लोकसमपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री संदीप सिंह समस्याएँ सुलझाई

कोरल, पंचकूला, 26 दिसम्बर :

खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर संवेदनशील होकर तत्परता से कार्य करें। संदीप सिंह आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में अधिकारियों और शिकायतकर्ताओं से मुखातिब हो रहे थे।

  उन्होंने कहा कि अधिकारी महिलाओं के मामलों में कार्रवाही करने के दौरान विनम्र और संवेदशील रवैया रखें। अधिकारी अपने कार्यालयों में जनता से मिलने का समय निश्चित करें। जनता के साथ प्रेम और सदभावना के साथ बात करें। उनकी शिकायतें सुने और जायज शिकायतों पर शीघ्र से शीघ्र कार्रवाही कर समाधान करें। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा यदि समस्याओं का समाधान मौके पर ही जाये और शिकायतकर्ताओं को अन्य मंचों पर जाने की आवश्यकता ही न पड़े।

बैठक में उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक प्रदीप चैधरी, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, जिला परिषद की अध्यक्ष रितु सिंगला व गैर सरकारी सदस्य तथा सभी संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान 19 मामले रखे गये, जिनमें से 7 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। ये मामले कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी, नगर निगम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, कार्यकारी अभियंता, उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम, पुलिस, राजस्व विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंचकूला, जिला नगर योजनाकार, आबकारी एवं कराधान से संबंधित थे।

  गांव खोई निवासी प्रीतम चंद की धर्मशाला के निर्माण संबंधी शिकायत पर उन्होंने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी को इस बारे जांच पड़ताल करके कार्रवाही करने के निर्देश दिये। सेक्टर-12 निवासी राजकुमार की गैस एजेंसियों द्वारा गैस सिलेंडरों में 3-4 किलो कम गैस देने की शिकायत पर उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पंचकूला को औचक निरीक्षण करके जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके अतिरिक्त 10 गैस डिलीवरी मैनों द्वारा बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर भरने बारे भी जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा। उपभोक्ताओं के हितों के साथ कोई खिलवाड़ सहन नहीं होगा।

कालका मंडल के गांव खेड़ा सीताराम में सीवरेज की व्यवस्था ना करने संबंधी शिकायत के मामले में उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को यथोचित कार्रवाही करने के निर्देश दिये। गांव बतौड़ के मनीष कुमार के इंतकाल दर्ज मामले में नाजायज पैसे मांगने संबंधी शिकायत के बारे में उन्होंने जांच करने व इस मामले में लिप्त सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध 15 दिन के अंदर कार्रवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत गोरखनाथ ब्लाॅक पिंजौर की अहीर बस्ती के गरीब परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाने के लिये बिजली के 7 पोल एवं तारों के मामलों में बिजली विभाग द्वारा ही 90 हजार रुपये वहन किये जाने के निवेदन पर उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला को डी प्लान के तहत खंभे एवं तार उपलब्ध करवाने संबंधी मामले पर विचार करने के निर्देश दिये।

परिवादी शांति अमित शर्मा की हुक्का-बार बंद करवाने संबंधी शिकायत पर उन्होंने प्रशासन द्वारा 4 अधिकारियों की टीम बनाकर हुका बारों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों व अन्य वयस्कों में नशे की लत का बढ़ावा देने वालों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। बालदवाला गांव निवासी केला देवी व अन्य की गांवों में अवैध शराब की शिकायत पर उन्होंने 4 अधिकारियों की एक कमेटी बनाने व उसमें तीन स्थानीय गैर सरकारी सदस्यों पवन धीमान, जितेंद्र शर्मा व कंवर सेन सिंगला को शामिल कर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में चंडी मंदिर निवासी रामेश्वर दास, राखी पुत्री कश्मीर सिंह, फूल सुंदरी, ग्राम पंचायत भोज पौंटा, उपरली भूड़ निवासी सतविंद्र सिंह की शिकायतों का समाधान कर दिया गया।

बैठक में उपायुक्त ने जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन जनता की शिकायतों को संवेदना के साथ सुन कर समय पर हल करेंगा। 

2nd day of NSS Camp at PU

Korel, Chandigarh, December 26, 2019

On the second day of the NSS seven days special camp, a talk on time management was delivered by Dr. Anupreet Kaur Mavi. She also shared an analogy of water available and it’s usage. The second session was on ENDS. Dr. Ikreet Bal shared the how and why of tobacoo consumption. He explained Why junk food is called junk.  He encouraged the volunteers to be conscious of what they consume, how they consume and it’s effects on the human body.

He shared the effects of vaping and  other smokeless products. Around 220 volunteers spearheaded a rally to spread awareness about ‘Swaach Bharat Swaasth Bharat’ from USOL to Student Centre. The volunteers cleaned the Student centre as a token of their dedication towards a clean and green India.  In the afternoon, a poster making competition was conducted on the theme Save Environment. The sub themes were Save water, save air and save earth. Students divided themselves into teams of 5 members each and presented a poster.  The posters were a symbol of volunteers enthusiasm and commitment.

21- ­­days 125th Orientation Course inaugurated at PU

Korel, Chandigarh, December 26, 2019:

Professor (Dr.) Kuldip Chand Agnihotri, Vice-Chancellor, Central University of Himachal Pradesh, Dharamshala (H.P.) inaugurated the 21- ­­days 125th Orientation Course on 26th December, 2019.  The course is being conducted by the UGC – Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh for newly inducted faculty and is being attended by 35 Assistant Professors belonging to institutions in Sikkim, Uttar Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh, Haryana and Chandigarh.

Speaking to the participants, Professor Agnihotri said that new teachers should do well if they adopt teaching as a profession and not as a part time hobby.  As teachers, one should be completely immersed in the experience of teaching.   He expressed his surprise that very few of our teachers go into writing their own books, after doing research in the indigenous traditions, processes and phenomenon.  The teachers should today reclaim their role of being an agenda-setter rather than a blind follows.

Professor S.K. Tomar, Director, UGC – Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh welcomed the participants and placed before them the significance of faculty development programmes.

A Special Lecture at Gandhian and Peace Studies, PU

Korel, Chandigarh, December 26, 2019

The Department of Gandhian and Peace Studies, Panjab University, Chandigarh in collaboration with the UNESCO Network Chair organized one special lecture of Prof. Somchai Thamuitiwat, School of Law, Mae Fah Laung University, 333 Moo I Phahoyothin Rd., Thasud, Mung District, Chaing Rai, Thailand, at Department of Gandhian and Peace Studies, here today.

Dr. Manish Sharma, Chairperson introduced the invited guest and about the topic “Direction of Thailand’s Implementation of Its Forest Policy: A Case Study of India’s Joint Forest Management”. Prof. Somchai talked about the Thailand’s legal and operational problems in relation to its forest policy implementation and socio-economic impacts of this problem. Due to the more emphasis on the tourism industry in Thailand, the green areas of Thailand are narrowing down but now the scenario is changing. He also talked about the India’s 1988 national forest policy which was implemented through the joint forest management (JFM) programme with a focus on factors contributing to the successful increase in forest areas in New Delhi, Himachal Pradesh, Punjab and Uttarakhand. He also emphasized about the new kind of innovative steps taken in both the countries to increase the forest areas. He also talked about the role of satellites which are helping in finding the dark/empty places which requires urgent attention. The present presentation is the collection of data from both countries and of two years instance research and project was funded by ICSSR, New Delhi.

In the end Prof. Somachai also distributed cloth bags also which he has bring from Thailand to promote the eco friendly environment. The event was attended by large number of faculty members from other department including Ms. Mint from Thailand, Prof. M. L. Sharma, MPhil and PhD Students.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 26.12.2019

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Sonu Goswami R/o # 81/4, Kajehri, UT, Chandigarh, while he was carrying illegally 10 bottles of country made liquor, near Community Center Sector-52, Chandigarh on 25.12.2019. A case FIR No. 260, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Tarsem Kumar R/o # 34, Ward No.3, Sec-1 near Bhatinda Malote, Muktsar Sahib (PB), near cap complex, Chandigarh to Mullanpur road on 25.12.2019  and recovered 10 Gram Heroin from his possession. A case FIR No. 168, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Insult the modesty of a woman

A case FIR No. 302, U/S 509 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh on the complaint of a women resident of Chandigarh against Tejinder Singh resident of Sector-20, Chandigarh, who eve-teased complainant at UT Secretariat, Sector-9,  on 13.12.2019. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Prevention of Damage to Public property Act

A case FIR No. 267, U/S 353, 34 IPC and PDPP Act 1984 has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of SI Madan Lal Sharma, Enforcement Wing, MC, Chandigarh against unknown person who broken window pane of his Govt Truck No. CH01GA1858, while removing the illegal rehro/fari at Indira Colony, Manimajra, Chandigarh on 24.12.2019. Investigation of the case is in progress.

Copyright Act

A case FIR No. 288, U/S 63 Copyright Act 1957 has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Sandeep Singh R/o SCO No.44, 1st Floor, Sector-41-D, Chandigarh against Kuldeep Gupta, director of Red chilly food Pvt. Ltd., SCO No. 43, Backsider, Sector-26, Chandigarh for Infringement/ Violation of Copyrights of Phonographic Performance Ltd. (PPL) by communicating the music commercially to the public without obtaining PPL license/ permission. Investigation of case is in progress.

Theft

Harinder Gulati R/o #1, Adarsh Nagar, Model Town, Ambala (HR) reported that unknown person, who stole away his purse containing cash Rs. 60000/- and credit card, SBI ATM, PNB ATM, HDFC ATM and DL from his pocket at Elante mall on 25.12.2019. A case FIR No. 312, U/S 380 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Pooja Garg resident of Govind Vihar, Baltana (PB) and Sonika Chadha resident of # 106, SIGMA City Lohgarh, Zirakpur reported that unknown person, who stole away their mobile phones at Elante Mall on 25.12.2019. A case FIR No. 313, U/S 380 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sukhdev Singh R/o # 2260, SBI Colony, Sector-42, Chandigarh reported that unknown person stole four alloys wheel from his Baleno car No. CH01BY8846 near his residence on the night intervening 24/25-12-2019. A case FIR No. 259, U/S 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Rahul Garg R/o # 1206, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away his Activa Honda Scooter No. CH01AX3746 from in front of his residence. A case FIR No. 305, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Karam Chand R/o # 2315/C, HB Flats, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away his bullet motorcycle No. CH01BD-2925, parked near residence. A case FIR No. 164, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

26 दिसंबर 2019 आज अपने अंदर की आवाज को करीब से सुनें. आप अपने बारे में नई चीजों का पता लगाने जा रहे हैं. आप अपने आप को उन चीजों का पता लगाएंगे जो आपने कभी नहीं सोचा था कि आपके अंदर होगा. इससे आपको अपना गार्ड लगाना पड़ सकता है, लेकिन ऐसा तम कीजिए. एक खुला दिमाग रखें और अपने नए पाए गए विचारों को लोगों के साथ साझा करें.

Taurus

26 दिसंबर 2019 अतीत को अतीत में रहने दो. क्या हुआ और क्या हो सकता है, इस पर ध्यान देना बंद करो और तुम्हारे लिए आगे क्या हो रहा है, उस पर ध्यान देना शुरू करो. अतीत में बने रहना कभी भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ है, इसलिए यह सबसे अच्छा है कि आप बागों को बाय-बाय करें.

Gemini

26 दिसंबर 2019 यदि आप महसूस कर रहे हैं कि आपका जीवन नहीं घट रहा है, तो वह आज बदलने वाला है. आज आपको अपने जीवन पथ में बदलाव दिखाई देगा. आप सकारात्मक वाइब्स से भरे होंगे और चीजें सिर्फ आपके लिए काम करेंगी. अपनी उम्मीदों को ऊंचा रखें.

Cancer

26 दिसंबर 2019 आपके आस-पास कोई व्यक्ति कुछ परिवर्तनों से गुजर रहा हो सकता है और उन्हें इस समय आपकी आवश्यकता हो सकती है. अपने आस-पास के लोगों, विशेष रूप से प्रियजनों के बारे में पूरी जानकारी लें, क्योंकि कोई व्यक्ति मदद के लिए तरस रहा है और आप उनकी मदद कर सकते हैं और उन्हें आराम दे सकते हैं.

Leo

26 दिसंबर 2019 आज आपको कई नई परियोजनाओं में शामिल होने की आवश्यकता महसूस हो सकती है. यह एक अच्छी बात है क्योंकि यह आपकी व्यक्तिगत वृद्धि में मदद करने वाला है. हालाँकि, सुनिश्चित करें कि आप बहुत सावधानी से आगे बढ़ें और जितना आप संभाल सकते हैं, उससे अधिक न लें.

Virgo

26 दिसंबर 2019 यदि आपको किसी चीज के बारे में अच्छा अहसास नहीं है, तो उसके साथ आगे नहीं बढ़ना सबसे अच्छा है. इसके बजाय, प्रतीक्षा करें और देखें कि यह आपको कहां ले जाता है और आपको महसूस होगा कि आपने इसके साथ नहीं जाने का सही निर्णय लिया है. आज अपने पेट को सुनें, यह आपके लिए फायदेमंद होगा.

Libra

26 दिसंबर 2019 चीजें नहीं हो सकती हैं कि आप उन्हें अपने जीवन के वित्तीय क्षेत्र में कैसे चाहते हैं. लेकिन आप अभी भी खर्च कर रहे हैं जैसे कि चीजें पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. आज, अपने खर्चो को कम करें और बारिश के दिन के लिए पैसे बचाएं. आप अंत में कुछ भी नहीं छोड़ना चाहते हैं

Scorpio

26 दिसंबर 2019 आज आप कुछ कम महसूस कर रहे हैं. सुनिश्चित करें कि आप अपने मूक को अन्य लोगों को प्रभावित नहीं करते हैं क्योंकि यह आपके और उनके बीच समस्या पैदा कर सकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप उन पर विस्फोट नहीं करते हैं, लोगों से, विशेष रूप से प्रियजनों से दूर और एक दिन ले लो.

Sagittarius

26 दिसंबर 2019 आज आपको काम में उच्च पद की पेशकश की जाएगी. यह आपको डरा सकता है, लेकिन यह एक अच्छी बात है क्योंकि यह आपको अत्यधिक व्यक्तिगत विकास प्रदान करने वाला है. एक पदना आपको काम से दूर नहीं जाने देता. आपको एक व्यक्ति के रूप में बदलना नहीं है, यह सिर्फ एक पदना है.

Capricorn

26 दिसंबर 2019 पेशावर रूप से आपके लिए कुछ अच्छा आने वाला है. जब यह आपके पास आता है, तो आपको एहसास होगा कि यह कुछ ऐसा है जिसका आप इंतजार कर रहे हैं. आशा तम खोना क्योंकि चीजें हमेशा आपके रास्ते पर जा रही हैं, चाहे आपको इसका एहसास हो या न हो.

Aquarius

26 दिसंबर 2019  आपकी प्रवृत्ति आमतौर पर मजबूत होती है, लेकिन आज पहले एक व्यावहारिक पक्ष से चीजों को देखना बेहतर है. एक बार जब आप व्यावहारिक रूप से हर चीज के बारे में निश्चित हो जाते हैं, तो अपने विकल्पों का वजन करें और अपना निर्णय लें. लेकिन आज अपने दिमाग से पहले अपने दिल की बात न जाने दें.

Pisces

26 दिसंबर 2019 आपकी वृत्ति आज मजबूत कार्ड खेल रही है, और आप ऐसा महसूस करते हैं कि आपको पता है कि आगे क्या होने वाला है. अपनी मजबूत प्रवृत्ति का लाभ उठाएं और अपने दिन की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं. सुनिश्चित करें कि आप दूसरों के साथ अपने रिश्तों में बाधा डालने के लिए मुसीबत में नहीं आए.

आज का पचांग

पंचांग 26 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस प्रातः 10.43 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः मूल सांय 04.50 तक है, योगः वृद्धि रात्रि 10.06 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः धनु, राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, 

सूर्यास्तः 05.27 बजे।

नोटः आज कंकण सूर्यग्रहण है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

क्रिसमस के अवसर पर यवनिका ओपन थिएटर सेक्टर 5 में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंचकूला:

क्रिसमस के अवसर पर यवनिका ओपन थिएटर सेक्टर 5 में लिविंग ग्रेस चर्च पंचकूला की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि पहुंची। उनके साथ जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल विशेष अतिथि रहे।

सुधा भारद्वाज और मुकेश सिरसवाल ने सभी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है। सुधा भारद्वाज मुकेश सिरसवाल ने कहा कि आज सरकार की कुनीतियों के कारण लोग डर रहे हैं और कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, ऐसे में प्रभु इशु मसीह के संदेश को भी समझना होगा। सुधा भारद्वाज एवं मुकेश सिरसवाल ने एक क्विंटल 5 किलो का केक काटकर क्रिसमस महोत्सव मनाया। प्रोग्राम में बच्चों ने भांगड़ा व अन्य नाच गानों पर प्रस्तुति दी गई। केरल गीत व पास्टर ग्रेस के द्वारा पवित्र बाइबल के वचनों से उपदेश दिया कि इस दिन प्रभु यीशु मसीह इस दुनिया में आए और सारी मानव जाति के लिए उद्धार का कारण हुए।

प्रोग्राम में पूर्व पार्षद प्रेम कुमार भी मौजूद थे।

हर अधिकारी, कर्मचारी को यह समझना चाहिए कि हम सब जनता की सेवा के लिए पदासीन हैं: संदीप सिंह

पंचकूला सेक्टर छह स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज हरियाणा के स्पोर्ट्स मिनिस्टर संदीप सिंह जी का कार्यक्रम किया गया जो कि सुशासन दिवस के उपलक्ष में था

इस कार्यक्रम में भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के आरंभ में संदीप जी ने अपना स्वागत करने के लिए सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया वह सब के समक्ष अपनी बात रखने से पहले उन्होंने सबको सुशासन दिवस की ढेरों बधाइयां दी वह याद दिलाया कि हमारे भारत रत्न यानी कि श्री अटल बिहारी वाजपेई जो कि भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं उनका व मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन भी है और इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जिन्होंने भारतीय जनगणना का शुरुआत की थी वह हमारे लिए वाकई में किसी रतन से कम नहीं थे और मदन मोहन मालवीय के बारे में क्या बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक व एक आदर्श पुरुष थे वह भारत के प्रथम पुरुष थे जिन्हें महामना महामना का उपाधि वह विभूषित किया गया था

संदीप सिंह पहले पंचकुला में बतौर roadies भी आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर हम सुशासन दिवस यानी के गुड गवर्नेंस डे के नाम पर मनाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के के बारे में भी चर्चा की और कहां की है सपना अटल बिहारी वाजपेई जी का था कि वह गांव-गांव तक अच्छी सड़कें पहुंचाएं उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस को मनाने का एक मुख्य कारण यह है कि वह देश को पारदर्शी व जवाबदेई शासन प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में पंचकूला के डीसी मुकेश अहूजा, कमल दीप गोयल एसपी पंचकूला, दीपक शर्मा जिला अध्यक्ष पंचकूला बीजेपी, ओमप्रकाश जिला अध्यक्ष जेजेपी, कृष्ण चेयरमैन बाल कल्याण परिषद मुख्य रूप से मंत्री का स्वागत करने को उपस्थित रहे

जनता की सेवा का भाव मन में जगाना ही सुशासन- मुख्यमंत्री

– मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों से किया सीधा संवाद
– हरियाणा को खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए सबसे साथ मिलकर चलने का आह्वान किया
– विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की

कोरल, पंचकूला, 25 दिसंबर:

      मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजनेताओं से लेकर अधिकारी.कर्मचारी तक हम सबकी जिम्मेदारी जनता की सेवा करना है। हम सबके मन में यह भाव जागना ही सुशासन है। सबके साथ न्याय का भाव मन में रखना और आमजन को बिना बाधा सेवाओं व योजनाओं की डिलीवरी करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए।

  मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए नई ई-सेवाओं का शुभारंभ किया और विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रतिवर्ष पुरस्कार शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने धिकारियों.कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए व जिज्ञासाओं का तर्कसंगत ढंग से समाधान किया। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 22 जिलों के अधिकारियों से मुखातिब हो रहे थे। पंचकूला के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत का मकसद आमजन को मिलने वाली सेवाओं व योजनाओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता के भाव का अहसास करना है। चाहे मुख्यमंत्री हो या किसी विभाग का कोई कर्मचारी, हम सब जनता की सेवा के लिए हैं। सरकार व प्रशासन आपस में मिलकर ही अच्छा शासन दे सकते हैं और इसे अच्छा व बाधारहित बनाने के लिए संवेदनशील भाव मन में रखना जरूरी है। यह सरकार जनता के प्रति पूर्ण उत्तरदायित्व का भाव रखती है और हम जन.जन की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कर्मचारी-अधिकारी को यह समझना चाहिए कि हमें जो वेतन मिलता है उसकी एवज में मैं क्या कर रहा हूं। जनता के हित में हमें नियमों को उदार व सरल बनाने का प्रयास करना चाहिए। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने योजनाओं का विक्रेंद्रीकरण किया है। अधिकारियों, कर्मचारियों को हिपा के माध्यम से प्रशिक्षण व रिफ्रेशिंग कोर्स करवाए जाएंगे ताकि वे अपने कार्य में अधिक निपुण बन सकें व जनता के प्रति जिम्मेदारी के भाव के साथ कार्य कर सकें। मुख्यमंत्री ने 2014 के बाद जनता के हित में शुरू की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और सुधार के विचारों को लागू किया जाएगा। आमजन से सुधार के विचार लेने के लिए वेबसाइट भी बनाई जाएगी। मेहनती, जिम्मेदार व कत्र्तव्यपरायण अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए प्रतिवर्ष प्रदेश में 500 पुरस्कार दिए जाएंगे और इसे अगले वर्ष 25 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पांच नई सेवाएं शुरू की गई है, इनमें 22 जिलों की वेबसाईट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवायें, लोकायुक्त पोर्टल व लाल डोरामुक्त गांवों के डिजिटल मैप संबंधी योजनायें शामिल है।

संदीप सिंह: अतिथि खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री

जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांव-गांव सड़क पंहुचाने के लिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाई। इसके कारण हरियाणा का हर गांव पक्की सड़क से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन के माध्यम से सबका साथ सबका विकास, हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनसेवा की प्रतिबद्धता के कारण ही आज 38 विभागों की लगभग 550 सेवाओं के डिजिटाइजेशन सेे सरकारी सेवाएं प्रदान करने में बड़ा परिवर्तन आया है।

  उन्होंने कहा कि  सुशासन की मूल भावना के अनुरूप जरूरतमंद वर्ग को घर.द्वार पर सेवाएं मिल रही हैं। सूचना प्रौद्योगिकी सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुशासन के स्वप्र को साकार करने के लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हर अधिकारी, कर्मचारी को यह समझना चाहिए कि हम सब जनता की सेवा के लिए पदासीन हैं और यदि जनता को समय पर बाधारहित सेवाएं मिलेंगी तो ही हमारा होना सार्थक है। उन्होंने कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व 25 दिसंबर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर तहसीलों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये शुरू की गई ई-रजिस्ट्ररी की प्रक्रिया के बाद से लगभग 500 ईसेवायें आॅन लाईन की जा चुकी है। इनके कारण प्रदेश के लाखों ग्रामीणों को छोटे-छोटे सरकारी कामों के लिये  सरकारी अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। उन्होंने कहा कि ग्रांवों में सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से ग्राम सचिवालय स्थापित किये जा रहे है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि जनसेवक के नाते आमजन को सुशासन देना हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे अपना कत्र्तव्य समझना चाहिए। सुशासन के लिए यह भी जरूरी है कि सभी अधिकारी.कर्मचारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को अच्छी प्रकार समझें और जनहित में योजनाओं के सरलीकरण पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हम सबको आज सुशासन दिवस पर जनहित में अच्छा कार्य करने का प्रण करते हुए जिला को सेवा प्रदान करने में अव्वल बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में सभी योजनाओं व सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे प्रदान करने के लिये सरल केंद्र व अन्त्योदय केंद्र, उपमंडल एवं तहसील स्तर पर भी स्थापित किये गये है, जिनमें हरियाणा व केंद्र सरकार की सभी प्रमुख सेवाएं प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल पर 352742 आवेदन आये, जिनमें से 347216 का निपटान कर दिया गया है। पुलिस विभाग की 16 नई सेवाओं का भी आ शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि खुले दरबार में मिलने वाली शिकायतों की निगरानी रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सीआरएस सोफ्टवेयर बनाया गया है। इसके माध्यम से मिलने वाली शिकायतों, उनके समाधान तथा संबंधित विभाग से लंबित शिकायतों की जानकारी उपलब्ध रहती है। विकास कार्यों की निगरानी के लिये विकासात्मक निगरानी प्रणाली सोफटवेयर बनाया गया है। इसमंे भी कार्यों की प्रगति, लंबित कार्य, संबंधित जानकारी उपलब्ध रहती है। जिला प्रशासन द्वारा योजना जागरूकता एप भी बनाया गया है, जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी रहती है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र में 73 व शहरी क्षेत्र मं 65 अटल सेवा केंद्र क्रियान्वित है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में राजस्व विभाग के डाटा और अधिक संरक्षित करने के लिये पंचकूला जिला के सभी तहसील व सब तहसील वेब हैलरिस पोर्टल पर सिफ्ट कर दी गई है, इससे जमाबंदी की नकल, वसीका पंजीकरण, इंतकाल दर्ज व ई गिरदावरी को अति सरल कर दिया गया है और इसकी निगरानी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहूजा सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी व जिले के अनेकों कर्मचारी मौजूद थे।