ABVP initiates the signature campaign in favour of ‘CAA’

The Oldest student Union of India ‘Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad’ Organised a ‘Signature Campaign’ at GOVT PG College sector 1 panchkula near the secretariat, in the support of #caa The Citizenship Amendment Act, on this event the members of the parishad were present at the college along with their distt. convener Pandit Pawan Dubey and their distt. unit head Ram Prasad Bharat.

In the signature campaign initiated by ABVP the member students and the youth of Panchkula dstt. too participated.

आज का राशिफल

Aries

18 दिसंबर 2019: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइलखरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

18 दिसंबर 2019: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता हैजिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

18 दिसंबर 2019: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता हैजिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Cancer

18 दिसंबर 2019: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

18 दिसंबर 2019: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें. जीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है.

Virgo

18 दिसंबर 2019: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

18 दिसंबर 2019: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने कीयोजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

18 दिसंबर 2019: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकतेहैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

18 दिसंबर 2019: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है.आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

18 दिसंबर 2019: पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. मकर राशि वालों के लिए स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा नकरें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

18 दिसंबर 2019: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है.प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

18 दिसंबर 2019: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

पंचांग 18 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रिः 11.31 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 12.01 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि 08.14 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

स्वयंभू पैगंबर इलाज के नाम पर चला रहे मिशनरी अजेंडा और व्यवसाय

आस्था के नाम पर इसे खिलवाड़ कहें या सुनियोजित ढंग से मिशनरी का प्रचार और लुके छुपे ढंग से धर्म परिवर्तन ,ये संस्थाएं क्या किसी मिशन के एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं या परमेश्वर के नाम पर तथाकथित चमत्कार दिखाकर अपना व्यवसाय का रही हैं । आमतौर पर बिहार या झारखंड जैसे पिछड़े इलाकों से ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं लेकिन पंजाब हरियाणा दिल्ली और अन्य राज्य भी इससे अछूते नहीं।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ 18 दिसंबर

इक्कीसवीं शताब्दी में मनुष्य जहां मंगल ग्रह तक पहुंच गया है वही अपनी जीवन समस्याओं के लिए 14 वीं शताब्दी के उपाय अपनाते कुछ मनुष्यों को देख आश्चर्य होता है।

आस्था के नाम पर तमाशा करते कुछ लोग और संस्थाएं समय-समय पर लोगों को बरगला कर अपना उल्लू सीधा कर रही है । हम आधुनिक शहर चंडीगढ और इसके आसपास ही देखें तो जगह-जगह पर आजकल प्रार्थना के होर्डिंग लगे दिखाई दे जाएंगे ।

मिनिस्ट्री के नाम पर और यीशु मसीह के नाम पर यह संस्थाएं कई कई तरह से लोगों को आकर्षित करती हैं जो लोग निजी जीवन में झेल रहे हैं । शहर के आसपास जमीन खरीद कर या पट्टे पर लेकर ये लोग एक तरफ तो चर्च चला रहे हैं दूसरी ओर बात करने पर कहते हैं कि यह कोई धर्म नहीं मात्र समाज सेवा के लिए संस्था है। इस समय शहर और इसके आसपास पचास के करीब ऐसी चर्च चल रही हैं।

ऐसे ही जीरकपुर में गांव सनौली मैं है जहां हमारी टीम ने दौरा किया तो वहां मौजूद संस्था की प्रवक्ता गीतू सैनी ने बताया की संस्था धर्म से नहीं, यीशु मसीह और ईश्वर की शक्तियों से लोगों का इलाज करती है । उन्होंने बताया की कुछ वर्ष पहले उनके परिवार के एक सदस्य पर एक बुरी आत्मा का साया आया था जोकि यहां की संचालिका कंचन मित्तल द्वारा प्रार्थना करने पर चला गया । इसी तरह अन्य लोग भी कोई अपने शरीर की किसी बीमारी या अन्य किसी सामाजिक समस्या से ग्रस्त हैं।

इन प्रार्थना सभाओं में और पाया गया है कि ऐसे शिक्षत और आकर्षक व्यक्तित्व के लोगो की खेप तैयार की जाती है जो कि नवागुन्तकों को बातचीत कर आकर्षित करते हैं और समय आने पर पैसे के रूप में कुछ राशि भी उनसे ली जाती है ।

ऐसी ही एक अन्य संस्था प्रॉफेट (पैगम्बर) बृजेंद्र सिंह जिससे इस रिपोर्टर ने जब 0172-5100777 पर बात की तो पता चला कि प्रॉफेट बृजेंद्र सिंह से अपॉइंटमेंट लेने के लिए पहले चर्च जाकर 2000 रु का मासिक शुल्क जमा करवाना होगा जिसके पश्चात पास्टर से मुलाकात करवाई जाएगी उसके बाद वह ही प्रोफेट बजिंदर सिंह से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट देंगे उसके बाद ही इंटरव्यू लिया जा सकता है ।

आपको बता दें कि इन चर्चों का संचालन एक परिवार के हाथ ही है।

लोगों की तकलीफ हो और आस्था से खिलवाड़ कर अपनी जेब भरने वाले यह लोग न केवल स्थानीय प्रशासन और मीडिया में अपना प्रभाव रखते हैं बल्कि तार्किक जिज्ञासु लोगों को मुख्य संचालकों से मिलने से दूर रखा जाता है।

धर्मपरिवर्तन के खिलाफ जब से कानून बना है तभी से यह तथाकथित ministries कुकरमुत्तों की तरह उभरीं हैं। अजेंडा मात्र धन कमाना ही नहीं है अपितु एक छुपि हुई कार्यसूची के तहत धर्म परिवर्तन भी है। जिसे बड़ी ही खामोशी से कार्यान्वित किया जा रहा है, जिस पर संबन्धित विभाग और मंत्रालय आँखें मूँदे बैठे हैं.

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों से जीवन अस्तव्यस्त

  • सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, जमकर तोड़फोड़
  • प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद में तीन बसों पर किया हमला, पुलिस पर भी पथराव
  • स्थिति बिगड़ते देखकर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, आसपास के थानों से बुलाई पुलिस
  • वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुर, शिवविहार और जौहरी एन्क्लेव मेट्रो के एंट्री और एक्जिट गेट भी बंद कर दिया गया:

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने जाफराबाद इलाके में 3 बसों पर पथराव किया और पुलिस की बाइक भी जला दी।

नई दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली के जामिया के बाद अब सीलमपुर इलाके में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की तीन बसों में जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शन के कारण सात मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए। हालांकि शाम करीब पौने 5 बजे सीलमपुर मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया। इसके बाद शाम करीब 6 बजे सभी मेट्रो स्टेशनों के गेट खोल दिए गए।

दिल्ली पुलिस ने कहा, हालात काबू में

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया है कि सीलमपुर में हालात नियंत्रण में हैं। हम लगातार निगरानी रख रहे हैं। जिस जगह घटना घटी, उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। साथ-साथ विडियो रिकॉर्डिंग जारी है। हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, सीलमपुर की घटना पर दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा है कि कोई भी गोली नहीं चली है, पुलिस ने केवल आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 2 बसों, 1 रैपिड ऐक्शन फोर्स की बस और कई बाइकों को नुकसान पहुंचा है।

सीलमपुर में क्या हुआ, समझें पूरी घटना

प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। कम से कम दो मोहल्लों से धुएं का गुबार उठता दिखा। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यातायात पुलिसकर्मियों की दो बाइकों को जला दिया। साथ ही इलाके में एक पुलिस बूथ को भी नुकसान पहुंचाया गया। हिंसा के बाद से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया गया। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीलमपुर टी प्वाइंट पर लोग इकट्ठा हुए थे और दोपहर करीब 12 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।

दर्शनकारी सीलमपुर से जाफराबाद की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदर्शन दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और सरकार के विरोध में नारे लगाए। सीलमपुर चौक पर सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की तब उनके बीच संघर्ष हुआ।

प्रदर्शन में शामिल मोहम्मद सादिक ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि उनका यह विरोध जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई तथा देश में एनआरसी लागू करने के लिए तैयार की जा रही पृष्ठभूमि के खिलाफ है। कासिम नामक एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘देश में एनआरसी लागू नहीं होना चाहिए। हमारा विरोध इसी बात को लेकर है। पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है ताकि एनआरसी को देशभर में लागू किया जाए।’

बंद करने पड़े 7 मेट्रो स्टेशन

इससे पहले सीलमपुर में नागरिकता कानून पर हिंसक प्रदर्शन के कारण वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, सीलमपुर और गोकुलपुर, शिवविहार और जौहरी एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए। सीलमपुर से प्रदर्शनकारियों का मार्च शुरू हुआ था जो जाफराबाद इलाके में पहुंचकर हिंसक हो गया। शाम करीब 6 बजे सभी मेट्रो स्टेशनों के गेट खोल दिए गए।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की अडवाइजरी

इससे पहले इलाके में प्रदर्शन के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की। सीलमपुर से जाफराबाद जानेवाली 66 फीट रोड पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। स्थिति बिगड़ती देखकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे।

जामिया बवाल का विडियो, पुलिस कर रही पत्थरबाजी रोकने की अपील

बता दें कि रविवार को जामिया में भी नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसके बाद पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। दिल्ली पुलिस का आज एक विडियो भी जारी किया गया है जिसमें पुलिस पत्थरबाजी नहीं करने की अपील जामिया प्रदर्शन के दौरान कर रही है। जामिया में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के दिन का एक नया विडियो सामने आया है। विडियो में दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी प्रदर्शनकारियों से पत्थर नहीं चलाने के लिए लगातार अपील करते दिख रहे हैं।

अमित शाह की दो टूक: भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देकर रहेगी

गृहमंत्री शाह ने स्पष्ट कहा, नागरिकता संशोधन एक्ट जरा भी वापस नहीं होगा, कोई संभावना नहीं.दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि साइट पर पूरा एक्ट पड़ा हुआ है जिसे वे पढ़ सकते हैं यदि इसमें कोई प्रावधान के अंदर किसी को अन्याय होने वाला दिखाई दे तो हमें बताएं.

नई दिल्ली: 

नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक विरोध के बावजूद गृहमंत्री अमित शाह ने दो टूक कह दिया है कि चाहे कितना भी राजनीतिक विरोध होता रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देकर रहेगी.  

शाह ने कहा, ”शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी. वह भारत के नागरिक बनेंगे और सम्मान के साथ रहेंगे. मैं कहना चाहता हूं कि आपको जो राजनीतिक विरोध करना है वो करो, भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार इसके लिए दृढ़ संकल्पित है.”

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि नागरिकता संशोधन बिल में कहीं पर भी किसी की नागरिकाता वापस लेने का प्रावधान है ही नहीं, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर यहां पर आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी.

मैं इसका विश्वास दिलाता हूं
शाह ने कहा, ”जो इस देश का नागरिक है, उसे डरने की जरूरत नहीं है, इस देश के नागरिक एक भी मुसलमान के साथ अन्याय नहीं होगा, मैं इसका विश्वास दिलाता हूं.” 

इसका विरोध न करें
अमित शाह ने कहा, ”मेरा सभी विरोध करने वालों को चैलेंज है कि आप देश की जनता के सामने कहिए कि आप पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के जो मुसलमान भारत आना चाहते हैं उसे भारत को स्वीकार कर लेना चाहिए. अगर नहीं कह सकते तो इसका विरोध न करें.”

किसी छात्र पर कार्रवाई नहीं की गई
एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि देश में 400 से ज्यादा विश्वविद्यालय है, उनमें से 5 में प्रोटेस्ट हो रहा है जिनमे जामिया मिलिया, JNU , लखनऊ  और AMU शामिल है. बाकी सब में अपप्रचार चल पड़ा कि बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, किसी छात्र पर कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वोत्तर में धीरे धीरे शांति हो रही है, तीन दिन से वहां कोई हिंसा नहीं हुई है.

“जब कोई कानून तोड़ता है तो पुलिस क्या करेगी?” CJI

इस तरह प्रदर्शन में शामिल छात्रों की गिरफ्तारी पर रोक से सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर मना कर दिया. न्‍यायालय ने कहा कि चूंकि मामला कई राज्यों में फैला है, हमारा मानना है कि एक जांच कमिटी गठित करने से नहीं होगा. CJI ने कहा कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन में जिन स्टूडेंट्स को चोटें आईं हैं, उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए. हाईकोर्ट उनकी शिकायतों पर सुनवाई कर सकता है.

नई दिल्‍ली(ब्यूरो):

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और AMU में हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई मेें फैसले में साफ तौर पर दखल देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को संबंधित हाईकोर्ट जाने की सलाह दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मामले में जांच के आदेश दे सकते हैं. इस तरह प्रदर्शन में शामिल छात्रों की गिरफ्तारी पर रोक से सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर मना कर दिया. न्‍यायालय ने कहा कि चूंकि मामला कई राज्यों में फैला है, हमारा मानना है कि एक जांच कमिटी गठित करने से नहीं होगा.

CJI ने कहा कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन में जिन स्टूडेंट्स को चोटें आईं हैं, उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए. हाईकोर्ट उनकी शिकायतों पर सुनवाई कर सकता है.

चीफ़ जस्टिस ने की कड़ी टिप्‍पणी…

1. हम इस मामले मे पक्षपाती नहीं हैं.
2. लेकिन जब कोई कानून तोड़ता है तो पुलिस क्या करेगी?
3. कोई पत्थर मार रहा है, बस जला रहा है. हम पुलिस को FIR दर्ज करने से कैसे रोक सकते हैं?
4. यदि कोई पुलिस अधिकारी देखता है कि कुछ पत्थर आदि फेंके जा रहे हैं, तो एफआईआर दर्ज नहीं की जानी चाहिए?
5. बस में किसने आग लगाई? कितनी बसें जलाई गई?
6. हम यहां सरकार के रुख में नहीं जा रहे हैं. हम अभी CAA 2019 पर निर्णय लेने के बिंदु पर नहीं हैं.
7. जब सीनियर एडवोकेट कोलिन गोंजाल्विस ने जब जामिया के वीसी द्वारा जारी बयान का जिक्र किया तो CJI ने कहा कि “हम समाचार रिपोर्टों के आधार पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने वाले हैं.”
8. सीनियर वकील इंदिरा जयसिंह ने जब तेलंगाना एनकाउंटर में SC द्वारा जांच आयोग का गठित करने की बात कही तो सीजेआई ने कहा कि तेलंगाना केस में केवल एक समिति का गठन किया जाना था. यहां यह मामला नहीं है, क्योंकि यहां कई घटनाएं हुई हैं.
9. याचिकाकर्ता के एक वकील से सीजेआई ने कहा- यह कोई चिल्लाने वाला मैच नहीं है. यह आपके चिल्लाने का स्थान नहीं है. सिर्फ इसलिए कि यहां एक बड़ी भीड़ और मीडिया मौजूद है.
10. अवैध गतिविधियां नहीं हो सकती हैं. पुलिस के पास ऐसी सभी आपराधिक गतिविधियों को समाप्त करने का अधिकार है.

भाजपा संगठन चुनाव को लेकर कार्यशाला आयोजित

विधिवत एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को दिए गए ज़रूरी दिशा निर्देश
20 से 25 दिसंबर तक होंगे सभी बूथ समितियों के चुनाव

पंचकूला 17 दिसंबर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला इकाई  द्वारा संगठन चुनाव को लेकर  कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस चुनाव कार्यशाला में मुख्य तौर पर प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त किए गए जिला चुनाव अधिकारी रोजी मलिक एवं सह चुनाव अधिकारी अरुण भान ने शिरकत की। उनके साथ विशेष तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ पर उपस्थित रहे।भाजपा जिला चुनाव अधिकारी रोज़ी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस बैठक में संगठन चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सभी मंडल चुनाव प्रभारी सह प्रभारी के साथ बूथ स्तर के सभी चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी विश्व की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाते हैं। चुनाव कार्यशाला में नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारियों को विधिवत एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के दिशा निर्देश दिए गए।यह सभी चुनाव अधिकारी आगामी 18 और 19 तारीख को सभी बूथों पर जाकर नए एवं पुराने जुझारू एवं निष्ठावान  कार्यकर्ताओं की सूचियां तैयार करेंगे। कार्यकर्ता के पास पूर्व में संगठन की क्या जिम्मेदारी रही, उसका व्यवसाय क्या है,संगठन के लिए वह कितना समय दे सकता है  के साथ ही भौगोलिक एवं सामाजिक आधार पर  सूचियां तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया के पश्चात इन सभी सूचियों की जांच कर आगामी 20 से 25 दिसंबर तक सभी बूथ समितियों के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

AHTU team Chandigarh reunites a child with family

Anti Human Trafficking Unit received an email dated 28.11.2019 from Snehalaya, Maloya, Chandigarh to trace out the parents of child boy Bunty, Age – 08 years, who was got admitted in Snehalaya, Maloya, Chandigarh under the runaway category.  On this, the team of AHTU visited Snehalaya, Maloya and interacted with the child. During the interaction, child Bunty was told that his parents is residing in Kalka, Haryana but not able to tell proper address. He also told that he was reached in Chandigarh from Kalka himself by train and after he rescued by Child Help Line. On this information, ASI Ballu Singh visited many places in Kalka, Haryana alongwith child Bunty. After sincere efforts, ASI Ballu Singh succeeded in tracing the parents of child Bunty. His parent is residing at open shed, back side of Railway Station, Kalka. They informed that they left his child at the shed alone and gone to attend Kriya of their known in cremation ground Kalka which was 1.5 Kilometer far away from their shed. On 16.12.2019, parents of child Bunty came to AHTU office Sec-17,Chd and they were taken to CWC office Sanehalaya, Maloya.  After completion the due procedure, the child has been handed over to his Parents. The child Bunty has been reunited with their parents by the best efforts made by AHTU Team.

PU exams scheduled for 18.12.2019 has been postponed to 26.12.2019

Korel, Chandigarh, December 17, 2019

        It is notified for the information of pubic in general and the students in
particular that due to bycott call by Punjab & Chandigarh Colleges Teachers’ Union (P.C.C.T.U) the examinations except MBA (Executive) and B.E. scheduled for 18.12.2019 has been postponed to 26.12.2019.
      Further, it is informed that the examinations for Hons. School (Internal Exams) and other exams which are conducted by Departments at their own level and Law Examinations (i.e. LLB, BA/B.Com-L.L.B. integrated Course, L.L.M.) will be conducted as per the Previous Schedule i.e.on  18.12.2019.