राज राणा, पंचकूला – 31 जनवरी:
उड़ान महिला मंच द्वारा स्टाइल आइकॉन ऑफ इंडिया के ऑडिशन 8-9 फरवरी को फ्रीडम टू डांस एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। 2 से 6 साल उम्र के बच्चों के जूरी मेंबर शालू गुप्ता, विपुल शर्मा और सक्षम रहेंगे। यह प्रोग्राम की मुख्य थीम वूमेन एंपावरमेंट है। इस प्रोग्राम में कई डायरेक्टर और सिंगर मौजूद रहेंगे जो कि अपनी वीडियो एल्बम के लिए उसी समय बच्चों को चुनेंगे और काफी गिफ्ट्स बच्चों को दिए जाएंगे। उड़ान महिला मंच द्वारा कई सोशल एक्टिविटीज की जाएगी जैसे कि गरीब बच्चों की फ्री पढ़ाई, समय-समय पर मुफ्त लंगर लगाए जाएंगे।
मंच की आयोजक डिंपल गर्ग, प्रेसिडेंट चंडीगढ़ मिस गीतू जैन, वाइस प्रेसिडेंट मिस कविता पूनम, और सोनिया उपस्थित रहे। ठाकुर, मिसिस बीना सॉफ्ट और कई मेंबर द्वारा इस इवेंट में योगदान दिया जा रहा है।