आज का पंचांग

पंचांग 12 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 12 .37 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 07.53 तक है), 

योगः ध्रुव रात्रि 04.12 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.24, 

सूर्यास्तः 05.50 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

Unemployment, Women safety, Drug abuse: Madhu Anand discusses key issues with Panchkula women

DATE: 11/10/2019

MadhuAnand, Panchkula candidate of Swaraj India, interacted with various women of group housing societies such as 2,3,7, 10, and 23 in Mansa Devi Complex (MDC). While different issues such as women safety, drug abuse, public parks, stray dogs, and civic amenities were broadly discussed, unemployment was the major concern of almost everyone.

Job opportunities and unemployment woes continue to trouble citizens of Panchkula. A woman said that lack of confidence is the undercurrent amidst youth. Competition ratio for government opportunities is getting imbalanced by the minute and private company offices are located far off due to lack of appropriate planning.

Safety of women and senior citizens is yet another leading issue in the region. Citing incidents such as the absence of a police beat box in sector 5, another woman stated that the lack of regular police patrolling has made it difficult for women to access certain areas after sundown. This can further be attributed to the rising problem of alcohol and drug abuse in public places – another security threat.

Revealing the reality behind public facilities, people expressed that the parks are in dilapidated conditions. Instead of improving the environment and scenic beauty, the constant collection of garbage and no park maintenance protocol, various localities are prone to an entire gamut of diseases.

MadhuAnand said that Panchkula is still suffering from prolonged public issues such as increasing stray dogs, unmaintained parks, potholes and broken roads. The state government has turned a blind eye toward the regular public grievances and it has come down to the level that even the basic civic amenities are missing.

It is expected that the upcoming state elections could hold the key for the improvement of current scenario.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 11.10.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 10.10.2019. Later he was released on bail.

One arrested for attempt to theft

Harish Chander R/o # 575, Ph-1, BDC, Sector-26, Chandigarh alleged that a boy namely Ricky @ Sagar R/o # 138, Ph-II, BDC, Sector-26, Chandigarh, age 19 years tried to commit theft at his house on 10.10.2019. Complainant caught alleged person on the spot. A case FIR No. 238, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Robbery

          Baljinder Singh R/o # 264, Ward No. 10/A, AP Enclave Colony, Dhuri, Distt Sangrur (PB) reported that unknown person on Pulsar M/Cycle No. CH32T3594 robbed away cash Rs. 1300/- and Aadhar Card from complainant at U-turn near Cremation Ground, Sector 25, Chandigarh. A case FIR No. 208, U/S 392 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Later one person Mohit R/o # 219, Sector 25, Chandigarh has been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 207, U/S 279 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Devinder Singh Thakur R/o Sushma Urban Vient D-701 Dakoli, Zirakpur, (PB) against driver of Tractor No. PB65AR2321 namely Village-Balamgarh Madwara, PS-Singh Bhagwantpura, Distt Ropar, (PB), who hit into complainant’s Eco Sports Car No. HP28C1228 near Gate No. 2, PGI, Chandigarh on 10.10.2019. Alleged person arrested in this case and released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sunita R/o # P-693, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stole away one pair tops, two pair silver anklets, two pair silver kangan, one silver chain, one gold locket, cash Rs. 10,000/- and driving license from her house on 10-10-2019. A case FIR No. 206, U/S 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Hardeep Singh R/o # 3218, Sector-22D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH01BX8826 parked near # 486/2, Sector-40/A, Chandigarh on night intervening 08/09.10.2019. A case FIR No. 359, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Harihar Shah R/o # 179/1, Village-Palsora, Sector 55, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH04A0644 parked near Sabji Mandi, Sector-40/A, Chandigarh on 09.10.2019. A case FIR No. 360, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

हरियाणा काँग्रेस का घोषणापत्र, झूठे वादों का पुलिंदा : ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला, 11 अक्टूबर (सारिका तिवारी)

हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंचकूला से वर्तमान विधान सभा के ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कांग्रेस जानती है के कि उनकी सरकार इस बार भी नहीं आएगी तो आने वाली सरकार के लिए परेशानी पैदा करने के लिए ही घोषणा पत्र जारी किया है, उन्होने इस चुनावी घोषणापत्र के वादों को केवल लोक लुभावनी बातें बताया, क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व जानता है कि ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। घोषणा पत्र में किए गए वादे छोटे 24 घंटे के भीतर मजदूरों, किसानों और गरीबों के कर्ज माफ किए जाएंगे लेकिन कोई निर्धारित दर नहीं बताई गई और तो और सिंधिया ने आज ही कमलनाथ सरकार पर किसानों की कर्ज़ माफी को लेकर प्रश्न उठाए हैं। अगर कांग्रेस पार्टी मानती है की इस बार वह वादे पूरे कर सकते हैं तो पिछले 10 साल में कोई भी विकास कार्य क्यों नहीं करवा पाई ।

हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा भी बेमानी है क्योंकि खट्टर सरकार पहले ही इन पर अपने काम शुरू कर चुकी है। व्यापारी कल्याण बोर्ड सपना के बारे में बात करते हुए ने कहा भाजपा पहले ही कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा पत्र को अर्थ हीन बताते हुए कहा इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जाने की कोई बात नहीं की गई है और ना ही पारदर्शिता का कोई जिक्र है।

सबका साथ सबका विकास की भावना तो कहीं भी पत्र में दिखाई नहीं दे रही हरियाणा में भाजपा की हवा ही नहीं बल्कि सुनामी चल रही है इस बार का लक्ष्य 75 बार भाजपा जरूर तय करेगी।

काँग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है. कांग्रेस ने नए मोटरवाहन कानून में संशोधन करके भारी भरकम जुर्माना खत्म करने का वादा किया है (सनद रहे की सभी भाजपा शासित प्रदेशों में जुर्माने की राशि पहले ही पुरानी दरों पर ला दीं गईं हैं)

कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने का भी वादा किया था. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम काम करने में हीरो मगर प्रचार में जीरो है, सत्ता में आने पर हमारा काम जमीन पर दिखाई देगा। हालांकि कॉंग्रेस शासित मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस के बड़े दिग्गज नेता ही अपनी सरकार की नीतियों की भर्त्सना करते दिखाई पड़ते हैं।

हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंचकूला से वर्तमान विधान सभा के ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कांग्रेस जानती है के कि उनकी सरकार इस बार भी नहीं आएगी तो आने वाली सरकार के लिए परेशानी पैदा करने के लिए ही घोषणा पत्र जारी किया है, उन्होने इस चुनावी घोषणापत्र के वादों को केवल लोक लुभावनी बातें बताया, क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व जानता है कि ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। घोषणा पत्र में किए गए वादे छोटे 24 घंटे के भीतर मजदूरों, किसानों और गरीबों के कर्ज माफ किए जाएंगे लेकिन कोई निर्धारित दर नहीं बताई गई और तो और सिंधिया ने आज ही कमलनाथ सरकार पर किसानों की कर्ज़ माफी को लेकर प्रश्न उठाए हैं। अगर कांग्रेस पार्टी मानती है की इस बार वह वादे पूरे कर सकते हैं तो पिछले 10 साल में कोई भी विकास कार्य क्यों नहीं करवा पाई ।

कांग्रेस के जारी संकल्प पत्र की प्रमुख बातें

  • हर जिले में एक यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कॉलेज बनेगा
  • मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनाएंगे
  • 10वीं के छात्रों को 12 हजार और 12वीं के छात्रों को 15 हजार रुपये सालाना वजीफा
  • हर सरकारी संस्थान में मुफ्त वाई-फाई जोन बनाया जाएगा
  • अध्यापक भर्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
  • 300 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली फ्री
  • 300 यूनिट से अधिक पर रेट आधा होगा
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आऱक्षण दिया जाएगा
  • हरियाणा रोडवेज में महिलाओं को मुफ्त यात्रा
  • गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म पर 3500 रुपये प्रतिमाह
  • बच्चे का 5 साल का हो जाने तक 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे
  • पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा
  • नगर पालिका नगर निगम और नगर परिषदों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा
  • विधवा महिलाओं विकलांग तलाकशुदा अविवाहित महिलाओं को ₹51 सौ प्रति माह पेंशन देंगे
  • बीपीएल महिलाओं को हर महीने ₹2000 चुल्हा खर्च के तौर पर दिए जाएंगे
  • अनुसूचित जाति के लिए एससी कमिशन का पुनर्गठन किया जाएगा
  • पिछड़ी जातियों की क्रीमी लेयर को 6 लाख से बढ़ाकर आठ लाख किया जाएगा

ज्ञान चंद ग्प्ता ने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा भी बेमानी है क्योंकि खट्टर सरकार पहले ही इन पर अपने काम शुरू कर चुकी है। व्यापारी कल्याण बोर्ड सपना के बारे में बात करते हुए ने कहा भाजपा पहले ही कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा पत्र को अर्थ हीन बताते हुए कहा इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जाने की कोई बात नहीं की गई है और ना ही पारदर्शिता का कोई जिक्र है।

बता दें 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में अपनी सत्ता गंवानी पड़ी थी. बीजेपी ने शानदार कामयाबी हासिल करते हुए 47 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि उसगी गठबंधन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस दूसरे स्थान भी नहीं हासिल कर सकी थी उसे 15 सीटें हासिल हुई थीं जबकि इंडियन नेशनल लोकदल को 19 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. 

बता दें हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.  24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र में भी 21 अक्टूबर को वोट डालेंगे जाएंगे जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. 

भारत माता की जय,का नारा लगाने की स्थिति में नहीं है कांग्रेसी: योगी आदित्यनाथ

काल्का , 11 अक्टूबर (सारिका तिवारी)

योगी आदित्यनाथ आज काल्का हल्के में भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा के लिए प्रचार सभा में आमंत्रित थे। उन्होने हरियाणा में चुनावी रैली करने के लिए काल्का हल्के को दो कारणों से चुना पहला कारण यह मान कालिका का सिद्धपीठ है ओर दूसरे यह विधानसभा क्षेत्र संख्या अनुक्रमांक में पहले नंबर पर आता है। योगी ने काश्मीर से लेकर राफेल तक सभी मुद्दों पर बात की। वहीं उन्होने कॉंग्रेस के दोगले चरित्र पर खूब लताड़ लगाई। योगी ने याद दलाया की कॉंग्रेस में भारत माता का नारा रोक कर सोनिया गांधी ज़िंदाबाद के नारे लगवाए जाते है।

कांग्रेस ने पहले देश बेचा, अब टिकट बेच रहे : योगी आदित्यनाथ

कालका 11 अक्तूबर (सारिका तिवारी)

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए हुए उसे देश बेचने वाला बताया। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले देश को बेचा। जब देश की सत्ता उनके हाथ से चली गई तो उन्होंने अपनी पार्टी की टिकट बेचना शुरू कर दी। पार्टी के नेता ही लगातार आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा टिकट बेची गई हैं।इसलिए जिस पार्टी का स्वयं कोई भविष्य तय नहीं है, वह दूसरों के बारे में क्या सोचेगी।

योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ज्ञान चंद गुप्ता और लतिका शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील की। सीएम योगी आदित्यनाथ कालका में भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा और पंचकूला से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।


विजयदशमी के दिन रफेल की जब शस्त्र पूजा तो कांग्रेसियों को हंसी आ रही थी अपने देश के समृद्धि विकास पर हंसने वाले लोगों पर कौन विश्वास करेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस पार्टी घोटाला पार्टी के रूप में सामने आई है। कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान घोटालों खासतौर पर वाड्रा के विषय में बात करते हैं उन्होंने कहा कि दामाद जी ने घोटालों के नए कीर्तिमान स्थापित किए गुड़गांव से लेकर पंचकूला तक कोई ऐसी जमीन नहीं छोड़ी जिस पर घोटाला ना क्या हो।

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 370 को समाप्त करने की पहल करने और उस पर ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने की उनकी सराहना की जबकि राहुल गांधी ने काश्मीर को लेकर कहा की एक बार आप वहाँ छूट दो तो वहाँ खून की नदियां बह जाएंगी और वहाँ एक पटाखा भी नहीं फूटा। कॉंग्रेस और पाकिस्तान की नीति एक ही है की वहाँ जाणीवन में गतिरोध बना रहे और जीवन अस्तव्यस्त रहे। वहाँ आतंकवाद पनपता रहे। दूसरी ओर प्रधान मंत्री मोदी आतंकवाद को वैश्विक चुनौती मानते हुए सम्पूर्ण विश्व को इस समस्या के खिलाफ एक जुट करने पर जुटे हुए हैं।

योगी ने आते ही सभी को नवरात्रि की बधाई दी और याद दिलाया की भाजपा के मंच पर भारत माता की जय जय आर होती है जबकि कॉंग्रेस के मंचों पर भारत मटा की जैकार के नारे रोक कर सोनिया गांधी के नारों की बौछार होती है।

योगी आदित्यनाथ ने रहल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि रहल गांधी हर च्नाव के बाद नानी याद आ जाती है और वह उनसे मिलने भी जाते हैं। यह तंज़ उनके अज्ञात विदेशी प्रवासों को लेकर था।

योगी ने कहा कि अब काँग्रेस का कोई भविष्य नहीं रह गया है, कॉंग्रेस के लोग खुद काँग्रेस कि जड़ें खोद रहे हैं। वहीं प्रधान मंत्री मोदी में जनता ने दूसरी बार विश्वास जताया है हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में जहां विकास कि बयार बही है वहीं हरियाणा सरार ने 72000 नोकरियाँ बिना साक्षात्कार के वरीयता के आधार पर मोहैया करवाईं गईं। किसी भी पद के लिए भाई भतीजावाद नहीं किया गया।

योगि ने याद दिलाया कि मोदी सरकार कि नीतियों को अक्षरश: पालन करने वाली मनोहर सरकार के कारण हरियाणा ने लोकसभा कि एक भी सीट नहीं गंवाई। सारी लोकसभा सीटें जीतने का गोरव हरियाणा के सर सजा है।

आज़म खान पर कोंग्रेसी नेता की हत्या के प्रयास का अरोप

यूपी कांग्रेस ने पूर्व उपाध्यक्ष मतीउर्रहमान उर्फ बबलू लखनऊ से अपने निजी वाहन से रामपुर लौट रहे थे. शाहजहांपुर में उनकी गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी थी. एसपी को दी तहरीर में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा है कि सांसद और उनके पुत्र मुझसे रंजिश रखते हैं. अपने लोगों से मुझे धमकियां दिलवाते है

यूपी कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मतीउर्रहमान उर्फ बबलू

चंडीगढ़:

          समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, यूपी कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मतीउर्रहमान उर्फ बबलू ने आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खान पर जानलेवा हमला करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि आजम खान उनकी हत्या कराना चाहते हैं. हाल ही में लखनऊ से लौटते समय शाहजहांपुर में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट भी सांसद ने कराया था.

एसपी को दी तहरीर में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा है कि वह सांसद और उनके बेटे के विरुद्ध मुकदमों और भ्रष्टाचार के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए शिकायत करते रहे हैं. सांसद के सताए लोगों की पैरवी करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीबीआई, ईडी, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को कई बार पत्र भी लिखे. जनता के साथ सांसद के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए. इससे सांसद और उनके पुत्र मुझसे रंजिश रखते हैं. अपने लोगों से मुझे धमकियां दिलवाते हैं.

तहरीर के अनुसार, 3 अक्टूबर को कांग्रेस नेता लखनऊ से अपने निजी वाहन से रामपुर लौट रहे थे. रात साढ़े नौ बजे शाहजहांपुर में उनकी गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी. यह हादसा सांसद ने मेरी हत्या कराने के लिए कराया था. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके कंधे और पसलियों में फ्रैक्चर आए हैं. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारी थी. घटना के बाद उन्हें शाहजहांपुर में शीतल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां हालत में कुछ सुधार होने पर अब वह जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं.

उन्होंने एसपी को दिए पत्र में कहा है कि छह अक्टूबर को उनके चचेरे भाई का निधन हो गया था. सभी लोग वहां गए हुए थे. वह जिला अस्पताल में अकेले थे. तब रात 11 बजे एक व्यक्ति वहां आया और उन्हें धमकाने लगा. कहने लगा कि आजम खां का विरोध करने का अंजाम देख लिया. अगर अब भी नहीं माने तो जान से हाथ धो बैठोगे. वहीं, पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फंसे सपा सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सेशन कोर्ट ने झटका दिया है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है.

राफेल की ख़रीदारी से बेचैन हुआ पाकिस्तान

– भारत को मिले राफेल को लेकर पाकिस्तान बेचैन हो गया है
– पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को राफेल पर प्रतिक्रिया दी
– पाकिस्तान बोला- राफेल से हम अपनी रक्षा करना जानता
हैं
– भारत को फ्रांस से मिलने हैं कुल 36 राफेल लड़ाकू विमान

पाकिस्तान मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैसल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ‘किसी के पास राफेल हो या कुछ और, पाकिस्तान जानता है कि उसे अपनी सुरक्षा कैसे करनी है.’

भारतीय वायुसेना को मिले लड़ाकू विमान राफेल को लेकर पाकिस्तान बेचैन हो उठा है। यह बेचैनी गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी साफ दिखाई दी। एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने राफेल से नहीं डरने की बात कही। पाकिस्तान मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैसल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ‘किसी के पास राफेल हो या कुछ और, पाकिस्तान जानता है कि उसे अपनी सुरक्षा कैसे करनी है.’

उन्होंने फ्रांस से भारत को मिले राफेल विमान के संदर्भ में हथियारों की रेस का मुद्दा उठाया और विश्व समुदाय से आग्रह किया कि वह दक्षिण एशिया को हथियारों की रेस में मत झोंके. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसी किसी रेस का हिस्सा नहीं बनेगा क्योंकि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार का ध्यान मानवीय विकास, सेहत और शिक्षा पर है. उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के पाकिस्तान के पुराने आरोपों को एक बार फिर दोहराया और भारत से आग्रह किया कि ‘वह कश्मीर से प्रतिबंधों को’ हटा ले.

करतारपुर साहिब गलियारे से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को औपचारिक तौर से निमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने कहा कि गलियारे का काम पूरे जोरशोर से चल रहा है और यह तय समय पर पूरा हो जाएगा. इसका उद्घाटन उसी तारीख को होगा जिसका वादा प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया था.

एक अन्य सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान, इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन की तारीखों पर काम कर रहा है. तारीख तय होने पर इसकी जानकारी साझा की जाएगी.

पाकिस्तान की हार के बाद अब काँग्रेस काश्मीर को अंतरराष्ट्रीय पटल पर ले जा रही है: भाजपा

नहरु शास्त्री चुनावी मुद्दा हों या न हों परंतु राष्ट्रिय अस्मिता मुद्दा होता है, ओर काँग्रेस ने चुनावों के एन पहले यह म्द्दा भाजपा को परोस दिया। पाकिस्तान के हार मान लेने के बाद अब भारत की राष्ट्रिय कॉंग्रेस ने काश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का बीड़ा उठाया है। इसी सिलसिले में कॉंग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल काश्मीर के मुद्दे को ले कर ब्रिटिश सांसद से मिला जिसकी पुष्टि खुद ब्रिटिश सांसद ने अपने ट्वीट में की और माना की काश्मीर और वहाँ के मानवाधिकारों की बात हुई।

ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता और सांसद जेरेमी कॉर्बिन के ट्वीट के बाद विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कांग्रेस के कुछ नेता कश्मीर मुद्दे को लेकर ब्रिटिश सांसदों के साथ बैठक कर रहे थे. बीजेपी ने इसे शर्मनाक हरक़त करार दिया है और कांग्रेस से इस पर जवाब मांगा है। जेरेमी कॉर्बिन वही सांसद हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया था। इसी बात को आधार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटिश सांसद जेरेमी कॉर्बिन और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के बीच जम्मू कश्मीर के मसले पर बातचीत हुई है।

नई दिल्ली ब्यूरो:

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का इंग्लैंड के लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात विवादों में फंस गया है. बीजेपी ने कांग्रेस से इसपर जवाब मांगा है. दरअसल, जेरेमी वही सांसद हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया था. इसी बात को आधार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. बताया जा रहा है कि ब्रिटिश सांसद जेरेमी कॉर्बिन और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के बीच जम्मू कश्मीर के मसले पर बातचीत हुई है. बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कांग्रेस से जवाब मांगा है.

बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर के मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर रही है. यह बेहद शर्मनाक काम है. कांग्रेस का यह कदम भय पैदा करने वाला है. कांग्रेस को देश की जनता को यह बताना होगा कि उसके नेता विदेश जाकर विदेशी नेताओं से भारत के बारे में क्या बात करते हैं. बीजेपी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि ऐसे शर्मनाक काम के लिए देश की जनता कांग्रेस पार्टी को करारा जबाव देगी.

यहां आपको बता दें कि ब्रिटिश सांसद जेरेमी कॉर्बिन ने खुद ट्वीट कर बताया है कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से उनकी मुलाकात हुई है. साथ ही उन्होंने जिक्र किया है कि इस मुलाकात के दौरान जम्मू कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार हनन पर चर्चा हुई है. हालांकि इस ट्वीट के बाद कांग्रेस खुद के बचाव में उतर गई है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कमल धालीवाल ने खुद कहा है कि वह इस मुलाकात को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है.

इस पूरे मसले पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा है कि कांग्रेस ने बेहद शर्मनाक हरकत की है. देश की जनता इसपर उनकी कोई सफाई पर यकीन नहीं करेगी. जेरेमी कॉर्बिन ने जब खुद ट्वीट कर सारी बातें क्लीयर कर दी है तो कहने को कुछ बच नहीं जाता है. 

वास्तविकता की जांच परख करनी चाहिए- प्रियंका चतुर्वेदी

वहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘वाह! तो
कांग्रेस महसूस करती है कि जम्मू और कश्मीर में उनके हस्तक्षेप के लिए ब्रिटेन और अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडल को ले जाना बिल्कुल ठीक है? अन्य देशों को घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए कह रहे हैं? इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या है!’

फलाईंग स्कवेड टीम ने बिना अनुमति के अनेक घरों और इमारतों से राजनैतिक पार्टियों के झंडों को भी हटवाया

कालका, 10 अक्टूबर:

कालका के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राकेश संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव भोगपुर पिंजौर में फलाईंग स्कवेड टीम ने दो टैंपो को बिना अनुमति के राजनैतिक दलों के झंडे लगा कर प्रचार कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की उलंघना के आरोप में उन टैंपो मालिकों के खिलाफ पिंजौर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। उन्हांेंने बताया कि फलाईंग स्कवेड टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और आदर्श चुनाव आचार संहिता में कोई भी उलंघन बर्दाश नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त फलाईंग स्कवेड टीम ने बिना अनुमति के अनेक घरों और इमारतों से राजनैतिक पार्टियों के झंडों को भी हटवाया। आरओ ने कहा कि सभी राजनैतिक दल एवं नागरिक आचार सहिंता का दृढता से पालन करें।

उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिये होर्डिंग्स, पोस्टर और झंडे इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लगाये जा सकते है, जिसकी सूचना पहले ही अखबारों व अन्य माध्यमों से दी जा चुकी है। बिना अनुमति के किसी भी सरकारी संपति पर यह सामग्री चिपकाने व लगाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार और राजनैतिक दल के विरूद्ध डिफेसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की निजी संपति और भवनों पर झंडे लगाने व प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले भी लिखित अनुमति लेना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल दूसरे राजनैतिक दल की जनसभा व जलूस में बाधा नहीं डाल सकता। यदि एक ही दिन में दो या उससे अधिक पार्टीयों द्वारा जलूस निकाला जाता है तो उन्हें अपने रूट प्लान सहित प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। चुनाव प्रचार व जनसभा में लाउड स्पीकर इत्यादि का प्रयोग करने के लिये भी प्रशासन से पूर्व अनुमति अवश्य लें। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकता है। चुनाव प्रचार के लिये प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की भी अनुमति लेना जरूरी है।