आज का पंचांग

पंचांग 17 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 01.38 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मघा दोपहर 01.26 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि 11.09 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः सिंह, राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पंचकुला में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

प्ंाचकूला, 16दिसंबर:

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैैक्टर-6 में आयोजित की गई। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से करवाई गई जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य ध्येय विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना व उनकी विज्ञान विषय में रूचि को बढ़ाना है। इस विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उन्होंने स्वयं प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करके विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार का यही मकसद है कि विज्ञान व गणित जैसे विषपों में विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देकर राष्ट्र की तरक्की में योगदान दें।
इस बारे में अधिकारी जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-6 के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार सचदेवा ने बताया कि आज चार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विज्ञान से जुड़ी प्रदर्शनी, पेटिंग, स्किट व विज्ञान से जुड़ी पेपर रीडिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि स्किट में 9, पेटिंग में 22, पेपर रीडिंग में 19 व 47 माॅडल जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रर्दशित किए गए।
विद्यार्थियों द्वारा सोलर एनर्जी, रेन वाॅटर हारवेसटिंग, सिंचाई, इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट व हैल्थ एंड क्लीनिनेस, ट्रांसपोर्ट एंड कम्नयूकेशन जैसे विषयों में माॅडल व पेटिंग बनाए गए। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को बहुत सीखने को मिलता है व नए अनुभव प्राप्त होते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 1500, 1000 व 500 रूपए दिए गए।
पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में संस्कृति माॅडल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-20 की काजल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसौला की गायत्री ने द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय, मढ़ावाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसौला ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार पेटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर के प्रशांत, राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,कालका ने अदित्य व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करके अपने-अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
माॅडल मेेकिंग में राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-7 का प्रथम, संस्कृति माॅडल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-20 ने द्वितीय व राजकीय उच्च विद्यालय, समलेहड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लाखों हिंदुओ के आस्था को दांव पर लगा कर सुरक्षा घेरे को प्राप्त करने का खेल

पंजाब ब्यूरो

दोस्तो जैसे कि आप सब लोग जानते है कि पंजाब में जय वीरू की जोड़ी ने आतंक मचा रखा है आज उसी कड़ी में एक और कड़ी जुड़ गई है , ये जय और वीरू की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जो सरकार से सेक्युटिरी हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते है जी हां ये लोग सेक्युटिरी प्राप्त करने के लिए लाखों हिंदुओ के आस्था को भी दांव पर लगाने में कोई पेरजेह नही करते।

आज की हमारी जो कहानी है वो शिवसेना हिंद के नाम पर किस तरह सेक्युटिरी लेने के लिए पुलिस प्रशासन और सरकार की आंखों में धूल झोंकते है जय वीरू, क्या कभी इस और कि प्रशाशनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व पंजाब के मोजूदा सीएम ने कभी धेयान दिया है? फिलहाल इसका उत्तर है ना है क्योंकि कभी किसी अधिकारी और सरकार ने इस और धेयान ही नही दिया या फिर कही न कही सरकारी अधिकारी व सरकार भी इनके साथ मीले हुए है! अब ये तो अधिकारी या पंजाब के मौजूदा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ही बता सकते है।

कैसे और क्यों ली जाती है जय और वीरू द्वारा सेक्युटिरी?

असल मे जय वीरू आये दिन ख़लीस्थानियो व खालिस्तानी समर्थों के खिलाफ इनका मीडिया में बयान देना भी एक साजिश के तहत है जिसका मुख्य मकसद सिफ और सिर्फ सेक्युटिरी प्राप्त करना है। जी हां दोस्तो आप सही पढ़ रहे है, ये लोग इतने शातिक है कि आम जनता तो दूर पुलिस और सरकार आंख में मिनटों में धूल झोंक देते है ऐसे लोगो को आम जनता एक नट वर लाल भी कहती है! सेक्युटिरी लेने के लिए ये लोग पुलिस के टॉ ट तक बन जाते है! और हिन्दु देवी देवताओं के नाम पर सब कुछ करते है जिससे लाखों करोड़ों हिंदुओ की आस्था के साथ पिछले लंबे समय से खेला जा रहा है यहाँ पर हम आपसे पूछना चाहते है क्या सेक्युटिरी लेने के लिए करोड़ो हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ करना क्या सही है?? इसका जवाब अब ही दे सकते है।

कैसे ली जाती है जय और वीरू द्वारा सेक्युटिरी आपको बताते है, पहले ये एक साजिश के तहत आतंकवादियो/ख़लीस्थानियो के खिलाफ बयान बाजी करते है और फिर ऐसे लोगो का केस लड़ रहे वकीलों के साथ साठ गांठ करते है और फिर माहौल खराब करने वाली घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन व सरकार पर सेक्युटिरी देने का दबाव बनाते है।

दोस्तो हमारी मंशा किसी को आहत करने की कतेहि नही जो सच है वो हम तमाम जनता के सामने लाना चाहते है ताकि सेक्युटिरी के नाम पर जनता के होने वाले टैक्स के पैसों के दुरुपयोग पर सरकार रोक लगा सके और आम जनता का पैसा फालतू के कामो की बजाए जनता हित मे लग सके।