2 Days Seminar commences at PU

Korel – Chandigarh, December 23, 2019

National Seminar cum Workshop on Academic Integrity Plagiarism & Intellectual Property Rights is organised by Centre for Academic Leadership & Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Department of Chemistry and Institute of Forensic Science & Criminology, Panjab University, Chandigarh.

            Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his address enlightened the audience about the importance of Academic integrity in one’s life. He asked the faculty participants including Sciences and Social Sciences to protect their ideas/research by patenting it. He motivated the participants about interdisciplinary research collaborations in their fields. He congratulated the organizers and emphasized to conduct such program regularly.

            Prof. Ajeet Kaushik from Florida Polytechnic University, USA in his keynote  address on “Securing Yourself”, elaborated about how to secure your idea by patenting it. He told good patents can be written up by highlighting history of invention, publications, prior art search, economic/market impact or information, its social impact and identification of contribution (s). He has shared his own experiences of getting US patents.

Prof. Rajat Sandhir, PU in the academic session, discussed about the plagiarism and its consequences. He said USA has very strict rule and punishments for paper retraction but India needs to improve and India comes on 4th number for plagiarism and fabrication of data. He highlighted about the UGC policy about plagiarism.

Prof. Sushil Kansal elaborated upon predatory journals and its identifications. He stressed upon how to avoid from the trap of these predatory journals by prior identification. He talked about citations and impact factors of a journal.

Dr. Neeraj Kumar talked about the use of anti-plagiarism software’s in teaching and research.

 Prof. G.R. Chaudhary and Dr. Vishal Sharma, Programme Coordinators of this workshop highlighted the importance of Academic Integrity in today’s scenario.

Prof. Jatinder Grover, Coordinator, Centre for Academic Leadership and Educational Management (CALEM), PU, addressed the participants and introduced the theme of the two days’ workshop on Academic Integrity Plagiarism & Intellectual Property Rights and shared that CALEM has its top priority to conduct such programs.

खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह 26 को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनेंगे जन शिकायतें

कोरल -पंचकूला,23 दिसम्बर-

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसमें रखी गई शिकायतों पर सुनवाई करेंगे। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री संदीप सिंह की 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और समिति के समक्ष रखी जाने वाली शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इन शिकायतों के समाधान के लिए वे संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 23.12.2019

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Baljit Kumar and Amarjit Singh both resident of Sector 26, Chandigarh while they were gambling near wine shop, Grain Market, Sector-26, Chandigarh on 22-12-2019. Total cash Rs. 1360/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 287, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sonia R/o # 4076 Sec-46D, Chandigarh reported that unknown person stole away Her i-phone x mobile and cash Rs. 1000/- from her Activa No Ch01-BC- 2791 parked at Govt. College, Sec-11, Chandigarh. A case FIR No. 248, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Gurcharan Singh R/o # 3022, Sector-39, Chandigarh reported that unknown person stole away his Swift car No. CH01BS-0764, parked near his residence. A case FIR No. 461, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

Lalu R/o # 4332, Maloya Colony, Chandigarh reported that driver of unknown vehicle hit to Auto No. CH04L-5675 near Snehalaya, Maloya on 22.12.2019 and run away. Resultantly driver of Auto namely Ravinder R/o Village Mullanpur Garibdass, Distt. Mohali got injuries and lifted to GMSH-16, Chandigarh, where he was declared brought dead by duty doctor. A case FIR No. 210, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

फौजी गुलाब सिंह द्वारा किए गए मोटरसाइकिल स्टंट

आज पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फौजी गुलाब सिंह द्वारा 26 जनवरी पर किए जाने वाले स्टंट दिखाए गए पत्रकारों से रूबरू होकर गुलाब सिंह ने बताया कि मैंने यह प्रैक्टिस कई साल से कर रहा हूं और मैं जम्मू सिटी का रहने वाला हूं और मुझे मेरे सीनियर्स का भी बहुत सहयोग है जिसकी वजह से आज मैंने पंचकूला में स्टंट किए और इसकी प्रैक्टिस भी की जिसके लिए कि अब आने वाली 26 जनवरी को मैं पंचकूला से डीसी साहब को मिलकर इसकी परमिशन लेकर सभी लोगों के सामने रूबरू ये स्टंट करूँगा मेरा जो एक पक्का मिशन है वह नई जनरेशन को तिरंगे के साथ जोड़ने के लिए है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 22.12.2019

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Dharminder Singh R/o # 1022/1, Village Dariya, Chandigarh while he was illegally possessing 19 bottles of King gold special whiskey near Coal Godown, Village Dariya, Chandigarh on 21.12.2019. A case FIR No. 310, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind Area, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Robbery

          A case FIR No. 166, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Akhil R/o # 1384, Chaman colony, Dhanas, Chandigarh alleged that three unknown person came on pulsar motorcycle number not known robbed away complainant’s mobile phone on knife point near light point, Milk colony, Dhanas, Chandigarh on 21.12.2019. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 285, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Raju R/o # 162, Village Dariya, Chandigarh against 2 unknown motorcyclist who snatched away his purse containing cash Rs. 3900/-, photocopy of Aadhar card and voter card near petrol pump, Timber Market, Sector-26, Chandigarh on 21.12.2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Kashish Kakkar r/o # 146/3, Bank colony, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet motorcycle No. CH-01 AV-3408 near his residence on the intervening night 14/15-12-2019. A case FIR No. 218, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband and others resident of Raipur Khurd, Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 171, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-14, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector-44, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 172, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector-36, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 173, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sahid Bhagat Singh Nagar (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 174, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Makhan Majra, Chandigarh reported that her daughter age about 16 years has been missing/ abducted from her residence on 20.12.2019. A case FIR No. 218, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Rakesh Kumar R/o # 3519, Sector-46, Chandigarh reported that driver of Alto car No. HP56-3839 namely Ajay Chouhan resident of Hamirpur (HP), hit to complainant’s Activa Scooter No. CH01BY-7231, near main road, Sector 22/17 dividing on 21.12.2019. A case FIR No. 397, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Accused arrested in this case and later released on bail. Investigation of the case is in progress.

आज का पंचांग

पंचांग 22 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी अपराहन् 03.23 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः स्वाती सांय 06.38 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 08.39 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः तुला, राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.14, 

सूर्यास्तः 05.25 बजे।

नोटः आज सफला एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

Aries

22 दिसंबर 2019: क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका अर्थ आप तक पहुँचाना है? आज उन तक पहुंचें और चीजें सिर्फ आपके लिए काम कर सकती हैं। कार्ड आज आपके पक्ष में हैं और यह दोस्ती, रिश्ते और परिवार के साथ यहाँ से ऊपर जाने वाला है। आपको बस फोन उठाने में पहला कदम उठाना होगा और बाकी सभी चीजों का पालन करना होगा।

Taurus

22 दिसंबर 2019: आज आप काफी दबाव महसूस कर सकते हैं। लेकिन चिंतना तम करो, यह दबाव आपके साथ लंबे समय तक चलने वाला नहीं है। किसी मित्र या सहकर्मी में आराम पाने की कोशिश करें और ध्यान करने के लिए अपने दिन से दस मिनट निकालने की कोशिश करें। यह आपको शांत रहने में मदद करेगा, और आप उस चिंतना को महसूस नहीं करेंगे जो आप कर रहे हैं।

Gemini

22 दिसंबर 2019: आज का दिन मौज-मस्ती और मिथुन राशि वलों का है। अपने आप को कार्य बल से बाहर निकालें और सैर करें, प्रकृति की प्रशंसा करें, ऐसा कुछ करें जो आपके पास हाल ही में करने का समय न हो। आप काम कर रहे हैं और लगता है कि आज बदलने जा रहा है। यह स्वयं लाड़ सत्र के लिए एक अच्छा दिन है।

Cancer

22 दिसंबर 2019: आप आज अपने मित्रों और परिवार के लोगों के पास जाने वाले हैं। आपकी सलाह को मानने से पहले उनकी भावनाओं को ध्यान में रखें और उन्हें कुछ प्यार दिखाने के लिए याद रखें। आप सम्मानित होने जा रहे हैं और उनकी ओर से एक उच्च कद का आयोजन किया जा रहा है। सुनिश्चित करें कि आप उन्हें उनके बारे में बताएं।

Leo

22 दिसंबर 2019: आपको कुछ समय के लिए शेर के नीचे देखा गया था, लेकिन वह आज समाप्त होता है। आपके आस-पास के लोगों ने आपको गिरते और वापस उठते देखा है। हालाँकि, आज का दिन अपने आप उठने और पुनर्निर्माण करने का है। हर किसी को दिखाएं जिसने आपको संदेह किया है कि आप वास्तव में कौन हैं। अग्रणी दुनिया में अपनी जगह वापस ले लो।

Virgo

22 दिसंबर 2019: आपकी सबसे बड़ी प्रेरणा वही है जो आप खुद सोचते हैं। अपनी आत्मा के माध्यम से सकारात्मक को बहने देने के लिए आज ध्यान लगाएं। छोटे लक्ष्यों के बारे में भूल जाएं और अपने अंतिम चरण तक पहुंचने के लिए खुद को प्रेरित करने के लिए बड़ा सोचना शुरू करें। आप लगभग वहाँ हैं, आपको बस थोड़ा सा धक्का चाहिए और आप केवल एक ही हैं जो खुद को उस धक्का दे सकते हैं

Libra

22 दिसंबर 2019: आज आप अपने कुछ वित्तीय सुधारों की औपचारिक घोषणाओं को अंजाम देने में लगे हुए होगे। आज आप अपने पारिवारिक विवादों को समाप्त कर पुनः तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। आज आपको कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी। पे्रम संबंधो में सुधार की स्थिति होगी। किन्तु धन निवेश व विदेश के कामों में परेशानी होगी।

Scorpio

22 दिसंबर 2019: आप कुछ बदलाव के लायक हैं वृश्चिक। आप बहुत लंबे समय से उसी तरह अटके हुए हैं। छुट्टी का समय है काम से कुछ दिनों की छुट्टी लेने की कोशिश करें और कहीं जाकर आप आराम कर सकते हैं। किसी मित्र या प्रियजन को अपने साथ ले जाएं क्योंकि यह उन लोगों के साथ जुड़ने का समय है जिनके पास आपके पास थोड़ी देर में मिलने का समय नहीं था। इसे फिर से काम करने के लिए वापस स्कोर करने से पहले शांति पाने के अवसर के रूप में लें।

Sagittarius

22 दिसंबर 2019: आज आपके लिए भाग्य और आकर्षण का दिन है। यदि आपको किसी को आकर्षित करने और उनकी अच्छी पुस्तकों में शामिल होने का अर्थ है, तो आज यह करने के लिए सही दिन है। आपका करिश्मा वह है जिसे कोई नहीं कह सकता है। आप का बहिर्मुखी पक्ष मुसकुरा रहा है और हर कोई आज आपकी ऊर्जा के प्रति आकर्षित है।

Capricorn

22 दिसंबर 2019: आज धीरे-धीरे चीजें लो कप। आपके और एक प्रियजन के बीच असहमति आपको परेशान स्थिति में डाल सकती है। आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिसे आप बहुत अलग पाते हैं, फिर भी आप आगे बढ़ना चाहते हैं। इस क्षेत्र में निराशा से बचने के लिए, चीजों में बहुत तेजी से नहीं कूदना चाहिए। एक दिन, एक समय में धीरे-धीरे आगे बढ़ें और चीजें काम करेंगी।

Aquarius

22 दिसंबर 2019: आपका दिल और दिमाग दोनों आज पूरी तरह से आपके कार्यक्षेत्र में हैं। यह आपके लिए बहुत ही उत्पादक दिन है। उन चीज़ों की एक सूची बनाएं जिन्हें आप कुछ समय के लिए प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह सक्षम नहीं है। आज आप खुद को उन चीजों को पाने जा रहे हैं जो आपकी उत्पादक ऊर्जा के साथ अपने चरम पर हैं।

Pisces

22 दिसंबर 2019:  आज आपको अपने रिश्तों को मजबूत करने की आवश्यकता है। यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुद से खेलने के लिए चीजें छोड़ते हैं, तो कोई भी नहीं जान पाएगा कि आप वास्तव में क्या चाहते हैं और आप उनके बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं। अपने प्रियजनों को ऐसा महसूस कराएं कि आप उनके लिए यह बता रहे हैं कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं, क्योंकि कभी-कभी वे आपके व्यस्त कार्यक्रम के कारण भूल जाते हैं

CAA पर फैले भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए भाजपा करेगी 100 रैलियाँ

नई दिल्ली(ब्यूरो):

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ देशभर में सरकार के खिलाफ लगातार चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जनता के बीच पहुंचकर भ्रम दूर करने की कमान संभाली है. दिल्ली में शनिवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेशों के संगठन महासचिवों, प्रवक्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें में तय हुआ कि पार्टी विपक्ष के झूठ के बेनकाब करने के लिए सीधे जनता के बीच पहुंचकर असलियत बताएगी.

संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद जैसे ही इसने कानून की शक्ल ली देश भर में विरोध एक साथ बढ़ गया. बीजेपी का मानना है कि विपक्ष लगातार जनता में अफवाह और भ्रम फैला रहा है. खासतौर से मुस्लिम तबके में बड़े पैमाने पर अफवाह फैलाई जा रही है कि उनको देश से निकाल दिया जाएगा. लिहाजा अब सरकार के साध कंधे से कंधा मिलाने के लिए पार्टी अपने कैडर को जनता के बीच उतारना शुरू करेगा.

किसी को डरने की जरूरत नहीं

बैठक के बाद बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम अगले 10 दिन में देशभर के 3 करोड़ परिवारों तक पहुंचकर उनको असलियत समझायेंगे कि इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेकों लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

आरोप- कांग्रेस नेता लगातार लोगों को भड़का रहे

पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. कई राज्यों में और कई यूनिवर्सिटीज में प्रदर्शन हुए हैं. बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के नेता लगातार लोगों को भड़का रहे हैं और सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैला रहे हैं.

पेटोल बॉम्ब फैंकने गए रहीस के हाथ में फटा बॉम्ब

हमलावर रहीस का हाथ कलाई से बम विस्फोट में उड़ गया और मांस के लोथड़े लटक गए थे.

नई दिल्ली(ब्यूरो):

उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को पुलिस और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में भीड़ ने पुलिस पर खुल कर ‘पेट्रोल-बम’ फेंके थे. ये बम देसी फॉर्मूले से बनाए गए थे. इन बमों को बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ती है. एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में भी ज्यादा जोखिम नहीं रहता है, और इनका हमला कई गुना ज्यादा प्रभावी और घातक होता है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर शनिवार को आईएएनएस को बताया, “गिरफ्तार हमलावर का नाम रहीस है. उसके साथ उसके साथी हसन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल रहीस ने मंगलवार को खुलकर पब्लिक और पुलिस के ऊपर देसी स्टाइल में तैयार इन पेट्रोल-बम का इस्तेमाल किया था. तमाम लोग हमले में घायल हुए थे. रहीस को हाथ में कुछ लेकर भागते हुए देखे जाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक, “सीलमपुर-जाफराबाद में मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा भी सामने आया, जिसमें एक शख्स बम फेंकने के बाद घटनास्थल पर पीछे की ओर भागता हुआ दिखाई दे रहा था. गले में मफलर डाले और चश्मा लगाए यह युवक बदहवास था. उस संदिग्ध के साथ-साथ कुछ और युवक भी पीछे की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे थे. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विस्फोट के साथ ही मौके से भाग रहे संदिग्ध (जो बाद में पेट्रोल बम फेंकने वाला रहीस निकला) का हाथ कलाई से विस्फोट में उड़ चुका है. उसके जख्मी हाथ से खून टपक रहा था, और मांस के लोथड़े लटके हुए थे.”

हमलावर का नाम रहीस

सीलमपुर थाने में तैनात और मौके पर उपद्रवियों से मोर्चा लेते वक्त जख्मी हुए सब-इंस्पेक्टर ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “वायरल वीडियो में बम विस्फोट से ठीक पहले जिसके हाथ में थैला लटका दिखाई दे रहा है, और विस्फोट के तुरंत बाद जिस युवक का हाथ लहूलुहान नजर आ रहा है, उसका नाम रहीस है. वायरल वीडियो के जरिए ही इलाके के लोगों ने उसकी पहचान की. रहीस उत्तर-पूर्वी जिले का ही रहने वाला है.”

देशद्रोह का केस दर्ज होगा

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “बम विस्फोट करने वाले आरोपी की पहचान होने के बाद उसकी तलाश शुरू हुई. उत्तर पूर्वी जिले के कई निजी और सरकारी अस्पतालों में पुलिस ने दो दिन तक संदिग्ध घायल की तलाश की. अंतत: उसे उत्तर पूर्वी-शाहदार जिले में स्थित एक सरकारी अस्पताल में इलाज कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस अब उसके खिलाफ देशद्रोह, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, दंगा भड़काने, निर्दोष लोगों की हत्या की कोशिश करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत आपराधिक मामला चलाने की तैयारी में जुटी है. हालांकि मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में दर्ज तीन अलग-अलग एफआईआर में भी इसका नाम शामिल किया जाना है.”

रहीस ने कब और कहां सीखा बम बनाना?

शनिवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा में तैनात डीसीपी स्तर के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “रहीस से अब तक हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. हम लोग इसका भी पता लगा चुके हैं कि पेट्रोल बम बनाना रहीस ने किससे कब और कहां सीखा था. हालांकि उस शख्स तक हम अभी नहीं पहुंच सके हैं. तलाश जारी है. रहीस ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनमें से दो पुलिस को मिल गए हैं. बाकी अन्य 5-6 की तलाश जारी है.”

वायरल वीडियो सही पाया गया

इसी अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में पुष्टि की है, “वायरल वीडियो सही पाया गया है. वीडियो मंगलवार दोपहर बाद सीलमपुर जाफराबाद में हुए दंगे की घटना के दौरान का ही है. फिर भी कानूनी रूप से सही साबित करने के लिए वायरल वीडियो को फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है. ताकि अदालत में कहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस का पड़ताली पक्ष कमजोर साबित न हो जाए.”

जम्मू में CAA के समर्थन में उतरे लोग

सीएए (CAA) के विरोध में जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं जम्मू (jammu) में इस कानून के पक्ष में लोगों प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सभी धर्मिक समुदायों के लोगों ने शिरकत की. 

जम्मू:

 सीएए (CAA) के विरोध में जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं जम्मू (jammu) में इस कानून के पक्ष में लोगों प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में सभी धर्मिक समुदायों के लोगों ने शिरकत की. जम्मू के लोगों ने कहा कि यह कानून देश के लोगों के खिलाफ नहीं है. नागरिकता कानून के समर्थन में भी देश के कई शहरों में मार्च की खबरें हैं. दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश के लिए नागरिकता क़ानून जरूरी है. कानून के समर्थन में देशभर से एक हजार प्रोफेसर्स आए. नागरिकता कानून के समर्थन में दिल्ली के राजघाट समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन चल रहा है.

बता दें सीएए के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुके हैं. खासकर उत्तर प्रदेश में इन हिंसक प्रदर्शन में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए हैं. उत्तर प्रदेश में हिंसा के बाद यूपी में अब तक 5200 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गोरखपुर हिंसा में शामिल उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की गई हैं. दिल्ली के दरियागंज में हिंसा को लेकर 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उधर, नागरिकता कानून के खिलाफ आज RJD ने बिहार बंद का आह्वान किया. पटना, समस्तीपुर, आरा, भागलपुर और वैशाली में प्रदर्शन हुए.  
शुक्रवार को इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया. दिल्ली गेट के पास पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया.  इससे पहले उन्होंने मार्च की अनुमति नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके. प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही जमा मस्जिद से जंतरमंतर जाने के लिए प्रस्थान किया, पुलिस ने दिल्ली गेट से कुछ दूरी पर उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक लिया, जिसके बाद उन्होंने पत्थरबाजी की. भीड़ ने सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और बैरिकेड को हटाने का प्रयत्न किया. पुलिस ने इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर वाटर-कैनन का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने जली कार को भी बुझाने के प्रयत्न किए.