महिला विरोधी उम्मीदवार उतारने पर कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी निंदा की

भाजपा महिला मोर्चा का घर घर जाकर परिहार अभियान शुरू

सारिका तिवारी, पंचकूला 06 अक्टूबर:

पंचकूला 06 अक्टूबर:

  भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष परमजीत ने कांग्रेस नेतृत्व को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काँग्रेस पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसकी नजर में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।  तथा जिसकी महिला विरोधी छवि जगजाहिर है। उन्होंने कहा की वे घर-घर जाकर ऐसे कांग्रेस प्रत्याशी का महिला विरोधी चेहरा बेनकाब करेंगी तथा जमानत ज़ब्त कराने का कार्य करेंगी।

आज पंचकूला में हुई भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक में पार्टी प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता के समर्थन में जोरदार प्रचार अभियान चलाने का फैसला लिया गया।महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष परमजीत कौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य तौर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा व विशेष तौर पर जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र राणा उपस्थित रहे।

महिला मोर्चा अध्यक्ष परमजीत कौर ने बैठक के पश्चात जानकारी देते हुए कहां की महिला कार्यकर्ता टोलियां बनाकर सेक्टर एवं बूथ स्तर पर घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता के पक्ष में प्रचार करेंगी।  जिसमें बीते 5 वर्षों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी बूथ के हर घर के हर महिला मतदाता तक पहुंचाएंगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 2000 करोड के विकास कार्य बीते 5 वर्षों में विधायक ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा मनोहर सरकार की मदद से कराए गए हैं,जो कि एक रिकॉर्ड है।

बैठक में मुख्य रूप से   जिला सचिव सीमा गर्ग महामंत्री वैशाली कांसल मंडल महामंत्री बर्षा राणा अनु ठाकुर चंडी मंडल महामंत्री अर्चना कपूर अंजू लठवाल तेतरी देवी शांति बहुगुणा व जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी व कुछ नए सदस्य मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 06.10.2019

Three arrested for possessing illegal liquor

          A case FIR No. 266, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of ASI Ram Babu, Traffic Staff against Nikhil Malik R/o # 1692/1, Sector-29, Chandigarh who was arrested at Drunken Driving Traffic Naka near OCF Factory, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh while he was illegally possessing 98 quarters of country made liquor carried on Activa Scooter No. CH01BV7193 on 04.10.2019. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 254, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of SI Pawan Kumar, Traffic Staff against Sandeep Kumar R/o Village-Sabhuwal, Kathgarh, SBS Nagar, Distt-Nawa Sehar (PB) who was arrested at Drunken Driving Traffic Naka at road near Gurudwara Sahib, Sector 47, Chandigarh while he was illegally possessing 16 boxes of country made liquor carried in Zen car No. PB32D6611 on 04.10.2019. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Saleem Ansari R/o # 3955, Sector-56, Chandigarh while he was illegally possessing 25 quarters of country made liquor near T-Point near Sports Complex, Sector-56, Chandigarh on 05.10.2019. A case FIR No. 351, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 161, U/S 283 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Shiv Kumar R/o # 4069, Mouli Complex, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Market, MHC, Manimajra, Chandigarh on 05.10.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 162, U/S 283 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Ram Nath R/o # 588, New Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Gali No. 4 Shanti Nagar, Mani Majra, Chandigarh on 05.10.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 163, U/S 283 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Ranku Seksana R/o # 1468/2, Mori Gate, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Bus Stand, Mani Majra, Chandigarh on 05.10.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 205, U/S 279, 337, IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Manoj R/o Jhuggi No. 2380, DBC, Sector-25/D, Chandigarh against unknown driver of Motor Cycle No. CH-04C-6657 who was sped away after hitting to complainant’s father namely Prithvi (pedestrian) near Jhuggi No. 2398, DBC, Sector-25/D, Chandigarh on 01.10.2019. He got injured and was admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Harish Madan R/o # 2330, Sector-23/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away ceiling fans, loose electric wire 15 kg, 7 wire rolls, utensils, electrical geyser, wall grinding machine, screw machine tools and cash 3200/- from ground floor of his house on the night intervening 28/29-09-2019. A case FIR No. 316, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Tejveer Singh R/o # 160, Shastri Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH-01BP-7043 parked near Polytechnic College, Sector-26, Chandigarh on 05-10-2019. A case FIR No. 233, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Pardeep Saluja R/o # 5134, Sector-38/W, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-04H-2494 from Parking Dispensary, Sec-56, Chandigarh on 04-10-2019. A case FIR No. 352, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 32A, Chandigarh reported that unknown person occupant of Motor Cycle snatched away complainant’s purse containing Rs. 3000/- and mobile phone near Market, Sector 32, Chandigarh on 05.10.2019. A case FIR No. 252, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Dharmvir R/o # 637, Dadu Majra, Sector-38/W, Chandigarh reported that unknown person stole away Cycle of complainant’s son parked near Pioneer Coaching Center, Sector-40, Chandigarh on 27-09     -2019. A case FIR No. 349, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Jagdish Singh R/o # 2652, Sector-40/C, Chandigarh reported that two unknown boys stole away one bag containing handloom items (raakhi) from verandah of his showroom i.e. SCO No. 86, Sector 38C, Chandigarh on 05-10-2019. A case FIR No. 350, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Maloya, Chandigarh reported that his son age about 16 years has been missing from his residence since 15.09.2019. A case FIR No. 163, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Spl. Legal Literacy camp organised by DLSA

PRESS NOTE

Under the aegis of Haryana State Legal Services Authority, a Special Legal Literacy Camp on the occasion of Navratra Mela at Mata Mansa Devi Temple, Panchkula is being organized by District Legal Services Authority, Panchkula w.e.f 29.09.2019 to 07.10.2019.

Today, a visit was made by Parmod Goyal, Member Secretary, Haryana State Legal Services Authority, Panchkula along with Vivek Goyal, learned Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula.

Students of Legal Literacy Club of Swami Devi Dyal Law College, Barwala and Blue Bird Public School, Sector-16, Panchkula enthusiastically participated in the said camp.

Vivek Goyal, CJM-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula informed that during these Navratra Mela special focus is being given to create awareness to the people about the ‘Rights of Senior Citizens’ and Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act, 2007. A Nukat Nattak was also played by the students of Blue Bird Public School, Sector-16, Panchkula on “Rights of Senior Citizens”.

Parmod Goyal, Hon’ble Member Secretary, Haryana State legal Services Authority, Panchkula appreciated the legal awareness being done by the District Legal Services Authority, Panchkula and the performance of students of Blue Bird Public School, Sector-16, Panchkula.

Vivek Goyal, CJM-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula also informed that in collaboration with the Election Department, Panchkula, awareness would be created about right to vote and the use of EVM and VVPAT Machine by live demonstration throughout 9 days campaign.

In the said campaign, Vivek Goyal, Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula also informed that visitors were informed about important laws such as Parents and Senior Citizens Act, 2007, Child Marriage Act, Child Labour and laws related to Women and Children etc. Booklets on various important laws prepared by HALSA were also distributed at the legal awareness stall free of cost. Any visitor can get these books free of cost at the legal awareness camp at Mansa Devi and can also get legal advice free of cost from the panel advocate, District Legal Services Authority who attend visitors on all Navaratras day.

आज का राशिफल

Aries

06 अक्टूबर 2019:  बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

06 अक्टूबर 2019:  ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं, लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

06 अक्टूबर 2019:  बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिल सकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

06 अक्टूबर 2019:  नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भी सुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

06 अक्टूबर 2019:  बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

06 अक्टूबर 2019:  नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

06 अक्टूबर 2019:  कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

06 अक्टूबर 2019:  बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानक सूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

06 अक्टूबर 2019:  . नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिए खुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

06 अक्टूबर 2019:  आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा. लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

06 अक्टूबर 2019:  बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

06 अक्टूबर 2019:  आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी हो सकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

पंचांग 06 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः10.55 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा अपराहन् 03.04 तक है, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 11.27 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

नोटः आज आठवां नवरात्रा एवं श्रीदुर्गामहाष्टमी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

अमेठ के बाद अब राय बरेली होगी काँग्रेस मुक्त

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र के कांग्रेस के बहिष्कार के बावजूद शामिल होने वाली विधायक अदिति सिंह को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जवाब देने के लिए अदिति सिंह को 2 दिन का समय दिया गया है.

विधायक अदिति सिंह ने गांधी जयंती पर विधानसभा में विशेष सत्र में हिस्सा लिया था
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने यूपी सरकार के विशेष सत्र का किया था बहिष्कार
पिछले दिनों सरकार ने MLA अदिति सिंह को मुहैया कराई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

लखनऊ: गांधी जयंती पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेना रायबरेली की सदर सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को भारी पड़ गया है. पार्टी के विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अजय लल्लू ने विधानसभा के विशेष सत्र में अदिति की उपस्थिति को अनुशासनहीनता बताते हुए उनसे जवाब मांगा है. अदिति को जारी कारण बताओ नोटिस में यह भी कहा गया है कि दो दिन की समयसीमा में अगर जवाब नहीं आया तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. दूसरी ओर, रायबरेली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अदिति सिंह के घर के बाहर घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. वह अदिति सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के सदन के बहिष्कार के फैसले की अवहेलना करते हुए विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा था कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर महात्मा गांधी पर बोलने आई हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वह शिक्षित और पढ़ी-लिखी विधायक हैं. इसलिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने का उन्होंने समर्थन किया. उन्होंने विधानसभा सत्र में तो हिस्सा लिया, लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पैदल मार्च से वह दूर रहीं.

रायबरेली जल्द हो सकता है कांग्रेस मुक्त

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रायबरेली जल्द ही कांग्रेस-मुक्त हो सकता है, क्योंकि यहां से उनके दो विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पास सात विधायक हैं, जिसमें से दो विधायक रायबरेली से हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों विधायक निष्कासित होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनकी सदस्यता रद्द न की जा सके. कांग्रेस विधायक फिलहाल इस्तीफा देकर अपनी-अपनी सीटों से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक नहीं दिख रहे हैं. रायबरेली से कांग्रेस के दो विधायकों में अदिति सिंह और राकेश सिंह हैं.

अदिति सिंह ने बुधवार को न केवल विधानसभा सत्र में भाग लिया, बल्कि उन्होंने उसी दिन लखनऊ में प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा से भी दूर रहने का फैसला किया. बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “जो मैंने किया, मैं समझती हूं कि वह सही था और पार्टी जो भी तय करेगी वह मुझे स्वीकार है.” राकेश सिंह कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश सिंह के छोटे भाई हैं. राकेश सिंह ने पहले ही पार्टी के कार्यों और बैठकों में भाग लेना बंद कर दिया है और उनका झुकाव भाजपा की ओर है.

भारत बांग्लादेश ने एक साल में 12 द्विपक्षीय समझौतों पर करार किया : मोदी

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रिश्ते नये मुकाम पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम शेख हसीना के साथ तीन और परियोजनाओं का उद्धाटन करने से मुझे खुशी है. आज की ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं. पीएम मोदी ने बताया कि एलपीजी इंपोर्ट, वोकेशनल ट्रैनिंग और सोशल फैसिलिटी के क्षेत्र में परियोजनाओं की शुरुआत की गई है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, “भारत-बांग्लादेश की दोस्ती पूरी दुनिया के लिए बेहतरीन उदाहरण है.” वहीं, शेख हसीना ने कहा कि भविष्य में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा. इस अवसर पर ऊर्जा, कौशल और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े तीन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया. पीएम मोदी ने कहा, “आज की ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं: एलपीजी आयात, कौशल, और सामाजिक सुविधा. लेकिन इन तीनों का उद्देश्य एक ही है. और वो है – हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना. यही भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल-मंत्र भी है.”

दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए. भारत बांग्लादेश में तटीय क्षेत्र में सर्विलांस सिस्टम स्थापित करेगा. मालदीव के बाद बांग्लादेश ऐसा दूसरा देश है जहां भारत तटीय निगरानी प्रणाली लगाएगा. भारत लगभग 20 यूनिट लगाएगा. इसका उद्देश्य भारत-बांग्लादेश की साझा तटीय सीमा पर चौकस नजर रखना है. 

ऊर्जा के क्षेत्र में, बांग्लादेश, भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में एलपीजी उपलब्ध कराएगा. पीएम मोदी ने कहा, “बांग्लादेश से बल्क एलपीजी की सप्लाई दोनों देशों को फायदा पहुंचाएगी. इससे बांग्लादेश में निर्यात, आय और रोजगार भी बढ़ेगा. ट्रॉन्सपोर्टेशन दूरी पंद्रह सौ किमी कम हो जाने से आर्थिक लाभ भी होगा और पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा.”

पिछले एक साल में दोनों देश संयुक्त रूप से 12 प्रोजेक्ट की शुरुआत कर चुके हैं. तीन आज किए गए जबकि 9 पिछले कुछ महीनों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये किए गए. दोनों देश मनु, मुहुरी, खोवाई, गुमटी और फेनी नदी के पानी का साझा इस्तेमाल करने के लिए समझौते पर विचार कर रहे हैं.

दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी पर फोकस

दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए बांग्लादेश ने अखौरा – अगरतला पोर्ट के जरिये किए जाने वाले व्यापार से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है. मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने की बात भी कही है. पीएम मोदी अगले साल मार्च में बांग्लादेश का दौरा कर सकते हैं. दरअसल, मार्च 2020 में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती है. पीएम मोदी इसमें भाग ले सकते हैं.


सेलजा कॉंग्रेस विरोधी – अंजलि डी के बंसल

पंचकूला की राजनीति से चंद्र मोहन को टिकट मिलने से विधायक जीके बंसल की पत्नी अंजली डीके बंसल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा को हरियाणा में कांग्रेस का विनाश करने के लिए जिम्मेदार ठहराया ।

उन्होंने कहा कि चंद्रमोहन से उन्हें कोई नाराजगी नहीं वह तो स्वयं ही पंचकूला से उम्मीदवारी नहीं चाहते थे, लेकिन शैलजा हुड्डा टिकट गुटबाजी के चलते स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार करके चंद्रमोहन को प्रत्याशी बनाया गया ।

आपको बता दें अंजली डीके बंसल और अन्य प्रत्याशी पिछले कई वर्षों से पंचकूला मैं जनसंपर्क बना रहे है। पार्टी सूत्रों के अनुसार चंद्र मोहन की टिकट की घोषणा होने से ठीक पहले तक अंजली बंसल और रंजीता मेहता का नाम टिकट के लिए चर्चा में रहा। पार्टी की प्रणाली को बिगाड़े जाने पर ने सारा आरोप शैलजा पर लगाते हुए कहा के पार्टी के बारे में सोचना तो दूर बल्कि वह इसको तहस-नहस करने तुली हुई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चंद्रमोहन ने डीके बंसल की चुनाव में मदद की थी, इस चीज को वह बिल्कुल नहीं भूले, उनकी नाराजगी चंद्रमोहन से नहीं बल्कि कुछ नेताओं द्वारा पार्टी में पैदा की गई व्यवस्था से है। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि यहीं रह कर कार्यप्रणाली का विरोध करेंगे अशोक तंवर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी हाईकमान द्वारा तँवर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था जब लोगों ने उनका सहयोग किया तो उन्हें तवर गुट का बताकर नकार दिया गया जोकि सरासर गलत है अंजलि ने कांग्रेस पार्टी से जवाब तलब किया कि उन्हें बताएं जो कार्यकर्ता उनसे जुड़े हुए हैं और स्थानीय नेताओं को ही जानते हैं उनसे क्या कहा जाए।

विधायक के जनता लिए बनाया जाता है पार्टी का फर्ज बनता है टिकेट की उम्मीदवारी जनता की पसंद को देखते हुए ही तय की जाए। अंजलि ने स्पष्ट किया मौजूदा उम्मीदवार के लिए वोट नहीं मांगेंगे परंतु कांग्रेसी होने के नाते वह और उनका परिवार कांग्रेस को ही वोट करेगा।

कृष्ण लाल अग्रवाल नन्हा ने कहा के चंद्र मोहन का वह पहले से विरोध करते हैं अब भी उनको वोट नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि वे चंद्र मोहन को पंचकूला का मानने से इनकार करते हैं क्योंकि जब वह हजकाँ की ओर से नलवा का चुनाव लड़े थे तो उन्होंने स्वयं को कांग्रेस का कट्टर विरोधी साबित किया था अब वो किस मुंह से वोट मांगेंगे।

काँग्रेस देवेन्द्र फड़नवीस से हारी पहली लड़ाई

कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख की मांग को ठुकराते हुए चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के नामांकन फॉर्म को मंजूरी दे दी है. देवेंद्र फडणवीस नागपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं. आशीष खेतान के आरोप के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने देवेंद्र फडणवीस का एफिडेविट सील कर दिया था. लेकिन चुनाव आयोग ने फडणवीस के नामांकन फॉर्म को मंजूरी दे दी.

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है. नामांकन भी हो चुके हैं. इस बीच शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नामांकन पत्र को लेकर कांग्रेस ने एक आपत्ति दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति की थी कि फडणवीस द्वारा प्रस्तुत किए गए शपथ-पत्र के लिए पुराने स्टांप पेपर का इस्तेमाल किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने जांच के बाद कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा लगाई गई आपत्ति को खारिज कर दिया है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नामांकन पत्र को वैध घोषित किया है. यह निर्णय नागपुर दक्षिण-पश्चिम के चुनाव अधिकारी ने दिया है.

कांग्रेस का आरोप था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के शपश-पत्र में नोटरी की अवधि समाप्त हो चुके स्टांप का इस्तेमाल किया गया है. कांग्रेस के आरोप के मुताबिक फडणवीस के शपथ-पत्र के लिए 28 दिसंबर 2018 की तारीख को खरीदे गए स्टांप पेपर का इस्तेमाल किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख और निदर्लीय उम्मीदवार प्रशांत पवार ने सीएम फडणवीस के शपथ-पत्र पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद सीएम के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी की गई. कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने सीएम फडणवीस का शपथ-पत्र अवैध होने का आरोप लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग भी की थी. इसके साथ ही कांग्रेस ने सीएम फडणवीस द्वारा चुनाव निर्णय अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप भी लगाया था.

कौन कितनी सीट पर लड़ रहा है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कुल 288 सीट में से बीजेपी 150 सीट पर लड़ रही है. शिवसेना 124 सीट पर लड़ रही है और बची हुई 14 सीटों पर सहयोगी दल लड़ रहे हैं. यानी सीटों के बंटवारे को देखें तो बीजेपी के हिस्से में ज्यादा सीट आई हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी ही बड़े भाई के भूमिका में दिखाई दे रही है.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 05.10.2019:

Four arrested for consuming liquor at public place

          Four different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & 26, Chandigarh against four persons who were arrested while consuming liquor at different public places on 02.10.2019. Later they were released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested a lady resident of Chandigarh while she was illegally possessing 20 quarters of country made liquor near Govt. School, Sector 56, Chandigarh on 04.10.2019. A case FIR No. 348, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later she was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 311, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sarnjit Singh R/o # 2124, Sector -22-C, Chandigarh reported that two unknown persons snatched away complainant’s mobile phone near Kiran Cinema, Sector 22, Chandigarh on 04.10.2019. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 260, U/S 147, 148, 149, 323, 324, 341, 506 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Navneet Gill R/o # Vill Samin, Teh-Tohana, Distt. Fatehabad against Udesh Rana, Ravinder Singh, Parvinder Singh, Devinder Singh, Rahul and Raj Saini all resident of DAV College, Chandigarh. All they quarreled with complainant near CLTA, Sector 10, Chandigarh on 04.10.2019. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Later all alleged arrested in this case and released on bail. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 250, U/S 279, 304A, IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against unknown driver of car No. CH04F-5018, who hit to pedestrian namely Mahesh Dass R/o # 1195, Sector-44-B, Chandigarh near House No.458, Sector-44-A, Chandigarh on 04.10.2019. Pedestrian was lifted to GMCH-32, Chandigarh where doctors declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

Theft

Shishu Pal Pathania R/o # 2007, Sector-66, Mohali reported that unknown person stole away complainant’s  Gold jwellery and cash Rs. 600000/- from marriage function, Khukrain Bhawan, Sector 35, Chandigarh on 04.10.2019. A case FIR No. 204, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Other

A case FIR No. 313, U/S 408 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Arjun Talwar R/o # 141, Sector-8, Chandigarh reported that Ajay Kumar R/o # 662, Sector-52, Chandigarh, who stole away some jewelary items from the stock from SCF No.9-10, Sector-22-D, Chandigarh.  Investigation of case is in progress.