कर्नाटक में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत हासिल कीं 117 सीटें

उपचुनाव में BJP की जीत पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘मुझे खुशी है जनता ने बहुत अच्छा फैसला दिया है. अब बिना किसी परेशानी के हम एक स्थायी और जनहित में काम करने वाली सरकार दे सकेंगे.’ 

नयी दिल्ली(ब्यूरो): 

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी (BJP ) के मिली शानदार कामयाबी पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा है कि अब हम एक स्थायी सरकार बिना किसी परेशानी के दे सकेंगे. बता दें सोमवार को आए नतीजों में बीजेपी 15 विधानसभा सीटों में 12 पर जीत हासिल की है. 

उपचुनाव में BJP की जीत पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘मुझे खुशी है जनता ने बहुत अच्छा फैसला दिया है. अब बिना किसी परेशानी के हम एक स्थायी और जनहित में काम करने वाली सरकार दे सकेंगे.’ 

उपचुनाव से पहले विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर बीजेपी के पास 104 सदस्य थे और उन्हें एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त था। इस तरह सत्तारूढ़ पार्टी के पास कुल 105 सदस्यों का समर्थन था। इसमें मतदान के अधिकारों के साथ एंग्लो-इंडियन समुदाय से नामित एक सदस्य भी शामिल है। लेकिन अब बीजेपी की सीटें 117 हो गई हैं. बता दें 223 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 112 सीटें चाहिए. 

बता दें येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जेडीएस की सरकार कांग्रेस के 14 व जेडीएस के तीन विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी. सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया. अब 15 सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. दो सीटों के लिए हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है

CAB 2019, 311/80 मतों से लोक सभा में पारित

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में (संशोधन) विधेयक 2019 पेश किया. विधेयक पर करीब 8 घंटे बहस चली. सोमवार रात करीब ग्यारह बजे गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दिया.
हमारी अल्पसंख्यकों की व्याख्या गलत नहीं है. ये पूरा विधेयक उन तीन देशों के अल्पसंख्यकों के लिए है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जब इस्लाम राज धर्म है तो वहां मुस्लिम लोग अल्पसंख्यक नहीं होते हैं.
– मैं जनता को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ऐसी बिन साम्प्रदायिक पार्टी है, जिसकी केरल में मुस्लिम लीग सहयोगी है और महाराष्ट्र में शिवसेना सहयोगी है.

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में (संशोधन) विधेयक 2019 पेश किया. विधेयक पर करीब 8 घंटे बहस चली. सोमवार रात करीब ग्यारह बजे गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दिया. इसके बाद सोमवार रात 11:35 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा गृहमंत्री की ओर से सारे बिदुओं को स्पष्ट किया जा चुका है, इसके बाद नहीं लगता है कि किसी को कोई कन्फ्यूजन रह गया होगा. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने बिल पर वोटिंग कराया. लोकसभा स्पीकर ने बारी-बारी से विपक्षी नेताओं की ओर से जताई गई आपत्तियों पर मौखिक वोटिंग कराकर उसे क्लियर कराया.

अमित शाह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा कि ये बिल लाखों- करोड़ों शरणार्थियों को यातनापूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाने का जरिया बनने जा रहा है. इस बिल के माध्यम से उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम होगा.

उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने आर्टिकल-14 का हवाला देते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया. मैं कहना चाहता हूं कि किसी भी तरह से ये बिल गैर संवैधानिक नहीं है. न ही ये आर्टिकल-14 का उल्लंघन करता है.

बहस के दौरान अंतिम दौर में अमित शाह की कही गई बातों के मुख्य अंश-:
– गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो मुझे बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती. सदन को ये स्वीकार करना होगा कि धर्म के आधार पर विभाजन हुआ है. जिस हिस्से में ज्यादा मुस्लिम रहते थे वो पाकिस्तान बना और दूसरा हिस्सा भारत बना.

– नेहरू-लियाकत समझौते में भारत और पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखने का करार किया लेकिन, पाकिस्तान ने इस करार का पूरा पालन नहीं किया.

– 3 देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के संविधान में इस्लाम को राज्य धर्म बताया है. वहां अल्पसंख्यकों को न्याय मिलने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है. 1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23% थी. 2011 में ये 3.7% पर आ गई.

– बांग्लादेश में 1947 में अल्पसंख्यकों की आबादी 22% थी जो 2011 में 7.8 % हो गई. आखिर कहां गए ये लोग. जो लोग विरोध करते हैं उन्हें में पूछना चाहता हूं कि अल्पसंख्यकों का क्या दोष है कि वो इस तरह क्षीण किए गये?

– 1951 में भारत में मुस्लिम 9.8 प्रतिशत थे. आज 14.23 प्रतिशत हैं, हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. आगे भी किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा.

– ये कानून किसी एक धर्म के लोगों के लिए नहीं लाया गया है. ये सभी प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के संरक्षण के लिए है. इसलिए इसमें आर्टिकल-14 का उल्लंघन नहीं होता.

– ये बिल आर्टिकल-14, आर्टिकल-21 और आर्टिकल-25 किसी का उल्लंघन नहीं करता है. ये संविधान के हिसाब से पूरी तरह ठीक है.

– किसी भी व्यक्ति को अपने परिवार की बहन-बेटी को या अपने धर्म को बचाने के लिए यहां आना पड़े और हम अपनाए नहीं, ये गलती हम नहीं कर सकते. हम उन्हें जरूर स्वीकारेंगे, नागरिकता देंगे और पूरे विश्व के सामने उन्हें सम्मान भी देंगे.

– भारत ने किसी भी रिफ्यूजी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया है. पारसी भी प्रताड़ित होकर ईरान से भारत आए थे.

– पीओके भी हमारा है, उसके नागरिक भी हमारे हैं और आज भी हम जम्मू कश्मीर की विधानसभा में 24 सीट इनके लिए आरक्षित रखते हैं.

– जब भी नागरिकता के बारे में कोई Intervention हुआ, वो किसी न किसी Specific problem को solve करने के लिए हुआ. यूगांडा से जब लोग आए थे, तो केवल वहां से आए लोगों को ही नागरिकता दी गई, अन्य किसी देश से आए लोगों को नागरिकता नहीं दी गई थी.

– हमारी अल्पसंख्यकों की व्याख्या गलत नहीं है. ये पूरा विधेयक उन तीन देशों के अल्पसंख्यकों के लिए है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जब इस्लाम राज धर्म है तो वहां मुस्लिम लोग अल्पसंख्यक नहीं होते हैं.

– रोहिंग्याओं को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. ये मैं आज फिर कह रहा हूं.

– अभिषेक बनर्जी ने आज अपने वक्तव्य में टैगोर, विवेकानंद और बंकिम बाबू का नाम लिया. लेकिन बंकिम बाबू के समय ऐसे बंगाल की कल्पना थी क्या कि दुर्गा पूजा के लिए कोर्ट में जाना पड़े?

-मैं इतना कहना चाहता हूं कि माइनॉरिटी में कोई डर की भावना नहीं है, अगर है तो भी मैं अपने सभी अल्पसंख्यक भाई बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए इस देश में किसी भी धर्म के नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है.

– अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एनआरसी और सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल ट्रैप है. लेकिन इसमें कोई ट्रैप नहीं है. उन लोगों को ये ट्रैप जरूर लग सकता है जो वोटबैंक के लिए घुसपैठियों का संरक्षण करते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.

– मैं बंगाल के सभी सांसदों से कहना चाहता हूं कि लाखों लोगों को जो नागरिकता मिलने वाली है वो सारे बंगाली शरणार्थी है, क्या आप नहीं चाहते कि बंगाली हिन्दू, बौद्ध, सिख और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता मिले ?

– कुछ लोग बिल के खिलाफ माहौल बना रहे हैं. लेकिन किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. शरणार्थियों के पास राशन कार्ड है या नहीं, ये बिल सबको नागरिकता देगा. आपको किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.

– मैं इस सदन को फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब हम NRC लेकर आएंगे, एक भी घुसपैठिया इस देश के अंदर बच नहीं पायेगा.

– मैं जनता को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ऐसी बिन साम्प्रदायिक पार्टी है, जिसकी केरल में मुस्लिम लीग सहयोगी है और महाराष्ट्र में शिवसेना सहयोगी है.

– मैं पूरी गंभीरता के साथ देश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तब तक भारत का संविधान ही हमारा धर्म है.

– 2014 की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 1 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया. UNHRC की रिपोर्ट के अनुसार अब दूसरे धर्मों के मात्र 20 धार्मिक स्थान ही पाकिस्तान में बचे हैं.

– बंगबंधु शेख मुजीब उर्र रहमान की हत्या के बाद बांलादेश में जो अत्याचार का दौर चालू हुआ, उसने वहां की धार्मिक लघुमतियों की रीड की हड्डी ही तोड़ दी, भोला में एक सुनियोजित हमले में 200 अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया.

– इन देशों में ढेर सारे मंदिर तोड़े गए.अफगानिस्तान में 1992 तक करीब 2 लाख हिंदू और सिख थे और 2018 तक वो सिर्फ 500 रह गए. पूरे देश ने देखा था कि धार्मिक स्थलों को तोड़ा गया. भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा को तोप के गोले दागकर तोड़ा गया. ऐसे में कहां जाते ये अल्पसंख्यक.

– मैं फिर से इस सदन के माध्यम से पूरे देश के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि घुसपैठिये और शरणार्थी में मौलिक अंतर हैं.

– जो धार्मिक प्रताड़ना के आधार पर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए, अपने धर्म की रक्षा के लिए यहां आता है, वो शरणार्थी है और जो बिना परमिशन के घुस कर आता है वो घुसपैठिया है.

– वोट बैंक के लालच में अगर आंख अंधी और कान बहरे हो गए हैं तो उन्हें खोल लीजिए. करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हुआ है. जो नर्क की यातना झेल रहे हैं, जिन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही, उन लोगों की यातनाओं से मुक्ति के लिए मोदी जी ये बिल लाए हैं.

– नेहरू-लियाकत समझौते की गलती को आज मोदी जी ने सुधारने का काम किया है.

नागरिकता (संशोधन)विधेयक 2019 आज होगा पेश

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन)विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) पेश किया. विपक्षी दलों ने इसे बुनियादी तौर पर असंवैधानिक बताया और भारतीय संविधान के अनुच्छेद-14 का उल्लंघन करार देते हुए विधेयक पर कड़ी आपत्ति जताई.

नई दिल्लीब्यूरो): 

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में विवादास्पद नागरिकता (संशोधन)विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) पेश किया. विपक्षी दलों ने इसे बुनियादी तौर पर असंवैधानिक बताया और भारतीय संविधान के अनुच्छेद-14 का उल्लंघन करार देते हुए विधेयक पर कड़ी आपत्ति जताई. विधेयक की वैधानिकता पर एक घंटे की बहस हुई, जिसमें जांचा-परखा गया कि विधेयक पर चर्चा हो सकती है या नहीं. निचले सदन में इसके पक्ष में 293, जबकि विपक्ष में कुल 82 मत पड़े. विधेयक के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं के आरोपों को खारिज कर दिया. 

उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि विधेयक भारतीय संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं करता है और किसी भी नागरिक को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा.’ शाह ने कहा, ‘प्रत्येक नागरिक को उचित वर्गीकरण के आधार पर विधेयक में जगह दी गई है.’

नागरिकता (संशोधन)विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) की बहस के बीच हम आपको बता रहे हैं कि भारत में दूसरे देशों से आए लोगों के लिए कितने शरणार्थी कैंप चल रहे हैं. इस सूची में सबसे पहला नाम पाकिस्तान (Pakistan) का है. पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे ज्यादा शरणार्थी भारत में रह रहे हैं. हालांकि श्रीलंका से आए काफी शरणार्थी भी भारत में रह रह हैं. 

– भारत में 62,000 शरणार्थी श्रीलंका के हैं.

– 1 लाख शरणार्थी तिब्बत के रहते हैं. 

– म्यांमार के 36,000 शरणार्थी हैं.

– अन्य देश के करीब 2 लाख शरणार्थी रहते हैं.

– पाकिस्तान (Pakistan)ी हिंदू शरणार्थियों के लिए 400 कैंप देश में हैं.

– श्रीलंका और अन्य देश के शरणार्थियों के लिए 110 कैंप हैं.

आज का राशिफल

Aries

09 दिसंबर 2019: यदि आप काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो आज, समय बिताएं और ध्यान करें। आप केवल इसलिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि आपके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है, लेकिन यदि आप ध्यान लगाकर अपना सिर साफ करते हैं, तो आप ध्यान देंगे कि आप बहुत बेहतर काम कर पाएंगे।

Taurus

09 दिसंबर 2019: आप हाल ही में अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाए हैं। वास्तव में, आपके आस-पास के लोग जो कुछ भी करते हैं, वह आपको थोड़ा परेशान करता है। इसे ठीक करने के लिए, आपके लिए सबसे अच्छी बात आराम करना है। किसी योग कक्षा में जाएं, या अपने आप से ध्यान लगाएं। एक बार जब आपका मन शांति में होगा, तब आप सभी के साथ बेहतर ढंग से जेल कर पाएंगे।

Gemini

09 दिसंबर 2019: क्या आपके पास स्कूल में आने वाले काम या परीक्षा में कोई परीक्षण है? वैसे तो आज का दिन आपके लिए उसी पर ध्यान केंद्रित करने और इसके लिए अध्ययन करने का दिन है। आप पाएंगे कि आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण स्थिति में हैं, और इससे आपको उन परीक्षणों और कार्यों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी जो आपके पास आ रहे हैं। इसलिए आज का अधिकतम लाभ उठाएं और उन सभी ज्ञान को समझें जो आप कर सकते हैं

Cancer

09 दिसंबर 2019: आपके आस-पास के लोग आज आपको थोड़ा पागल बना सकते हैं, लेकिन यह उन्हें नहीं है। आपके आसपास हो रही चीजों को संभालने के लिए बस इतना ही आप शांत नहीं हो रहे हैं। आज आपको जो सबसे अच्छा काम करना चाहिए वह है ध्यान लगाने का समय। 15 मिनट का ध्यान आपको आराम करने और आसपास के लोगों को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा – और आप उनके साथ अच्छी तरह से जुड़ पाएंगे।

Leo

09 दिसंबर 2019: आपका मन आज कई अलग-अलग दिशाओं में दौड़ रहा है। बहुत सी चीजें हैं जो आप करना चाहते हैं, खासकर काम पर – और आपके पास बहुत सारे विचार भी हैं। इसलिए आपके लिए चीजों को आसान बनाना, यह सबसे अच्छा है यदि आप उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो आप सबसे अधिक करना चाहते हैं। इस तरह, आप एक चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे और उसमें से सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

Virgo

09 दिसंबर 2019: आज आप अपने आसपास के लोगों के लिए एक गुरु के समान हैं। वे आपकी राय को बहुत मूल्यवान समझते हैं और बहुत से लोग सलाह के लिए आपके पास आने वाले हैं। आप आज अपनी मदद कप पर रख सकते हैं, क्योंकि आप अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक रलो मंडल और सलाहकार बनने जा रहे हैं।

Libra

09 दिसंबर 2019: आप सन्मार्ग नहीं हैं, लेकिन आप सभी को कभी न कभी कुछ मदद की ज़रूरत होती है। आज, यदि आप चीजों के बीच फंस गए हैं, तो दूसरों से मदद मांगने में शर्म न करें। सिर्फ इसलिए कि आप मदद नहीं माँग रहे हैं, इसका मतलब यह है कि आप गूंगे हैं। वास्तव में, मदद माँगना दूसरों को आपके बारे में बहुत सोचने वाला बनाने वाला है। केवल काम न करने की बजाय मदद मांगना बेहतर है

Scorpio

09 दिसंबर 2019: आपको अपने लक्ष्य पर अपनी नज़र मिल गई है, और यह लंबे समय से ऐसा ही है। लेकिन आज, आप पाएंगे कि आपका मन अपने लक्ष्य से दूर जा रहा है। आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आप किसी और चीज़ में रुचि रखते हैं। लेकिन याद रखें, कि यह सिर्फ एक चरण है। अपने मूल लक्ष्य को न भूलें, और बस उसी पर ध्यान केंद्रित करें। यदि आपका ध्यान बहता है, तो अपना ध्यान वापस पाने के लिए दिन में कुछ समय के लिए ध्यान लगाएं।

Sagittarius

09 दिसंबर 2019: आज आप थोड़ा कम महसूस कर रहे होंगे, लेकिन यह केवल इसलिए है क्योंकि आप थके हुए हैं। आप अपने आप पर बहुत अधिक काम कर रहे हैं – इसलिए आज बैठकर आराम करना सबसे अच्छा है। अपने मन को खाली करने के लिए कुछ समय के लिए ध्यान करें, और आप देखेंगे कि आप जो भी महसूस कर रहे हैं वह सब दूर हो जाएगा।

Capricorn

09 दिसंबर 2019: आपका जीवन अब लंबे समय तक कठिन रहा है, लेकिन आज चीजें थोड़ी मोड़ लेने वाली हैं। आप कुछ अच्छी खबर प्राप्त करने जा रहे हैं जिसका आप इंतजार कर रहे हैं। यह आज आपको बहुत खुश करने वाला है, इसलिए इस दिन का आनंद लेने की कोशिश करें और उन लोगों के साथ मनाएं जिन्हें आप प्यार करते हैं।

Aquarius

09 दिसंबर 2019: आप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, आपको अपनी गति धीमी करनी होगी। आप एक बार में सब कुछ चाहते हैं, लेकिन यह नहीं है कि यह कैसे काम करता है। यह सबसे अच्छा है यदि आप एक महत्वपूर्ण बात उठाते हैं और उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप उस पर बहुत अच्छे हो सकते हैं। बिना किसी कारण के अपने मन को अन्य स्थानों पर भटकने न दें।

Pisces

09 दिसंबर 2019: चीजें आज आपके पक्ष में काम करने वाली हैं। महत्वपूर्ण निर्णय और विकल्प बनाने के लिए यह एक अच्छा दिन है और जोखिम लेने के लिए भी यह एक अच्छा दिन है। आज आप खुशी और सफलता लाएंगे, चाहे आप किसी भी उद्यमी में सफल हों

आज का पंचांग

पंचांग 9 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 09.54 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः भरणी रात्रि 05.01 तक है, 

योगः परिघ सांय 05.03 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः07.06,

सूर्यास्तः05.21 बजे।

नोटः आज सोमप्रदोष व्रत एवं अखण्ड़ द्वादशी एवं अनंग त्रयोदशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

अनाज मंडी दिल्ली में आग, 35 लोगों ए मारे जाने की खबर

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में 35 लोगों के मारे जाने की खबर है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा 40 तक पहुंच सकता है. यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास है. इस आग में अभी तक 52 लोगों को बचाया जा चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. जिस वजह से आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

पुरानी दिल्ली का यह इलाका सकरी गलियों वाला है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. हालांकि यहां से कुछ कदम की दूरी पर ही मॉडल बस्ती फायर स्टेशन है लेकिन सकरी गलियों की वजह से फायर की गाड़ियां लगी के अंदर नहीं पहुंच सकी. जिसके चलते बचाव कार्य में देरी हुई और उसी वजह से कैजुअल्टी की संख्या बढ़ गई. 

इस घटना के बाद चीफ फायर ने बताया कि इलाका काफी कन्जेस्टेड था. ऐसे में आशंका है कि अब भी कुछ लोग वहां फंसे हों. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शुरूआती जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक घर में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को बुलाया गया. माना जा रहा है आग सुबह 5 बजे लगी है. जहां ये आग लगी उस बिल्डिंग में एक तीन मंजिल की बेकरी है. इस बेकरी की तीसरी मंजिल पर ये आग लगी थी. वहीं अबतक स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की मदद से 50 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. राहत और बचाव कार्य भी जारी है.

आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है. बचाए गए लोगों को बाड़ा हिंदूराव, राम मनोहर लोहिया, एलएनजेपी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. सबसे पहले एलएनजेपी अस्पताल ने 10 लोगों की मौत की पुष्टी की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 35 लोगों को मारे जाने की पुष्टी की.  ऐसा बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

आज का राशिफल

Aries

08 दिसंबर 2019: साफ-सफाई ईश्वरवाद के बगल में है, खासकर आपके मामले में. आपका परिवेश मेष राशि के लिए बहुत ही गंदा है, आपके लिए उन्हें साफ करने का समय आ गया है. आप किसी गड़बड़ में नहीं रह सकते आज अपने कमरे और ऑफिस की सफाई में समय बिताएं. यह वह जगह है जहाँ आप अपना अधिकांश समय व्यतीत करते हैं और इसे अच्छे दिखने की आवश्यकता है. ॰

Taurus

08 दिसंबर 2019: आप आमतौर पर गड़बड़ नहीं करते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आप सबसे स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने में सक्षम नहीं हैं. आज, आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी चीज़ों को छाँट लें और उन्हें सही जगह पर रखें. आपको वह चीज़ भी मिल सकती है जिसकी आप तलाश कर रहे हैं.

Gemini

08 दिसंबर 2019: हाय, आप अपने कमरे में कुर्सी पर कपड़े के उस ढेर को देखते हैं? इसे उठाएं! आज आपके पास मेहमान आने वाले हैं, जिनके लिए आपको अपना घर साफ करना पड़ सकता है. तो इससे पहले कि कोई बेतरतीब ढंग से बदल जाए, इससे बेहतर है कि आप सब कुछ एक साथ कर लें. और अरे, अलमारी में सब कुछ नहीं है!

Cancer

08 दिसंबर 2019: आखिरी बार जब आप अपने घर के लिए खरीदारी करने गए थे? आपका घर हाल ही में थोड़ा सुस्त लग रहा है? आज, बाहर जाओ और अपने घर के आसपास रखने के लिए कुछ चीजों की खरीदारी करें. शायद कुछ कुश, या एक शो पीस? जो आप को अदा लगे. लेकिन एक सादे घर में रहने से आपको कोई प्रेरणा नहीं मिलेगी.

Leo

08 दिसंबर 2019: आपका परिवेश बहुत मायने रखता है, खासकर जब आप काम कर रहे हों. यदि आपकी दीवारें ग्रेड हैं, तो आप निश्चित रूप से ग्रेड और ऊब महसूस करने वाले हैं. अपने ऑफिस को थोड़ा जीवंत बनाने के लिए कुछ मज़ेदार चीज़ें खरीदें. एक पौधा जोड़ें, शायद कुछ नया पेट?

Virgo

08 दिसंबर 2019: आपके कमरे को एक मेकओवर चाहिए! आज, बाहर जाने और अपने कमरे को बदलने के लिए कुछ पैसे खर्च करें. यह वैसे ही बहुत लंबा है और हे, आप वर्षों में बदल गए हैं, तो आपका कमरा क्यों नहीं है? अपने कमरे में नए पर्दे जोड़ें, और शायद एक चटाई और नई बे शीट?

Libra

08 दिसंबर 2019: यदि आप अपने घर और कार्यालय के लिए चीजें खरीदने पर कोई पैसा खर्च करने की सोच रहे हैं, तो न करें. आपने बहुत अधिक धन खर्च किया है जिससे जगह अच्छी दिखती है – आपके लिए बारिश के दिन की बचत शुरू करने का समय आ गया है. होमवेयर वाली वेबसाइटों को देखना बंद करें.

Scorpio

08 दिसंबर 2019: आज अपने आप पर कुछ पैसे खर्च करें और अपने आप को कुछ हासिल करें जो आप थोड़ी देर के लिए चाहते हैं. मल में जाएं और अपनी पसंद की चीजों को देखें. आपके वित्त आज अच्छे हैं, इसलिए आपके लिए भाग्यशाली है, आपको मूल्य टैग की जांच करने की आवश्यकता नहीं है.

Sagittarius

08 दिसंबर 2019: हम जानते हैं कि आप एक साफ-सुथरे सनकी हैं, लेकिन आपको इसके बारे में दूसरों पर जोर देने की जरूरत नहीं है. हो सकता है कि आप अपने परिवार के साथ घर के आस-पास की चीजों को छोड़कर चिढ़ जाएं, लेकिन वे उनकी चीजें हैं. उन्हें स्पर्श न करें, और सफाई शुरू न करें. अपनी खुद की चीजों पर ध्यान दें.

Capricorn

08 दिसंबर 2019: हम जानते हैं कि आप एक साफ-सुथरे सनकी हैं, लेकिन आपको इसके बारे में दूसरों पर जोर देने की जरूरत नहीं है. हो सकता है कि आप अपने परिवार के साथ घर के आस-पास की चीजों को छोड़कर चिढ़ जाएं, लेकिन वे उनकी चीजें हैं. उन्हें स्पर्श न करें, और सफाई शुरू न करें. अपनी खुद की चीजों पर ध्यान दें.

Aquarius

08 दिसंबर 2019: दूसरों पर अपनी सजावटी राय बनाने के लिए मजबूर करें. लोग अपनी चीजों को रखेंगे कि वे कैसे चाहते हैं. यदि आपके पास कोई राय और सुझाव हैं, तो उन्हें अपने जीवन में लागू करें – या उन्हें अपने पास रखें. हर कोई आलोचना की सराहना नहीं करता है और आज आपको यह समझने की जरूरत है.

Pisces

08 दिसंबर 2019: जीवन आप पर नींदूँ फेंकते रहने वाला है, और आप उन नींदूँ के साथ क्या करने जा रहे हैं? अपने सिंक को साफ करें. आपकी रसोई गद्दा है, और आप इसे साफ नहीं कर पाए हैं. लेकिन गद्दी रसोई वाले स्थान पर रहना अच्छा नहीं है. इसलिए आज, अपना समय ढूंढें और अपनी रसोई को साफ करें – यह आपको बेहतर महसूस कराएगा.

आज का पंचांग

पंचांग 8 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः एकादशी (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 08.30 तक है,) 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः आश्विनी रात्रि 03.30 तक है, 

योगः वरीयान सांय 05.15 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

नोटः आज मोक्षदा एकादशी  व्रत है एवं श्री गीता जंयती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

हैदराबाद एनकाउंटर के बाद CJI का बड़ा बयान, ‘ मेरा मानना है कि न्याय जैसे ही बदला बनेगा, वह अपना स्वरूप छोड़ देगा.’

सीजेआई बोबडे ने कहा, ”बदले से किया गया न्याय कभी इंसाफ नहीं हो सकता. न्याय बदले के रूप में नहीं होना चाहिए. मेरा मानना है कि न्याय जैसे ही बदला बनेगा, वह अपना स्वरूप छोड़ देगा.” उनका ये बयान हैदराबाद एनकाउंटर के बाद आया है..

नयी दिल्ली(ब्यूरो), 7/12:

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने बड़ा बयान दिया है. हैदराबाद एनकाउंटर के बाद उनका बयान काफी अहम हो जाता है. सीजेआई बोबडे ने कहा, ”बदले की भावना से किया गया न्याय कभी इंसाफ नहीं हो सकता. न्याय बदले के रूप में नहीं होना चाहिए. मेरा मानना है कि न्याय जैसे ही बदला बनेगा, वह अपना स्वरूप छोड़ देगा.”

बता दें कि हैदराबाद में शुक्रवार तड़के एक एनकाउंटर में पुलिस ने रेप के चार आरोपियों को ढेर कर दिया था. पुलिस का दावा है कि जब वह आरोपियों को लेकर घटनास्‍थल पर सीन को रीक्रिएट करने पहुंची थी, उसी समय इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की, पुलिस ने उन्‍हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्‍होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद गोलीबारी में चारों की मौत हो गई.

जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की नई इमारत के उद्घाटन समारोह में जस्टिस एसए बोबडे ने कहा, “मैं नहीं समझता हूं कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में किया जाना चाहिए. मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है”. उन्होंने कहा कि न्याय को कभी भी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए.

सीजेआई बोबडे ने कहा, देश में हाल की घटनाओं ने एक बार फिर से पुरानी बहस छेड़ दी है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपराधिक मामलों को निपटाने में लगने वाले समय को लेकर आपराधिक न्याय प्रणाली को अपनी स्थिति और दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करना चाहिए. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि न्याय तुरंत हो सकता है या होना चाहिए. न्याय कभी भी बदले की जगह नहीं ले सकता.

बता दें कि ऐडवोकेट जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में कहा गया है कि एनकाउंटर में शामिल पुलिकर्मियों के खिलाफ एफआईआर की जानी चाहिए और जांच करके कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले में कोर्ट सोमवार को सुनवाई करे

शिवसेना हिन्द की शिकायत पहुँची जालन्धर पुलिस कॉमिशनर के पास

जालन्धर(अनिल वर्मा):

जालन्धर के पुलिस कॉमिशनर दफ्तर में पंजाब में चल रही एक शिवसेना जिसका नाम शिवसेना हिन्द रख कर पूरे पंजाब भर में चलाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कई ऐसे सवाल खड़े किए है जोकि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जरूर देखना चाहिए शिकायत में पूछा गया है कि शिवसेना हिन्द क्या है? एक राजनीतिक पार्टी है ? एक एनजीओ है ? एक संस्था है या संगठन है और ये भारत मे बनाए गए अलग अलग कानूनों में से किस के तहत पंजीकृत है? वही शिकायतकर्ता ने प्रशानिक अधिकरिओ से भी पूछा है जिस लेटर हेड पर शिवसेना हिन्द के लोग प्रशासन को शिकायते देते उस पर न तो ये साफ किया गया है कि ये एक राजनीतिक पार्टी है या एक एनजीओ या संस्था और न ही लेटर हेड पर ये लिखा हुआ है कि सरकार के किस महकमे से शिवसेना हिन्द का पंजीकरण हुआ है।

वही शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरीके से शिव इस्तेमाल करना कही न कही हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा क्योंकि हिन्दू के आराध्य भगवान शिव का नाम गलत तरीक़े से इस्तेमाल करना का अपराध है, जिकी और शिकायतकर्ता ने विशेष तौर पर जिला के डीसी का ध्यान देने को कहा गया है।

आखिर में शिकयतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है शिवसेना हिन्द को बनाने वालों की गहन जाँच होनी चाहिए अगर इसको चलाने वालो के पास कोई पंजीकरण नही है तो इस पूरे भारत मे तुरंत बंद करवाना चाहिए और प्रशासन को गुमराह करने वाले ऐसे लोगो पर जल्द कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए और ऐसे लोग जो हिंदुओ की आस्था के साथ खेल कर अपनी दुकानदारी चला रहे है पर हम सभी हिंदुओ को एक होकर इन लोगो के खिलाफ मोर्चा जल्द खोलना चाहिए।