नकारात्मक पत्रकारिता की वजह शिक्षा और प्रशिक्षण की कमी : एस॰के॰ जैन

पुरनूर, पंचकुला – 31 जनवरी:

पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में कुछ कमियां दिखाई दे रही है जिसका कारण शहर के वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार एस के जैन शिक्षा और जरूरी प्रशिक्षण की कमी को मानते हैं । पत्रकारिता के लगातार बदलते आयाम विषय पर चर्चा करते हुए जैन ने www.demokraticfront.com से कहा कि अखबार पढ़ने से लेकर अखबार में छपने तक के सफर में उन्होंने मीडिया में बहुत से परिवर्तन देखे। पहले मीडिया का माध्यम केवल अखबारें यानी प्रिंट मीडिया ही हुआ करता था लेकिन समय और तकनीक बदलने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया ने भी अपने जगह ना केवल बना ली है बल्कि आज की तारीख में मीडिया में इनका स्थान सर्वोपरि है।

लेकिन समकालीन परिवर्तन सकारात्मक होने से ज्यादा नकारात्मक है क्यों कि छोटी बड़ी सभी अखबारें और अन्य मीडिया के माध्यम पैसे को अधिक तरजीह देते हैं जबकि पहले पत्रकारिता पैशन हुआ करता था कि अब मात्र प्रोफेशन बनकर रह गया है ।
पत्रकारिता के गिरते स्तर का एक अन्य कारण बताते हुए जैन ने कहा के आजकल लोग लिखने की बजाय टाइपिंग पर जोर देते हैं इसी वजह से भाषा भावों का स्तर पहले सा नहीं रहा।

एसके जैन ने कहा कि धीरे-धीरे अखबारों से बहुत से कॉलम गायब हो रहे हैं प्रिंट मीडिया में पहले कार्टून का स्थान था कार्टून अपने आप में एक पूर्ण लेख खबर और चित्र का काम करता है ।परन्तु प्रतिभा की कमी कहें या कोई व्यवसायिक कारण यह कॉलम अब इक्का दुक्का अखबारों में ही मिलता है।

जैन ने कहा के पहले अखबारों के मालिक स्वयं पत्रकार हुआ करते थे लेकिन अब मालिक व्यवसायी हैं जोकि मिशन ना लेकर बल्कि आमदनी का ज़रिया मानते हैं वह चाहे किसी भी तरह हो।

निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तय तारीख एक बार फिर टल गई

पैरा मेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा से 16-17 दिसंबर 2012 की मध्यरात्रि को छह लोगों ने चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसे सड़क पर फेंक दिया था. उसे इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था जहां 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दोषियों को इस घिनौने अपराध के लिए मृत्युदंड दिया था। अब दिल्ली की अदालत ने 31 दिसंबर को 16 दिसंबर, 2012 के सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चार दोषियों की मौत की सजा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दोषियों द्वारा 1 फरवरी को उनके निष्पादन पर रोक लगाने की याचिका पर आदेश पारित किया।

नई दिल्ली. 

निर्भया गैंगरेप और हत्या के (Nirbhaya Case)दोषियों को फांसी पर लटकाने की तय तारीख एक बार फिर टल गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है.  अब उन्हें 1 फरवरी को फांसी नहीं दी जाएगी. ये दूसरी बार है जब दोषियों की फांसी टाली गई है. इससे पहले 22 जनवरी सुबह 7 बजे दोषियों को फांसी देने की तारीख तय हुई थी.

बता दें कि दोषी विनय की ओर से गुरुवार कोर्ट में याचिका दाखिल कर राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने का आधार बताकर फांसी पर रोक लगाने की मांग की गई थी. न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने तिहाड़ जेल प्रसाशन को ऑर्डर की प्रति प्राप्त करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगाई जाए.

निर्भया के वकील ने दी थी ये दलील

वहीं, सुनवाई के दौरान तिहाड़ के वकील ने कहा कि विनय इंतजार कर सकता है, लेकिन बाकी तीन दोषियों को कल फांसी दी जाये. तिहाड़ के वकील ने कहा कि जिसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, उसे छोड़कर बाकी तीन को कल यानी 1 फरवरी को फांसी दी जाय. तिहाड़ जेल की ओर से पेश हुए वकील इरफान अहमद ने कहा कि केवल एक दोषी की (विनय शर्मा) दया याचिका लंबित है और अन्य को फांसी दी जा सकती है.उन्होंने कहा कि इसमें कोई अवैधता नहीं है.

निर्भया के वकील ने कोर्ट में कहा कि नियम कहता है कि जेल प्रशासन इस संबंध में सरकार को संदेश भेजकर पूछेगा कि क्या फांसी रोकी जाए. अगर कोई जवाब नहीं मिलता तो फांसी को रोका जा सकता है. इसके लिए कोर्ट के आदेश की जरूरत नहीं है.

कुछ दोषियों ने नहीं इस्तेमाल किया है कानूनी उपाय

बता दें दोषी पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार के वकील ए पी सिंह ने अदालत से फांसी पर ‘अनिश्चितकालीन’ स्थगन लगाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि दोषियों में कुछ के द्वारा कानूनी उपायों का इस्तेमाल किया जाना बचा हुआ है.निचली अदालत ने 17 जनवरी को मामले के चारों दोषियों मुकेश (32), पवन (25), विनय (26) और अक्षय (31) को मौत की सजा देने के लिए दूसरी बार ब्लैक वारंट जारी किया था जिसमें एक फरवरी को सुबह छह बजे तिहाड़ जेल में उन्हें फांसी देने का आदेश दिया गया. इससे पहले सात जनवरी को अदालत ने फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की थी.

तिहाड़ जेल ने किया था विरोध

अब तक की स्थिति में दोषी मुकेश ने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है. इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दाखिल करना भी शामिल है. उसकी दया याचिका राष्ट्रपति ने 17 जनवरी को ठुकरा दी थी. मुकेश ने फिर दया याचिका ठुकराए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जिसने बुधवार को उसकी यह अपील खारिज कर दी.

वहीं, सुनवाई के दौरान तिहाड़ के वकील ने कहा कि विनय इंतजार कर सकता है, लेकिन बाकी तीन दोषियों को कल फांसी दी जाये. तिहाड़ के वकील ने कहा कि जिसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, उसे छोड़कर बाकी तीन को कल यानी 1 फरवरी को फांसी दी जाय. तिहाड़ जेल की ओर से पेश हुए वकील इरफान अहमद ने कहा कि केवल एक दोषी की (विनय शर्मा) दया याचिका लंबित है और अन्य को फांसी दी जा सकती है.उन्होंने कहा कि इसमें कोई अवैधता नहीं है.

चंडीगढ़ एनसीबी ने 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया

कपिल नागपाल, चंडीगढ़ – 31 जनवरी

शहर में नशे से संबंधित मामले बढ़ते जा रहे हैं|आयेदिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ते हुए नजर आ रही है|जहां अब फिर से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशा बेचने के मामले में कुल चार लोगों को अलग-अलग जगह से पकड़ा है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो नशा तस्करों को हेरोइन और दो नशा तस्करों को चरस के साथ काबू किया है|पकड़े गए हेरोइन तस्करों की पहचान डड्डू माजरा के रहने वाले 25 साल के सुखविंदर सिंह और 28 साल के उसके साथी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।वहीँ, चरस तस्करों की पहचान हिमाचल के जिला चंबा के रहने वाले 65 साल के दीन मोहम्मद और पंजाब के जिला लुधियाना के प्रेम कुमार के रूप में हुई है|

डड्डू माजरा के रहने वाले आरोपी, हेरोइन तस्कर कैसे पकडे गए….

चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम को 29 / 30 की देर रात को सूचना मिली थी कि एक ब्रिजा कार में सवार होकर दो युवक जिनके पास हेरोइन है वह दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं|जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)टीम ने डेराबस्सी से आगे दप्पर टोल प्लाजा के पास नाका लगा लिया।जैसे ही आरोपियों की गाड़ी टोल प्लाजा के पास आई तो एनसीबी की टीम ने कार को रोका और तलाशी ली|तलाशी के दौरान कार से 268 ग्राम हेरोइन बरामद हुई|हेरोइन मिलने के बाद एनसीबी ने फ़ौरन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|एनसीबी ने बताया कि दो आरोपियों में से एक आरोपी सुखविंदर सिंह कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर रहा है|

पकड़े गए दोनों आरोपी किस तरह करते थे हेरोइन की सप्लाई…….

पकड़े गए दोनों आरोपी हेरोइन दिल्ली में किसी नाइजीरियन से लेते थे| नाइजीरियन दोनों आरोपियों को हेरोइन दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर बुलाकर देता था।यह भी बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी जब भी दिल्ली में सप्लाई लेने के लिए जाते थे। तब वह अलग-अलग गाड़ी लेकर जाते थे और 1 महीने में दो बार दिल्ली जाते थे। ताकि कोई उनके ऊपर ट्रैप ना लगा पाए। दोनों तस्कर चंडीगढ़ मोहाली खरड़ और आसपास के इलाकों में तीन हजार पर ग्राम हेरोइन की सप्लाई करते थे।

चरस तस्कर कैसे पकडे गए……

चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सूचना मिली थी कि हिमाचल के जिला चंबा का रहने वाला तस्कर दीन मोहम्मद पंजाब के जिला लुधियाना निवासी प्रेम कुमार को सप्लाई की लिए चरस देने आ रहा है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)टीम ने ताक में रहते हुए दोनों को काबू कर लिया|एनसीबी की टीम ने पकड़े गए आरोपियों से 4 किलो चरस बरामद की|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बताया कि लुधियाना निवासी आरोपी प्रेम कुमार लुधियाना के आसपास इलाकों में चरस की सप्लाई करता था।

बता दें कि चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम ने जनवरी 2020 में नशा बेचने वालों को पकड़ने में चौथी सफलता हासिल की है।चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि उत्तरी भारत में नशे रोकथाम के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा

अहेरीय समाज ने गरीब कन्या की शादी में योगदान दिया

राज राणा, चंडीगढ़ – 31 जनवरी

समस्त अहेरिया समाज सेवा समिति की की तरफ से एक गरीब कन्या की शादी में संस्था की ओर से 2500 रुपए का योगदान दीया व कन्या को आशीर्वाद दिया जिसमें प्रधान लेखपाल, महेंद्र, पप्पू , बुध पाल मुकेश सिरसवाल, किशन, पन्नालाल, आदि संस्था के मेंबरों ने शादी में भाग लिया

सनातन धर्म मौली जागरण में राम कथा का आयोजन

राज राणा, चंडीगढ़ 31 जनवरी:

समस्त अहेरिया समाज सेवा समिति की तरफ से  राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें  सनातन धर्म मंदिर मौली जागरां कंपलेक्स चंडीगढ़ की ओर से एक विशाल कलर्स शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें 151 महिलाओं ने कलर्स को अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा निकाली।

समस्त अहेरिया समाज सेवा समिति के आयोजक प्रधान लेखपाल मुकेश सिरसवाल जी , रोशन लाल ,  इंद्रपाल ,  सतीश  नेतराम राणा,  पप्पू   बुध पाल , महेंद्र ,  करण सिंह ,  कृष्ण ,  गोपाल जी,  लाखन ,  लाल सिंह ,  चंगू राम , नत्थू लाल जी सुखबीर जी, लक्ष्मीनारायण जी,  पन्नालाल ,  बीरबल जी, व समस्त महिलाओं ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया

पूर्वाञ्चल के भाइयों ने गुरुओं धरती पर मनाई बसंत पंचमी: शशि शंकर

राज राणा, चंडीगढ़ 31 जनवरी:

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती पूजन  समारोह मे ग्राम दरिया, बहलाना , जीरकपुर , डेराबस्सी , लाडलू , लेहली इत्यादि जगहो पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । एवम माता रानी के चरणों मे आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ पूर्वांचल क़े भाईयो ने हर एक जगह मान सम्मान दिया । उसके लिए दिल की गहराईयो से धन्यावाद । औऱ इस मौके पर पूर्वांचल क़े भाईयों को संदेश देते हुए शशि शंकर तिवारी ने कहाँ की , घर से हज़ारो किलोमीटर दूर आकर पंजाब मे गुरुओं की धरती पर अपने धर्म एवम संस्कृति को जिंदा रखा है, यह काबिले तारीफ है ।

स्टाइल आइकॉन ऑफ इंडिया के ऑडिशन

राज राणा, पंचकूला – 31 जनवरी:

  उड़ान महिला मंच द्वारा स्टाइल आइकॉन ऑफ इंडिया के ऑडिशन 8-9 फरवरी को फ्रीडम टू डांस एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। 2 से  6 साल उम्र के बच्चों के जूरी मेंबर शालू गुप्ता, विपुल शर्मा और सक्षम रहेंगे। यह प्रोग्राम की मुख्य थीम वूमेन एंपावरमेंट है। इस प्रोग्राम में कई डायरेक्टर और सिंगर मौजूद रहेंगे जो कि अपनी वीडियो एल्बम के लिए उसी समय बच्चों को चुनेंगे और काफी गिफ्ट्स बच्चों को दिए जाएंगे।  उड़ान महिला मंच द्वारा कई सोशल एक्टिविटीज की जाएगी जैसे कि गरीब बच्चों की फ्री पढ़ाई, समय-समय पर मुफ्त लंगर लगाए जाएंगे।

मंच की आयोजक डिंपल गर्ग, प्रेसिडेंट चंडीगढ़ मिस गीतू जैन, वाइस प्रेसिडेंट मिस कविता पूनम, और सोनिया उपस्थित रहे। ठाकुर, मिसिस बीना सॉफ्ट और कई मेंबर द्वारा इस इवेंट में योगदान दिया जा रहा है।

दाइवा ने टफ ग्लास वाली वॉशिंग मशीन्‍स को लॉन्‍च किया

राज राणा, अंबाला 31 जनवरी:

भारत में कम दामों पर आधुनिक तकनीक की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध दाइवा ने अपनी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स रेंज का विस्‍तार किया है। कंपनी ने टफ ग्लास वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीनों ‘D86SWG19’ और ‘D82SWG19’ को लॉन्च किया है। ये बेहद टिकाऊ और दक्ष वॉशिंग मशीनें हैं, जिन्‍हें  भारतीय स्थितियों और माहौल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दोनों वॉशिंग मशीन इंटेलिजेंट वॉश प्रोग्राम्‍स से युक्‍त हैं और पड़ों की अच्छी तरह धुलाई में सक्षम  है।

‘D86SWG19’

यह वॉशिंग मशीन पेंटा रोटो रब पल्सेटर नामक फीचर से लैस है। इसे इस तरह डिजाइन से किया गया है कि कपड़ों में डिर्टेजेंट अच्छी तरह  प्रवेश कर जाएं और कपड़ों पर जिद्दी दाग न रहें। वॉशिंग मशीन में धुलाई के बाद कपड़े पहले जैसे नए हो जाएंगे। मोटर में दी गई थर्मल सुरक्षा लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने के बाद भी वॉशिंग मशीन को सुरक्षित रखती है। यूजर्स को कपड़ों की बेहतर और प्रभावी धुलाई देने के लिए इन वॉशिंग मशीनों को एक बड़े टब के साथ पेश किया गया है, जिसका मतलब यह है कि वॉशिंग मशीन में धुलाई के दौरान आपके कपड़ों को आसानी से घूमने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। मशीन में तीन तरह से कपड़ों की धुलाई की जा सकती है। इसमें यूजर्स को जेंटल, नॉर्मल और स्ट्रॉन्ग वॉश की सुविधा मिलती है। यह वॉशिंग मशीन सुपर सोक (अच्छी तरह सोखने) के फीचर के साथ आती है, जिससे जिद्दी दाग आसानी से छूट जाते है। दूसरी तरफ कपड़ों की धुलाई होने के बाद बजर आपको वॉशिंग मशीन बंद करने के लिए अलर्ट भी करता है। इन वॉशिंग मशीन्‍स को हाई क्वॉलिटी ABS, PP और ग्लास मैटेरियल से बनाया गया है,जो इन्‍हें मॉइश्‍चर प्रूफ और जंगरोधी बनाती है। इससे ये मशीनें लंबे समय तक टिकती हैं। इन मशीनों को टफ ग्लास वाले डिजाइनर लिड्स के साथ पेश किया गया है, जिससे इनका लुक और टिकाऊपन और भी बढ़ जाता है।

‘D82SWG19’

मध्यम आकार के घरों के लिए डिजाइन की गई ये वॉशिंग मशीनें बिना किसी परेशानी के लगातार कपड़े धोने बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित करती हैं। इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में हानिकारक पदार्थों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के यूरोपियन यूनियन के निर्देश (आरओएचएस) और मानकों के अनुकूल इस वॉशिंग मशीन का निर्माण किया गया है। इन वॉशिंग मशीन्‍स को पिंक व व्‍हाइट और ब्‍लू एंड व्‍हाइट रंगों के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। यह भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इन वॉशिंग मशीन्‍स की पेशकश 2 साल की पूरी वारंटी के साथ की गई है। इसके साथ ही इसकी वॉश मोटर पर 5 साल की वारंटी दी गई है।

पंचकुला के स्कूलों में ‘आपात द्वार’ को लेकर उच्चस्तरीय बैठक

राज राणा, पंचकूला, 31 जनवरी:

स्कूलों में आने व जाने के लिए दो गेटों एवं इमरजैंसी गेट के विषय में  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों को लेकर  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सरकारी एवं निजि स्कूलों की एक बैठक ली। आहूजा ने कहा कि ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में आने और जाने के लिए सिर्फ एक ही गेट हंै। कुछ स्कूल रिहायशी ईलाकों मेें हंै और छुट्टी के समय एक ही गेट होने से जाम की स्थिती बन जाती है। इसके साथ ही स्कूलों में प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं के समय में इमरजैंसी गेट की व्यवस्था भी नहीं होती है। संकटकाल के समय  एक साथ बहुत सारे बच्चों को बाहर निकालने के लिए एक ही गेट काफी नहीं होता है ।

कई बार देखा जाता है कि जितना नुकसान आपदा से नहीं होता है उससे ज्यादा नुकसान तंग जगह और एक ही निकास द्वार में होने वाली भगदड़ से हो जाता है। इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थान अपने संस्थान में आनेे व जाने के लिए अलग-अलग गेटो का होना सुनिश्चित करें, ताकि किसी आपदा के आने पर बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए उस गेट का प्रयोग किया जा सके और किसी जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।उन्होंने बताया कि स्कूल बसों में देखने में आया है कि सीसीटीवी कैंमरे लगे हुए है पंरतु कैंमरे काम नहीं कर रहे हंै।

उन्होंने स्कूलों को निर्देश दिए कि वे बसों में सीसीटीवी कैंमरों को चैक करे और जिनमें कैंमरे नहीं चल रहे उन बसों में सीसीटीवी कैमरों का चलना  सुनिश्चित करें। इस बारे में प्रशासन ज्यादा से ज्यादा टीमें बनाकर जिले के सभी स्कूलों बसों की गंभीरता से लगातार जाँच करेगा।उन्होंने टैªफिक पुलिस को भी निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क और गलत जगह पर की गई वाहनो की पार्किंग पर भी सख्त कार्यवाही करें। ऐसे वाहनों के ज्यादा से ज्यादा चलान करें ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और लोगों को यातायात के नियमों की पालना करने में कठिनाईयां ना आए और वे सड़क दुर्घटनाओं से बच सके।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 31.01.2020

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 30.01.2020. Later he was released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Kulwinder Singh R/o # 13, Amloh Road, Galbaddi Tehsil Khanna, Ludhiana, (PB) and recovered 154 boxes of whisky (12 bottles each) in Bolero car No. PB10GK2367 from his possession near SCO No. 1, Sector-27D, Chandigarh on 30.01.2020. A case FIR No. 20, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Been R/o # 53, Village-Kishangarh, Chandigarh while he was playing satta near Sukhna Bridge Kishangarh, Chandigarh on 30.01.2020. Total cash Rs. 930/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 15, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Chandan @ Chand R/o # 2117, Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 31 injections (14 Buprenorphine & 17 Pheniramine)  of drugs from his possession near # 2117, Mauli Complex, Chandigarh on 30.01.2020. A case FIR No. 12, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Mauli Complex, Chandigarh and recovered 39 injections (14 Buprenorphine & 25 Pheniramine) of drugs from his possession near # 2085, Mauli Complex, Chandigarh on 30.01.2020. A case FIR No. 13, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for using Fake registration number

Chandigarh Police arrested Raman Kumar R/o Village Narot Mehra, Distt. & Tehsil Pathankot, (PB) age 27 years near Fire Brigade office, Sector-11, Chandigarh while he was using fake Registration number PB06S-0996 on Ambulance on 29-01-2020.A case FIR No. 20, U/S 473 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 11, U/S 381, 419, 420, 34 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Guneet Swani R/o Stylish Saloon, SCO No. 147-148, Sector-9/C, Chandigarh who alleged that Ankush Bawa & Naveen who were handling cash counter at said saloon have cheated/embezzled funds/cash of saloon upto Rs. 25 lakh. Investigation of case is in progress.

Theft

Vijaypal Singh R/o # 911, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh two unknown persons stole away purse cash Rs. 8500/-, documents and mobile phone from his residence on the night intervening 28/29.01.2020. A case FIR No. 13, U/S 380 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Jaswinder Singh R/o # 3055, Sector-46/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB65H4734 parked near his house on the night intervening 29/30-01-2020. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sarabjeet Singh R/o # 260, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH01BL9971 from Vegetable Market, Sector-56, Chandigarh on 28.01.2020. A case FIR No. 29, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Meet Singh R/o # 436, Sector-41/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01AL4329 from parking of Ram Leela Ground, Sector-40/A, Chandigarh on 29.01.2020. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Proclaimed Offender

A case FIR No. 20, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Wazid who was declared Proclaimed Offender on 26.11.2019 and did not appear before the Hon’ble Court in pursuance of issuance of the proclamation.  Investigation of case is in progress.

Missing/abducted

A lady resident of Hallo Majra, Chandigarh reported that his son aged about 14 years has been missing from house since 29.01.2020. A case FIR No. 17, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 31, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Anand Kumar R/o # 6568/B, Sector-56, Chandigarh who alleged that driver of unknown white car sped away after hitting to complainant while he was going on cycle near Chowk, Sector 38/38W/39/40 on 27.01.2020. Complainant got injured and admitted to GH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.