भाजपा का संकल्प पत्र ज्ञानचंद ने बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों तक सबका रखा ध्यान पंचकूला को स्मार्ट सिटी घोषित करवाने के लिए मैं प्रतिबद्ध: ज्ञानचंद गुप्ता

गुप्ता ने क्षेत्र के चौतरफे शहरी व ग्रामीण के विकास के बारें में बात करते हुए कहा कि उन्होनें अपने संकल्प पत्र में विकलांगों के  लिए बहुयामी योजनाएं, बिजली आपूति, क ानून व्यवस्था, पेयजल सुविधा का जिक्र किया है जिसको सुव्यवस्थित करना उनका संकल्प है।

शहर हमारा दिल है तो गांव हमारी आत्मा है: ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 18 अक्टूबर 2019: 

पंचकूला शहर को एक आधुनिक शहर बनाकर देश के मानचित्र पर अग्रणी शहरों में से एक बनाना व ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सशक्त करवाने के लिए मै वचनबद्ध हूं। पिछले 5 वर्षो में मैंनें जो वायदे जनता से पंचकूला क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए किये थे उन्हें 85 फीसदी पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर हमारा दिल है तो गांव हमारी आत्मा है। यह बात पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। भाजपा प्रत्याशी गुप्ता ने अपने आगामी 5 वर्षो के लिए क्षेत्र के चौमुखी विकास का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि जीत के बाद हमअपने विकास के दम पर पंचकुला को स्मार्ट सिटी घोषित करवायेगें एवं प्राथमिकता के आधार पर विकास के निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवायेगें, यह हमारा संकल्प है। इस अवसर पर गुप्ता के साथ कें द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, संयोजक बीबी सिंगल, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा,उपाध्यक्ष उमेश सूद,मीडिया प्रभारी विकास पाल, नवीन गर्ग  मौजूद थे। 

गुप्ता ने संकल्प पत्र को जारी करते हुए कहा कि ये घोषणा नही बल्कि उनका संकल्प है कि वे पंचकूला क्षेत्र में हर वर्ग- चाहे वो बच्चा, विद्यार्थी, युवा या बुजुर्ग हो- सबक ो अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य  करेगें और नागरिकों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं में और सुधार करेंगे।

गुप्ता ने संकल्प पत्र में लिखे गये विकास के बिंदूओं के बारें में जिक्र करते हुए कहा कि पंचकूला के चौमुखी विकास की योजना तैयार की है उसके अंतर्गत पंचकूला के मूलभूत ढांचा में चंडीगढ़ पंचकुला को जोडऩे हेतु अतिरिक्त नए मार्गों एवं सडक़ों का निर्माण ताकि पंचकू ला वासियों को चंडीगढ़ पंहुचने में समय की बचत एवं सुगमता हो, पंचकू ला में डपिंग ग्राउंड को वर्तमान स्थल से हटाकर स्थानांतरित करना, पंचकुला में सोलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को स्थापित कराना, जिले की सभी सडक़ों की आधुनिक मशीनों द्वारा सफ ाई की उच्च तकनीकी व्यवस्था करवाना शामिल है। 

उन्होंने कहा कि पंचकुला को पूर्ण रूप से स्लम फ्री बनाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा 650 करोड़ की लागत से 7500 फ्लैट का निर्माण कार्य समयबद्ध सीमा में सुनिश्चित कराना और झुग्गीवासियों, गरीबों एवं मजदूरों के लिए रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण एवं उनके बच्चों के लिए प्रतिभा विकास कार्यक्रम प्रारंभ करवाना तथा रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि सैक्टर 20 के पार्कों से पानी निकासी की व्यवस्था तथा घग्गर किनारे सेक्टर 24 में शहर के सबसे बड़े पार्क का निर्माण करवाया जायेगा। पंचकुला के सैक्टर 20, 21 व सैक्टर 3 को शेष पंचकू ला से जोडऩे के लिए बेहतर सम्पर्क मार्ग उपलब्ध करवाये जायेंगे तथा निरंतर बढ़ते जाम से मुक्ति दिलवाई जायेगी। कालका-पंचकुला हाई वे पर मंजूरशुदा फ्लाईओवर का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जायेगा। 

पेयजल के लिए ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि संकल्प पत्र में ग्रामीण क्षेत्रों, शहर के सभी सैक्टरों की मार्किटों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना, पेयजल आपूर्ति का समय बढाना व पानी की बेहतर सप्लाई सुनिश्चित की जायेगी। सार्वजनिक स्थलों-चौक आदि पर बरसाती पानी का संरक्षण किया जायेगा।   

सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु चंडीगढ़-पंचकुला-मोहाली के सभी प्रमुख स्थानों के लिए बेहतर लोकल बस सेवा उपलब्ध करवाना, पंचकुला में सैक्टर में आने जाने के लिए बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रदान करने का कार्य तथा बस स्टैंड का सुधार व आधुनिकीकरण करवाना शामिल है। 

स्वास्थ्य के संबंध में ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सभी सेेक्टरों व गांवों में सरकारी डिस्पेंसरी, प्राइमरी हैल्थ सेंटरों को अपग्रेड करवाना, कर्मचारियों के लिए ईएसआई अस्पताल की स्थापना, बरवाला की डिस्पेंसरी को पीएचसी से सीएचसी में अपग्रेड करवाना शामिल है। 

गुप्ता ने स्कूली, उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा के संदर्भ में बताया कि सार्थक स्कूल की तर्ज पर और आधुनिक विद्यालय स्थापित करवाना, उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी इंजीनियरिंग, मैडिकल कालेज, अर्किटैक्चर कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) एवं बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालय की स्थापना करवाना और पंचकूला के कॉलेजों को पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध करवाना शामिल है। पंचकूला में हरियाणा की संस्कृति का बढावा देने हेतु संगीत व नाट्य कॉलेज स्थापित करवाना शामिल है। यूवा विकास को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को खेल-कूद प्रतियोगियों के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

पंचकूला में मंजूरशुदा सोफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण जल्द करवाना उनकी प्राथमिता रहेगी। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के कल्याण के लिए सेक्टर 27 में शीघ्र ही 120 कमरे वाले सीनियर सिटीजन होम का निर्माण करवाया जायेगा। जिसमें सीनियर सिटीजन के कल्याण एवं मंनोरंजन के कार्य व योजनाएं शुरू की जायेंगी। 

सरकारी सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक ई-जन सुविधा संपर्क केंद्र स्थापित करना, प्लाटों की एनहासमेंट दरों को पुर्नविचार करना, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की नियमावली में संशोधन कराना ताकि अनावश्यक अदालती झगड़ों से बचा जाए।
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, शिक्षा तथा समृद्धि और बेहतर सुनिश्चित की जायेगी और तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जायेगी। 

गुप्ता ने क्षेत्र के चौतरफे शहरी व ग्रामीण के विकास के बारें में बात करते हुए कहा कि उन्होनें अपने संकल्प पत्र में विकलांगों के  लिए बहुयामी योजनाएं, बिजली आपूति, क ानून व्यवस्था, पेयजल सुविधा का जिक्र किया है जिसको सुव्यवस्थित करना उनका संकल्प है।

बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं पेयजल के संबंध में ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि ट्रांस्फ ारमर्स तथा बिजली की तारों को बेहतर बनाकर उनकी उचित रख-रखाव करना। शहरी क्षेत्र में आवासीय सोसायटियों में स्मार्ट इलैक्ट्रिक मीटर सेे उद्योगों को उचित दर पर निर्बाध बिजली उपलब्घ करवाना। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के सुधार के लिए ट्राईसिटी (पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली) में पुलिस ज्वाईंट कमेटी का गठन बनाना, तथा प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस व पब्लिक की संयुक्त समीतियां गठित की जायेगीं। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply