केजरीवाल के ट्वीट पर डॉ कुमार विश्वास का तंज़

शाहीन बाग में चल रहे धरने को ले कर दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सीसोदिया के ब्यान कि वह शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़े हैं के बाद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह(भाजपा) शाहीन बाग के लोगों को नहीं उठा रही। यही बात डॉ विश्वास को दोहरा चरित्र लगी और उन्होने केजरीवाल के ट्वीट पर तंज़ कसा।

नई दिल्ली: 

कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर शाहीन बाग के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है. दरअसल केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा था, ‘शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें. भाजपा गंदी राजनीति कर रही है. भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए.’

केजरीवाल के इस बयान पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है. कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अपने अमानती गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे? तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूं, तुम कह रहे हो हटाओ. अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे, तू भी नहीं जानता है’

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया (की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 08.22 तक है), 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः शतभिषा (की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 09.23 तक है), 

योगः परिघ रात्रि 03.32 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, 

सूर्यास्तः 05.52 बजे।

नोटः आज गौरी तृतीया (गोंतरी व्रत) श्रीगणेश तिल चतुर्थी एवं वरद् कुन्द चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पंचकूला, 27 जनवरी( )

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रामगढ़ गांव की सबसे अधिक पढ़ी लिखी लड़की जसविंदर कौर ने ध्वजारोहण किया। एमएससी आईटी , एमसीए जसविंदर ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी व कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसे हर एक को एकत्रित करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में कहा कि अगर हम अपने हर कार्य को तन्मयता से करते हैं, तो वो ही सच्ची देशसेवा है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, अब पुलिस के चढ़ा हत्थे

कपिल नागपाल, पंचकुला

शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के मामले में पंचकूला महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजिद अली है, जोकि पंजाब में पड़ते जीरकपुर के पीर मुछल्ला का रहने वाला है।

महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि आरोपी साजिद अली के खिलाफ साल 2019 के अक्टूबर में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता पिछले काफी लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे और आरोपी साजिद अली युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था।

पुलिस ने बताया कि काफी लंबे समय तक संबंध बनाने के बाद आरोपी ने युवती से शादी करने को मना कर दिया था जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

वही आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया है।