जोगपाल का शीघ्र तबादला हो: स्ट्रीट वेंडोर्स
पंचकूला 19 दिसंबर
फुटपाथ वर्कर स्वरोजगार बचाओ समिति पंचकूला ने नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल और कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह की तुरंत विभाग से तबादले की मांग की क्योंकि इन दोनों अधिकारियों के रहते स्ट्रीट वेंडर एक्ट को करना संभव नहीं।
समिति द्वारा आज प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया रोष प्रदर्शन के दौरान समिति के प्रधान देव सिंह पटेल और महासचिव अमरनाथ वर्मा ने कहा की रेहड़ी फड़ी वर्कर प्रशासन की शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहां के एनफोर्समेंट विंग समय-समय पर तोड़फोड़ करने और सामान उठाकर ले जाने से परेशान होकर स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को लागू कराने के लिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें न्यायालय ने उन्हें स्टे दिया है।
फिर भी प्रशासन मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा जब तक टाउन वेंडिंग कमिटी अपना सर्वे पूरा नहीं कर लेती और फड़ी वालों को लाइसेंस जारी नहीं किए जाते तब तक रेहड़ी फड़ी वालों को यथा स्थान पर काम करने की अनुमति है ऐसा माननीय न्यायालय ने अपने निर्देशों में लिखा है।
उन्होंने आरोप लगाया नगर निगम के उच्च अधिकारी और राजनेताओं के दबाव के कारण टाउन वेंडिंग कमिटी अभी ना की जा रही है उन्हें प्रताड़ित किया जाता है कहां कि नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल और कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सभी नियमों को ताक पर रखकर फुटपाथ वर्करों के अधिकारों की अवहेलना कर रहे हैं। हुड्डा और नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में आज बड़ी संख्या में फुटपाथ रोष प्रदर्शन किया उन्होंने मांग की भंग की गई कमेटी को तत्काल बहाल किया जाए और अवैध रूप से 20 – 20 हजार रुपए की काटी जा रह पर्चियों की जांच की जाए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!