11 जनवरी हालात के मद्देनजर पुलिस चाक चौबन्द

सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में पंचकूला की विशेष अदालत में 11 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। गुरमीत सिंह राम रहीम की पेशी को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन रोहतक पुलिस को माहौल खराब होने का अंदेशा है। वहीं, पेशी के दौरान काफी संख्या में समर्थक जुट सकते हैं। ऐसे में रोहतक से पंचकूला तक सुरक्षा इंतजाम करने में पुलिस को काफी दिक्कत होगी।

रोहतक एसपी जश्नदीप रंधावा के अनुसार पुलिस इस बारे में जल्द कोर्ट में अर्जी दायर कर राम रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंस से कराने की मांग करेगी। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में राम रहीम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पहले से सारे इंतजाम हो रखे हैं। पेशी को लेकर अन्य किसी प्रकार की हिदायतों के बारे में कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं। 

वहीं, रोहतक पुलिस राम रहीम को सीबीआई की पंचकूला कोर्ट में पेश करने के आदेश के बाद से तैयारियों में लगी है। पुलिस ने सुनारिया जेल के पास अतिरिक्त नाकाबंदी की है। पुलिस पेशी से एक दिन पहले रोहतक में सीआईएसएफ की कंपनी तैनाती कर सकती है। 

पुलिस गृह मंत्रालय से भी संपर्क कर रही है। इधर, गुरुवार को मुख्य सचिव डीएस ढेसी से लेकर होम सेक्रेटरी एसएस प्रसाद, डीजीपी बीएस संधू, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद अकील, पंचकूला डीसी और डीसीपी के साथ एजी ऑफिस के वकीलों ने मंथन किया।

दिव्यांगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी स्कीमें क्रियान्वित-मुकुल कुमार।

दिव्यांगता किसी की मोहताज नही बल्कि अपने बल पर हाथ की लकीरें बदल सकते है।

प्ंाचकूला 4 जनवरी

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि दिव्यांग जन किसी सहायता केे मोहताज नहीं है अपितु अपनी कठिन परिस्थितियों के कारण वे उन चुनौतियों का मुकाबला करते हुए आज हर क्षेत्र मे बुलंदियों को छू रहे है। इसलिए समाज के लोगों को किसी भी तरह उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए बल्कि समाज में उन्हें पूरा आदर सम्मान देना चाहिए ताकि उनका ओर अधिक मनोबल बढे।
श्री मुकुल कुमार मनसा देवी में स्थित लक्ष्मी भवन धर्मशाला के प्रांगण में हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ द्वारा लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने दिव्यांगों व दृष्टिहीनों के कल्यार्थ अनेक कल्याणकारी स्कीमों लागू की हुई है ओर वे उनका लाभ उठाकर जीवन में आगे बढ रहे है। उन्होंने लुईस ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे समय में ब्रेल लिपी तैयार की जिसने दृष्टिहीनों के जीवन में प्रकाश लाने की दिशा में सेतू का कार्य किया। आज दृष्टिहीन उनकी इस लिपी के पथ पर चलते हुए जीवन में आगे बढ रहे है।
उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग अपनी क्षमता के बल पर प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर सराहनीय कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम में दृष्टिहीन राजकुमार गोयल व परमजीत ने गजल एवं गीत की शानदार प्रस्तति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने रैडक्रास व गुड मोर्निंग क्लब की ओर से 100-100 अंधता छड़ी भी दिव्यांगों को वितरित की। संघ के प्रधान अजय गाबा ने कुछ मांगे उपायुक्त के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि वे सरकार को भेजकर उनकी जायज मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगें।
उन्होंने दिव्यांगता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले रामपाल, उदयप्रताप, रघुबीर जैन, अशोक मेंहदीरता, छोटेलाल, कमला देवी, सतपाल, विजय अदलका, सविता देवी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य मनीष जैन ने लुईस ब्रेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अल्पायु में ही नेत्रहीन होने के कारण उन्होंने 16 साल की आयु में 6 बिन्दुओं पर आधारित ब्रेल लिपी को तैयार किया जो आज दृष्टिहीनों के जीवन में कारगर सिद्व हो रही है।
इस मौके पर हरियणा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक रानी नागर, दिव्यांग आयुक्त दिनेश शास्त्री, समाजसेवी सुषमा गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की गैर सरकारी सदस्य शारदा प्रजापति, जिला रैडक्रास सचिव अनिल जोशी, राजकुमार गोयल सहित संघ के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

राम रहीम की पेशी को लेकर पंचकूला डी सी को मिले शिरोमणि अकाली दल पंचकूला

शिरोमणि अकाली दल पंचकूला का एक शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में राम रहीम की पेशी को लेकर पंचकूला डी सी को मिलेगा और पेशी को आगे करने की मांग करेगा क्यो कि 10 जनवरी को गुरूपर्व के उपलक्ष्य में पंचकूला में महान नगर कीर्तन है और 11 जनवरी को राम रहीम की पेशी है जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो सकता है ।

रंजीता मेहता महिला कांग्रेस की नेशनल कोर्डिनेटर नियुक्त

नई दिल्ली 4 जनवरी 2019
हरियाणा महिला कांग्रेस की तेजतर्रार महिला कांग्रेस नेत्री रंजीता मेहता को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुष्मिता देव ने आल इंडिया महिला कांग्रेस का नैशनल कोर्डिनेटर नियुक्त किया है। रंजीता मेहता की नियुक्ति से हरियाणा महिला कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति में अहम स्थान मिला है। पंचकूला मेहता ने लगभग 6 साल पूर्व पंचकूला की राजनीति से अपना सफर शुरु किया था। सबसे पहले उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा। उसके बाद उन्हें जिले में कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी कार्यशैली को देखते हुए हरियाणा महिला कांग्रेस में पहले मीडिया कोर्डिनेटर बनाया और उसके बाद वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त किया गया।

अब रंजीता मेहता को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देकर राहुल गांधी ने संदेश दिया है कि वह कांग्रेस के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले युवाओं और महिलाओं को महत्वपूर्ण स्थान देकर पार्टी की मजबूती में कोई कसर नहीं छोडेंगे। रंजीता मेहता ने अपनी नियुक्ति पर आल इंडिया महिला कांग्रेस की महासचिव इंचार्ज नीतू वर्मा, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान का आभार व्यक्त किया है। रंजीता मेहता ने कहा कि वह नेशनल और प्रदेश स्तर पर महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहीं है। इतना ही नहीं पंचकूला में हजारों युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा है। रंजीता मेहता की नियुक्ति के बाद आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में पंचकूला से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

रायतन क्षेत्र के अर्बन मिशन सरकार का नायाब तोहफा-लतिका शर्मा

पंचकूला 4 जनवरी

        कालका की विधायक लतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गणेशपुर क्लस्टर के तहत पिंजौर खण्ड के 38 गांवों में प्रस्तावित एक्शन प्लान विस्तार से चर्चा की गई। 
इस मौके पर, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, वाईस चेयरमैन बबली शर्मा, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज अशोक श्योकंद सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी व पिंजौर खण्ड के सरंपच भी मौजूद रहे। 
    श्रीमति लतिका शर्मा ने पिंजौर खण्ड के सरंपचों से विशेष तौर  पर आग्रह करते हुए कहा कि अपनी पंचायतों में बहुउद्वेशिय हाल बनाने तथा बस क्यू शैल्टर बनाने के लिए जमीन का प्रस्ताव तैयार करके प्राथमिकता के आधार भेजना सुनिश्चित करें ताकि इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से यह बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है। इसलिए सरंपच इस कार्य पर तेजी दिखाएं ताकि कार्य में तुरंत आरम्भ किया जा सके। उन्होंने कहा कि रायतन क्षेत्र पहाडी क्षेत्र ओर भारत सरकार की इस परियोजना से इस क्षेत्र के गंावों में कई करोड़ो रुपए की गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने संबधित अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे इस परियोजना के कार्यान्यन में तेजी लांए ताकि जनता को इनका लाभ शीघ्र मिल सके। 
    उपायुक्त मुकुल कुुमार ने बताया कि रूर्बन मिशन के तहत शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना है ताकि लोगोें का शहरों की तरफ रूझान कम हो और गांव भी शहरों के समान आबाद हो सके। उन्होंने सरंपचों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के इस परियोजना में पूर्ण सहयोग करेें ताकि जल्दी ही ग्रामीणों को शहरों की तरह सुविधाओं का लाभ मिल सके। 
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल ने बताया कि यह प्लान 102 करोड़ रुपए की राशि से तैयार किया गया है जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने की दिशा में विस्तार से कार्य किया जाएगा। उन्होंने सरंपचों को इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  

किसान अपनी फसलों का ब्यौरा ऑन लाईन दर्ज करवाएं-मुकुल कुमार


पंचकूला 4 जनवरी

        उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, ई -खरीद पोर्टल शुरूआत की गई है जिसमें किसानों द्वारा रबी 2018-19 में बोई फसलों की ऑन लाईन रजिस्टेªशन की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए किसान अगर स्वंय इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन स्वंय करवाता है तो उसको 10 रुपए प्रति एकड़ या अधिकतम 20 रुपए उसके खाते में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह पोर्टल 25 दिसम्बर से शुरू किया जा चुका है। किसान अधिक जानकारी व मार्गदर्शन के लिए टोल फ्री न0 1800-180-2060 पर कॉल कर सकते है। 
    उपायुक्त  ने बताया कि आफ लाईन रजिस्ट्रेशन के लिए कृषि विभाग, पशु  पालन विभाग, पंचायत विभाग व मछली पालन व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों की डयूटी गांव स्तर पर लगाई गई है। इस कार्य में सक्षम युवाआंे का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा काश्त की गई फसल की सूचना जैसे गेहूं, जो, सरसों, इत्यादि एक फार्म में भरी जाएगी। 
    उन्होंने बताया कि किसानों को इस सूचना के लिए आधार न0, बैंक खाते इत्यादि की सूचना गांव स्तर पर लगाए गए अधिकारियों को उपलब्ध करवानी होगी। इसके पश्चात इस सूचना को मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज करना होगा। अगर कोई कॉमन सर्विस सैंटर इस सूचना को दर्ज करता है तो उसको 10 रुपए प्रति रजिस्ट्रेशन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

Police File

DATED04.01.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Najar Khan (age-30 yrs) R/o # 359, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh from near BSNL turn, Manimajra, Chandigarh and recovered 06 gram Heroin/Smack from his possession on 02-12-2018. A case FIR No. 03, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Manimajra, Chandigarh alleged that her husband & other resident of BDC, Sector-26, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 11, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Village-Kishangarh, Chandigarh alleged that her husband & others all resident of Village-Makhan Majra, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 12, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-56, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt.-Fatehabad, Haryana harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 13, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-39, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt.-Mohali, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 14, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Anupam Sharma R/o Flat No. 211/B, GH5, MDC, Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s discover motor cycle No. HR-16G-2586 from Tibet Market, Manimajra near Housing Board Light Point, Chandigarh on 23.12.2018. A case FIR No. 04, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Hurt

A case FIR No. 03, U/S 324 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Shiv Shankar R/o SCO No.152, Pal Dhaba, Sector-28, Chandigarh who alleged that Hariom @ Hari Ram R/o Pal Dhaba, Sector-28, Chandigarh stabbed complainant at Pal Dhaba, Second Floor, Sector-28, Chandigarh on 03.01.2018. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Dowry Death

A case FIR No. 03, U/S 304-B, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Rakesh Kumar Videnshwar R/o Village- Balra Kishun P.O-Balra Ismail, PS-Maniyari, Distt.-Muzaffarpur, Bihar who alleged that Ritu Raj, Satinder Singh, Bachni Devi, Vishal and Govinda all R/o # 1913, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh were harassing complainant’s sister for dowry due to which she was found hanging at # 1913, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh on 02.01.2019. Later on 03 accused persons namely Ritu Raj, Satinder Singh and Bachni Devi have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.                

निगम के घोटालों पर यदि उचित कदम न उठाए गए तो 16 को धरना होगा: बजरंग गर्ग

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पंचकूला शहर का दौरा करने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए विकास के नाम पर करोड़ों रुपए की घोटाले की आशंका है। क्योंकि पंचकूला के साफ-सुथरे व हरे-भरे चौकों को तोड़कर शहर के सौंदर्य करण के नाम पर द्वारा चौकों का निर्माण करना, बस स्टॉप तोड़ने व बनाने, डिवाइडिंग पर लोहे की ग्रिल आदि के नाम पर करोड़ों रुपए नाजायज रूप से खर्च करने व चेन डोजर, ट्रैकटर-ट्रालियॉं व खुले में शौच मुक्त, ओडीएफ के तहत अनाप-शनाप रेटों पर टैक्सियां व ट्रालीया किराए पर लेकर नगर निगम को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है, जो सरासर गलत है।

हरियाणा सरकार को 1 जनवरी 2018 से अब तक के नगर निगम द्वारा विकास के नाम पर जो करोड़ों रुपए खर्च किए हैं उसकी हाई कोर्ट के 3 जजों का पैनल बनाकर जांच करानी चाहिए। उसमें भी घोटाले कि आशंका है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम का एग्नीक्यूटिव इंजीनियर एल.सी. चौहान का भी यह कहना कि मुझे धोखे में रख कर कागजों में हस्ताक्षर कराए गए। इस की शिकायत पुलिस विभाग व नगर निगम प्रशासक को दी है। जो भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। इस घोटाले में जो भी सरकारी अधिकारी दोषी है सरकार को उस अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि किसी प्रकार की जांच प्रभावित ना हो इसलिए सरकार को नगर निगम कमिश्नर की बदली करके तुरंत प्रभाव से जनहित में जांच करके सारी सच्चाई जनता के सामने लाने चाहिए। अगर सरकार ने नगर निगम के कार्यों की जांच करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो 16 जनवरी 2019 को नगर निगम कार्यालय के बाहर 1 दिन का 11ः00 बजे से 1ः00 बजे तक संकेतिक धरना दिया जाएगा और विपक्षी नेताओं से बातचीत करके आगामी विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। तो ऐसे अधिकारियों को नगर निगम विभाग में लगाने का कोई औचित्य नहीं है।पंचकुला नगर निगम में अनुभवि अधिकारियों को लगाना चाहिए जो ईमनदारी से काम करके पंचकुला शहर का विकास करा सके। जबकि सरकार को समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नगर निगम के अलावा हर विभाग में सलाहकार बनाकर उनकी सेवा लेनी चाहिए। इस मौके पर कृष्ण गुप्ता, अंकुर गुलाटी मौजूद रहे।

इस मौके पर कृष्ण गुप्ता, अंकुर गुलाटी मौजूद रहे।

जींद उपचुनाव: सभी जगह मची उथल पुथल

अगर कांग्रेस पार्टी जींद से चंद्रमोहन को मैदान में उतारती है तो निश्चित तौर पर मुकाबला दिलचस्प होगा ।

जींद उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा का प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। नई दिल्ली में आयोजित भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी के विभिन्न नामों पर चर्चा की गई। इन नामों में पिछली बार इनेलो के दिवंगत विधायक हरिचंद मिड्डा से हारे भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र बरवाला, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कृष्ण मिड्डा समेत अन्य कुछ नामों पर चर्चा की गई। उधर, चूंकि पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता की भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में अगर वे भाजपा में शामिल होते हैं, तो प्रत्याशी के रूप में उनकी दावेदारी भी मानी जाएगी। खैर, भाजपा ने फिलहाल इन नामों पर चर्चा करने के बाद चयन के संदर्भ में दो नेताओं हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

नियुक्त किए गये दोनों पर्यवेक्षक भाजपा प्रत्याशी के चयन के संदर्भ में जींद जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अपना विवरण जल्द ही भाजपा की प्रदेश  चुनाव समिति के सामने प्रस्तुत करेंगे। 

प्रदेश चुनाव की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यसभा सांसद व हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. अनिल जैन, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव, केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, भाजपा के हरियाणा प्रदेश संगठन महासचिव सुरेश भट्ट, भाजपा के हरियाणा प्रदेश के महामंत्री संदीप जोशी व हरियाणा की भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष निर्मल वैरागी मौजूद रहे।

जींद उपचुनाव में इनेलो-बसपा गठबंधन की जीत तय: अत्रेय

 इनेलो प्रदेश प्रवक्ता प्रवीन आत्रेय ने कहा कि जींद उपचुनाव में इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी की जीत तय है और यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस को आइना दिखाने का काम करेगा। जारी बयान में प्रवीन आत्रेय ने यह भी कहा है कि भाजपा की नीतियों से त्रस्त जनता को इस चुनाव के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराने का मौका मिला है।

 प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और इस चुनाव से उस बदलाव की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनेलो का मुकाबला किसी भी दल से नहीं है क्योंकि कांग्रेस प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है और भाजपा को हर वर्ग के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। नवनिर्मित जजपा के जनाधार पर टिप्पणी करते हुए इनेलो वरिष्ठ नेता ने कहा कि जनाधार उन्हीं का होता है जिनकी कोई विचारधारा हो।

 उन्होंने कहा कि जजपा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ऐसे लोगों को शामिल कर रही है जिनकी जननायक की नीतियों में कोई आस्था नहीं है और न ही चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के स्वाभीमानी जीवन से कोई सरोकार है। उन्होंने यह भी कहा कि जेजेपी का उद्देश्य केवल मात्र इनेलो-बसपा गठबंधन को सत्ता से दूर रखने का प्रयत्न करना है लेकिन इस उपचुनाव में जनता उसे सबक सिखाने का काम करेगी।

वहीं कांग्रेस खेमे में भी इस उपचुनाव को ले कर बहुत उथलपुथल मची हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्रमोहन हो सकते है जींद उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल जी के बड़े बेटे व हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्रमोहन पर दांव खेल सकती है कांग्रेस पार्टी ।कांग्रेस में गुटबाज़ी के चलते चंद्रमोहन पर सभी गुटों की सहमति । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व हाईकमान ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए चंद्रमोहन का नाम पस्तावित किया है । जल्द ही कांग्रेस कर सकती है इसकी घोषणा ।

अगर कांग्रेस पार्टी जींद से चंद्रमोहन को मैदान में उतारती है तो निश्चित तौर पर मुकाबला दिलचस्प होगा ।

लोक सभा चुनावों से पहले माकन का इस्तीफा बहुत कुछ कहता है

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच संभावित गठबंधन के विरोध में कल एचएस फूलका और आज कांग्रेस के माकन ने इस्तीफा दिया

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग और समर्थन के लिए आभार जताया. साथ ही माकन ने भी अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, माकन ने गुरुवार को ही राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी और राहुल गांधी ने कल ही इस्तीफा स्वीकार कर लिया था.

माकन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘2015 विधान सभा के उपरान्त-बतौर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा, एवं हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार.’

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि माकन पहले ही स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने का मन बना चुके थे. लेकिन नया अध्यक्ष चुन लिए जाने तक उनको पद पर बने रहने को कहा गया था. गौरतलब है कि 2015 में अरविंदर सिंह लवली की जगह अजय माकन को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 2017 दिल्ली नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के तीसरे नंबर पर आने के बाद भी अजय माकन ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था. हालांकि तब राहुल गांधी ने माकन का इस्तीफा लेने से साफ इनकार कर दिया था.

क्या है इस्तीफे की असल वजह

वहीं माकन के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का रास्ता भी साफ हो गया है. क्योंकि माकन का इस्तीफा आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुल्का के इस्तीफे के एक दिन बाद आया है. माकन और फुल्का दोनों ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के गठबंधन के खिलाफ थे.

सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रही हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह बातचीत कर रहे हैं, जब कि कांग्रेस की ओर से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बात कर रही हैं.

माकन 2003-04 के दौरान दिल्ली विधानसभा के स्पीकर चुने गए थे. मात्र 39 साल में विधानसभा के स्पीकर चुने गए माकन देश के सबसे युवा विधानसभा अध्यक्ष रहे. दिल्ली में साल 2015 में उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनावों में माकन ने सदर बाजार सीट से चुनाव लड़ा था और तीसरे नंबर पर रहे थे.

अजय माकन साल 2004 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे. इस चुनाव में माकन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन को हराया था. इसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में माकन ने इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल को हराया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में माकन बीजेपी की मीनाक्षी लेखी से हार गए थे.