भाजपा की झूठी सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है और आने वाला समय कांग्रेस का है- चेतन चौहान

लोकसभा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

फोटो और खबर, राजकुमार रायपुर रानी 19 जनवरी :

आगामी लोकसभा विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर रानी स्थित महावीर फार्म हाउस में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव चेतन चौहान द्वारा की गई। बैठक में आगामी लोकसभा विधानसभा को किस तरह से भारी मतों से जीता जाए इसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा मंथन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव चेतन चौहान ने कहा कि भाजपा की झूठी सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है और आने वाला समय कांग्रेस का है।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने के लिए काम करना है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगो से झूठे वादे कर सत्ता पाने में तो कामयाब हो गई लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता से किए वादे भूल गई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया। वहीं देश-प्रदेश में खुद को किसानो की हितैषी कहने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के हित के लिए कोई कार्य नही किया। उन्होंने कहा आज किसानों के गन्ने की फसल की पेमेंट नही हो रही किसान हर रोज शुगर मील के सामने धरने प्रदर्शन कर रहे है। आने वाले समय मे किसान सहित अन्य कोई भी वर्ग भाजपा के झूठ में फसने वाला नही है और देश प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुका है।
चेतन चौहान ने कहा कि कालका हल्के में विकास की बात करे तो आज तक भाजपा सरकार कोई भी ऐसा उद्योग नही लगा पाई है जिससे हल्के के युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके उल्टा भाजपा सरकार ने हल्के में लगे उद्योगों को बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर डीसी रेट पर लगे युवाओ की बात करे तो पंचकूला जिला में अगर 700 युवा डीसी रेट पर लगे है तो उनमें से 550 युवा तो दूसरे जिलों से है कालका या पंचकूला विधनसभा से तो नाममात्र 250 युवाओ को लगाया गया है।बैठक को सम्बोधित करते हुए चेतन चौहान ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जींद में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला के लिए चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी भी लगाई।

कांग्रेस की मजबूती के लिए बूथ स्तर में बनाई जायेगी टीम

यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव चेतन चौहान ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने व पार्टी उम्मीदवार को अपने बूथ से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवाने के लिए कालका हल्के के हर बूथ पर टीमो का गठन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस ब्लॉक् अध्यक्ष विजय मोहन वर्मा, नरेंद्र हंगोला, संजय राणा बडोना कला, सोमवीर राणा मौली, पूर्व सरपंच दीपक चौहान, पूर्व सरपंच भूरा मौली, इकबाल सुल्तानपुर, बंटी राणा, कमलेश शर्मा, प्रदीप मौली, सेली राणा, रमेश ककराली, प्रिंस खेड़ी, पूर्व सरपंच त्रिलोकपुर मंगत राम, कामलदीन, सतीश बागवाला, अर्जुन राणा नाटवाल, स्नेहलता शर्मा, पूर्व सरपंच महिंद्र सिंह बेहबलपुर, नाथी राणा, मोहित शर्मा जासपुर, सतपाल शर्मा, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रणदीप सिंह सुरजेवाला की जीत सुनिश्चित है: मनवीर कौर गिल

photo and news by Raj Kumar

मनवीर कौर गिल ने काग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली

पिंजौर।

पिंजौर में कांग्रेश कार्यालय में आज कांग्रेश प्रदेश महासचिव मनवीर कौर गिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता की। मनवीर कौर गिल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जींद उपचुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है जो 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों की दशा और दिशा तय करेगा जींद से कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेसी प्रत्याशी हैं उनकी जीत निश्चित है केवल देखने वाली बात यह है कि उनकी जीत का अंतर कितना अधिक होगा उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए कहा कि जींद में उनका कोई भाई बंधु रिश्तेदार दोस्त जो भी है वहां जाकर उसे कांग्रेश पार्टी को वोट देने के लिए ईवीएम में हाथ के आगे का बटन दबाने के लिए प्रचार करें क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है पत्रकारों से बात करते हुए मनवीर कौर दिल ने कहा कल उन्होंने राय पुरानी में मीटिंग की थी आज पिंजोर और कालका में एक साथ दो मीटिंग है पहले ही 500 से 700 कार्यकर्ताओं ने जींद में चुनाव प्रचार के लिए गए अभी आने वाले दिनों में और कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे।

सरस्वती गोधाम रायपुर रानी में नव निर्मित गौ-शैड का उदघाटन

फोटो और ख़बर: राज कुमार चंडीगढ़

आज सरस्वती सोशल वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित सरस्वती गोधाम रायपुर रानी में नव निर्मित गौशैड का उदघाटन हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रीमान भानीराम मंगला जी ने किया ।

इस अवसर पर सरस्वती सोशल वैलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीमान एम एल गोयल, वाइस चेयरमैन सी बी गोयल, प्रधान एस के गुप्ता, उपप्रधान रजनीश गर्ग तथा अशोक गर्ग , महामंत्री विपिन गर्ग , मन्त्री नरेश सिघंल, के अलावा श्रीमती अनुराधा गर्ग, श्रीमती रीतु गोयल, रवि शर्मा मैम्बरज श्रीमान एस के कपूर, नरेश बंसल, एस पी चोपड़ा तथा रायपुर रानी व आस पास के गाँव के काफी लोग उपस्थित थे ।

मंगला जी ने अच्छी तरह से गउशाला चलाने के लिए बधाई दी और हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई गऊशालाओ से सम्बन्धित योजनाओं का विवरण बताया । गउशाला स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का खास तौर पर उल्लेख किया ।

सभी ट्रस्टीयो ने मंगला जी को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया । सी बी गोयल ने सभी का धन्यवाद किया।

रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं का उमड़ा जनसैलाब।

राज कुमार , पंचकुला:

पंचकुला के सेकटर-6 स्थित सर छोटू राम जाट भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन प.हरिप्रकाश चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले हुआ। रोजगार मेले का उद्घाटन प.हरिप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजीव भारद्वाज ने किया। रोजगार मेले में पंचकुला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े सैंकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बढ़-चढक़र हिस्सा लें इसके लिए पिछले दिनों एक विशेष अभियान चलाकर बेरोजगार युवाओं को इसकी जानकारी दी गई थी।
       प. हरिप्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान श्रीमती सुधा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि प.हरिप्रकाश चेरिटेबल ट्रस्ट बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में 640 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। योग्यता  के आधार पर 224 युवाओं को रोजगार दिया गया। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में अलग-अलग फील्ड से जुड़ी 18 नामचीन कंपनियो ने हिस्सा लिया।

रोजगार मेले में पंहुचे युवाओं ने आयोजकों का आभार प्रकट किया ओर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इसका जवाब देते हुए श्रीमती सुधा भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन हर महीने अलग-अलग जगह पर किया जाऐगा। फरवरी महीने में इसका आयोजन बरवाला में होगा। जिसमें अगली बार देश-विदेश दोनों तरह की कमनियों को बुलाने का प्रयास होगा,ताकि अपने काबिल युवाओं व युवतियों को देश-प्रदेश में हर जगह रोजगार मिल सके। इसके लिए प.चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा प्रयासरत रहेगी।

आज का पांचांग

पंचांग 20 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः2075, 

शक संवत्ः1940,

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहर 02.19 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःआद्र्रा प्रातः 08.07 तक, 

योगः वैधृति दोपहरः 02.42 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालःसायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः07.18, 

सूर्यास्तः05.46 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

Aries

20 जनवरी 2019: आज आप अपने ऋणों के भुगतान के लिए तैयार होगे। किन्तु जिसे पैसे देना है वह कुछ तथ्यों को छिपाकर आपको परेशान कर सकता है। जिसे आप हल करने के लिए कुछ लोगों से सहारा लेना चाहेंगे। आज नौकरी के मामलों में बढ़त अर्जित करने की कोशिशों को और तेज करना होगा। जिससे आपको अधिक श्रम करना होगा।

Taurus

20 जनवरी 2019: आज आप अपने शादी-शुदा जीवन में समांजस्य बनाएं रखने के लिए तत्पर होगे। पत्नी के साथ हुए विवादों को समाप्त करने के लिए तैयार होगे। भले ही आपको कुछ उदार होना पड़े आज आप अपने आजीविका के मामलों में बढ़त अर्जित करने में लगे होगे। भाई के साथ आपकी खटपट होने की स्थिति होगी।

Gemini

20 जनवरी 2019: आज आप अपने किसी सगे रिश्तेदार के सहयोग के लिए तैयार होगे। आप उन्हें यथा सम्भव सहायता देने के लिए कह तो देंगे। किन्तु बढ़ते हुए खर्च के कारण आप उन्हें ज्यादा धन का सहयोग नहीं दे पाएंगे। प्रेम संबंधों में आज साथी आपसे कुछ नाराज हो सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा।

Cancer

20 जनवरी 2019: आज आप काम-काजी जीवन में सुधार लाने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि सुधार तो सम्भव है, किन्तु कठिन मेहनत जरूरी है। यदि आप पढ़ने लिखने वाले छात्र व छात्रा है। तो अपने विषयों में पकड़ बनाने में आप सफल होगे। वैसे आज का दिन आपके लिए अनुकूल होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Leo

20 जनवरी 2019: आप आज जहाँ अपने कामों को पूरा करने में लिए तैयार होगे। वहीं स्वास्थ्य को भी अनुकूल बनाएं रखने के लिए सक्रिय होगे। आप व्यस्त रहते हुए भी समय-समय पर खान-पान का ध्यान देते होगे। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। किन्तु भाई के साथ आपको कुछ बातों में तनाव होगे।

Virgo

20 जनवरी 2019: आप समाजिक जीवन में कुछ आगे बढ़ने के उपायों पर अमल करते हुए होगे। किन्तु उन्हें अपनाने की चुनौती भी कम नहीं होगी। जिससे आप परेशान से होगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आगे होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आपको आज कई बार तनाव होगे। कुछ कामों को लेकर, तो कुछ आस-पास के वातावरण के कारण।

Libra

20 जनवरी 2019: आज आप अपने भाषाई ज्ञान को आगे बढा़ने के लिए तत्पर होगे। यद्यपि आपके ऊपर अन्य तरह की पारिवारिक जिम्मेदारियां होने से आप चाहते हुए भी अधिक समय नहीं दे पाएंगे। जिससे आपको परेशानी होगी। सेहत के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा नहीं होगा। आज कुछ परहेज के साथ इलाज लेना होगा।

Scorpio

20 जनवरी 2019: प्रसन्नता व समांजस्य का दौर आज आपके जीवन शैली का हिस्सा होगे। जिससे आप और सही ढंग से अपने कामों को करते होगे। यद्यपि व्यवसाय में आप कुछ और तेजी लाना पसंद करेंगे। जिसमें सफलता भी होगी। प्रेम संबंधों में आज आप उपहारों को लेना व देना चाहेंगे। भूमि की खरीद में परेशानी होगी।

Sagittarius

20 जनवरी 2019: समर्थन व सहयोग के लिए आज आप अपने लोगों से कुछ अपेक्षा तो लगाएं होगे। किन्तु उनसे दूर होने के कारण आपको आर्थिक सहयोग तो कुछ मात्रा में होगा। किन्तु शारीरिक सहयोग नहीं होगा। आज धन निवेश के मामलों में अधिक सक्रियता होगी। प्रेम संबंधों में तनाव होगे। रोजगार के लिए यात्रा करनी होगी।

Capricorn

20 जनवरी 2019: आज आप अपने अर्थ लाभ को पहले से अच्छा बनाने के लिए तैयार होगे। आप अपने इन प्रयासों में पहले की अपेक्षा अधिक मात्रा में सफल होगे। आजीविका के प्रयासों में आज उम्मीदों से कहीं अधिक सफलता होगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन बढ़िया होगा। किन्तु ससुराली जनों से आपको तनाव होगे।

Aquarius

20 जनवरी 2019: सुन्दर स्वास्थ्य और सकारात्मक मन आज आपकी दिनचर्या के हिस्से में होगे। जिससे आप अपने कामों को पहले से अधिक बेहतर तरीके से करते होगे। आप आज अच्छे निर्णय लेने में सफल होगे। भले ही आपको और मेहनत करनी पड़े। आज संतान पक्ष को लेकर आप कुछ परेशान से होगे। जिससे आपको भाग-दौड़ करनी होगी।

Pisces

20 जनवरी 2019: पारिवारिक एकता और भाई के साथ समांजस्य की स्थिति आज आपके हौसलों को बढ़ाने वाली होगी। आज आप कुछ धर्म कार्यों को पूरा करने के लिए तैयार होगे। जिसमें आपको कुछ हद तक सफलता तो प्राप्त होगी। किन्तु घर को और सुन्दर बनाने के लिए आप परेशान होगे। कुछ साधनों का आभाव सा होगा।

सीबीआई,ईडी और आयकर विभागों को इस्तेमाल कर भाजपा कर्नाटक हथियाना चाहती है

मल्लिकार्जुन जी जिन विभागों की बात कर रहे हैं वह सभी विभाग भ्रष्टाचार, अनाचार करने वाले लोगों और उनके कार्यों पर रोकथाम के लिए हैं, मज़ेदार बात यह है की इस विभाग की नज़र हमेशा विपक्ष के काले कारनामों पर होती है और सत्ता जाते ही अपने पुराने आकाओं के प्रति लाम बंद हो जातीं हैं। अब प्रश्न है कि क्या खडगे जी कि पार्टी इसी प्रकार अपने विरोधियों को त्रस्त करती थी?दूसरे जब आप सभी लोगों कि छवि ईमानदारी कि है तो फिर आपको घबराहट कैसी?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह कर्नाटक में उनकी पार्टी के विधायकों को ‘काबू में करने’ का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही खड़गे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के बीजेपी के कथित प्रयास में सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का उपयोग उन विधायकों को ‘आतंकित’ करने के लिए किया जा रहा है.

खडगे ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘वे सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर छापों के द्वारा हमारे विधायकों को धमकी देने जैसी कई चीजों की कोशिश कर रहे हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी हमारे विधायकों पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं. लोकसभा में कांग्रेस के नेता खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘मजबूत और प्रतिबद्ध’ हैं तथा वे किसी दबाव में नहीं आएंगे.

उन्होंने गठबंधन सरकार को गिराने के बीजेपी के कथित प्रयास ‘ऑपरेशन लोटस’ को रेखांकित करने के लिए एक घटना का जिक्र किया. खड़गे ने कहा कि वह, मोदी, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी 16 जनवरी की शाम को गांधी शांति पुरस्कार पर फैसला करने के लिए एकत्र हुए थे. उन्होंने कहा कि जब वे लोग बैठे थे, प्रधानमंत्री ने उनसे कर्नाटक के घटनाक्रम के बारे में पूछा.

खड़गे ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं नहीं आप बेहतर जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि सूचना है कि बीजेपी के विधायकों को दल बदलने के लिए लालच दिया गया है.’

‘मैंने जवाब दिया कि आपके लोग और आपकी सरकार यह कर रही है. तब उन्होंने कहा कि आपके लोग (कांग्रेस विधायक) यहां-वहां घूम रहे हैं.’

सीबीआई घटनाक्रम के बारे में खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने चयन समिति को विश्वास में लिए बिना ही अवैध रूप से आलोक वर्मा को एजेंसी प्रमुख के पद से हटा दिया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने के लिए 24 जनवरी को एक बैठक बुलाई है.

खड़गे ने कहा, ‘जब मैंने नोटिस दिया (सीबीआई निदेशक के चयन के लिए), तब 24 जनवरी को एक बैठक बुलाई गई है. मुझे पता है कि इसका परिणाम क्या होगा क्योंकि उन्हें बहुमत मिला है और वे जो चाहते हैं करेंगे.’

टवीट्टर छोड़ स्वाइन फ्लू पर नज़र रखें, योगेश्वर की ‘विज’ को नसीहत

बोले: प्रदेश में स्वाईन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं,मगर सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है

पंचकूला,19 जनवरी:

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक पर टिव्टर के जरिए टिप्पणी करने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को जरा प्रदेश के हालात की ओर भी ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आए दिन टिवटर पर लोगों के प्रति टिप्पिणयां कर अपनी भड़ास निकालने वाले विज को देश दुनिया की तो खबर है,मगर अपने विभाग और प्रदेश में क्या हो रहा है,इसकी न तो कोई खबर है और न ही कोई चिंता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वाईन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं,मगर सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश में इस समय स्वाइन फ्लू जान लेवा हो गया है। हरियाणा प्रदेश में इस बीमारी की वजह से अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि तो खुद स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। अगर गैर सरकारी आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या अधिक है।

यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने हरियाणा सरकार को लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर घेरते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या 180 और संदिग्ध की संख्या एक हजार से भी ऊपर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी सरकारी एवं गैरसरकारी अस्पतालों में रोगी आ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि आसपास के प्रदेशों में स्वाइन फ्लू कहर मचाने के बाद हरियाणा में बड़ी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जबकि प्रदेश सरकार को स्वाइन फ्लू रोग से संबंधित जानकारी के लिए जागरूकता अभियान छेडऩा चलाना चाहिए, उस वक्त प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ट्विट करने में बिजी हैं तो मुख्यमंत्री जींद में चुनाव मेंं। उन्होंने कहा कि ऐसे गंभीर हालात में प्रदेश सरकार ने हरियाणा की जनता को लावारिस छोड ़दिया है। जिसके चलते स्वाइन फ्लू हरियाणा में बड़ी तेजी से फैल रहा है और ना ही तो स्वास्थ्य मंत्री इसकी गंभीरता को समझते हैं और ना ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। उन्होंने कहा कि विभाग में किसी भी अधिकारी से बात करेंगे तो पता चलता है कि अधिकारी आंकड़ों में फेरबदल करने में बिजी हैं कोई भी अधिकारी सटीक आंकड़ा सही आंकड़े देने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाने के दावे कर रहा है। लेकिन प्रदेश में जिस स्तर पर स्वाइन फ्लू पर मौत हो रही हैं और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उससे साफ हो जाता है कि विभाग जागरूकता अभियान के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय जानकारी के अनुसार ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कारण हिसार में,फतेहाबाद में 1-1 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि गैरसरकारी आंकड़ों के अनुसार यह संख्या ज्यादा है। इसके आलावा पंचकूला, हिसार,भिवानी,रोहतक,फतेहाबाद,पानीपत,झज्जर और सिरसा जिले ऐसे में हैं जहां 30 से भी ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार खासकर प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज को दूसरों की खामियां गिनवाने की बजाये अपने विभाग के काम काज की ओर ध्यान देना चाहिए जिसके लिए उन्हें सरकार ने यह विभाग सौंपा है।

माता मनसा देवी परिसर में 2 दिवसीय ज्योतिष कार्यशाला का शुभारंभ

आज पंचकूला में माता मनसा देवी मन्दिर परिसर में माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित भण्डारा ( ग्रेन मार्किट) के प्रांगण में आज दो दिवसीय जयोतिष कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। लक्ष्य ज्योतिष संस्थान द्वारा एवं ग्रेन मार्किट भण्डारा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से आए ज्योतिषी भाग ले रहे हैं।

वास्तु, लाल किताब, वैदिक ज्योतिष, नाड़ी ज्योतिष, टैरो, अंक ज्योतिष, हस्त रेखा, योग, आभा मण्डल, बिशेषज्ञ, विचारक और विद्वान इस कार्यशाला में निःशुल्क परामर्श दे रहे हैं।

लक्ष्य ज्योतिष की अध्यक्ष बीना शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले पाँच वर्षों से इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद है कि ज्योतिष से सम्बंधित विभिन्न विधाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना और उनकी समस्याओं का निवारण करना।

नेचुरोपैथ , ज्योतिषविद एवम् योगाचार्य अश्विनी गौतम ने बताया कि कार्यशाला में शरीर और मन से जुडी समस्याओं का निवारण करने का प्रयास किया जाता है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्येक शरीर की अलग संरचना होती है उसी को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का समाधान किया जाता है।

इसी कड़ी में दिल्ली से आईं टैरो विशेषज्ञा पूनम ठाकुर ने www.demokraticfront.com से बातचीत के दौरान बताया कि टैरो विधा आत्मिक शक्तियों के सम्बंधों पर आधारित है।जो कि प्रश्नों के उत्तर देने के आलावा व्यक्तिगत सलाहकार और मार्गदर्शक का भी काम करती है।

पंचकूला में रेकी विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाने वाले विजय मिश्रा कार्यशाला में रेकी के ज़रिये लोगो के मन और आत्मा के रोगों का निःशुल्क इलाज कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस विद्या से लोगों का बहुत कल्याण हो रहा है।

न्यूमरोलॉजी यानि अंक गणित विद आरती भारद्वाज गणना से आपके भूत,वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकर आपकी जीवनशै

राजस्थान: चर्चा में हनुमान बेनीवाल और कर्ज़ माफी

बेनीवाल के व्यवहार के अलावा इनदिनों राजस्थान में एक मुद्दा और चर्चा में छाया है. चुनावी सभाओं में राहुल गांधी जीतने के 10 दिन के अंदर किसानों के पूरे कर्ज को माफ करने का ऐलान करते थे

हनुमान बेनीवाल राजस्थानी कहावत जिसका हिंदी मतलब होता है कि नया नया रईस अपनी गर्दन ज्यादा ही ऊंची करके चलता हैको चिरतार्थ करते दिख पड़ते हैं। इस बार चुनाव जीतने के साथ ही वे अजीबो गरीब तरीके से अपनी ओर ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

चुनाव नतीजों के बाद पहले तो उन्होंने कांग्रेस में चल रही मुख्यमंत्री की जंग में टांग फंसाने की कोशिश की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उन्होंने चुनौती दे डाली कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया तो लोकसभा चुनाव में उनके समर्थक कांग्रेस की ईंट से ईंट बजा देंगे. दूसरी पार्टी को अपनी बिन मांगी सलाह देना जबरदस्ती गले पड़ने वाली बात ही रही. कांग्रेस ने उनको कोई तवज्जो न देते हुए अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया.

इसके बाद, एक दिन बेनीवाल पुलिस मुख्यालय पहुंचे. पुलिस महानिदेशक और दूसरे बड़े अधिकारियों से मुलाकात की. बाद में मीडिया के पास पहुंचे और पुलिस पर उन्हें जबरन इंतजार करवाने का आरोप मढ़ दिया. शायद उनको ऐतराज हो कि जब एक जनप्रतिनिधि आए तो अधिकारी सारा कामकाज छोड़कर उसे क्यों नहीं अटेंड करे.

राज्यपाल पर बेहूदा टिप्पणी

अब विधानसभा सत्र शुरू होने पर भी बेनीवाल की बेतुकी हरकतें नहीं रुक रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह में जब उनका नंबर आया तो दर्शक दीर्घा में बैठे उनके समर्थक तालियां बजाने लगे. पूर्व संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस पर टोका तो बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि आप चुप कराके दिखा दो.

सबसे बड़ी घटना तो राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के दौरान घटित हुई. बेनीवाल सदन के वेल में आ गए और मूंग खरीद के लिए नारेबाजी करने लगे. उन्होंने सीधे राज्यपाल को अपशब्द कह दिए. बेनीवाल ने राज्यपाल से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का नाम तक तो याद नहीं रहता. बेहतर होगा कि पहले वे अपना इलाज कराएं.
इस दौरान मुख्यमंत्री अपनी सीट पर बैठे मुस्कुराते रहे. बीजेपी ने बेनीवाल के इस बेहूदा कमेंट पर कड़ा ऐतराज जताया. पूर्व गृहमंत्री और अब नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सवैंधानिक पदाधिकारी पर अशोभनीय टिप्पणी को सुधारे नहीं जाने पर सदन न चलने देने की धमकी तक दे डाली. लेकिन न बेनीवाल को इससे कुछ फर्क पड़ा और न ही सत्ता पक्ष ने कटारिया के बयान को कोई तवज्जो दी.

कौन है हनुमान बेनीवाल?

हनुमान बेनीवाल नागौर जिले की खींवसर सीट से विधायक हैं. राजनीति उन्होंने छात्र जीवन में ही शुरू कर दी थी. 1996 में वे राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे. कभी वे बीजेपी में हुआ करते थे. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अनबन के बाद 2013 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीते.

2018 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी बनाई और राज्य में तीसरी ताकत खड़ी करने की कोशिश की. पहली बार में अध्यक्ष बेनीवाल समेत इस पार्टी के 3 विधायक चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. बेनीवाल का पश्चिम राजस्थान, विशेषकर उनके गृह जिले नागौर और आसपास के इलाके में अच्छा प्रभाव है.

इसमे कोई शक नहीं कि जाट युवाओं के बीच उनकी गहरी पैठ है. वे लगातार चुनाव जीत रहे हैं और अपनी पार्टी की जड़ें भी जमाने में सफल रहे हैं. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनका उग्र व्यवहार कहीं न कहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है. युवा समर्थकों को एंग्री यंग मैन छवि आकर्षित करती है. लेकिन द्विदलीय व्यवस्था वाले राज्य में तीसरी ताकत बनने के लिए उन्हें सौम्य और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार का परिचय देना होगा. वैसे भी, उनपर समाज के कई समूह घोर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाते रहे हैं.

जुमला तो नहीं बन जाएगी किसानों की कर्जमाफी?

बेनीवाल के व्यवहार के अलावा इनदिनों राजस्थान में एक मुद्दा और चर्चा में छाया है. चुनावी सभाओं में राहुल गांधी जीतने के 10 दिन के अंदर किसानों के पूरे कर्ज को माफ करने का ऐलान करते थे. वे दावा करते थे कि अगर उनका मुख्यमंत्री इस वादे को पूरा नहीं करेगा तो वे मुख्यमंत्री ही बदल देंगे. राजस्थान में कांग्रेस को चुनाव जीते हुए सवा महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक कर्जमाफी पर बहस ही चल रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. गहलोत ने लिखा है कि पूरे देश के किसानों की आर्थिक हालत चुनौतीपूर्ण है. गहलोत के मुताबिक, कांग्रेस की तरह वे भी कर्जमाफी का ऐलान करें. 2 जनवरी को लिखे इस पत्र को उन्होंने 18 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो विधानसभा में भी पढ़ कर सुनाया.
बीजेपी ने अब कांग्रेस पर किसानों को गुमराह कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को इस मुद्दे पर हुई गर्मागर्मी के कारण विधानसभा को 3 बार स्थगित करना पड़ा. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के आदेश को लंगड़ा बता दिया. कटारिया का आरोप है कि 19 और 25 दिसंबर को इस संबंध में निकाले गए आदेशों की भाषा में विसंगति है. एक आदेश में अल्पकालीन फसली ऋण को माफ करने की बात है तो दूसरे में अलग शब्द इस्तेमाल किए गए हैं.

नेताओं के बीच फुटबॉल बन रहे किसान!

मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष की भाषा पर कड़ा ऐतराज जताते हुए दावा किया कि सहकारी बैंकों से लिए 2 लाख तक के कर्ज माफ किए जाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए. हालांकि चुनाव से पहले कांग्रेस ने सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन अब इसमें नित नई शब्दावलियों का प्रयोग किया जा रहा है.

पहले सिर्फ डॉफाल्टर किसानों की बात कही गई. पार्टी में ही विरोध उठा तो सभी किसानों की बात कही जाने लगी. अब सिर्फ सहकारी बैंकों का नाम लिया जा रहा है. किसानों के सामने यूरिया की खरीद और मूंग की उपज बेचने की समस्या भी विकराल हो चुकी है. एक बात स्पष्ट है, चुनाव आयोग ने मार्च में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की घोषणा कर दी है. अगर जल्द ही कांग्रेस सरकार ने स्थिति साफ नहीं की तो याद रखना चाहिए भारतीय मतदाताओं के मतदान व्यवहार को ग्रेनविल ऑस्टिन ने ‘अनप्रेडिक्टेबल’ भी ठहराया था.