पंचकूला 14 नवम्बर (सारिका तिवारी)
भाजपा असल में गांधी नेहरू परिवार से डर चुकी है और अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए किसी न किसी रूप में परिवार की भर्त्सना करती हैं और अब गांधी परिवार से सुरक्षा वापस लेकर क्या साबित करना चाहते हैं ।सुरक्षा वापस लेना किसी भी तरह से उचित नहीं क्योंकि ऐसे ही पहले भी देश खामियाजा भुगत चुका है जबकि राजीव गाँधी की सुरक्षा कम की गई थी।पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज आयोजित एक कार्यक्रम में कहे।
सैलजा ने कहा गांधी नेहरू परिवार और स्वतंत्रता की लड़ाई को अलग अलग करके नहीं देखा जा सकता। सत्ता के नशे में चूर भाजपा कुछ भी नहीं सोच रही और हर वर्ग का शोषण कर रही है। किसान जोकि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है बुरी तरह से शोषित हो रहा है और आर एस एस और भाजपा नेहरू और गांधी के खिलाफ तरह तरह का प्रचार करके और जनता को गुमराह कर रही है। शैलजा ने कहा भाजपा के पास अपना इतिहास बताने के लिए कुछ भी नहीं इसलिए अब बांटने की राजनीति करने पर उतारू हो गई है ।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सचिन कुंडू ने कहा कि प्रदेश में सरकार जनता की भावनाओं के विपरीत जाकर बनाई गई है जो कि लंबे समय तक नहीं चल पाएगी । पंडित जवाहरलाल नेहरू जोड़ने की राजनीति करते थे जबकि सत्ता पर काबिज मौजूदा पार्टी कभी धर्म तो कभी जाति के आधार पर बांटने का काम करती है, लेकिन जनता भली प्रकार जानटी है कि ऐसी ताकतों का जवाब हरियाणा में आए जनादेश से स्पष्ट होता है कि जनता को वर्गलाया नहीं जा सकता ।