गहलोत ने दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरें सरकारी संस्थानों और फाइलों में नहीं दिखेंगी

अशोक गहलोत के कैबिनेट ने निर्देश दिया है कि सभी सरकारी दस्तावेजों और लेटर पैड्स पर से दीन दयाल उपाध्याय की फोटो हटाई जाए

राजस्थान में सरकार बदलते ही पुरानी सरकार के फैसलों को बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. राज्य के सीएम अशोक गहलोत के कैबिनेट ने निर्देश दिया है कि सभी सरकारी दस्तावेजों और लेटर पैड्स पर से दीन दयाल उपाध्याय की फोटो हटाई जाए. राज्य सरकार ने ये निर्देश सभी विभागों के लिए जारी किया है.

दीन दयाल उपाध्याय RSS विचारक हैं. इससे पहले वसुंधरा राजे की सरकार ने यह फैसला किया था कि सभी सरकारी लेटरपैड और दस्तावेजों पर उपाध्याय की फोटो लगाई जाएगी.

ANI@ANI

Rajasthan cabinet directs removal of photographs of Deen Dayal Upadhyay from Govt documents and from letter pads. The direction has been issued to all the state govt departments53110:48 PM – Jan 2, 2019Twitter Ads info and privacy363 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

राजस्थान की सरकार ने बुजुर्गों के लिए मंथली पेंशन बढ़ाने का भी ऐलान किया है. बुजुर्गों को अब 500 रुपए की जगह 750 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेंगे. जिन्हें पहले ही 750 रुपए मासिक मिल रहे थे अब उन्हें इसके बदले 1,000 रुपए मिलेंगे.

मध्यप्रदेश में भी नया फरमान

इसके दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर मीसाबंदियो को दी जाने वाली पेंशन इस महीने से अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है और बैंकों को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गए हैं. मीसाबंदी पेंशन को लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि के नाम से भी जाना जाता है. इस संबंध में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गत 29 दिसंबर को सर्कुलर जारी कर मीसाबंदी पेंशन योजना की जांच के आदेश दिए. सरकार ने बैंकों को भी मीसाबंदी के तहत दी जाने वाली पेंशन जनवरी 2019 से रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान साल 1975 से 1977 के बीच लगे आपातकाल में जेल में डाले गए लोगों को मीसाबंदी पेंशन योजना के तहत मध्य प्रदेश में करीब 4000 लोगों को 25,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाती है.

वंदे मातरम विवाद का हल ढूँढने में जुटी कांग्रेस्स

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सॉफ्ट हिन्दुत्व की नीति पर चल रही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार मंत्रालय में वंदेमातरम का गायन रोक कर एक अनचाहे विवाद में फंस गई है।

 हिन्दुत्व पर साफ्ट होने कार्थ राष्ट्र से मुख मोड़ना नहीं है यह बात शायद कांग्रेस को जल्दी ही समझ आ जाएगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सॉफ्ट हिन्दुत्व की नीति पर चल रही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार मंत्रालय में वंदेमातरम का गायन रोक कर एक अनचाहे विवाद में फंस गई है. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को बैठे-बैठाए सरकार को घेरने का एक मुद्दा भी हाथ लग गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस राजनीतिक विवाद को भांपकर विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा है कि मंत्रालय में वंदेमातरम का गायन को जल्द ही नए रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.

बाबूलाल गौर के कार्यकाल में शुरू हुआ था वंदेमातरम का गायन

राज्य मंत्रालय में वंदे मातरम गायन की व्यवस्था लगभग चौदह साल पूर्व बाबूलाल गौर के मुख्यमंत्रित्व काल में शुरू हुई थी. इस व्यवस्था के तहत हर माह की पहली तारीख को मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय शुरू होने के समय सुबह साढ़े दस बजे वंदे मातरम का सामूहिक गान करते थे. माह की पहली तारीख को अवकाश होने पर अगले कार्यालयी दिवस में वंदेमातरम का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था.

पिछले चौदह साल में मुख्यमंत्री ने यदाकदा ही इस कार्यक्रम में रस्मी तौर पर हिस्सा लिया. कभी-कभी कोई मंत्री भी भूले-भटके इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच जाता था. राज्य मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में बीस हजार से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात हैं. इसके बाद भी वंदे मातरम के सामूहिक गान कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति कभी भी एक हजार का आकंडा नहीं छू पाई.

पिछले कुछ सालों से लगातार वंदे मातरम के गायन को वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गंभीरता से लेना बंद कर दिया था. राज्य के मुख्य सचिव इस सामूहिक गायन में आमतौर पर मौजूद रहते थे. पिछले कुछ माह में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों की संख्या भी तेजी से घटी. इसकी वजह मंत्रालय के कर्मचारियों का समय पर कार्यालय न पहुंचना रहा है.

उमा भारती की तिरंगा यात्रा का जवाब माना जाता था वंदे मातरम

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के लिए वंदे मातरम का गायन हमेशा ही राष्ट्र भक्ति साबित करने का बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है. बाबूलाल गौर ने मंत्रालय में वंदे मातरम गायन का निर्णय उन दिनों लिया था, जब उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थीं. गौर को अगस्त 2004 में राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

गौर, साध्वी उमा भारती के स्थान पर मुख्यमंत्री बनाए गए थे. कर्नाटक के हुबली में दर्ज एक आपराधिक मामले के चलते उमा भारती को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. यह आपराधिक मामला राष्ट्र ध्वज तिरंगा के कथित अपमान से जुड़ा हुआ था.

इस्तीफे के बाद उमा भारती ने तिरंगा यात्रा भी निकाली. तिरंगा यात्रा पूरी होने और हुबली मामले में कोर्ट से मिली राहत के बाद उमा भारती ने गौर को हटाने के लिए पार्टी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. जवाब में गौर ने एक जुलाई 2005 से मंत्रालय में वंदे मातरम का गायन शुरू कर दिया. यद्यपि इसके बाद भी गौर अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए. उनके स्थान पर नवंबर 2005 में शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री बना दिए गए.

वंदे मातरम के गायन कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी हिस्सा लें, इसका कोई बंधन सरकार की ओर से नहीं रखा गया था. वर्ष 2019 के पहले ही दिन मंत्रालय में वंदेमातरम का गायन न होने पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करेंगे.

बीजेपी की कोशिश लोकसभा चुनाव से पहले गांव-गांव पहुंचे मुद्दा

एक जनवरी को मंत्रालय परिसर में वंदे मातरम का गायन कार्यक्रम न होने पर प्रदेश की राजनीति अचानक गर्म हो गई है. भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे के जरिए एक बार फिर राष्ट्रवाद के मुद्दे को हवा देने में लग गई है. बीजेपी के नेताओं ने सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए बुधवार को मंत्रालय के समक्ष वंदे मातरम का सामूहिक गान किया.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वंदेमातरम के गान को बंद करने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस सरकार की राष्ट्र भक्ति पर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है. बीजेपी के विधायक छह जनवरी को मंत्रालय के समक्ष वंदे मातरम का सामूहिक गान करेंगे.

सात जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. बीजेपी की योजना विधानसभा के भीतर भी सरकार को घेरने की है. बीजेपी इस मुद्दे के जरिए लोगों को यह बताना चाहती है कि कांग्रेस ने वंदे मातरम के गायन का फैसला अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टिकरण के लिए लिया है.

तीन माह बाद लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले बीजेपी गांव-गांव तक इस मुद्दे को ले जाना चाहती है. हाल ही में हुए विधानसभा के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से कुछ कदम ही दूर रह गई थी. बीजेपी 109 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं.

बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है. कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका ज्यादा सीटें जीतने के कारण मिला है. कांग्रेस को विधानसभा में मिली सीटों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपनी कई मौजूदा सीटों को गंवाना पड़ सकता है. वर्तमान में बीजेपी के पास लोकसभा की 29 में से 26 सीटें हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी की सॉफ्ट हिन्दुत्व की नीति पर चलते हुए गाय रक्षा का एजेंडे का प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखे हुए हैं.

कमलनाथ ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें सड़क पर गाय नहीं दिखना चाहिए. सरकार पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने की तैयारी भी कर रही है. साधु-संतों को साधने के लिए आध्यात्म विभाग भी बनाया जा रहा है.

वंदे मातरम का गायन नहीं होगा,इसकी खबर सिर्फ चंद अफसरों को थी

वंदे मातरम के मुद्दे पर तेज हुई सियासत के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी की राष्ट्र भक्ति सिर्फ वंदे मातरम के गाने से तय नहीं की जा सकती. कमलनाथ ने बचाव में कहा कि वे वंदे मातरम के गान की परंपरा को नए रूप में जल्द ही शुरू करेंगे.

एक जनवरी को मंत्रालय में वंदे मातरम का गान नहीं होगा इसकी जानकारी सिर्फ चुनिंदा अफसरों को ही थी. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 29 दिसंबर को एक परिपत्र जारी किया था, जिसमें एक जनवरी को वंदे मातरम के सामूहिक गान के कार्यक्रम की सूचना सभी कर्मचारियों की दी गई थी. सूचना जरूर जारी की गई लेकिन, कार्यक्रम की तैयारियां नहीं की गईं.

पुलिस बैंड को भी सूचित नहीं किया गया. कुछ अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर मंत्रालय परिसर में पहुंचे लेकिन, वहां तैयारी न देख अपनी सीट पर चले गए. मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल से बाहर थे. वे अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से सीधे उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए चले गए थे. राज्य के नए मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने भी नए साल के पहले दिन ही कार्यभार ग्रहण किया था.

पत्रकार रामचन्द्र छात्रपति हत्या मामले में 11 जनवरी को आ सकता है बड़ा फैसला।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या आरोप में आ सकता है बड़ा फैसला।

मृतक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने 11 जनवरी को इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई।

पिछले 16 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं अंशुल छत्रपति इंसाफ के लिए।

सीबीआई कोर्ट व सीबीआई अधिकारियों की अब तक कि कार्यवाही पर जताई संतुष्टि।

पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में आज हुई सुनवाई ।

आरोपी किशनलाल, आरोपी निर्मल, आरोपी कुलदीप प्रत्यक्ष रूप से हुए सीबीआई कोर्ट में पेश।

गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुआ पेश।

आज मामले की सभी करवाई हुई पूरी।

गुरमीत राम रहीम और अन्य आरोपियों के वकीलों की बहस हुई पूरी।

11 जनवरी को आ सकता है मामले में फैसला।

आरोपी गुरमीत राम रहीम, आरोपी किशनलाल, आरोपी निर्मल, आरोपी कुलदीप पर है साजिश रचने का आरोप।

बाइक पर सवार होकर आरोपी कुलदीप ने गोली मार कर की थी हत्या। कुलदीप के साथ आरोपी निर्मल भी था मौजूद।

लाइसेंस रिवाल्वर से की गई थी हत्या।

आरोपी कुलदीप और निर्मल ने दिन दिहाड़े सिरसा में बीच सड़क पर रामचंद्र को मारी थी गोली।

दोनों आरोपियों को मौके से किया गया था गिरफ्तार।

पत्रकार रामचन्द्र हत्या का मामला 2002 का है।

2003 में एफआईआर हुई थी दर्ज।

2006 में मामला पहुंचा था सीबीआई के पास।

आरोपी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी योन शोषण मामले में काट रहा है सज़ा।

अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटेट के लिए पंचकूला में बनाए 10 सैंटर-मुकुल कुमार

परीक्षा को पूरी तरह से नकल रहित करवाने के लिए करवाएं जाएगें समूचित प्रबंध।

परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में रहेगी धारा 144 लागू ।

औचक निरीक्षण के लिए 10 उडन दस्तों का किया गठन ।

पंचकूला 2 जनवरी: 

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि हरियाणा राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटेट को नकल रहित करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए जिला में 10 केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 7309 उम्मीदवार परीक्षा देंगें।

  उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में परीक्षा को निर्विघन व नकल रहित करवाने के लिए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पांच व छह जनवरी 2019 को यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। पांच जनवरी को लेवल तीन पीजीटी लैक्चरार की परीक्षा होगी। यह परीक्षा सांय कालीन सत्र में 3 बजे से साढे 5 बजे तक होगी। छ जनवरी को लेवल 2 टीजीटी कक्षा छ से आठ तक के अध्यापक के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। प्रातः कालीन सत्र 10 बजे से साढे 12 बजे तक रहेगा। इसी दिन लेवल 1 प्राईमरी टीचर की परीक्षा सांय कालीन सत्र में होगी। इसका समय सांय तीन बजे से साढे पांच बजे तक का रहेगा। उन्होंने ने बताया कि एल-1 की परीक्षा में 1849, एल-2 की परीक्षा में3100 तथा एल-3 की परीक्षा में 2355 उम्मीदवार परीक्षा देंगें।

 उन्होने बताया कि 5 जनवरी को सांयकालीन सत्र में जबकि 6 जनवरी को दोनों सत्रों में परीक्षा होगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर लगभग 300 तक परीक्षार्थी परीक्षा देगें। परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में 10 उडन दस्ते परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेगें। इसके अतिरिक्त बोर्ड के 10 उडन दस्ते अलग से रहेंगे।

  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, नगराधीश ममता शर्मा, स्कूल मुखिया, केन्द्र अधीक्षक, शिक्षा बोर्ड के अधीक्षक बलवान सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।  

अब घर बैठे ऑनलाइन भरें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के फार्म -मुकुल कुमार

 आवेदन के लिए 15 फरवरी तक खुला रहेगा विभागीय लिंक 

पंचकूला 2 जनवरी: 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए अब पात्र विद्यार्थियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पात्र विद्यार्थी अब घर बैठे ऑनलाइन ही छात्रवृति योजना के फार्म भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने हेतु समाज कल्याण विभाग की वैबसाइट पर 15 फरवरी 2019 तक लिंक उपलब्ध रहेगा। अब मैनुअली भरे हुए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों तथा पिछड़े वर्ग के पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ दिया जाता है। इसके तहत  विद्यार्थियों को उनके माता-पिता व अभिभावकों की आय के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख रुपये तथा पिछड़े वर्ग के छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु तथा टपरीवास जातियों में से जो अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति की श्रेणी में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में इन योजनाओं के अंतर्गत छात्र अपने आवेदन ऑनलाइन ही भर सकते हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थाओं, मेडिकल संस्थानों, मेडिकल संस्थानों व आईटीआई से डिग्री डिप्लोमा करने वाले सभी पात्र विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को हिदायत दी है कि वे अपने संस्थान, कॉलेज व विश्वविद्यालय का वर्ष 2018-19 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विभागीय वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचआरवाई एससीबीसी स्कीम्स डॉट इन पर तुरंत रजिस्टर करें। यदि उनकी संस्था या कॉलेज का नाम वैबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो वे मान्यता संबंधी दस्तावेज तुरंत जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय की मेल डीडब्ल्यूओ पीकेएल एट ऑफ जीमेल डॉट कॉम तथा निदेशालय की ई-मेल आईडी एससीबीसी एचआरवाई एट जीमेल डॉट कॉम पर ई-मेल करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र विद्यार्थियों के आवेदन निर्धारित तिथि 15 फरवरी तक भरे जा सकें।

उपायुक्त ने सभी पात्र विद्यार्थियों से आह््वान किया है कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना तुरंत ऑनलाइन फार्म भरें। छात्रवृति पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किसी भी मध्यस्थ व एजेंट के चक्कर में न पड़ें तथा किसी को अपनी बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड खाता नंबर एवं प्रमाण पत्र न दें, क्योंकि उनके प्रमाण पत्रों का एजेंट गलत इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व छात्र संकाय का चुनाव फाइनल कर लें, क्योंकि एक से अधिक संकाय में छात्रवृति हेतु आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यदि कोई छात्र एक से अधिक बार अलग-अलग कॉलेजों में आवेदन करता है तो उसके विरुद्घ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।  उपायुक्त ने बताया कि विभागीय वैबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड कररने हेतु विभागीय वैबसाइट 24 दिसंबर से आरम्भ हो गई जो 15 फरवरी 2019 तक खुली रहेगी। यदि किसी विद्यार्थी को कोई असुविधा होती है तो वह जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में तथा फिर भी समाधान न होने पर निदेशालय में स्थित हेल्प लाइन नंबर 0172-2707009 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

जिला के टपरिया लेही खुदाबक्स लिंक रोड को चैड़ा एवं मजबूत बनाने पर खर्च होगें 103.64 लाख रुपए-मुकुल कुमार

नव वर्ष के पहले माह में जिला को मिलेंगी चार विकास परियोजनाओं की सौगात।   

प्ंचकूला 2 जनवरी:

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नववर्ष में पंचकूला निवासियों को 81 करोड़ 57 लाख 10 हजार रुपए की राशि से निर्मित चार परियोेजनाओं की सौगात मिलेगी। इनमें तीन परियोजनाओं के उद्घाटन व एक परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी।

  उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर 1 में 34 करोड़ 8 लाख 40 हजार रुपए की राशि से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण किया जायेगा। यह विश्राम गृह तीन एकड़ भूमि पर बनाया गया है जिसका कवर्ड ऐरिया दस हजार 502 वर्ग मीटर होगा और इस चार मंजिला भवन में तीन ब्लाक बनाए गए हैं। इस भवन में 107 कमरे होगें जिनमें 59 कमरे अधिकारियों के लिए बनाए गए है जिनमें 18 कमरे टविन शेयरिंग तथा 17 डोर मैटरीज, सीएम सुट, बैडरूम, पीए कक्ष, रहने के लिए कक्ष व डायनिंग कक्ष, वीआईपी वेटिंग कक्ष, कान्फ्रेंस हाल, कमेटी कक्ष, ड्राईवर कक्ष, बहुउद्वेशिय हाल, 6 वीआईपी सूट के अलावा 3 कार्यालय कक्ष व जेई इलेक्ट्रीकल व सिविल कक्ष शामिल है। उन्होंने बताया कि इस विश्राम गृह के कान्फ्रेस हाल में 50 लोगों के बैठने की क्षमता तथा बहुउद्वेशिय हाल में 225 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई। यह विश्राम गृह सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

  उन्होंने बताया कि 13 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से टोडा गांव के नजदीक बहने वाली टांगरी नदी पर पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल के निर्माण से लगभग 18-20 गावों के लोगों को लाभ मिलेगा जिसें टोडा, नटवाल, बरवाला, ककराली, जासपुर, बहबलपुर, मौली, गन्नीखेड़ा आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 22 एवं 23 के बीच नाडा चै पर तीन करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया गया है। इन तीनों परियोजनाओं का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा।

  उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के सैक्टर 19 में लगभग 30 करोड 54 लाख रुपए की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिसकी आधारशिला भी शीघ्र ही रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस  परियोजना के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं  पूर्ण की जा चुकी है। लगभग 580 मीटर लम्बे उपरीगामी पुल के निर्माण से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार जिला के टपरिया लेही खुदा बक्स लिंक रोड़ को चैडा एवं मजबूत बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस लिंक रोड़ पर लगभग 103.64 लाख रुपए की लागत आएगी। 

राफेल घोटाले की जेपीसी जांच के लिए एनएसयूआई ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान


प्रदेशभर से 1 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर भेजेंगे कांग्रेस हाईकमान को ,पंचकूला में प्रदर्शन कर करवाए हस्ताक्षर

पंचकूला। मोदी सरकार राफेल घोटाले के चलते विवादों में घिरी हुई है जिसे लेकर आए दिन विपक्ष द्वारा तथ्यों के आधार पर मोदी सरकार से राफेल सौदे में हुए घोटाले को लेकर सवाल किए जाते है।इसी कड़ी में एनएसयूआई हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में प्रदेशभर से 1 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर, राफेल घोटाले की जेपीसी के द्वारा जांच के समर्थन में कांग्रेस हाईकमान को भेजेगी जिसमे प्रदेश के 22 जिलों से प्रत्येक जिले को 5 हजार हस्ताक्षर करवाने का जिम्मा सौंपा गया है।

माजरी चौक ,पंचकूला पर दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में सेकड़ो की तादाद में युवाओ ने एकत्रित होकर राफेल घोटाले की जेपीसी जांच के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत स्थानीय युवाओ,छात्रो,महिलाओ व बुजुर्गो से हस्ताक्षर करवाकर राफेल घोटाले के बारे विस्तृत रूप से बताया। कांग्रेस की सरकार के समय में राफेल डील में 126 विमान प्रत्येक 525 करोड़ में खरीदे जाने के लिए करार हुए थे परन्तु उसे भाजपा सरकार ने 126 विमान से घटाकर 36 करदिए वह भी प्रत्येक1600 करोड़ की लागत से, इससे स्पष्ट है कि राफेल डील में घोटाला बड़े स्तर पर हुआ है।

अभियान के दौरान बुद्धिराजा समेत एनएसयूआई नेताओ ने मीडिया से बात करते हुए सँयुक्त रूप से कहा, “राफेल सौदे का मामला अनुच्छेद 132 और 32 से जुड़ा है।ऐसे में सुप्रीम कोर्ट विमान के मूल्य और सौदे की प्रकिया से जुड़ी संवेदनशील रक्षा अनुबंध पर फैसला नहीं दे सकता।इस मामले की सिर्फ जेपीसी से जांच कराई जा सकती है।सुप्रीम कोर्ट ने उस बात पर मुहर लगा दी जो कांग्रेस पार्टी कई महीनों से कहती आ रही थी।कांग्रेस पहले से कह रही थी कि इस तरह के संवेदनशील रक्षा मामलों पर फैसला लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट मंच नहीं है।

JPC का फूल फॉर्म ”ज्‍वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी’ होता है।ज्‍वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी संसद की वह समिति जिसमें सभी दलों को समान भागीदारी हो। जेपीसी को यह अधिकार है कि वह किसी भी व्‍यक्ति, संस्‍था या किसी भी उस पक्ष को बुला सकती है जिसको ले‍कर जेपीसी का गठन हुआ है। साथ ही जिस किसी भी व्यक्ति को जेपीसी बुलाती है अगर वह आता नहीं तो इसे सदन की अवमानना माना जाता है। जोपीसी को यह अधिकार होता है कि वह जिस व्यक्ति या संस्था के खिलाफ जांच चल रही है उससे लिखित या मौखिक जवाब मांग सकती है।

किसी भी मुद्दे को लेकर अगर सदन के अधीकतर सदस्य चाहते हैं कि जांच जोपीसी के जरिए हो तो उसके लिए एक समिति का गठन किया जाता है. इसको मिनी संसद भी कहा जाता है।कांग्रेस की मांग है कि राफेल घोटाले की जेपीसी से जांच की जाए।

इस अभियान में सन्नी मेहता राष्ट्रीय सचिव, , प्रताप राणा जिलाध्यक्ष,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आरटीआई सेल,जग्गा खैरा राष्ट्रीय प्रतिनिधि ,सिद्धार्थ बिश्नोई,चंद्रमोहन बबलू,सागर , विक्रम , शुभम ,सजल, ब्रेटली राहुल ,अनिल अभिमन्यु,विजय हुड्डा ,लवली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पंचकुला पुलिस फ़ाइल

पंचकूला, 02 जनवरी :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 01 दिनांक 01.01.2019 धारा 85 NDPS ACT, थाना सैक्टर-5 मे महिला आरोपी को वाटिका पार्क सैक्टर-5 से 2 किलो 750 ग्राम चरस के साथ विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

2. पुलिस थाना चण्डीमंदिर के अभियोग संख्या 01 दिनांक 01.01.2019 धारा 379 IPC के तहत आरोपी रोहित पुत्र कप्तान सिंह वासी गांव कोहाण्डी, जिला मोनिंदा, उडिसा को आर्मी एरिया, चण्डीमंदिर कैंट से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक  हिरासत मे भेजा गया । आरोपी आर्मी एरिया से सामान चोरी करता था । आरोपी से 4-5 लोहे की रॉड बरामद की गई ।

3. पुलिस थाना पिंजौर के अभियोग संख्या 01 दिनांक 02.01.2019 धारा 13(A) जुआ अधिनियम के तहत आरोपी संजीव उर्फ संजू पुत्र रतन चन्द वासी #  131-B/1, मॉडल कलॉनी, पिंजौर को गांव लोहगढ से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी से 3150 रूपये बरामद किये गये

a missimg 3 year old re-united with his mom within no time

              Chandigarh police traced a missing boy namely Suraj age 3 years in very short span of time.             

               In this regard a wireless message was received in Police Station Mani Majra, Chandigarh at about 1.45 PM that a Boy namely Suraj age 03 years wearing Green Track suit has been kidnapped by someone near House No. 2900, Mata Raj kaur Gurudwara, Manimajra, Chandigarh. On this information sensing the gravity of matter teams has been dispatched under the Supervision of SHO/Insp. Ranjit Singh including C Bhupinder Singh No.6143/CP, C. Naveen No.6151/CP, C. Virender Singh No.1880/CP and with beat parties of PS Mani Majra. During the search missing child found alone in the area of Modern Housing Complex, Gate No.03, Mani Majra, Chandigarh. Later on the identification of his parents missing child handed over to his mother namely Lalita Devi W/o Raju Parshad R/o House No 641, Dera Sahib Gurudwara, Mani Majra, UT, Chandigarh. During enquire the matter it came to light that the child lost his way during playing no one has kidnapped him. The team during the entire episode make sincere efforts regarding the sensitivity of the crime against the children and traced him in very short span of time. Due to this achievement of Police parents of the child is very happy. 

Police File

DATED

02.01.2019

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 09 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 09 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 12 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-3= 2 cases, PS-17 = 1 case, PS-19= 1 case, PS-Ind. Area = 1 case, PS-Manimajra= 1 case, PS-I.T Park = 1 case, PS- Mauli Jagran = 1 case, PS-34 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Ganga Singh R/o # 126, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh and Chotta Lal R/o # 1285, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh while they were gambling near # 893, EWS colony, Village-Dhanas, Chandigarh on 31.12.2018. Total cash Rs. 4,600/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 01, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vipin R/o # 306, Pipli Wala Town, Manimajra, Chandigarh while he was gambling at Phase-1, BDC, Chandigarh on 31.12.2018. Total cash Rs. 1,040/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 01, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 02, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jimmy R/o # 539, Sector-7, Chandigarh and Lalit Mehta R/o # 236, Distt.-Fatehabad, Haryana who were running an Hotel Breach N Brew at SCO No. 61, Madhya Marg, Sector-26, Chandigarh without any permission and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Both accused persons arrested in this case. Later they were bailed out.

Trespassing and assault

Rampal R/o # 1399, Village-Burail, Chandigarh alleged that Sohan Singh R/o # 575, Village-Burail, Chandigarh, Jitender Singh @ Sunny R/o # 1005, Village-Burail, Chandigarh, Dinesh Kumar R/o # 1575, Village-Burail, Chandigarh and Pratap Rana @ Jonny R/o # 1575, Village-Burail, Chandigarh all entered in his shop and beaten, threatened complainant and his son namely Rajinder Kumar & also thrown his shop articles at shop No.1575/4, Village-Burail, Chandigarh on 31.12.2018. A case FIR No. 01, U/S 452, 448, 427, 323, 341, 147, 149, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later all four accused persons arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

Monu R/o # 3841, Sector-56, Chandigarh alleged that Buda, Golu, Varun and Chand beaten to complainant near his residence on 01.01.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-16, Chandigarh for treatment. In this regard, a case FIR No. 01, U/S 323, 341, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Shobit R/o # 31/1, Shiv Thakur Dwara Mandir, Manimajra, Chandigarh alleged that 02 unknown persons took away complainant’s mobile phone by cheating from park near Thakur Dwara Mandir, Manimajra, Chandigarh on 01.01.2019. A case FIR No. 02, U/S 406, 420 added 411 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later 02 accused persons namely Varun R/o # 708, Dera Sahib Gurudwara, Manimajra, Chandigarh age-30 yrs and Jaspreet Singh Mehra R/o # 696/1, Dera Sahib Gurudwara, Manimajra, Chandigarh, age-23 yrs have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 02, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Ankit Gupta R/o # 595, Sector-16, Panchkula, Haryana who alleged that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from Chandigarh Club, Sector-1 on 01.01.2019. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Burail, Chandigarh alleged that her husband resident of Village- Kharag Mangili, Old Panchkula, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 01, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 38W, Chandigarh alleged that her husband & others all resident of SAS Nagar, Mohali (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 02, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 08/C, Chandigarh alleged that her husband resident of Sector-56/A, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 03, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Village-Dhanas, Chandigarh alleged that her husband resident of village-Dhanas, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 04, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 30/B, Chandigarh alleged that her husband & others all resident of Sector-05, Panchkula, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 05, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Village-Attawa, Sector-42, Chandigarh alleged that her husband & others all resident of Village-Attawa, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 06, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Other cases

A case FIR No. 02, U/S 289 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Varun R/o # 563, Sector-16/D, Chandigarh against Aman R/o # 575, Sector-16/D, Chandigarh whose pet dog bite to complainant’s near # 575, Sector-16/D, Chandigarh on 01.01.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.