धीरज चहल होंगे पंचकुला के नए SDM

पंचकूला, 1 जनवरी- 

हरियाणा सिविल सर्विसस के अधिकारी धीरज चहल ने आज पंचकूला के एसडीएम का कार्य भार संभाल लिया। 2019 बैच के अधिकारी चहल इससे पूर्व चण्डीगढ़ में हरियाणा रोडवेज परिवहन के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत थे।

पंचकूला जिले में वह जिला राजस्व अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश पंचकूला का कार्यभार देखेगें। इस पद पर कार्यरत नगराधीश नवीन कुमार आहूजा का यहां से स्थानांतर हो गया है। 

मंत्री कमलेश ढंढा ने मटा मनसा देवी में साल के प्रथम दिवस पूय अर्चना और हवन का लाभ लिया

पंचकूला, 1 जनवरी- 

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांढा ने आज नव वर्ष के अवसर पर भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित पूजन एवं यज्ञ में भाग लिया।

इस अवसर पर प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी प्रदेश वासियों के सुख-स्मृद्धि और यश की कामना की।  कार्यक्रम में एम.एस यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 

नियम तोडने वालो के काटे चालान, शांतिपूर्व रहा नव वर्ष का आयोजन

पंचकुला 01 जनवरी :-

कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देश पर जिला पंचकुला मे नव वर्ष 2020 के आयोजन के दौरान कानून एंव व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिये जिला पंचकुला द्वारा पुख्ता इंतजाम किये हुए थे तथा जगह-जगह पर 35 नाके लगाए हुए थे । इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 22 वाहन चालकों के चालान किये गये । सभी 22 चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के थे । इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना करने व हुडदंग करने वाले दो वाहनों को इम्पाउंड भी किया गया । शहर मे नववर्ष के आयोजन के दौरान लगभग 400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर ड्यूटी पर मौजूद थे व इसके अलावा यातायात को शान्तिपूर्वक ढंग व सुचारू रूप से चलाने के लिये 100 पुलिस कर्मचारी तैनात थे ताकि आम नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का स्वागत कर सके ।

नववर्ष को लेकर पुलिस को शहर मे चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो तथा इसके लिए 31 दिसम्बर को शाम को 6 बजे से ही सभी पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गये थे । खुद पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल व उनके साथ-साथ सभी पुलिस अधिकारियो ने चेकिंग और पेट्रोलिंग की व सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, इन्चार्ज पुलिस चौकी व ट्रैफिक ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे पैट्रोलिंग की । जिला पुलिस द्वारा बरती गई सतर्कता के कारण जिला मे कही भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की बात सामने नही आई है तथा आमजन द्वारा नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण ढंग के किया गया । 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 01.01.2020

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place near Sector-25 turn, Chandigarh on 31.12.2019. Later he was released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Puneet R/o # 711/18, BDC, Sector-26, Chandigarh, while he was illegally carrying 20 quarters of country made liquor near Gali No.1, BDC, Sector-26, Chandigarh on 31.12.2019. A case FIR No. 290, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Dilbar R/o # 1254, Mori Gate, MM, Chandigarh while he was playing satta near Samadhi Gate, MM, Chandigarh on 31-12-2019. Total cash Rs. 2620/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 222, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Smarth Gaint R/o # 25, Sector-27-A, Chandigarh reported that unknown person stole away his car No. PB36E-6465 parked in front of his residence on 29.12.2019. A case FIR No. 291, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Adhiraj Nigam R/o # 2200/D, Block No. 15, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away Pulsar M/Cycle No. UP34X-4332 near his residence on the night intervening 29/30-12-2019. A case FIR No. 166, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Parveen Kumar R/o # 4383, Sector-46-D, Chandigarh reported that unknown person stole away gold chain 10 gram, gold ring 5 gram, Silver anklet, 15 silver coins and cash Rs. 10,000/-, after breaking locks of his house while he was out of station between 27.12.2019 to 31.12.2019. A case FIR No. 321, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-41-A, Chandigarh reported that unknown person stole away 15 kg tin of desi ghee, 2 tin Desi Ghee (5kg each), 36 pouch ghee (1kg each), 3 tin ghee (1kg each), some chocolates, cash Rs. 5000/- from cash box and DVR, after broken the locks of Vita Booth, AG Colony Sector-41B, Chandigarh on the night intervening 30/31-12-2019. A case FIR No. 474, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

          Deep Kumar R/o # 362, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that his son age about 10 years along with two children of neighbor one girl aged about 7 years and one boy aged about 6 years have been missing since 30.12.2019.  A case FIR No. 307, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

PU VC Releases Calendar 2020

Korel,Chandigarh January 1, 2020                                                

            Prof Raj Kumar, Vice Chancellor (VC), Panjab University (PU), urged all to work unitedly for promoting excellence in all fields and this being much more relevant with respect to the visit of NAAC Team to PU in 2022, while addressing the PU staff members on the occasion of New Year at the Administrative Block of the PU Campus here today. On this occasion, he released the PU Calendar 2020 in the presence of Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, Prof Parvinder Singh, Controller of Examinations and Sh. Vikram Nayyar, Finance & Development Officer.

While greeting all on the occasion of New Year, PU VC solicited support from all to face all the challenges effectively for the betterment of the University. He underlined that all the demands of the administrative staff of the University is their right and it is his duty as the Head of the Institution to see that how it can be fulfilled.

            Prof. Shankarji Jha extended his warm wishes to the staff on the occasion and urged them to commit themselves for effective governance and taking PU to further heights.

Prof. Karamjeet Singh while addressing on the occasion said that we all part of big family and with the support of all, various initiatives during the year have seen the light of the day, which further has been instrumental in the speedy disposal of time-bound activities.

Prof Parvinder Singh and Sh. Nayyar also addressed the gathering and extended their warm wishes on the occasion.

            Sh. Deepak Kaushik while extending his New Year wishes to all, appreciated the support of PU VC in all their endeavours. He assured of all support from the non-teaching staff in the best interest of PU.

Prof. Ashwani Kaul, Chief of University Security, Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor, Senior PU Officials, Deputy Registrars, Assistant Registrars, Sh. Deepak Kaushik, President, Non-Teaching Staff and representatives from other associations of non-teaching staff were present.

“Bharat Sanchar Seva Padak – 2018” to Bandhan Preet Singh

Chandigarh, 1.1.2020:

On the eve of New Year – 2020, the PGMT BSNL Chandigarh – JS Sahota (ITS) disclosed to the media fraternity that to encourage the hard working employees, BSNL is conferring yearly awards to its outstanding officers who are working with great zeal and dedication. The staffs of Chandigarh SSA are richly contributing in the growth of BSNL.

He divulge that the Hon’ble Telecom Secretary, Govt of India – Anshu Parkash has recently presented National Award to “Bharat Sanchar Seva Padak – 2018” winner Bandhan Preet Singh, who is working as Junior Telecom Officer (EB) in O/o Principal General Manager Telecom, BSNL Chandigarh, at a function held on 27th December 2019 at Bharat Sanchar Bhawan, New Delhi in the presence of CMD BSNL, Board of Directors and CVO BSNL. His DGM – K Sathiaseelan also accompanied him during the ceremony.

The award comprises of ₹ 1 lakh in cash, 100 gms Silver Medal, Citation and 10 days tour in India with family.

The officer has played an exceptional role in increasing the revenue of Chandigarh SSA and executed many meritorious activities for the last many years. Earlier also he won the Punjab Circle Award of “Vishisht Sanchar Seva Padak – 2010” in year 2010.

The BSNL will keep on motivating its human asset to outdo the competition in future as well.

आज का राशिफल

Aries

01 जनवरी 2020: अपने कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करें. आपको दूसरों की सलाह पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से मुलाकात होने से आपको कुछ फायदे हो सकते हैं. शिक्षा, बिजनेस, नौकरी या महत्वपूर्ण कागजात से जुड़ी यात्रा हो सकती है. यात्रा के दौरान ही कई नई बातें आपकोपता चल सकती है. विवाह संबंधी चर्चा हो सकता है. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात होगी.

Taurus

01 जनवरी 2020: अचानक फायदा हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपको अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपनी भावनाएं और टेंशन अच्छी तरह शेयर कर सकेंगे. रोजमर्रा के कुछ काम पूरे हो सकते हैं.पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं.

Gemini

01 जनवरी 2020: आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो, तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है. आजआप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें.

Cancer

01 जनवरी 2020: संतान से मदद मिलने के योग हैं. बिजनेस में किस्मत के सहयोग से ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं. पैसों या रोजगार के संबंध में कोई खुशखबरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. आसपास के कुछ लोगों के साथ आपका व्यवहार और बातचीत बहुत हद तक सफल हो सकती है.आप सकारात्मक रहेंगे. आज आप जो भी कोशिश करेंगे, लोगों से उसका समर्थन भी आपको मिल सकता है. आपके सोचे हुए ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं.

Leo

01 जनवरी 2020: आपके जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. आज नए लोगों से दोस्ती होने और संपर्क बनाने का योग है. आपका व्यक्तित्व और क्षमताएं आज विकसित हो सकती हैं. आप अपनी अलग पहचान बनाने में समर्थ रहेंगे. प्रेमी के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. भागीदारी में आपके फैसले फायदेमंद हो सकते हैं. सेहत का पूरा ध्यान रखें. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा.

Virgo

01 जनवरी 2020: आपका रवैया काफी सहानुभूतिपूर्ण और लचीला हो सकता है. ज्यादातर मामलों को आप पूरी गहराई में जाकर ही समझ सकेंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी मदद से साथ वाले लोगों की कोई समस्या खत्म हो जाएगी. आप कोई ऐसा फैसला भी कर सकते हैं, जिसका असर दूसरों पर पड़ता हो. दोस्त आपसे संपर्क करते रहेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.

Libra

01 जनवरी 2020: किसी बात को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. अच्छा बोलकर आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपको कोई महत्वपूर्ण बातचीत करनी हो या इंटरव्यू आदि हो, तो सफलता मिल सकती है. आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं. आप सकारात्मक भी रहेंगे. आपकेलिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है. खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है.

Scorpio

01 जनवरी 2020: ॰ सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आप खुद में कुछ बदलाव भी करने की कोशिश करेंगे. कोई योजना भी आपके मन में है, तो आपके लिए दिन खास हो सकता है. करियर के लिहाज से दिन यादगार है. जो भी प्रस्ताव है, उस पर बातचीत में आप पूरी तरह सफल हो सकते हैं. पैसे कमाने के कुछ नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं. ऑफिस में अपने व्यवहार में विनम्रता रखें. कोई रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

Sagittarius

01 जनवरी 2020: आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे. भावनात्मक दृष्टि से आप उत्साहित रहेंगे. आपको खुद पर भी पूरा भरोसा है और दूसरों पर भी रहेगा. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे. कोई नया प्रेम संबंध भीशुरू होने की संभावना है. बहुत से लोगों के चहेते बन सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी समय अच्छा कहा जा सकता है.

Capricorn

01 जनवरी 2020: आज दिमागी और शारीरिक तौर पर व्यस्त रहेंगे. अपने काम से पीछे न हटें. पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. अपने आत्मविश्वास के दम पर आप दूसरों से अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. आपकी इनकम बढ़ेगी. संतान की उन्नति से खुशीहो सकती है. आज आप बिजनेस में नई योजनाएं बना सकते हैं. जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Aquarius

01 जनवरी 2020: लेन-देन और बचत के मामलों में आज आपको सीरियस रहना होगा. आपके लिए दिन अच्छा है. भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है. जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी.

Pisces

01 जनवरी 2020:  किस्मत का साथ मिल सकता है. आज के हालात और आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस समय की गई कोशिशों की सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा हो सकती है. आज हो सकता है कि आपको वर्तमान नौकरी में ही एक्स्ट्रा जिम्मेदारी या काम मिल जाए. आपकी इनकम बढ़ने के भी चांस ज्यादा है. आपका मन काम में लगेगा. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं.

आज का पंचांग

पंचांग 01 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल 

पक्ष, तिथिः षष्ठी सांय 06.28 तक है, 

वारः बुधवार, नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रि 04.23 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि 09.50 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः कुम्भ, राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.31 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।