Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 09.01.2020:

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place  near Dinosaur Park, Sector-49, Chandigarh on 08.01.2020. Later he was released on bail.

One arrested for MV Theft

Jhujhar Singh R/o Village-Jhampur, Distt Mohali, (PB) reported that unknown person stole away Battery from his Tata Ace No. PB65P5108 parked near Service Station, Maloya, Chandigarh on the night intervening 6/7-01-2020. A case FIR No. 05, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later on Sanjay R/o Village-Mam Chand Ka Bada, Village-Maloya, Chandigarh arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Theft

          Deepak Kumar R/o # 879, HBC, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away garments from his Shop No. 12, Dhanas, Chandigarh on 08.01.2020 by breaking the lock. A case FIR No. 04, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gurdarshan singh R/o # 256, Sector-51, Chandigarh reported that unknown person stole away 02 tyres of Bleno car No. CH01BZ-1166, while parked near his residence on 07.01.2020. A case FIR No. 02, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A person resident of Village Dariya, Chandigarh alleged that in laws of her daughter harassed complainant’s daughter to bring more dowry. A case FIR No. 02, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Manoj Kumar R/o # 332, Village Burail, Gali No.4, Chandigarh reported that unknown person who stole away his motorcycle No. CH01AH-0401 near State Library, Sector-34, Chandigarh. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

          Bablu Kumar vishwas R/o # 29, Village Attawa, Chandigarh reported that unknown person who abducted complainant’s nephew namely Sidharth dass S/o Raj Kumar Dass R/o # Vill Bellar, PS-Mandhoti, Distt. Vardhban, West Bengal aged about 16 years near Bus Stand, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 05, U/S 363 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ABVP के समर्थन में आगे आए

चंडीगढ़ 9 जनवरी ,(पुरनूर)

पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय मैं छात्रों पर आक्रमण विरोध में जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशव्यापी प्रदर्शन करगते हुए की मांग कर रही है वही
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थन में आगे आए हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान योगेश्वर दत्त ने इस घटना के कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश में रहते हुए देश खिलाफ अपने वाले इसी माध्यम से उन्होंने वामपंथियों और माओवादियों पर सीधे-सीधे आक्षेप लगाते हुए कहा देश को तोड़ने कि साजिश करने वाले एक शैक्षणिक परिसर में रह रहे हैं यह वही लोग हैं जिन्होंने अफजल गुरु तुम्हें नारे लगाए थे योगेश्वर ने विद्यार्थियों से कहा कि वह ऐसे लोगों से सतर्क रहें।

सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट नेवी जेएनयू प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को जिस प्रकार से वामपंथी विचारधारा के कुछ लोग वहां के आम विद्यार्थियों को साथ लेकर कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ।अपने माओवादी एवं वामपंथी विचारधारा को थोपने का उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि सभी एक साथ खड़ा होकर ऐसी ताकतों जो कि देश को बाँटने का काम कर रही हैं से विश्वविद्यालय को छुटकारा दिलाना होगा ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सोमवीर कादयान ने कहा कि भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को एक खास विचारधारा के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। विद्यार्थियों को लेकर अपनी माओवादी और वामपंथी विचारधारा को लेकर आगे चलने का प्रयास देश जानलेवा है ।उन्होंने कहा कि इस तरह की इस विघटनकारी विचारधारा से विश्वविद्यालय को छुटकारा दिलाना हर भारतवासी का कर्तव्य है।

दीपिका के जेएनयू जाने पर यूनिवर्सिटी के वीसी एम. जगदीश कुमार ने सवाल उठाए हैं

CAA के नाम पर हों या फीस बढ़ौतरी के नाम पर सभी ने अपनी अपनी रोटियाँ सेंकीं। विपक्ष (वाम दल, काँग्रेस, सपा आदि) ने प्रदर्शन कारियों को न केवल पराश्रय दिया अपितु प्रोत्साहित भी किया और तो और उन्हे प्रोत्साहन राशि देने की बात भी कही।(शर्मनाक) टुकड़े टुकड़े गैंग फिर से प्रकट हुआ और फिर से काश्मीर की आज़ादी के नारे लगे यह सब हुआ विपक्षी दलों के वरदस्त प्राप्ति के पश्चात। JNU में जो कुछ भी हुआ वह न सिर्फ निंदनीय है अपितु माफ करने लायक भी नहीं है। दोषियों को पहचान कर उन्हे त्वरित दंड मिलना चाहिए, और यह भी ध्यान रहे की यह कार्यवाही एक तरफा न हो। जो वां पंथी छात्र हड़ताल पर बैठे हैं उन्हे भी इस बात का एहसास करवाया जाये की उनके कारण पढ़ने वाले छात्रों का नुकसान हो रहा है। वह छात्र इनकी दलगत राजनीति के शिकार क्यों हों। यहाँ एक बात तो तय है की हड़ताल, बंद के पीछे विपक्ष ही है और वह CAA, NRC के मद्दे पर अपनी राजनीती चमकाना चाहते हैं। आज जब वीसी असल में प्रभावित छात्र है उनके लिए गुहार लगाई तो उन्हे पदमुक्त होने की सलाह दे दी गयी।

नई दिल्ली: 

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर यूनिवर्सिटी के वीसी एम. जगदीश कुमार ने सवाल उठाए हैं. JNU वीसी ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रदर्शनकारियों के पक्ष में हस्तियां क्यों खड़ी हैं. वीसी ने कहा कि उन हजारों छात्रों और शिक्षकों का क्या जिन्हें उनके अधिकार से वंचित किया गया है? 
 
गौरतलब है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मंगलवार को दिल्ली के जेएनयू कैंपस में वामपंथी छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं थी. इस दौरान कन्हैया कुमार और जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष मंच पर मौजूद थीं. दीपिका वहां करीब 10 मिनट तक मौजूद रहीं लेकिन उन्होंने वहां पर छात्रों को संबोधित नहीं किया. हालांकि दीपिका की मौजूदगी में वहां आजादी के जोरदार नारे लगाए गए. लेकिन दीपिका ने प्रदर्शन या JNU से जुड़ी किसी बात पर कोई टिप्पणी नहीं की. वैसे दीपिका की फिल्म छपाक शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.  

जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार ने अपने एक बयान में कहा, “मैं प्रदर्शनकारियों के पक्ष में खड़ी होने वाली सभी हस्तियों से पूछना चाहता हूं कि उन हजारों शिक्षकों और छात्रों का क्या जिन्हें उनके मूलभूत कार्य मसलन रिसर्च और पठन-पाठन से वंचित किया जा रहा है? आप उनके पक्ष में क्यों खड़े नहीं होते? और हजारों छात्र नए सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. कुछ ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि यूनिवर्सिटी बंद होने वाली है?  जेएनयू और मानव संसाधन विकास मंत्रालय साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम सामान्य शैक्षणिक प्रकिया चाहते हैं. कुछ छात्र हिंसात्मक व्यवहार कर रहे हैं. कोई भी प्रदर्शन शांतिपूर्वक होना चाहिए.” 

उन्होंने आगे कहा, “प्रदर्शनकारी अपना चेहरा क्यों ढंक रहे हैं? हमारे चीफ प्रोक्टर सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और वह अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे. पुलिस टीम आई थी. हमने हिंसा से संबंधित सभी वीडियो, फोटोज सौंप दिए हैं.” 

वहीं दूसरी ओर राजनीति से प्रेरित चिदम्बरम वीसी जगदीश कुमार को पद से मुक्त होने की सलाह दे रहे हैं।

आज का राशिफल

Aries

09 जनवरी 2020: आज आप अपने हाव-भाव से यह प्रकट करने में लगे हुए होगे। कि काम चाहे कितने कठिन हो। किन्तु उन्हें दृढ़ प्रयासों के द्वारा पूरा करने में प्रगति होगी। नौकरी व व्यवसाय के क्षेत्रों में पदोन्नति के योग हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु संतान पक्ष की उन्नति को लेकर परेशान होगे।

Taurus

09 जनवरी 2020:  आज आप अपने आजीविका के साधनों को और मजबूत करने में लगे हुए होगे। यद्यपि आपको कुछ कामों को पूरा करने में और धन व समय देना होगा। वैसे आपके मन में आज कुछ परोपकार व धर्म के कामों को पूरा करने की स्थिति होगी। आज उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल होगा। किन्तु सेहत में पीड़ा हो सकती है।

Gemini

09 जनवरी 2020: आज आप एक के बाद एक अपने पिछड़ रहे कामों की सूची तैयार करने में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में उन्हें उचित गति देने में सक्षम होगे। यद्यपि आपको इस दिशा में अधिक धन व्यय करना होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी बढ़त के अवसर होगे। सेहत पहले से कमजोर होगी।

Cancer

09 जनवरी 2020: आज आप भौतिक सुख के साधनों को मजबूती देने तथा उनके सौंदर्य को बढ़ाने में लगे हुए होगे। ऐसे जातक जो विवाह के योग्य हैं, उनके वैवाहिक सूत्रों में बंधने के अच्छे योग हैं। जो शादी-सुदा हैं, उनके जीवन में सुख-संतोष की स्थिति होगी। हालांकि किसी कीमती वस्तु के गुम होने की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होगे।

Leo

09 जनवरी 2020:  आज आप अपने कार्मिक जीवन को और प्रभावी तथा उपयोगी बनाने में तत्पर होगे। जिससे आने वाले समय में आपके लाभ में वृद्धि की स्थिति होगी। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। यद्यपि निवेश व विदेश के कामों में आपके मुनाफे में वृद्धि होगी। जिससे आप खुश होगे। किन्तु पे्रम संबंधों में साथी आपसे नाराज होगा।

Virgo

09 जनवरी 2020:  आज आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में उच्च पायदान पर होगे। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देने वाला होगा। जिससे आप खुश होगे। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि के योग हैं। आज आय के साधनों से पहले की अपेक्षा अधिक लाभ की स्थिति बनी हुई है। प्रयासों को तेज करे लाभ होगा।

Libra

09 जनवरी 2020:  आज आप अपने कार्मिक जीवन की सक्रियता से लाभान्वित होगे। जिससे आपके अधिकार क्षेत्रों में इजाफा होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। व्यवसायिक जीवन पहले की ही तरह गतिमान होगा। किन्तु धर्म कामों को पूरा करने में कुछ परेशानी आ सकती है।

Scorpio

09 जनवरी 2020: आज आप किसी पद व प्रतिष्ठा की दौड़ में शामिल होगे। आपके नाम को संशोधित सूची में शामिल करने पर विचार होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। आज आप कुछ धर्म व परोपकार के कामों को पूरा करने में संलग्न होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति होगी आज किसी लाभकारी यात्रा में होगे

Sagittarius

09 जनवरी 2020: आज आप किसी भूमि को खरीदने तथा उससे लाभ अर्जित के उद्देश्य में कामयाब होगे। ऐसा ग्रहीय संकेत हैं। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। जिससे आप खुश होगे। किन्तु सेहत में कुछ पीड़ा हो सकती है। ध्यान देने की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ संवाद रूक सकते हैं।

Capricorn

09 जनवरी 2020:  आज आप इस बात को सिद्ध करने में लगे हुए होगे कि कोई काम कठिन नहीं होता। बल्कि उसके लिए मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत होती है। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। जिससे आप खुश होगे। जीवन साथी के साथ मधुर संवादों की स्थिति होगी। किन्तु विरोधी पक्ष किसी पुराने मामलों को उठा सकते हैं।

Aquarius

09 जनवरी 2020:  आज आप अपने अनुभव के द्वारा कुछ कामों को पूरा करने में सफल जरूर होगे। किन्तु इससे आप संतुष्ट नहीं होगे। अतः उच्च किस्म की सफलता हेतु आप कुछ तकनीक ज्ञान को अर्जित करने में ध्यान देगे। जिससे आपको अच्छा लाभ होगा। पे्रम संबंधों में साथी कुछ बातों में आपके ऊपर आरोप मढ़ सकता है।

Pisces

09 जनवरी 2020: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को और अच्छा बनाने में लगे हुए होगे। आप एक सफल अभिनेता के किरदार में उभरने के अवसरों से युक्त होगे। लेखन, कला, संगीत, उत्पादन, निर्माण के कामों में आपको और ऊर्जा लगाना पड़ सकता। हालांकि आपके लाभ में आज वृद्धि होगी। किन्तु शत्रु पक्ष से परेशानी होगी।

आज का पंचांग

पंचांग 09 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 02.35 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा अपराहन् 03.38 तक, 

योगः ब्रह्म सांय 07.14 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः 05.37 बजे।

नोटः आज ईशान व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।