवरी 2020: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष,

 तिथिः अमावस रात्रि 03.12 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 02.46 तक है, 

योगः वज्र रात्रि 02.24 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः धनु, राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, 

सूर्यास्तः 05.49 बजे।

नोटः आज माघ (मौनी) अमावस व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

राष्ट्रपति का ओएसडी बताकर नौकरी लगाने का झांसा देने के मामले में फर्जी आईएएस गिरफ्तार

धर्मपाल वर्मा, जयपुर-:

फर्जी आईएएस नीरज के गिरफ्तारी प्रकरण में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. फर्जी आईएएस से राजभवन के अफसर भी परेशान चल रहे थे. वह कई विभागों में अक्सर राज्यपाल का एडीसी बनकर मिलता था और ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. इस बारे में राजभवन ने पुलिस में भी शिकायत दी थी.

राजस्थान पुलिस के शिकंजे में एक ऐसा शख्स आया है कि 12वीं कक्षा में तीन बार फेल होने के बाद फर्जी आईएएस बनकर लोगों को ठग रहा था। किसी को उच्च पद पर लगवाने का झांसा देता ​तो किसी को सरकारी नौकरी का। राजधानी जयपुर की अशोक नगर पुलिस ने इस फर्जी आईएएस को पकड़कर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

क्या है फर्जी आईएएस का राजभवन कनेक्शन, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:-

पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का एडीसी:

राष्ट्रपति का ओएसडी बनकर नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगने वाला युवक नीरज वैष्णव न केवल फर्जी आईएएस बनकर लोगों से मिलता था, बल्कि राजधानी में वह कई मामलों में लोगों से पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का एडीसी बनकर भी मिलता था. इस बारे में जब राजभवन के अफसरों को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दे दी थी. ठगी करने वाले नीरज वैष्णव को शहर की अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में राजभवन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस युवक की करतूतों से राजभवन के अफसर भी परेशान चल रहे थे.

अफसरों के साथ फोटो:

दरअसल पूर्व में एक-दो मौकों पर आरोपी युवक नीरज राजभवन में प्रवेश कर गया था. उसने वहां पर राजभवन के अफसरों के साथ फोटो भी खिंचवा लिए थे. पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के परिसहाय यानी एडीसी रहे मेजर अभिमन्यू सिंह के साथ उसने फोटो खिंचवा लिए थे. मई 2018 में मेजर अभिमन्यू सिंह का जयपुर से राज्यपाल के एडीसी पद से मेरठ में आर्मी हैडक्वार्टर, मेरठ छावनी में तबादला हो गया था. अभिमन्यू सिंह के जयपुर से तबादले के बाद नीरज जिस किसी विभाग में जाता था, वह खुद को राज्यपाल का एडीसी मेजर अभिमन्यू सिंह ही बताता था. कई लोगों ने जब इस बारे में शक होने पर राजभवन में सूचना दी तो पूर्व एडीसी अभिमन्यू सिंह ने पुलिस को पत्र लिखकर उनके नाम का दुरुपयोग किए जाने की लिखित शिकायत दी थी।

फर्जी आईएएस से परेशान थे राजभवन के अफसर:

पूर्व एडीसी मेजर अभिमन्यू सिंह ने 7 मार्च 2019 को पुलिस को लिखा पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ और डीसीपी साउथ जयपुर को लिखा पत्र

लिखा, मैं पूर्व में जयपुर में राज्यपाल का एडीसी था, और अब मेरठ छावनी में कार्यरत हूं

मुझे राजभवन जयपुर से सूचना मिली है कि एक व्यक्ति मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहा

लिखा, कई विभागों में जाकर राज्यपाल का एडीसी बनकर मिल रहा है

खुद को मेजर अभिमन्यू सिंह बताकर अनुचित लाभ लेने का प्रयास कर रहा है

जबकि मेरा इस व्यक्ति से दूर-दूर तक कोई सम्बंध नहीं है

सोशल मीडिया पर उसने कई प्रमुख लोगों के साथ खुद की फोटो लगाई हुई है

इसलिए अनुरोध है कि सम्बंधित आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए

जिससे वह सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं में धोखाधड़ी व आपराधिक वारदात नहीं कर सके

6 लाख ठगने की लिखित शिकायत:

मेजर अभिमन्यू सिंह ने पुलिस को यह पत्र 7 मार्च 2019 को लिखा था. हालांकि पुलिस पूर्व एडीसी के इस पत्र के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. अब जबकि पीड़ित संजीव चन्द्रावत ने उसके खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपए ठगने की लिखित शिकायत दी, तब आरोपी को पकड़ा जा सका है. पुलिस ने पूर्व में इस मामले में जब राजभवन में पूछताछ की थी तब राजभवन के मौजूदा एडीसी ने पुलिस को यही बताया था कि आरोपी का राजभवन से कोई सम्बंध नहीं है और वह पूर्व एडीसी का नाम बताकर दुरुपयोग कर रहा है.

जांच में सामने आया कि 20 वर्षीय नीरज एक साल पहले भी बजाज नगर इलाके में गिरफ्तार हो चुका है। 12 कक्षा में 3 बार फेल होने के बाद आरोपी ने पढ़ाई छोड़ दी और उसके बाद लोगों को ठगी का शिकार बनाने लगा। आरोपी खुद को राष्ट्रपति भवन में कार्यरत आईएएस अधिकारी बताता था। शहर के फाईव स्टार होटलों में लोगों को मिटिंग के लिए बुलाकर उन्हें झांसे में लेता था। फिर ठगी को अंजाम देता था।

कुलमिलाकर इस फर्जी आईएएस के गिरफ्तार होने के बाद राजभवन के अफसरों ने भी चैन की सांस ली है.

क्या तिहरे हत्याकांड का दोषी पति है

चंडीगढ़: 

शहर के मनीमाजरा में मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के मकान नंबर 5012 में एक साथ हुए तीन मर्डर में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि, पति संजय अरोड़ा ने ही ये मर्डर किये हैं। संजय अरोड़ा ने ही पत्नी सरिता (45) व दो बच्चे, बेटा अर्जुन(16), बेटी सांच(21) को मौत की नींद सुलाया है। वहीँ, इससे पहले कहा जा रहा था कि अज्ञात बदमाशों द्वारा ये हत्याएं की गई हैं|

घर में पुलिस को एक डायरी बरामद हुई जिसमे मर्डर की सारी घटना का व्याख्यान था। डायरी में जो लिखा मिला उसके मुताबिक, आरोपी ने दिन में ही पहले अपने बेटे और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी इसके बाद कॉलेज की छुट्टी से घर लौटी बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया।

ऐसे हुआ खुलासा…..

इस पूरे हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब चंडीगढ़ पुलिस को जीआरपी पुलिस से आरोपी द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना दी|इस समय पीजीआई में भर्ती आरोपी से पुलिस को पता चला कि उसी ने दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम दिया है हत्या कर उसने मनसा देवी रेलवे ब्रिज पर ट्रेन से कटकर सुसाइड की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें : कृष्णा डेयरी के मालिक संजय अरोड़ा की पत्नी और बच्चों का कत्ल

1 साल पहले ही यहां किराये पर रहने आया था अरोड़ा परिवार…..

पुलिस ने बताया कि, संजय अरोड़ा इस मकान में लगभग 1 साल पहले ही अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए पर रहने आया था। सेक्टर 9 में उनके एक पड़ोसी ने कहा, “संजय और उनका परिवार सेक्टर 9 में एक ट्रिपल-स्टोरी हाउस में रहा करते थे। डेढ़ साल पहले उनके और उनके भाई लकी के बीच विवाद हुआ था और वह शिफ्ट हो गया था से मनीमाजरा तक। पिछले दो वर्षों से, उन्होंने अपना पुराना घर अपने पूर्व कर्मचारी करमवीर को किराए पर दे दिया था। संजय और उनके भाइयों के बीच कुछ विवाद चल रहे थे। ”

पंचकूला सेक्टर 9 में संजय अरोड़ा चलाता है डेरी……..

संजय अरोड़ा की पंचकूला में डेरी है|वह सेक्टर 9 में कृष्णा डेरी के नाम से डेरी चलाता है।