पंचकूला से दूसरी बार भाजपा भाजपा के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता कल 3 अक्टूबर को पंचकूला में नामांकन भरेंगे इससे पहले सुबह 10:00 बजे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सेक्टर 8 में पार्टी का उद्घाटन करें पार्टी कार्यालय में सुबह 10:00 बजे किया जाएगा उसके बाद पार्टी चुनाव कार्यालय से भाजपा कार्यालय तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात ज्ञान चंद गुप्ता नित्यानंद और समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय मैं नामांकन दाखिल करेंगे यह जानकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पार्टी को धन्यवाद करते हुए कहा पंचकूला से पार्टी भारी मतों से विजयी रहेगी पिछले 5 वर्ष में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए गुप्ता ने कहा उन्होंने करीब दो हजार करोड़ के विकार कार्यों में सहयोग दिया है पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य पूरा करने में भी काफी हद तक कामयाब रहे आयुष एम स एनआईएफटी पंचकूला रोडवेज डिपो ज्वाली वाटर वर्क्स एस अप्लाई उनके विकास कार्य के जीते जागते उदाहरण है इतना ही नहीं सेक्टर 6 पंचकूला के सिविल हॉस्पिटल को 100 बेड से बढ़ाकर 300 बेड कर दिया गया है डंपिंग ग्राउंड का शिलान्यास नहीं कर पाने पर उन्होंने खेद जताया है और कहां अपने आने वाले कार्यकाल में इसे पूर्ण कर देंगे पंचकूला को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए सफल रही है
Trending
- राशिफल, 25 दिसम्बर, 2025
- पंचांग ,25 दिसम्बर, 2025
- “स्वदेशी महोत्सव या सत्ता–प्रशासन की मिलीभगत? JJP नेता ओपी सिहाग का सरकार पर तीखा हमला”
- गुरु नानक खालसा स्कूल में चार साहिबजादे शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया
- राशिफल, 24 दिसम्बर, 2025
- पंचांग, 24 दिसम्बर, 2025
- दो दिवसीय वार्षिक समारोह ‘सतलुज प्राइड 2025’ का सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, पंचकूला में शुभारंभ
- अरावली को खनन माफिया, रियल एस्टेट माफिया, बड़े बड़े धनाढ्य उद्योगपतियों के लालच की भेंट नहीं चढ़ने देंगे– दीपेन्द्र हुड्डा

