Revised Examination Schedule for December-2019

Chandigarh October 17, 2019

It is notified for the information of the Public in general and the students in
particular that the last date for submission of examination forms of all UG,PG & Professional courses (without and with late fee) has been extended upto 30.10.2019 from 17.10.2019. Revised schedule for submission of examination forms (without and with late fee) is as under:-

Without late fee                                         30.10.2019

With late fee of Rs.2,075/-                         06.11.2019
With late fee of Rs.6,075/-                         13.11.2019
With late fee of Rs.11,075/-                       20.11.2019
With late fee of Rs.22,075/-                       25.11.2019   

(Students can also visit the University website www.puchd.ac.in for information)

आज का पंचांग

पंचांग 17 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 6.49 तक है), 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः कृतिका अपराहन् 03.52 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि 04.14 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, 

चन्द्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.27, 

सूर्यास्तः 05.45 बजे।

नोटः आज करवा चैथ व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी से निभाएं अपनी भूमिकाः सामान्य पर्यवेक्षक

– विधानसभा चुनाव के लिए 200 माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण

पंचकूला, 16 अक्तूबर:-

 चुनावों में माइक्रो आब्जर्वर चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ये पीठासीन अधिकारियों, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से लेकर सामान्य पर्यवेक्षक तक संपर्क में रहते हैं। चुनाव व्यवस्था में माईक्रो आब्र्जवर एक सेतु का कार्य करते हैं। यह बात सामान्य पर्यवेक्षक एसएस गिल ने माईक्रो आॅब्र्जवरों को संबोधित करते हुए कही। वे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के साथ सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संयुक्त रूप से 200 माइक्रो ऑब्जवरर्स को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे।

गिल ने कहा कि  चुनावी डयूटी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और इसमें लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी चुनाव आयोग के लिए बड़ी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बड़े गौरव की बात है। यह सीधा लोकतंत्र के यज्ञ में आहूति डालने के समान है। सभी माइक्रो आब्र्जवर सीधे चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट करेंगे।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने माईक्रो आब्र्जवरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियों के साथ ही जाना है तथा 21 को साथ ही वापस आना है। इस दौरान हर प्रक्रिया को बारीकी से देखना है तथा रिपोर्ट करनी है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की बारिकीयों के बारे में समझाते हुए बताया कि माइक्रो आब्जर्वर के लिए निर्धारित प्रफोर्मा है जिसमें रिपोर्ट देनी है। आपको पोलिंग पार्टी के साथ जाने के बाद वहां की रिपोर्ट तुरंत देनी है। वहां पर बूथ स्थापित होने तथा सुबह मोक पोल व पोलिंग एजेंट से लेकर दिनभर की प्रक्रिया पर नजर रखना है तथा रिपोर्ट देनी है। मतदान के दिन सायं 3 बजे व 6 बजे तक की वोटिंग तथा 6 बजे कितने मतदाता लाइन में लगे हैं तथा कितनी वोट हुई इसकी रिपोर्ट भी देनी है। सीलिंग आदि की प्रक्रिया पर भी माईक्रो आॅब्र्जवर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी के साथ फार्म 17ए की रिपोर्ट का मिलान करें।

उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव में चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने का कार्य करेंगे। यदि कहीं पैसे बांटे जाने, शराब या उपहारों के वितरण आदि का कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो वे इसकी सूचना अविलंब दें ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए ईमानदारी तथा निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया और इसके लिए उन्हें अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना0) कालका राकेश संधू बताया कि हम सबका एकमात्र उद्देश्य चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना है। इसके लिए सबको आपसी समन्वय व सहयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। उन्होंने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर निर्वाचन आयोग की ओर से यहां भेजे गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक को मतदान प्रक्रिया की रिपोर्ट देने तथा मतदान में पोलिंग पार्टी का सहयोग करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

इसके लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स को मतदान प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता फोटोयुक्त वोटर स्लिप के अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 में से किसी एक पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकेगा।उन्होंने कहा कि मोक पोल की प्रक्रिया माईक्रो आॅब्र्जवरों की देखरेख में होगी। माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा मतदान के दिन भरे जाने वाले फार्म व उनके कॉलम के संबंध में विशेष हिदायतें भी दीं।

उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान की गोपनीयता भी सुनिश्चित करें। वे यह ध्यान रखें कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीन के पास मतदाता के अलावा कोई और व्यक्ति न जाने पाए और ईवीएम की टेबल किसी खिडकी या खुली जगह की तरफ न बनाई जाए जहां से कोई अन्य मतदान प्रक्रिया देख सके।


बाॅक्स- पंचकूला व कालका में आर्थिक तौर पर 30 पोलिंग बूथ संवेदनशीलः उपायुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपाुयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि सच्चे लोकतंत्र में किसी भी मत को धन, भय व अन्य किसी लालच से खरीदा नहीं जाना चाहिए। यह अभिव्यक्ति मतदाता के विवेक पूर्ण दिल और दिमाग से ही होनी चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन प्रलोभन मुक्त चुनाव करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जिला पंचकूला में आर्थिक तौर पर 30 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पर विधानसभा क्षेत्र कालका  में रामपुर सिउड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला  में बने पोलिंग बूथ नंबर 104 व लेबर कालोनी रामपुर सिउड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 2 में बने पोलिंग बूथ नंबर 105 व 106 को आर्थिक तौर संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में खड़क मंगोली में जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 11, 12, 13, 14 व 15, भैंसा टिब्बा के प्राईमरी स्कूल में बने पोलिंक बूथ नंबर 7, 8, 9 व 10, इंदिरा  कालोनी सेक्टर 17 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ नंबर  119, जीएमएमएस में बने पोलिंग बूथ नंबर 120 व राजकीय प्राईमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 121, 122 व 123, राजीव कालोनी सेक्टर 17 के ब्लू बर्ड माॅडल स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 117, 118, 124 व 125 तथा सेंट मिशेल स्कूल सेक्टर 16 में बने पोलिंग बूथ नंबर 126, 127, 128 व 129, आशियाना सेक्टर 20 में जीएमपीएस में बने पोलिंग बूथ नंबर 53 व 53, आशियाना सेक्टर 26 में ब्राईट स्कूल साईट-1 में बने पोलिंग बूथ नंबर 60, सामुदायिक केन्द्र हाॅल आशियाना सेक्टर 28 में बने पोलिंग बूथ नंबर 61 और एक्सीअन एचएसवीपी डिवीजन नंबर 3 ओद्यौगिक क्षेत्र में बने पोलिंग बूथ नंबर 149 को आर्थिक तौर पर संवेदनशील घोषित किया गया है।

बाक्स- डीसीपी ने दिया सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण

जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और मतदान अधिकारियों को आपसी समनव्य से कार्य करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त और प्रलोभन रहित चुनाव संपन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी के साथ मिल कर चुनावी अधिकारियों के साथ काम करें। चुनावी प्रबंधन की सफलता टीम की भावना पर आधारित है। जितनी संगठित टीम होगी उतना ही शांतिपूर्ण मतदान होगा। यह सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए बड़े गौरव की डयूटी है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी मनीता मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना0 व रिटर्निंग अधिकारी पचंकूला सुशील कुमार तथा नगराधीश नवीन आहूजा भी उपस्थित थे। 

ईडी ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद किया चिदम्बरम को गिरफ्तार

पी चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार 16 अक्टूबर को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वह इस समय तिहाड़ जेल में बंंद हैं.

  1. गिरफ्तार से पहले दो घंटे हुई पूछताछ
  2. कोर्ट ने मंगलवार को दी थी मंजूरी
  3. तिहाड़ जेल में बंद हैं चिदंबरम

नई दिल्ली: 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी ने उनसे जेल में ही दो घंटे पूछताछ की. ED ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी अभी कागजातों में ही डाली है. कोर्ट के आदेश के बाद ही उन्हें तिहाड़ जेल से बाहर निकाला जाएगा. ईडी के पास अभी तक तिहाड़ जेल से चिदंबरम को बाहर निकालने का आदेश नहीं है. चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए ईडी के तीन अधिकारियों की टीम गई थी. बता दें, एक स्थानीय अदालत के मंगलवार को केन्द्रीय जांच एजेंसी को मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ करने की अनुमति दी थी. 

साथ ही कोर्ट ने मंगलवार को ईडी को आवश्यकता पड़ने पर चिदंबरम को गिरफ्तार करने की अनुमति भी दे दी थी. बुधवार सुबह चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल परिसर पहुंचते देखे गए. कांग्रेस नेता करीब 55 दिन सीबीआई और न्यायिक हिरासत में बिता चुके हैं. 21 अगस्त को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. चिदंबरम 2004 से 2014 तक संप्रग-1 और संप्रग-2 सरकारों के दौरान केंद्रीय वित्त और गृह मंत्री थे.

वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2017 में इस संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया था.

ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में छोटे से छोटे व बड़े से बड़े विकास कार्यों को पूर्णतया समर्पित होकर किया: जयराम ठाकुर

    विकास कार्यो से वंचित बरवाला से सटे गांवों का किया विकास: ज्ञानचंद गुप्ता

– पंचकूला से भाजपा प्रत्याक्षी ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव चौंकी, बरवाला स्थित बस स्टेंड, गांव कोट, टिब्बी, छबीलपुर,खेतपुराली, रेत्तेवाली, बेहड़, डबकोरी, बंूगा और गांव कामी तथा ट्रिब्यून मित्तर विहार, सेक्टर 7 में किया अपना चुनाव प्रचार
– बरवाला में मक्खियों की समस्या का 90 फ़ीसदी निवारण किया भाजपा ने पिछले 5 वर्षो में
– गांवों में पुलों और सडक़ों का जाल बिछा दिया है।  

पंचकूला 16 अक्टूबर 2019: 

पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने छोटे से छोटे व बड़े से बड़े विकास कार्य पूर्णतया समर्पित होकर किए हंै फिर चाहे वह पंचकूला हो या फिर बरवाला और इससे सटे गांव के विकास कार्य हों। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बरवाला के बस स्टैंड पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

जयराम ठाकुर पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता की प्रचार रैली में बरवाला में पहुंचे तो यहां के निवासियों ने भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता तथा उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उनको पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और तलवार भी भेंट की गई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञानचंद गुप्ता जमीन से जुड़े तथा जनता के बीच एक लोकप्रिय नेता है। उनकी मेहनत, तीक्षण बुद्धि, पंचकूला के विकास के प्रति पूर्णत: समर्पित रहने की बतौलत ही पंचकूला शहर व इससे सटे गावों का विकास कार्य संभव हो सका।

उन्होंने पंचकूला के विकास में एक जिम्मेदार विधायक की भूमिका निभाई है। गुप्ता ने पंचकूला के नक्शे को बदल कर रख दिया है जिस कारण हिमाचल के पर्यटक पंचकूला में रहना ज्यादा पंसद करते है क्योंकि ये शहर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भष्ट्राचार पर लगाम लगाई गई है और रोजगार में पारदर्शिता लाई गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में विकास कार्यों को गति मिली है।  इस दौरान उन्होंने गांववासियों से गांवों के विकास व पंचकूला शहर के विकास को बढ़ावा देने के लिए भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के पक्ष में भारी संख्या में 21 अक्टुबर को मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बरवाला में उपेक्षित गांवों के 15 वर्षो से रूके विकास कार्यों को पूरा करवाया गया है और आज इस वजह से गांव फल-फूल रहे हैं। पंचकूला से सटे गांवों को शहर की भांति सुविधाओं से भरपूर करना उनकी प्राथमिकता रही है और इन गांवों का पिछले पांच वर्षों में काफी विकास किया गया है। बरवाला क्षेत्र के गांवों में पुलों और सडक़ों का जाल बिछा दिया है। जो सडक़ मार्ग पिछले 10-15 सालों से टूटे व उपेक्षित पड़े थे और ग्रामीणों को आने जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था,अब सभी सडक़ों को नवीकरण के बाद पुलों से जोड़ दिया गया है। गांव बरवाला से हंडेसरा, सुंदरनगर कामी, भरैली तक विभिन्न सडक़ों का निर्माण करवाकर जनता की 15 वर्ष पुरानी मांग को पूरा किया गया है।

इस जनसभा में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के साथ हिमाचल प्रदेश के करसोग के विधायक हीरा लाल, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रभारी विरेन्द्र राणा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, वरिष्ठ नेता कुलभूषण गोयल, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल प्रभारी प्रवीण कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र भाऊ, बरवाला गांव के सरपंच बलजिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता का बरवाला के विभिन्न गांवों का चुनावी दौरा:

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा के बरवाला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं को भीसंबोधित किया। उन्होंने यहां गांव चौंकी, बरवाला स्थित बस स्टेंड, गांव कोट, टिब्बी, छबीलपुर,खेतपुराली, रेत्तेवाली, बेहड़, डबकोरी, बंूगा और गांव कामी तथा ट्रिब्यून मित्तर विहार में अपना चुनाव प्रचार किया और गांववासियों से मिले, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। 
ज्ञानचंद गुप्ता ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षो में करवाये गये विकास कार्यो का ब्यौरा दिया।  उन्होंने कहा कि बरवाला पिछले कई वर्षों से मक्खियों की समस्या से जूझ रहा था जिसे भाजपा की सरकार द्वारा 90 फ़ीसदी हल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आदर्श गांव योजना के अंतर्गत बरवाला गांव में 61.69 लाख रुपए की लागत से गलियां, रास्ते और नालों का निर्माण करवाया गया है। भाजपा के प्रयास से ही पंचकूला व इससे सटे गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई गई है।

ज्ञानचंद गुुप्ता की डोर टू डोर पद यात्रा:

पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर 20 स्थित मार्किट में डोर  टू डोर चुनाव प्रचार यात्रा की और दुकानदारों व जनता से भाजपा के पक्ष में 21 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव के लिए उनके पूर्ण समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह बता रहा है कि पिछले पांच वर्षो में साफ नियत, सही विकास के ध्येय के साथ किए गये विकास कार्यो के निवासी बेहद संतुष्ठ हैं। पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास के कार्य हुए हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपना सम्पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया।  

Syndicate Meeting

Chandigarh October 16, 2019

          Panjab University (PU) Syndicate in its meeting today took up all the Agenda Items. At the outset, the Syndicate put on record the exemplary services of Prof. D.V.S. Jain, Professor Emeritus and former Fellow who passed away on October 6, 2019. He was a great asset for PU and was unanimously felt that the PU Academic Fraternity has lost a legendary Scientist and a Guide.

            The Syndicate approved the revised Budget Estimates of Rs. 564.52 crore for the fiscal year 2019-20 and also approved the Budget Estimates for the year 2020-21 of Rs. 586.28 crore.

            The Syndicate discussed in detail about the condonation of delay in submission of thesis by certain Ph.D. After approving the item, it was decided that extension should not be given beyond 8 years and a circular be issued to all departments to clear all pending Ph.D within months after which, no extension beyond 8 years will be given.

            The Syndicate approved MoU between PU and ICMR Centre for Innovation and Bio Design (CIBioD), PGIMER, Chandigarh for recognizing the importance of research and development, innovation and training in the areas related to medical devices, instruments, affordable healthcare, bio design and other allied areas and facilitate innovation land deployment of solutions.  

            The Syndicate approved rental charges for the Galleries and Courtyard in the Museum of Fine Arts, PU. The Exhibitor will be charged Rs. 500/- per day per gallery and the rent will be minimum period of 4 days. Further, a minimum charge of Rs. 500/- per day will be charged from the Exhibitors for using the courtyard of the Museum of Fine Arts, which can be used only by the exhibitors who had rented the Museum Galleries for their Art Exhibition. The Courtyard would not be rented for any other purpose. Additional refundable deposit of Rs. 5000/- will be required by the Exhibitor to be submitted at the time of booking of the Art Gallery.

With regard to appointment on Principal on contract basis in Constituent Colleges as well as in Affiliated Colleges, the decision of the Syndicate dated 18.5.2014(Para 45) stands rescinded with immediate effect. Now, henceforth, all Principals shall retire at the age of 60 years. However, already appointed and covered in the said Rule will continue.

            The Syndicate approved the recommendations of the Committee for increasing the number of PU Ph.D Scholarships/Fellowships from 20 to 40 keeping in view the large number of teaching departments of PU.

Vice Chancellor’s Statement

Chandigarh October 16, 2019

            With a very heavy heart, I would like to inform:

the honourable members of the Syndicate about the sad demise of Professor D.V.S. Jain, Professor Emeritus and a former Fellow of this august house on October 6, 2019. The academic fraternity has lost a legendary scientist and a guide.

            (To pay homage to the departed soul, two minutes silence, all standing, may be      observed).

  1. The National Association of Geographers of India has conferred Bhoogol Ratna Award-2019 on Dr. Gopal Krishan, Professor Emeritus, Department of Geography of our University.
  • Eight students of Centre for Medical Physics of our university have passed the Radiation Safety Officer-III examination conducted by Radiological Physics & Advisory Division, Bhabha Atomic Research Centre, Mumbai. These scientists are now placed in various hospitals across the country.
  • Dr. Rohit Kumar Sharma, Assistant Professor, Department of Chemistry, has been invited for China Innovation Tour for young Indian Scientists for promoting exchange & cooperation between India & China by the Ministry of Science & Technology, Government of India.
  • The Department of Defence & National Security Studies has been sanctioned a grant of Rs. 2 crore for upgradation by UGC.
  • Dr. Gaurav Verma, Associate Professor, Dr. S.S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology, P.U., has been awarded certificate of recognition for outstanding contribution to Indian agriculture and Indian agrochemical industry by the Indian Chemical Council.
  • Dr. Sushil Kumar Kansal, Professor, Dr. S.S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology, P.U., has been awarded with ‘Hiyoshi Think of Ecology Award’ by Hiyoshi Ecological Services, Hiyoshi Corporation, Japan, in recognition of outstanding research and application in the field of Environmental Conservation and Protection in India.

PU Results

Chandigarh October 16, 2019

                      It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

                  1.         Master of Library & Information Science(Semester System) Ist Semester,Aug-19(Golden Chance)
                 2. Post Graduate Diploma in Human Rights & Duties-2nd Semester,Aug-19(Golden Chance)
                 3. ME (CSE)-4th Semester, May/June-19
                  4. ME (CSE)6th Spell June-19
                 5. B.Sc B.Ed-2nd Semester, May-19
6. LLB-2nd Semester,Aug-19(Golden Chance)
     7. LLB-3rd Semester,Aug-19(Golden Chance)
                  8. LLB-6th  Semester,July-19(Golden Chance)
                  9.B.Sc-Nursing-Ist Semester,Aug-19

                                The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Lecture held at PU

Chandigarh October 16, 2019

            A lecture cum quiz and a slogan writing competition was organized at University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab University, Chandigarh , here today to celebrate the birth anniversary of Dr A. P. J. Abdul Kalam. Ms. Ravinder Sahi, Senior Director, ETDC, Mohali, Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India, was the speaker and the chief guest of the event. Prof. Savita Gupta, Director UIET and faculty members of ECE department graced the event with their presence.

            The session was inaugurated with a lamp lighting ceremony and welcome speech for the guest. The talk by Ms. Ravinder Sahi was mostly focused on the life and achievements of Dr. A. P. J. Abdul Kalam. It was more of an interactive session where she interacted and asked questions from students. She motivated students and teachers to go to the website www.abdulkalam.com and take the oath as a student or a teacher. She motivated everyone to read the amazing books authored by Dr. Kalam. This was followed by some childhood stories of Dr. Kalam and how he had struggled throughout to reach such a honorable position. Overall, the session was motivating, inspiring, interactive and fun. The session came to an end by presenting a token of gratitude to the chief guest and to the Director UIET.

            After the event, a slogan writing competition was held where students participated and showcased their art skills.

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 16.10.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place near Inner Market, Sector 8, Chandigarh on 14.10.2019. Later he was released on bail.

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Guddu R/o # 6/A, Bhagwanpura, Chandigarh age 27 years near Sukhna Bridge, Kishangarh, Chandigarh and recovered 240 gram opium from his possession on 15.10.2019. A case FIR No. 225, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault or criminal force to deter public servant

A case FIR No. 120, U/S 332, 353, 186 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Inspector Parveen against Ajay Kumar R/o # 1269, Sector-18, Chandigarh who misbehaved, quarreled and deterred complainant and HC Vijay Kumar  near  Radha Krishna Mandir, Sector-18, Chandigarh on 15.10.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Dhanas, Chandigarh, harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 136, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of SAS Nagar, Mohali (PB), harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 137, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Lucknow (UP), harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 138, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

G.S. Sandhu R/o # 93, Sector-16/A, Chandigarh reported that unknown person stole away I-Phone and documents from complainant’s swift dzire car No. CH01AG8790 after broken rear window glass while parked at parking near Petrol Pump, Sector-10, Chandigarh on 15.10.2019. A case FIR No. 266, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 224, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Abhishek R/o # 617, Village-Daria, Chandigarh who alleged that unknown driver of car number CH01AF8530 had hit to complainant’s M/Cycle No. CH01BT2763 near Railway light point Chandigarh on 08.10.2019. Complainant got injured and was admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Attempt to murder

Goldy R/o # 973, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh alleged that Subhash, Binni and Varun attacked on complainant and stabbed him near Valmiki Mandir, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh on 14.10.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 260, U/S 307, 341, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Balinder Kumar R/o # 2217, Block-13, Sector-63, Mohali, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BQ-4289 parked Mandi Ground, Sector-45, Chandigarh on 14.10.2019. A case FIR No. 256, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.