काल्का से लतिका शर्मा और पंचकुला से ज्ञान चंद गुप्ता ने भरा नामांकन

पंचकूला, 3 अक्तूबर

पंचकूला और कालका में आज का दिन नामांकन के नाम रहा भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता जज्बा नेता नामांकन भरते नजर आए

पंचकूला से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नामांकन भरा आज सुबह भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने केंद्रीय राज्य मंत्री केंद्रीय नित्यानंद राय ने पहुंचे क्या हुआ शो जैन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया । इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राव मैं जनता से आह्वान किया की भाजपा किए गए विकास धान में रखते हुए भाजपा शर्मा पंचकूला प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता को समर्थन दें

दूसरी ओर कालका विधानसभा से भाजपा की जाने के बाद और से प्रत्याशी कालका से बीजेपी प्रत्याशी लतिका शर्मा और ज ज पा उम्मीदवार भाग सिंह दमदमा ने भी अपना नामांकन भरा।
कल नामांकन के आखिरी दिन 4 अक्टूबर कल्लू प्रत्याशी चंद्रमोहन और कालका से प्रदीप चौधरी अपना नामांकन भरेंगे

चंद्रमोहन कल भरेंगे नामांकन

पंचकूला 3 अक्टूबर, ( सारिका तिवारी)

पंचकूला से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रमोहन कल सुबह 11:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रमोहन ने कहा नामांकन के समय उनके चुनाव क्षेत्र के लोग ही उनके साथ होंगे जनता ही उनके लिए महत्वपूर्ण रही है ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा किया गया कटाक्ष के जवाब में उन्होंने कहा के भले ही उन्हें टिकट ना मिली हो फिर भी 10 साल अपने चुनाव क्षेत्र में ही रहे जरूरत पड़ने पर सबसे आगे रहकर लोगों की मदद की उन्होंने दावा किया ज्ञान चंद गुप्ता के 5 साल कार्यकाल के 5 दिन के बराबर है उन्होंने भाजपा सरकार को बहुत ही गैर जिम्मेदार बताते हुए कहा के कांग्रेसी शुरू की गई परियोजना को अपने सिर चेहरे की तरह बांधने के लिए भाजपा माहिर है व्हाट्सएप उन्होंने कहा कांग्रेस की परियोजना रही भाजपा लेकिन कोई भी काम करने में भाजपा सक्षम नहीं रही मेडिकल कॉलेज खोले जाने का दावा करने वाली भाजपा मेडिकल कॉलेज पत्थर रखने में भी असफल रही है।

चंद्रमोहन ने आशा जताई पंचकूला उनके साथ हैं और भारी मतों से उन्हें विजय मिलेगी

आप के प्रदेश प्रवक्ता ने छोड़ी पार्टी, जेजेपी में शामिल

पंचकूला,3 अक्टूबर।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सह संगठन मंत्री अजय गौतम ने आम आदमी पार्टी छोड़कर जेजेपी का दामन थाम लिया। नई दिल्ली स्थित जेजेपी कार्यालय में पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की । पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा।

अजय गौतम ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश भर में दुष्यंत चौटाला की एक अलग छवि बनी हुई है और उनके विजन से प्रभावित होकर वे जेजेपी में शामिल हुए हैं।

पांचवी स्कंदमाता

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥

आज है शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन। आज स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता का अर्थ है स्कंद अर्थात भगवान कार्तिकेय की माता। इन्हें दुर्गा सप्तसती शास्त्र में ‘चेतान्सी’ कहकर संबोधित किया गया है। देवी स्कंदमाता विद्वानों और सेवकों को पैदा करने वाली शक्ति हैं। इन्हें वात्सल्य की देवी  भी कहा जाता है।  ऐसी मान्यता है कि मां स्कंदमाता संतान का आशीर्वाद देने वाली हैं। 

मंत्र: या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्‍कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

स्कंदमाता का स्वरूप

स्कंदमाता का स्वरूप बेहद निराला है. उनकी चार भुजाएं हैं, स्कंदमाता ने अपने दो हाथो में कमल का फूल पकड़ रखा है. उनकी एक भुजा ऊपर की ओर उठी हुई है जिससे वह भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. एक हाथ से उन्होंने अपनी गोद में बैठे पुत्र स्कंद को पकड़ रखा है. माता कमल के आसन पर विराजमान हैं. जिसके कारण स्कंदमाता को पद्मासना भी कहा जाता है. इनका आसन सिंह है.

हर कठिनाई को दूर करती हैं स्कंदमाता

शास्त्रों में मां स्कंदमाता की आराधना का काफी महत्व बताया जाता है. इनकी उपासना से भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है. सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक तेज और कांतिमय हो जाता है. अगर मन को एकाग्र करके स्कंदमाता की पूजा की जाए तो भक्त को भवसागर पार करने में कठिनाई नहीं होती है.

स्नेह की देवी स्कंदमाता

कार्तिकेय को देवताओं का सेनापति कहा जाता है. स्कंदमाता को अपने पुत्र स्कंद से बेहद प्रेम है. जब धरती पर राक्षसों का अत्याचार बढ़ा तब स्कंदमाता ने सिंह पर सवार होकर दुष्टों का नाश किया. स्कंदमाता को अपना नाम अपने पुत्र का साथ जोड़ना बेहद पसंद है. इसके कारण इन्हें स्नेह और ममता की देवी भी कहा जाता है.

स्कंदमाता का भोग

नवरात्रि की पंचमी तिथि को मां भगवती को केले का भोग लगाना चाहिए. यह प्रसाद ब्राह्मण या किसी भूखे को देना चाहिए. ऐसा करने से बुद्धि का विकास होता है.

स्कंदमाता का मंत्र

मां स्कंदमाता का वाहन शेर है. स्कंदमाता को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए.

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥

ध्यान मंत्र

वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा स्कन्दमाता यशस्वनीम्।।
धवलवर्णा विशुध्द चक्रस्थितों पंचम दुर्गा त्रिनेत्रम्।
अभय पद्म युग्म करां दक्षिण उरू पुत्रधराम् भजेम्॥
पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानांलकार भूषिताम्।
मंजीर, हार, केयूर, किंकिणि रत्नकुण्डल धारिणीम्॥
प्रफुल्ल वंदना पल्ल्वांधरा कांत कपोला पीन पयोधराम्।
कमनीया लावण्या चारू त्रिवली नितम्बनीम्॥

स्तोत्र

नमामि स्कन्दमाता स्कन्दधारिणीम्।
समग्रतत्वसागररमपारपार गहराम्॥
शिवाप्रभा समुज्वलां स्फुच्छशागशेखराम्।
ललाटरत्नभास्करां जगत्प्रीन्तिभास्कराम्॥
महेन्द्रकश्यपार्चिता सनंतकुमाररसस्तुताम्।
सुरासुरेन्द्रवन्दिता यथार्थनिर्मलादभुताम्॥
अतर्क्यरोचिरूविजां विकार दोषवर्जिताम्।
मुमुक्षुभिर्विचिन्तता विशेषतत्वमुचिताम्॥
नानालंकार भूषितां मृगेन्द्रवाहनाग्रजाम्।
सुशुध्दतत्वतोषणां त्रिवेन्दमारभुषताम्॥
सुधार्मिकौपकारिणी सुरेन्द्रकौरिघातिनीम्।
शुभां पुष्पमालिनी सुकर्णकल्पशाखिनीम्॥
तमोन्धकारयामिनी शिवस्वभाव कामिनीम्।
सहस्त्र्सूर्यराजिका धनज्ज्योगकारिकाम्॥
सुशुध्द काल कन्दला सुभडवृन्दमजुल्लाम्।
प्रजायिनी प्रजावति नमामि मातरं सतीम्॥
स्वकर्मकारिणी गति हरिप्रयाच पार्वतीम्।
अनन्तशक्ति कान्तिदां यशोअर्थभुक्तिमुक्तिदाम्॥
पुनःपुनर्जगद्वितां नमाम्यहं सुरार्चिताम्।
जयेश्वरि त्रिलोचने प्रसीद देवीपाहिमाम्॥

कवच

ऐं बीजालिंका देवी पदयुग्मघरापरा।
हृदयं पातु सा देवी कार्तिकेययुता॥
श्री हीं हुं देवी पर्वस्या पातु सर्वदा।
सर्वांग में सदा पातु स्कन्धमाता पुत्रप्रदा॥
वाणंवपणमृते हुं फ्ट बीज समन्विता।
उत्तरस्या तथाग्नेव वारुणे नैॠतेअवतु॥
इन्द्राणां भैरवी चैवासितांगी च संहारिणी।
सर्वदा पातु मां देवी चान्यान्यासु हि दिक्षु वै॥

संतान प्राप्ति हेतु लौंग व कपूर में अनार के दाने मिलाकर मां स्कन्द माता को आहुति दें।

विवाह बाधा को दूर करने के लिए 11 कपूर के टुकड़े और 21 लौंग के जोड़े व पांच हल्दी की गांठें चावल में मिलाकर मां को आहुति दें।

केले का भोग लगाए 

अलसी का भोग अर्पण करने से घर सुख शांति व समृद्धि बनी रहती है। 

नीला रंग पहनें व मां को सुनहरी चुन्नी व चूड़ियां अर्पण करें।

मां की आराधना पद्मासन या सिद्धासन में बैठकर करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।

आज का राशिफल

Aries

03 अक्टूबर 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा, नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे, काम भी पूरे हो सकते हैं, संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे, आपका पराक्रम बढ़ सकता है, सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं, आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है, जरूरी कामों की योजना बन सकती है, अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें, पार्टनर के लिए समय निकालें, सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें,

Taurus

03 अक्टूबर 2019:
किसी नकारात्मक मामले में फंसे तो आप कोई महत्वपूर्ण मौका भी गंवा सकते हैं, आज आप न कोई फैसला लें, न ही कोई निष्कर्ष निकालें, स्वभाव में तेजी या थोड़ा उलझने का अंदाज रहेगा, दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी भरा रहेगा, आप सोच-समझकर बोलें, आज आप दूसरेकी बात भी सुनने का ध्यान रखें, पार्टनर के साथ वाहन चलाते समय सावधानी रखें, सेहत ठीक-ठाक ही रहेगी, अच्छा भोजन भी मिलेगा,

Gemini

03 अक्टूबर 2019: नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है,परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा, कोई नया ऑफर भी मिल सकता है, सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे,रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी, आप आगे भीबढ़ेंगे, महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है, समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.

Cancer

03 अक्टूबर 2019:  लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं, किसी मामले में लापरवाही न करें, जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें, सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है, आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है, कर्क राशि वाले लोगआज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें,

Leo

03 अक्टूबर 2019: आज आपके सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं हो पाएंगे, कई तरह के विचारों में आज आप उलझ सकते हैं, आप पैसे संभाल कर रखें, लेन-देन और निवेश के मामले में सोच-समझकर रहें, मन में कोई समस्या या परेशानी रहेगी, कड़वी बातें न करें, आज कोई प्लान न बनाएं, पुरानेकाम निपटा लें, संभलकर रहें, काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है, सेहत के मामले में दिन अच्छा है.

Virgo

03 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है, पार्टनर से सहयोग और सुख मिलेगा, लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा, आज सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे, आपकी मुलाकात महत्वपूर्ण लोगों से हो सकती है, अचानक कोई तरीका आपके दिमाग में आसकता है, आज अपने काम पर ध्यान दें, अधूरे काम समय पर निपट सकते हैं, धैर्य रखें, आपकी सेहत अच्छी रहेगी, मन भी प्रसन्न रहेगा.

Libra

03 अक्टूबर 2019: दिन आपके लिए अच्छा है, आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं, कामकाज में भी आपका मन लगेगा,आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं, आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें, अचानक मन में बदलाव आ सकते हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे, जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी, दिन आपके लिए अच्छा है, पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं, आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Scorpio

03 अक्टूबर 2019: नौकरी और बिजनेस में अचानक फैसले लेने पड़ेंगे, नुकसान भी हो सकता है, कन्फ्यूजन बढ़ सकता है, किसी अनचाहे नुकसान के लिए तैयार रहें, फालतू खर्चा भी होने के योग हैं, कार्यक्षेत्र में परेशानी और असुविधा हो सकती है, कोई परेशानी भरी स्थिति है, तो आप उससेबहुत सावधानी से ही निपटें, परेशान करने वाले लोग आज आपके आसपास ही रहेंगे, न चाहते हुए भी दो तरफा बातें करनी पड़ सकती है, सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है.

Sagittarius

03 अक्टूबर 2019: आर्थिक मामले सुलझ जाएंगे, दाम्पत्य जीवन सुखद हो सकता है, आप समझौते और विनम्रता से उलझे हुए मामले निपटा सकते हैं, रूटीन कामों से धन लाभ हो सकता है, कर्जा लेने का मन बना सकते हैं, आपकी बड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है, संतान से सहयोग मिलसकता है, नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, नौकरी- धंधे की रुकावटें खत्म हो जाएंगी, सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा.

Capricorn

03 अक्टूबर 2019: आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा, कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें, आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है, पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे, किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहींहोगा, कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं, काम में आपका मन नहीं लगेगा, बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है, सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.

Aquarius

03 अक्टूबर 2019: ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें, पद लाभ का योग बन रहा है, कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं, आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं, आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा, रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है,आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा, आपकी समस्याएं निपट सकती हैं, सेहत के मामले में संभलकर रहें, रक्त विकार होने के योग हैं.

Pisces

03 अक्टूबर 2019: बिजनेस में कुछ नया करने के चक्कर में आपकी परेशानी बढ़ सकती है, मन में जो उठापटक चल रही है उस वजह से आज काम में कहीं मन नहीं लगेगा, आज आप नौकरी और बिजनेस में जल्दबाजी न करें, जोखिम लेने से भी बचें, किसी बात को लेकर प्रोफेशनल लाइफ मेंआपकी टेंशन बढ़ सकती है, किए गए काम का कोई रिजल्ट न मिलें तो परेशान न हों, सेहत के मामले में दिन ज्यादा अच्छा नहीं है, भोजन समय पर कर लें.

आज का पंचांग

पंचांग 03 अक्टूबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 10.12 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः अनुराधा दोपहर 12.10 तक है, 

योगः आयुष्मान रात्रि 01.03 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.19, 

सूर्यास्तः06.00 बजे।

नोटः आज पंचवां नवरात्रा है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

हरियाणा काँग्रेस ने जारी की 84 नामों क सूची पंचकुला से चंद्रमोहन और काल्का से प्रदीप चौधरी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। कांग्रेस ने हांसी से विधायक रेणुका बिधौनी और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चन्द्र मोहन के नाम को पंचकूला निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में द्या गया है, जहां से वह पांच बार चुने गए थे।

प्रदीप चौधरी, जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं, को कालका आवंटित किया गया है।

अन्य 16 मौजूदा विधायकों को टिकट आवंटित किए गए हैं। भजनलाल के एक और पुत्र कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वह कैथल से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री सीएम भूपेंद्र हुड्डा अपनी गढ़ी सांपला-किलोई सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अपने कैथल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे और बहू को भी पार्टी का टिकट दिया गया है, जिसमें बड़हरा सीट से रणवीर महिंद्रा को और तोशाम सीट से किरण चौधरी को चुना गया है। गोरखपुर से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को मैदान में उतारा गया है सीट, जबकि एक अन्य पूर्व मंत्री, गीता भुक्कल को झज्जर आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है। मंत्री मंत्री आनंद सिंह दांगी को उनके पारंपरिक महम निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है।

हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम इस सूची में नहीं है।

इस बीच अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने कांग्रेस के टिकटों के आवंटन पर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट बेचे जा रहे हैं। उन्होंने सोनिया निवास के सामने भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी भी की।