मलविंदर सिंह बेदी

शिअद पंचकूला अध्यक्ष ने किया बादल के ऐलान का स्वागत

पंचकुला, 30 जनवरी:
आज शिरोमणि अकाली दल पंचकूला जिला अध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में सुखबीर सिंह बादल द्वारा भाजपा के समर्थन को लेकर फैसले का स्वागत किया उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नढा जी का भी सहयोग का हाथ बढाने के लिए धन्यवाद किया व कहा कि इससे पार्टी को और भाजपा को दिल्ली चुनाव में फायदा होगा बेदी ने फैसले का स्वागत करते हुए अपनी सभी कार्यकर्ताओं को अपील की व दिल्ली में अपने सभी सगे संबंधियों को भाजपा का सहयोग करने का आह्वान किया ।बेदी ने कहा कि पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश अनुसार जल्द ही पंचकूला से एक टीम दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए रवाना होगी।

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 30.01.2020

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 29.01.2020. Later he was released on bail.

Two arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Pardeep Kumar R/o # 11/1, Indira Colony, Sector-16 Panchkula (HR) age 32 years driving Bolero Jeep bearing No. CH01BR4538 and recovered one pistol with 5 live cartridges from his possession at Naka on road Poultry Farm Chowk to Ramdarbar Chandigarh on 29.01.2020. A case FIR No. 16, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Hardeep Singh @ Kaju R/o # 712/3, BDC, Sector-26, Chandigarh, age 30 years and recovered one pistol with 5 live cartridges from his possession at backside CTU workshop, Sector 43, Chandigarh on 29.01.2020. A case FIR No. 19, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Saleem Ansari R/o # 3955, Sector-56, Chandigarh and recovered 38 quarters of illegal country made liquor near Dispensary, Sector-56, Chandigarh on 29.01.2020. A case FIR No. 28, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Theft

Shankar Chhetri, Regional Manager Retail, Sugar Cosmetic India, Elante Mall, 2nd floor, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh alleged that Vishal, Store Manager at  Sugar Cosmetic India, Elante Mall, 2nd floor, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh absconded with cash Rs. 1,31,198/- from counter of Sugar Cosmetic Company on 29.03.2019.  A case FIR No. 24, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-32A, Chandigarh reported that unknown person occupant of car sped away after snatching complainant’s gold chain with locket from park near GMCH-32, Chandigarh on 29-01-2020. A case FIR No. 14, U/S 356, 379-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 15, U/S 406, 420, 120B IPC and 66C, 66D IT Act has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Lalit Bajaj R/o Flat No. 6395, Rajeev Vihar, Manimajra, Chandigarh against Durgesh Kumar, Abhishek both resident of Noida (UP), Prabhu Nath Kushwaha resident of Gurgaon, Haryana and a lady who have made online fraudulent transactions of Rs. 79,000/- and 20,000/- from complainant’s SBI Credit Card to unknown wallets on 27-09-2017. Investigation of case is in progress.

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान नही दे रही राज्य सरकार-प्रदीप चौधरी

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, टूटी सडक़ों के चलते हो रहे हादसे

30 जनवरी ( राज राणा) पंचकूला : कांग्रेस पार्टी के कालका से विधायक प्रदीप चौधरी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को कोसते हुए इस पर लगाम कसने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि लगातार कालका विधानसभा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है और लोग सुरिक्षत नही है। ऐसे में जहां पुलिस की रात के वक्त गश्त बढ़ानी चाहिए। वहीं लोगों की जान-माल की पुरी सुरक्षा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज लोगों के पशु भी सुरिक्षत नही है और महिलाओं को भी पुख्ता सुरक्षा नही मिल रही है और उन पर लगातार अपराध बढ़ रहा है। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पुरे क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा कड़ी होनी चाहिए। पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र की बदहाल सडक़ों का ठीकरा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि आज लोग बदहाल सडक़ों से गुजर कर हादसों का शिकार हो रहे है और सरकार बदहाल सडक़ों पर कोई ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि पिंजौर गार्डन से लेकर कालका तक सडक़ की बदहाली किसी से छिपी नही है और पिंजौर से लेकर नालागढ़ रोड हादसों के लिए जाना जाने लगा और यह हाल मुख्य मार्गो का है और टोका से लेकर रायपुररानी टांगरी पुल तक सडक़ का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण सडक़ पर कीचड़ और बजरी फैली हुई है। जिससे हादसे हो रहे है। पीडब्लयू डी विभाग उन सडक़ों पर भी ध्यान नही दे रहा है, जो सडक़ें गारंटी पीडियड में आती है और उनकी कोई रिपेयर नही की रही है। 

गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनी फ़िल्म शूटर को बैन करवाने के लिए शिव सेना हिन्द ने 60 शहरों में सौपें मांग पत्र

फ़िल्म शूटर रिलीज हुई तो शिव सेना हिन्द के हज़ारो शिव सैनिक सिनेमाघरों में करेंगे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

30 जनवरी (राज राणा) पंचकूला :  शिव सेना हिन्द के . प्रदेश अध्यक्ष. बलवान ठाकुर की अध्यक्षता में  शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशांत शर्मा के दिशानिर्देशनुसार पर शिव सेना हिन्द के जिला प्रधान चतर सिंह पहलवान  ने माननीय एसएसपी पुलिस कमिश्नर डिप्टी कमिश्नर को  मानयोग सीएम व डीजीपी के नाम का मांग पत्र सौप कर मांग की कि गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनाई गई फिल्म फ़िल्म शूटर को तुरंत बैन किया जाए।

इस मौके पर जिला प्रधान चतर सिंह पहलवान दर्शन लाल जी दशरथ कश्यप कपिल दत्ता बहादुर पहलवान जसवीर सिंह ईश्वर दत्त शर्मा लेखराज ओमप्रकाश जसवीर सिंह ने कहा कि शार्प शूटर के नाम से मशहूर गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनाई जाने वाली फिल्म को किसी भी कीमत पर नही लगने दिया जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि शिव सेना हिन्द ने आज समेत उत्तर भारत के 60 शहरों में ज्ञापन सौपें है। उन्होनें कहा कि शर्मनाक व घिनोनी हरकत यह है कि गैंगस्टर सुक्खा काहलों ने जीवन भर निर्दोषों का लहू बहाया है लोगों को हथियारों के बल पर लुटा है। जीवन भर गुंडागर्दी के दम पर कईयों के घरों के चिराग बुझाए है। कईयों को लहूलुहान किया है। औऱ ड्रग्स माफियो के साथ मिलकर कई युवाओं को नशेड़ी बनाया है। ऐसे किरदार पर बनी फ़िल्म देखकर युवाओं को हिंसा फैलाने गुंडागर्दी करने व खुद को एक नामी गैंगस्टर की तरफ स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी। शूटर फ़िल्म देख कर युवाओ के भीतर भी गैंगस्टर बनने के संस्कार पनपेंगे।उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री व डीजीपी साहीब से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस फ़िल्म को बैन कर नोजवान पीढ़ी को पथभ्रष्ट होने से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द पंजाब की कानून व्यवस्था का पालन करने वाला और अमन शांति व अहिंसक तरीके से कार्य करने में विश्वास रखती है। मगर देश धर्म समाज के हित के लिए अगर शिव सेना हिन्द को पंजाब के सभी सिनेमाघरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन करना पड़ा तो हज़ारों शिव सैनिक तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा सरकार व पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि 21 फरवरी को फ़िल्म शूटर को रिलीज न होने दिया जाए । अगर यह फ़िल्म रिलीज हुई तो समाज हित को देखते हुए  शिव सैनिको को मजबूरन जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा । 

उन्होंने कहा कि फ़िल्म बनानी है तो किसी ऐसे व्यक्ति के जीवन चरित्र पर बनाई जानी चाहिए जिस ने भारत के लिए कोई बड़ा सराहनीय कार्य किया हो जिस ने देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया हो । जिस पर पूरे भारत को गर्व हो। जिसे देख कर नोजवान पीढ़ी के भीतर देश भक्ति की भावना बढ़ें ।

पानी की सप्लाई से परेशान आशियाना कालोनी वाले

पंचकूला :30 जनवरी (राज राणा):

पांच आशियाना जैसे कि पंचकूला फेस -1 आशियाना सेक्टर -२० आशियाना ,सेक्टर -26 आशियाना ,सेक्टर -28 इन सभी आशियानों में लगभग 2072 मकान है। पानी की सप्लाई और मोहल्लों की कमी के कारण हर रोज हजारों लीटर टन पानी की टंकी में वाल लीक होने के कारण पानी की बर्बादी होती है और साथ में ही तीसरी व् चौथी मंजिल पर रह रहे लोग छतों पर पानी को खुला छोड़ने के कारण घरों में सीलन  व् बदबू आ जाती है। जिससे भयानक बीमारी लगने का भय बना रहता है। अगर ऐसा चलता रहा तो यह छत गिरने का ख़तरा है। और भी बड़े बड़े खतरे हो सकते है। जब से यह मकान अलॉट हुए है तब से लेकर अब तक छत और बहार की रिपेरिंग नहीं हुई है कारण यह है कि लोग झोपड़ी और झुग्गी से उठकर आये हुए है। इनमे ज्यादातर मजदूर है। ये कारण है कि ये लोग बाहर व् छतों की रिपेयरिंग नहीं करा सकते है।   आप से गुजारिश है कि प्रशासन व् शासन द्वारा इन की रिपेयरिंग करा दे। 

आज का राशिफल

Aries

30 जनवरी 2020: दिन फायदेमंद रहेगा. जहां तक हो सके, अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. आपकी महत्वाकांक्षाएं भी चरम पर हो सकती है. व्यावहारिक ढंग से आप आगे बढ़ने की कोशिश करें. आज आप दूसरों की मदद करने के लिए हर समय पूरी तरह तैयार रहेंगे. अचानक फायदा होने के योग हैं. आज आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो कह दें. राजनीति से जुड़े लोगों को फायदा हो सकता है. कोई बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. कला-संगीत में भी रुचि बढ़ने के योग हैं.

Taurus

30 जनवरी 2020: आप में ऊर्जा का स्तर भी सामान्य रहेगा. दूसरों के साथ व्यवहार में आप दिमाग से काम लेंगे. साथ काम करने वाले लोग आज आपके लिए मददगार हो सकते हैं. किसी नई योजना के बारे में आप विचार कर सकते हैं. थोड़े धैर्य से काम लें और टकराव की स्थितियों से बचकर चलें. आप शांत लहजे में बात करेंगे, तो लोग आपकी तारीफ करेंगे.

Gemini

30 जनवरी 2020: बिजनेस या कार्यक्षेत्र में कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. नई प्लानिंग भी शुरू करने का मन है या प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए दिन शुभ है. कोई बड़ा सपना भी पूरा हो सकता है. आमदनी बढ़ाने का अच्छा मौका मिल सकता है. कोशिश जरूर करें. नौकरीपेशा लोगों के दिमाग में नए आइडिया आ सकते हैं, लेकिन आप आज कुछ संवेदनशील भी हो सकते हैं. आज आपको कुछ चीजों की नए सिरे से शुरुआत भी करनी पड़ सकती है.

Cancer

30 जनवरी 2020: करियर में जो कदम उठाएंगे, उनका असर लंबे समय तक आप पर रहेगा. आप सामाजिक दायरे में सक्रिय रहेंगे. सभी से मिलकर बातें करेंगे. दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार किसी खास मामले में आपकी पूरी तरह मदद करेंगे. प्रेम संबंध भी शुरू हो सकता है. कुछ काम आप दूसरों पर छोड़ दें. बाहर घूमने का भी मन बनेगा. नया वाहन खरीदने की इच्छा होगी. आप खर्चे पर कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Leo

30 जनवरी 2020: आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. पैसों से जुड़े किसी मामले को सुलझाने का काम टालते आ रहे हैं, तो उस पर नई शुरुआत करने के लिहाज से दिन अच्छा है. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही बड़े सुधार हो सकते हैं. बिजनेस भी अच्छा चलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे. आपकी इनकम भी अच्छी होगी. बिजनेस और नौकरी में प्रगति के योग हैं. कार्यक्षेत्र में उन्नति हो सकती है. लाइफ पार्टनर से भी मदद मिल सकती है.

Virgo

30 जनवरी 2020: बहुत से मामलों में दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आप अनुशासन और खुद के सम्मान को लेकर बहुत सावधान रहेंगे. प्रेम और रोमांस के लिहाज से भी दिन ठीक है. आप धैर्यपूर्वक आसपास के लोगों की हरकतों को सहन कर सकते हैं. समय आने पर आप अपनी बात भी कहेंगे. तब तक धैर्य रखें. इनकम सामान्य रहेगी.

Libra

30 जनवरी 2020: धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर काम दिल खोलकर करने से फायदा हो सकता है. कोई व्यक्ति आपसे अपनी बात कहना चाहे, तो उसकी बात ध्यान से सुनें. आप काल्पनिकता से दूर और व्यावहारिक रहें. आज आप अपने काम पर ध्यान देने की पूरी कोशिश करेंगे. आपके मन में कई तरह की बातें चलती रहेंगी. मौका मिले, तो अकेले बैठकर थोड़ा विचार करें.

Scorpio

30 जनवरी 2020: दिनभर आप बिजी रहेंगे. जल्दी ही आपके सामने अच्छे मौके आ सकते हैं. बिजनेस या शिक्षा के कारणों से यात्रा का कार्यक्रम भी जल्दी बन सकता है. सहयोग और दोस्ती से ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. ऊंचा पद पाने की इच्छा तेज हो सकती है. सिर्फ अपनी उपलब्धियों को अपने बॉस की जानकारी में रख दें. कामकाज के हिसाब से दिन अच्छा रहेगा. सेहत पहले से बेहतर हो जाएगी.

Sagittarius

30 जनवरी 2020: आपके पास काम बहुत रहेगा. समय रहते ही पूरा कर लें. कुछ रचनात्मक या नया करने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल हो सकते हैं. कामकाज पर पूरा ध्यान दें. आपको इससे फायदा हो सकता है. आपकी इमेज अच्छी होगी. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी बात का समर्थन कर सकते हैं. पुराने दोस्तों से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं. सेहत भी अच्छी रहेगी.

Capricorn

30 जनवरी 2020: दूर स्थान पर रहने वाले किसी योग्य-विद्वान और अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है या बातचीत होगी. दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से कोई जरूरी काम पूरा हो सकता है. कुछ नया अनुभव मिलने के भी योग बन रहे हैं. ऑफिस में बड़े अधिकारियों से आपकी अच्छी बात होगी. परिवार के साथ समय बीतेगा. पढ़ाई लिखाई में भी मन लगेगा. संतान की तरफ ध्यान रहेगा.

Aquarius

30 जनवरी 2020: धन लाभ होने की गुंजाइश है. सैलेरी बढ़ने के भी योग हैं. पैसों के मामले में अगर आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है, तो आज मिल जाएगी. नजदीकी संबंधों में सुधार होने के योग हैं. कोई नया काम करने का मन बन सकता है. रोजमर्रा के कुछ काम आसानी से और किस्मत की मदद से पूरे हो जाएंगे. कहीं से भी आपको फायदा मिले तो उसे स्वीकार कर लें. बिजनेस अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए भी दिन ठीक है.

Pisces

30 जनवरी 2020: लोग आपको मदद के साथ सलाह भी देंगे. सारी परिस्थिति आप अपने दम पर संभाल लेंगे. जिस काम पर आप पिछले कुछ समय से मेहनत करते आ रहे हैं, आपको उसका फायदा भी होगा. आपको जो काम दिया गया है, उसके बारे में साथ के लोगों से साफ-साफ बात करें. दूसरों की मदद करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों का रिश्ता भी तय हो सकता है. नए लोगों से मिलने के भी योग बन रहे हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी दोपहर 01.20 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद अपराहन् 03.12 तक, 

योगः सिद्धि अरूणोदयकाल 05.13 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15, 

सूर्यास्तः 05.52 बजे।

नोटः आज वसन्त पंचमी, श्रीपंचमी, सरस्वती पूजन है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।