अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। कांग्रेस ने हांसी से विधायक रेणुका बिधौनी और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चन्द्र मोहन के नाम को पंचकूला निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में द्या गया है, जहां से वह पांच बार चुने गए थे।
प्रदीप चौधरी, जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं, को कालका आवंटित किया गया है।
अन्य 16 मौजूदा विधायकों को टिकट आवंटित किए गए हैं। भजनलाल के एक और पुत्र कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वह कैथल से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री सीएम भूपेंद्र हुड्डा अपनी गढ़ी सांपला-किलोई सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अपने कैथल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे और बहू को भी पार्टी का टिकट दिया गया है, जिसमें बड़हरा सीट से रणवीर महिंद्रा को और तोशाम सीट से किरण चौधरी को चुना गया है। गोरखपुर से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को मैदान में उतारा गया है सीट, जबकि एक अन्य पूर्व मंत्री, गीता भुक्कल को झज्जर आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है। मंत्री मंत्री आनंद सिंह दांगी को उनके पारंपरिक महम निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है।
हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम इस सूची में नहीं है।
इस बीच अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने कांग्रेस के टिकटों के आवंटन पर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट बेचे जा रहे हैं। उन्होंने सोनिया निवास के सामने भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी भी की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/Congress-770x433-770x433.jpg433770Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-03 01:59:052019-10-03 01:59:08हरियाणा काँग्रेस ने जारी की 84 नामों क सूची पंचकुला से चंद्रमोहन और काल्का से प्रदीप चौधरी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बाकी बचे 12 नाम हैं। बीजेपी पहले ही 78 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी थी। इसमें योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट का भी नाम शामिल था।
– हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है – इस लिस्ट में बाकी बचे 12 नाम शामिल हैं, बीजेपी पहले ही 78 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर चुकी है – हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है, यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं – कांग्रेस ने अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं की है
चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी ने सभी सीटों से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और बीजेपी ने 78 सीटों के लिए कैंडिडेट्स का ऐलान सोमवार को ही कर दिया था।
ये हैं दूसरी लिस्ट के प्रत्याशी
दूसरी लिस्ट में बीजेपी नारायनगढ़ से सुरेंदर राणा, पानीपति सिटी से प्रमोद विज, गनौर से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से दुदाराम बिश्नोई, आदमपुर से सोनाली फोगाट, तोशम से शशिरंजन परमार, मेहम से शमशेर, कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर, गुड़गांव से सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में भी बादशाहपुर सीट से विधायक राव नरबीर सिंह और फरीदाबाद से विधायक बिपुल गोयल का नाम नहीं है। ये दोनों राज्य सरकार में मंत्री थे।
इस बार बीजेपी ने दो मंत्रियों सहित कुल 14 विधायकों का टिकट काटा है। 12 सीट की इस सूची में पलवल से सीएम के सचिव दीपक मंगला को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गुड़गांव से विधायक उमेश अग्रवाल का टिकट काट सुधीर सिंगला पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
जेपी की पहली लिस्ट में ये बड़े नाम
बीजेपी ने पहली ही लिस्ट में कई बड़े नामों का ऐलान कर दिया था। इसमें रेसलर योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का भी नाम था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस चुनाव में करनाल की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। संदीप सिंह को पिहुआ और बबीता फोगाट को दादरी से मैदान में उतारा गया है।
हरियाणा में कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा था कि बुधवार शाम तक कांग्रेस की भी लिस्ट आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक दिन पहले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक हुई। इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के पूर्व समर्थक अशोक तंवर के समर्थकों ने नारेबाजी की। बुधवार को अशोक तंवर समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पैसे लेकर टिकट दे रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/kalka-widhansabha.jpg146300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-02 18:31:372019-10-02 18:31:41भाजपा ने जारी की बाकी 12 सीटों की लिस्ट
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अशोक तंवर को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष की गद्दी से हटा दिया था. कहा जा रहा था कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह फैसला पार्टी के अंदरूनी विवाद को देखते हुए लिया था.
– हरियाणा कांग्रेस के पूर्व चीफ अशोक तंवर ने आरोप लगाया है कि सोहना विधासभा सीट का टिकट 5 करोड़ में बेचा गया है – मंगलवार को भी सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक के बाद तंवर के समर्थकों ने नारेबाजी की – अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी के लिए खून पसीना बहाने वाले लोगोें को नजरअंदाज किया गया और पार्टी का विरोध करने वालों को ही टिकट दे दिया गया
नई दिल्ली.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 से पहले हरियाणा कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह बुधवार को खुलकर सामने आ गई. विधानसभा चुनाव की टिकटों को लेकर दिल्ली में जमकर बवाल हुआ. पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने हरियाणा में कांग्रेस की टिकट 5 करोड़ में बेचने के आरोप लगाया. 10 जनपथ के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि टिकट का बंटवारा पैसे के आधार पर हो रहा है. हरियाणा कांग्रेस में 5 करोड़ लेकर टिकट दिया जा रहा है.
अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी ने सोहना विधानसभा सीट की टिकट पांच करोड़ रुपये में बेच दी है. उन्होंने कहा कि अगर टिकट बंटवारे में पारदर्शिता नहीं होगी तो चुनाव में जीत कैसे होगी.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अशोक तंवर को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष की गद्दी से हटा दिया था. कहा जा रहा था कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह फैसला पार्टी के अंदरूनी विवाद को देखते हुए लिया था. अब हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर बागी मुद्रा में हैं. बुधवार को अशोक तंवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों ने सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
दिल्ली में टिकट को लेकर मंथन
कांग्रेस भी टिकट को लेकर पेशोपेश में साफ नजर आ रही है. चौ. दुड़ाराम के भाजपा मे जाने के बाद माना जा रहा था कि पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा का रास्ता साफ हो गया है, मगर दिल्ली में टिकट को लेकर मंथन करने के दौरान जो कुछ हुआ उससे लगता है कि कांग्रेस की राह भी फतेहाबाद में आसान नहीं हैं. प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खासमखास माने जाते हैं, इसलिए हुड्डा गुटा का सॉफ्ट कार्नर उनके साथ हो सकता है.
यह हैं वो नाम जिन्हें पहली लिस्ट में मिल सकता है मौका
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पूरी तरह से तैयार है. अब अगर इंतजार है तो सिर्फ इसका कि रस्साकशी वाले दो-चार नाम कब शामिल करने हैं. लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके पहली लिस्ट में ही सामने आने की चर्चाएं हो रही हैं. उनमें शामिल हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, फूलचंद मुलाना, अजय सिंह यादव, डॉ रघुबीर सिंह कादियान, कुलदीप शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, आनंद सिंह दांगी, कर्ण सिंह दलाल, सावित्री जिंदल.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/atc.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-02 17:59:462019-10-02 17:59:49अशोक तंवर ने 5 करोड़ के पार्टी टिकिट बेचने का अरोप लगाया
पंचकूला से दूसरी बार भाजपा भाजपा के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता कल 3 अक्टूबर को पंचकूला में नामांकन भरेंगे इससे पहले सुबह 10:00 बजे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सेक्टर 8 में पार्टी का उद्घाटन करें पार्टी कार्यालय में सुबह 10:00 बजे किया जाएगा उसके बाद पार्टी चुनाव कार्यालय से भाजपा कार्यालय तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात ज्ञान चंद गुप्ता नित्यानंद और समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय मैं नामांकन दाखिल करेंगे यह जानकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पार्टी को धन्यवाद करते हुए कहा पंचकूला से पार्टी भारी मतों से विजयी रहेगी पिछले 5 वर्ष में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए गुप्ता ने कहा उन्होंने करीब दो हजार करोड़ के विकार कार्यों में सहयोग दिया है पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य पूरा करने में भी काफी हद तक कामयाब रहे आयुष एम स एनआईएफटी पंचकूला रोडवेज डिपो ज्वाली वाटर वर्क्स एस अप्लाई उनके विकास कार्य के जीते जागते उदाहरण है इतना ही नहीं सेक्टर 6 पंचकूला के सिविल हॉस्पिटल को 100 बेड से बढ़ाकर 300 बेड कर दिया गया है डंपिंग ग्राउंड का शिलान्यास नहीं कर पाने पर उन्होंने खेद जताया है और कहां अपने आने वाले कार्यकाल में इसे पूर्ण कर देंगे पंचकूला को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए सफल रही है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/b3bf780c-af40-4163-be63-58e3a343c487.jpg8951280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-02 17:04:472019-10-02 17:04:50ज्ञान चंद गुप्ता कल 3 अक्टूबर को पंचकूला में नामांकन भरेंगे
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में पंचकूला जिले से पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। महिला कांग्रेस के अलावा पार्टी के पुरुष कार्यकर्ता भी इकट्ठे हुए। यह यात्रा गीता चौक से चरखा चौक तक आयोजित की गई।
महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा के गांधी केवल राष्ट्रपिता ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है जोकि हमारे चरित्र और राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं, आदर्श पुरुष महात्मा गांधी हमेशा ही सामाजिक और राजनीतिक पहलू से प्रासंगिक रहेंगे उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया शिवा गांधी को अपना आदर्श बनाएं और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष सुषमा खन्ना वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र रावल, तरसेम गर्ग, नेत्री किरण मालिक के अलावा अनिल शर्मा जीपीआरएस जिलाध्यक्ष पंचकूला रणदीप राणा चेयरमैन बरवाला पवन राणा बरवाला गुरजीत सिंह जीपीआरएस जिला उपप्रधान नवीन गोयल बरवाला और युवा कांग्रेस के सदस्य भी मौजूद थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/09/a29807fa-0ec4-4326-9621-846b0ef684d5.jpg1280894Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-02 10:22:392019-10-02 10:22:42महिला काँग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं आयन्ती मनाई
कु का अर्थ है ‘कुछ’, ऊष्मा का अर्थ है ‘ताप और अंडा का अर्थ है ब्रह्मांड या सृष्टि। शास्त्रों के अनुसार संसार में फैले अंधकार को देवी कूष्मांडा ने अपनी दिव्य मुस्कान से दूर कर दिया था। मां कूष्मांडा सिंह की सवारी करती हैं जो धर्म का प्रतीक है। देवी के हाथ में एक अमृत कलश है जिससे वह अपने भक्तों को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान प्रदान करती हैं।
नवरात्रि में चौथे दिन देवी को कुष्मांडा के रूप में पूजा जाता है। अपनी मंद, हल्की हंसी के द्वारा अण्ड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इस देवी को कुष्मांडा नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि नहीं थी, चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपने ईषत् हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। इसीलिए इसे सृष्टि की आदिस्वरूपा या आदिशक्ति कहा गया है। इस देवी की आठ भुजाएं हैं, इसलिए अष्टभुजा कहलाईं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमण्डल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला है। इस देवी का वाहन सिंह है और इन्हें कुम्हड़े की बलि प्रिय है। संस्कृति में कुम्हड़े को कुष्मांड कहते हैं इसलिए इस देवी को कुष्मांडा। इस देवी का वास सूर्यमंडल के भीतर लोक में है। सूर्यलोक में रहने की शक्ति क्षमता केवल इन्हीं में है। इसीलिए इनके शरीर की कांति और प्रभा सूर्य की भांति ही दैदीप्यमान है। इनके ही तेज से दसों दिशाएं आलोकित हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में इन्हीं का तेज व्याप्त है। अचंचल और पवित्र मन से नवरात्रि के चौथे दिन इस देवी की पूजा-आराधना करना चाहिए। इससे भक्तों के रोगों और शोकों का नाश होता है तथा उसे आयु, यश, बल और आरोग्य प्राप्त होता है। ये देवी अत्यल्प सेवा और भक्ति से ही प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। सच्चे मन से पूजा करने वाले को सुगमता से परम पद प्राप्त होता है।
मां कूष्मांडा की पूजन विधि
मां कूष्मांडा के पूजन में हरे रंग के वस्त्र धारण करें। पूजन के दौरान देवी कूष्मांडा को हरी इलायची, सौंफ और कुम्हड़ा अर्पित करें। इसके पश्चात् देवी कूष्मांडा का स्मरण करते हुए ‘ऊं कूष्मांडा देव्यै नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। माता रानी के आगे घी का दीया जलाएं और माता रानी सहित अन्य सभी देवी-देवताओं को तिलक लगाएं। मां कूष्मांडा की आरती करें और उन्हें प्रसाद का भोग लगाएं। देवी कूष्मांडा को प्रसाद का भोग लगाने के बाद किसी ब्राह्मण को दान दें और उसके पश्चात् स्वयं भी प्रसाद ग्रहण करें।
मां कूष्मांडा का प्रसाद
कहते हैं जो भी भक्त नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा को उनका प्रिय भोग अर्पित करता है उसे देवी की खास कृपा की प्राप्ति होती है। देवी कूष्मांडा को प्रसाद में मालपुए का भोग पसंद होता है। मालपुए का भोग लगाने से देवी कूष्मांडा आपकी प्रार्थना को शीघ्र पूरा करती हैं।
नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा के पूजन से मनुष्य के शरीर का अनाहत चक्र जागृत होता है जिससे रोग और शोक का नाश होता है। देवी कूष्मांडा के पूजन से बुद्धि और बल का विकास होता है। जो लोग अपनी तार्किक क्षमता या बुद्धि का विकास करना चाहते हैं वे नवरात्र के चौथे दिन कूष्मांडा देवी की आराधना करें।
देवी कूष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए कंठस्थ कर नवरात्रि के चौथे दिन इस श्लोक का जाप करें :-
या देवी सर्वभूतेषू मां कूष्मांडा रूपेण संस्थिता। नमस्स्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
अर्थात् : हे मां! आप सर्वत्र विराजमान हैं और कूष्मांडा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे आपको मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। हे मां! मुझे मेरे सब पापों से मुक्ति दें।
देवी कूष्मांडा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/4th-navratre-copy.jpg548680Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-02 03:36:402019-10-02 03:36:43चौथी कुष्माण्डा सुखधाम
02 अक्टूबर 2019: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है. आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं. रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है. कर्जा लेने का मन बना सकते हैं. आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है. संतान से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी. सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.
02 अक्टूबर 2019: आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहीं होगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.
02 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा. आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें. जोखिम लेने से भी बचें. किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आपकी टेंशन बढ़ सकती है. किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों. सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. भोजन समय पर कर लें.
02 अक्टूबर 2019: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे. नुकसान भी हो सकता है. कन्फ्यूजन बढ़ सकता है. किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें. फालतू खर्चा भी होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है. कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससे बहुत सावधानी से ही निपटें. परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे. न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.
02 अक्टूबर 2019: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं. आप पैसे संभाल कर रखें. लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें. मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी. कड़वी बातें न करें. आज कोई प्लान न बनाएं, पुराने काम निपटा लें. संभलकर रहें. काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है. सेहत के मामले में दिन अच्छा है.
02 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है. पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है. अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आ सकता है. आज अपने काम पर ध्यान दें. अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं. धैर्य रखें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. मन भी प्रसन्न रहेगा.
02 अक्टूबर 2019: दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
02 अक्टूबर 2019: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.
02 अक्टूबर 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.
02 अक्टूबर 2019: किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं. आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें. स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा. दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा. आप सोच-समझकर बोलें. आज आप दूसरे की बात भी सुनने का ध्यान रखें. पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें. सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी. अच्छा भोजन भी मिलेगा.
02 अक्टूबर 2019: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें. पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा. रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है. आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा. आपकी समस्याएं निपट सकती हैं. सेहत के मामले में संभलकर रहें. रक्त विकार होने के योग हैं.
02 अक्टूबर 2019: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भी बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-02 02:42:402019-10-02 02:42:42आज का राशिफल
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-02 02:23:452019-10-02 02:23:48आज का पंचांग
कन्यावंदन महोत्सव के माध्यम से दी बेटी बचाओ बेटी -पढ़ाओ की सत्प्रेरणा.। आज महिला सशक्तिकरणका जितना भी काम हुआ है वह सब बाल्यावस्था में कन्यों की शिक्षा देने से हुआ है . शिक्षित बच्चियां ही आगे संघर्ष पूर्वक आगे बढ सकती है. नवरात्री त्यौहार शक्तिसाधना एवं मातृशक्ति के वंदन एवं अभिनन्दन का ही त्यौहार है बेटियों को बचने और आगे बढ़ाना समय की मांग है।
जयपुर 30 सितम्बर 2019:
जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन जयपुर द्वारा आज प्रथम नवरात्री के अवसर पर कैर के बालाजी मंदिर प्रताप नगर में कन्यावंदन महोत्सव आयोजित किया गया प्रायोजक गुज्जू परिवार कपलसंगी परिवार व सह प्रायोजक रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट थे. ह्यूमन लाइफ के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन में काफी सहयोग किया. बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत दुर्गास्वरूपिनी कन्याओं के वंदन ,अभिनन्दन स्वीकार्यता व सम्मान के उद्देश्य से आयोजित इस संस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं नेबढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में कन्या भ्रूणहत्याओं के विरोध में व नारी के सम्मान में कई कविताएँ एवं गायन प्रस्तुत किये . महोत्सव का प्रारंभ गणेश वंदना पर नृत्य पर्फोर्मांस से हुआ. इसके बाद बेटियों ने ‘’ क्या पाप हूँ मैं क्या अभिशाप हूँ मैं….. कविता और ‘’मात मने मरवैये ना संसार देखना चाहू हूँ ’’ जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर कन्यावंदन करने आये लोगों एवं अन्य 220 बालिकाओं को भाव विभोर कर दिया .
आयोजक व ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया की इस आयोजन के माध्यम से बालिकाओं के साथ आये दिन हो रहे दुराचार, छेड़छाड़ भ्रूण हत्या एवं घटते लिंगानुपात, एवं लव जिहाद जैसे परेशानियों की तरफ सबका धयान आकर्षित करने का प्रयास किया . ये कार्यक्रम पहले तो केवल १०८ कन्याओं के वंदन का था किन्तु बच्चियों के उत्साह को देखते हुएइनकी संख्या बढ़कर 220 हो गई. तत्पचात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दुर्गास्वरूपिनी सभीकन्याओं को मुकुट पहनाकर माता की चुनरी ओढाई, टीका लगा और विधिवतपाद प्रक्षालन करके स्नेह पूर्वक नमस्कार किया और इसके बाद सभी को मिष्ठान्न भोजन करवाया गया. भोजनोपरान्त हेयरबैंड,रबर, पिन, रुमाल,बिस्कुट, व स्टेशनरी आइटम्स आदि अनेकों गिफ्ट एवं लिफाफे सभी कन्याओं को भेंटकर उनका सम्मान किया.
इस अवसर पर प्रायोजक गुज्जू परिवार, कपल संगी के श्री तरुण टांक ने अपने सम्वोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में कन्याओं को दुर्गास्वरूपा मानकर सदियों से कन्यावंदन करने की परंपरा चली आ रही है क्योकि हमारे शास्त्रों में ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ बता कर नारी मातृशक्ति के सम्मान के सम्मान करने का आदेश दिया है , जिस पर हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए. कन्याओं एवं नारी के वंदन से दुर्गमाता स्वतः ही प्रसन्न हो जाती है.
विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एवं प्रेरक पुर्व पुलिस अधीक्षक भूप सिंह जी ने ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ाने के कार्य कन्यावंदन की सार्थकता बताई. उन्होंने नवरात्री त्यौहार को शक्तिसाधना एवं मातृशक्तिके वंदन एवं अभिनन्दन का ही त्यौहार बताकर बेटियों को बचने और आगे बढ़ाना समय ही मांग बताई.
कार्यक्रम सहसंयोजक रोटरी क्लब जयपुर ईस्ट के अध्यक्ष शती सुधीर पालीवाल ने बालिकाओं के साथ भेदभाव करनेवाली मानसिकता पर चोत्कारते हुए कहा की बालिकाओं को किसी भी क्षेत्र में कमतर समझना ना समझी है. आज महिला सशक्तिकरणका जितना भी काम हुआ है वह सब बाल्यावस्था में कन्यों की शिक्षा देने से हुआ है . शिक्षित बच्चियां ही आगे संघर्ष पूर्वक आगे बढ सकती है.
अंत में ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन की ओर से संस्था संरक्षक प्रो. चेतन्य प्रकाश शर्मा , हेमराज चतुर्वेदी, रमेश कुमार, पंकज गंगवानी, रेखा चतुर्वेदी, प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल द्वारा समस्त सहयोगियों एवं प्रायोजकों को प्रशंसा प्रमाणपत्र भेट कर से सम्मानित किया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/86bdad89-6f53-47b3-a3fd-37b9b16353f0.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-01 17:34:022019-10-01 17:34:05शिक्षित बच्चियां ही आगे संघर्ष पूर्वक आगे बढ सकती है : सुधीर पालीवाल
जम्मू-कश्मीर मामले पर दुनियाभर में अपना मजाक बनाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लाम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक इस्लामिक अंग्रेजी चैनल खोलने का प्लान बनाया है। इमरान के अनुसार पाकिस्तान, तुर्की और मलेशिया तीनों मिलकर एक इस्लामिक अंग्रेजी चैनल की शुरूआत करेंगे, जिसके जरिए दुनिया में फैले ‘इस्लामोबोफिया’ के खिलाफ लड़ा जा सकेगा। लेकिन इमरान खान के इस प्लान पर इजरायल ने तंज कसा है। साथ ही इजरायल की मीडिया ने तीनों देशों के कानूनों, विरोधियों पर ऐक्शन और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का जिक्र करते हुए आईना दिखाने की कोशिश की है।
नई दिल्ली:
इस्लाम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की बात कह नया टीवी चैनल प्लान कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर इजरायल ने तंज कसा है. इजरायल की मीडिया ने पाकिस्तान, मलयेशिया और तुर्की के कानूनों, विरोधियों पर ऐक्शन और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का जिक्र करते हुए आईना दिखाने की कोशिश की है.
आपको बता दें कि हाल में अमेरिका के दौरे पर गए पाक पीएम इमरान खान ने मलयेशिया के पीएम और तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ‘बीबीसी टाइप’ चैनल शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में इस्लामोफोबिया को दूर करने के लिए नया चैनल शुरू किया जाएगा. हालांकि इमरान भले ही इस्लामोफोबिया की बात कर रहे हों पर उनके इस दांव के पीछे मुसलमानों का मसीहा बनने की कोशिश भी छिपी हुई है. इस तरह वह कश्मीर पर मुस्लिम देशों को भी साधना चाहते हैं.
इस्लामोफोबिया से ग्रस्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को अब ‘टीवी’ की बीमारी लग गई है. इमरान ख़ान अब इस्लामिक चैनल के जरिए जेहाद के ‘प्रसारण’ की तैयारी कर रहे हैं. इस्लामोफोबिया की आड़ में इमरान इस्लामिक चैनल खोलने वाले हैं. इमरान ने तुर्की और मलेशिया के प्रमुख से मलिकर एक इंग्लिश चैलन खोलने का प्लान बनाया है. इमरान ने तर्क दिया है कि इस चैलन के जरिए मुसलमानों मुद्दों और इस्लामोबोफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. बैठक के बाद इमरान ने ट्टीव करके कहा- ‘बैठक में हमने BBC जैसे इंग्लिश टीवी चैनल की शुरुआत करने का फैसला किया है. चैनल मुसलमानों के मुद्दों को उठाने के साथ इस्लामोबोफिया से भी लड़ेगा.’
हालांकि इमरान के इस प्लान की इजरायल ने हवा निकाल दी. इजरायल ने इमरान को आईना दिखाते हुए तंज कसा और कहा कि अब कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले इस्लामोफोबिया दूर करेंगे.
इमरान को लगी ‘टीवी’ की बीमारी?
इस्लामिक चैनल के जरिए वो जेहाद के नाम पर पूरी दुनिया में नफरत और भड़काने का संदेश देंगे. दुनिया भर में दुष्प्रचार के साथ वो दूसरे धर्मों के खिलाफ मुस्लिम देशों को उकसाएंगे और इतना ही नहीं. इमरान खान अपने घर में जिन आतंकियों को पाल रहे हैं. उनकी हिफाजत करेंगे. अभी हाल ही इमरान ने UN में इस्लामोफोबिया का जिक्र करते हुए मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की थी. पूरे विश्व में 1.3 बिलियन मुस्लिम रहते हैं. लाखों को मुस्लिम यूएस और यूरोपियन देशों में अल्पसंख्यकों की तरह रहते हैं लेकिन अमेरिका में 9/11 के बाद से इस्लामोफोबिया का जिक्र हुआ और इस्लामोफोबिया के नाम पर बांटा गया’.
इमरान की एक और इंटरनेशनल बेइज्जती!
इंटरनेशनल बेइज्जती कराने में मशहूर इमरान की फजीहत में एक और अध्याय जुड़ गया है. इमरान को अमेरिका में चीन की तारीफ करना महंगा पड़ा है. चीन की तारीफ करने पर अमेरिकी न्यूज़ चैनल के एंकर ने इमरान खान को करारा जवाब दिया है. न्यूज़ एंकर ने इमरान को वेल्डर कहकर बुलाया है. वहीं लंडन में रह रहे पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने भी इमरान पर तंज कसा है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/Theories-in-Pakistan-have-linked-Israel-to-India-1099882.jpg350590Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-10-01 17:04:352019-10-01 17:04:37नियाजी मियां के इस्लामिक टीवी की इस्राइल ने निकली हवा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.