Invitation

Chandigarh September 24, 2019

Invitation

            Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh is organizing 4th Pran Nath Vohra Oration by Padma Vibhushan Prof. Rjagopala Chidambaram, DAE Homi Bhabha Professor, Bhabha Atomic Research Centre. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU will preside over the function. The details of function is as follows:-

Title:                Leadership for a Knowledge Economy

Date:               26.9.2019

Time:               11.00 am

Venue:             Prof. R.C. Paul Auditorium (Chemistry Auditorium)

District Legal Services Authority organised a Special Legal Literacy Camp for the officials at Grass Root Level

Under the aegis of Haryana State Legal Services Authority and on the directions of Subhas Mehla, learned District & Sessions Judge-cum-Chairman, District Legal Services Authority, Panchkula a Special Legal Literacy Camp for the officials at Grass Root Level was organized in the Conference Hall, DC Office, Sector-1, Panchkula by District Legal Services Authority, Panchkula.

                   Vivek Goyal, Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula sensitized the officials regarding free legal services and made the gathering aware about Water Conservation, Mediation and Conciliation, Environment Protection/Animal Rights and Free Legal Services.

Aaru Vashisht, WCDPO, Women and Child Department, Panchkula sensitized the Anganwadi Workers and Asha workers to carry out activities to identity the children in need of care and protection so that the said children can be integrated with the Integrated Child Development Services (ICDS) an Indian Government Welfare programme which provides food, pre-school education and primary healthcare to children under 6 years of age and their mothers. She also sensitized them about POSHAN Campaign for nutritious diet for mothers and children.

               Manbir Rathi, Panel Advocate addressed the gathering on the various acts and schemes of Haryana State Legal Services Authority i.e. NALSA (Legal Services to Senior Citizens) Scheme, 2015, NALSA (Legal Services to the victim of Drug Abuse and Eradication of Drug Menance), NALSA (Victims of Trafficking and Commercial Sexual Exploitation) Scheme, 2015. He also apprised the gathering about the POCSO Act.

Thereafter, Piyush Mittal, Panel Advocate apprised the gathering about the NALSA (Legal Services to Victims of Acid Attacks) Scheme, 2016, NALSA(Legal Services to the Mentally Ill and Disabled Persons) Scheme, 2015 and Living Stars-Campaign for special Children.

Yagya Dutt Sharma, Panel Advocate addressed the gathering on the topic of PCPNDT Act, Domestic Violence Act, Law on Maintenance and Women related laws.

All the participants were further sensitized that since all of them work at grass-root level and have direct connection with the people, they need to work in co-operation with each other so that the legal services as well as welfare schemes could be made available to larger group of public.  The gathering was also told about various legal services like Lok Adalats, the Working of Front Office and Legal Care and Support Centre established in various sectors and villages. The said camp was attended by Anganwadi Workers and Asha workers of the district.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 24.09.2019

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Lal Singh @ Algu R/o # 1446, Indira Colony, Sector-17, Panchkula (HR) near Railway Road near Shiv Mandir, Mouli Jagran, Chandigarh on 23.09.2019 and recovered 240 capsules Simplex C+ drugs and 640 Capsules Spasmo-Proxyvon Plus drugs from his possession. A case FIR No. 171, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Maloya Colony, Chandigarh from road near Gwala Colony turn Village-Maloya, Chandigarh on 23.09.2019 and recovered 04 injections of Pheniramine Maleate and 12 injections of Buprenorphine from his possession. A case FIR No. 159, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A girl resident of Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) reported that unknown person stole away her Activa Scooter No. CH-01AW-6760 parked near Leisure Valley, Sector-10, Chandigarh. A case FIR No. 256, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Shankar Ji Jha R/o # G/18, P.U. Campus Sector-14, Chandigarh reported that unknown person stole away his Activa Scooter No. CH04B-6882 from behind parking Art Block-1&2, P.U., Sec-14, Chandigarh. A case FIR No. 192, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Nitish Kumar R/o Shop No. 1544, Village-Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away his bicycle parked near Library Sector-34, Chandigarh. A case FIR No. 242, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village Daria, Chandigarh reported that his wife went to duty at Eden Hospital, Ind. Area but did not returned home. She has been missing/abducted since then 28.08.2019. A case FIR No. 261, U/S 365 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 331, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector 38, Chandigarh who reported that unknown person on motorcycle snatched away complainant’s mobile phone near Stepping Stone School, Sector-38/A, Chandigarh on 23.09.2019. Investigation of the case is in progress.

बांगलादेश प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल पंचकूला जिले के दौरे पर

पंचकूला, 24 सितंबर-

बांगलादेश प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंचकूला जिले का दौरा कर जिले की प्रशासनिक कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की। लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त मनीता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह ने इस प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन के कार्यों के बारे में अवगत करवाया। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने प्रतिनिधि मंडल को पंचकूला जिले के भौगोलिक, आर्थिक एवं प्रशासनिक ढांचे से अवगत करवाते हुए बताया कि पंचकूला हरियाणा की राजधानी से सटा हुआ एक महत्वपूर्ण जिला है, जिसमें राज्य सरकार के विभागों के मुख्यालय स्थापित है। जिले में दो विधानसभा क्षेत्र व 253 गांव है और तीन तहसील है। उपायुक्त ने बताया कि जिला उपायुक्त डीसी, डीएम और डिस्टिक काॅलेक्टर की शक्तियों के साथ जिले के प्रशासनिक कार्यों की अध्यक्षता करता है। गांवों के विकास के लिये पंचायत राज संस्थायें एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी मिलकर कार्य करते है। शहरों की व्यवस्था नगर निगम, नगर पालिका जैसी स्वयं पोषित आॅटोनोमस बोडिज के द्वारा प्रशासन के साथ तालमेल से की जाती हैं। पंचकूला जिला आर्थिक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र है। प्रशासनिक व्यवस्था में शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण घटक है, जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाता है।

  अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यकारी अधिकारी मनीता मलिक ने प्रतिनिधि मंडल को ग्रामीण विकास से संबंधित अनेक कार्यक्रमों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि गांवों में अकौशल श्रमिकों के लिये गांरटी रोजगार की व्यवस्था की जाती है। सभी ग्रामीण एरिया को खुले में शौचमुक्त कर दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अमला पंचायतीराज संस्थाओं के साथ तालमेल से ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों को लागू करता है।

   जिला पुलिस उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था को प्रशासनिक अधिकारियों तालमेल के साथ संभाला जाता है। 

आज का राशिफल

Aries

24 सितंबर 2019: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Taurus

24 सितंबर 2019: कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. आपकी योजनाओं को समर्थन मिल सकता है. बिजनेस में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किस्मत साथ देगी. सकारात्मक रहें. आप कंपनी के किसी काम का बजट भी बना सकते हैं. प्रेमी के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. शांत रहें. नए लोगों से मुलाकात से सफलता मिल सकती है.

Gemini

24 सितंबर 2019: आपको नए बिजनेस, सौदे और नई नौकरी के हर तरह के ऑफर मिल सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. किसी खास काम में नई शुरुआत का समय है. आप में उत्साह हो सकता है. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं पर काम नहीं हुआ था, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. अपने काम पर ध्यान दें. आप आज वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा.

Cancer

24 सितंबर 2019: पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.

Leo

24 सितंबर 2019: आप अपनी बुद्धिमानी से सब संभालने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रख सकते हैं. लोगों की समस्या सुलझाने से आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

24 सितंबर 2019: आगे बढ़ने के नए मौके आपको मिल सकते हैं. आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर सकते हैं. परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णायक ढंग से रखें. आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है. विवाह प्रस्ताव भी आज आपको मिल सकते हैं. बिजनेस में भी बदलाव का मन बन सकता है.

Libra

24 सितंबर 2019:  व्यस्तता रहेगी. जिसमें आपको बहुत ही शांति से काम करना पड़ेगा. दूसरों की बात गंभीरता से सुनें. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. प्रेमी से अपने मन की बात कह दें. आपको रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. कागजी काम पर ध्यान देना होगा. कामनिपटाते जाएंगे और आप प्रसन्न हो जाएंगे. आपकी जिम्मेदारियां भी आज बढ़ सकती हैं.

Scorpio

24 सितंबर 2019: आज आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.

Sagittarius

24 सितंबर 2019: किसी खास काम में दोस्‍तों की मदद मिल सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर लोगों से बातचीत का मौका आपको मिल सकता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. दिनचर्या में कुछ बदलाव भी आपको करने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. किसी तरहका दबाव या काम का बोझ कम हो सकता है. पार्टनर से संबंध सुधर सकते हैं. पार्टनर आपको पूरा समय देगा. आप अच्छा बोलकर अपने काम पूरे करवा लेंगे.

Capricorn

24 सितंबर 2019: दिन अच्छा रहेगा. आज आप ज्यादातर समस्याओं से निपट सकेंगे. आप सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. किसी उलझी हुई स्थिति में बाकी लोगों से बातचीत करने से आपको उसका समाधान मिल सकता है. आपको पैसों के क्षेत्र में कुछ नएमौके मिलने के योग हैं. कोई भी काम सोच-समझ कर ही करें. कुछ कारणों से पुरानी बातें आपको याद आ सकती हैं.

Aquarius

24 सितंबर 2019: किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. समझदारी से काम लें. काम के प्रति अपनी एकाग्रता भंग न होने दें. ऑफिस में आपको कोई नया काम भी दिया जा सकता है. खुद को तैयार रखें. परिवार से पूरा समर्थन मिलेगा. यात्रा के भीयोग बन रहे हैं. किसी पुराने विवाद में समझौता हो सकता है. संतान और शिक्षा की तरफ आपका ध्यान रहेगा

Pisces

24 सितंबर 2019: ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें. कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. बिजनेस के नए मौके आपको मिलेंगे. कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाहलेकर ही फैसला करें. आपके दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. आज आपको काम की कोई खास बात पता चल सकती है.

आज का पंचांग

पंचांग 24 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय 04.43 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः 10.31 तक है, 

योगः परिघ अपराहन् 03.42 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.14, 

सूर्यास्तः 06.12 बजे।

नोटः आज दशमी का श्राद्ध है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

Police Files, Chandigarh

CHANDIGARH – 23.09.2019

15 persons arrested while consuming liquor at public place

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive, yesterday, total 15 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 15 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11=02 cases, PS-17 = 02, PS-IA=01 case, PS-MM=01 case, PS-MJ = 02, PS-49=01, PS-36=03 & PS-39=03 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 210, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Om Parkash R/o # 40, Village Kishangarh, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way by installing rehri/fari near Kishangarh Chowk, Chandigarh on 22.09.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 211, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Shri Ram R/o # 628, Village Kishangarh, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way by installing rehri/fari near Kishangarh Chowk, Chandigarh on 22.09.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Mohd. Irfan R/o # 155, Ph-3A, Mohali (PB) while he was illegally possessing 36 bottles, 36 halves & 1392 quarters of country made liquor and 36 bottles, 36 halves & 96 quarters of English wine near Community Centre Sector-53, Chandigarh on 22.09.2019. A case FIR No. 196, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested in Theft case

Avinash Chander, Care taker, Govt. of India, Taxi Book colony, Sector 29, Chandigarh alleged that two persons namely Pardeep Singh R/o # 1445/17 Sec 29/B, Chandigarh and Mukesh Kumar R/o # 1433/28 Sec-29/B, Chandigarh were caught red handed while they were stealing taps from H.No. 2266, Sector 29C, Chandigarh on 22.09.2019. A case FIR No. 260, U/S 380, 457, 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Kapil Dev R/o # 723 Sector-7/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away his bicycle from near his house on 21.09.2019. A case FIR No. 227, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kiran Sharma R/o # 1081 FF Sector-42/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s hand bag containing one mobile phone, 1 pair gold ear ring and one gold ring from her Activa Scooter near Market, Village-Badheri, Sector-41, Chandigarh. A case FIR No. 326, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Manish Kumar R/o # 113 Village-Baterla, Sector-41, Chandigarh alleged that a person namely Sabbi stolen away complainant’s cash Rs. 2500/- and his friend kuldeep’s cash Rs. 13500 & Driving License from his residence on night intervening 19/20.09.2019. A case FIR No. 328, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 168, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran on the complaint of Suraj Pal R/o # 151 Rajiv Colony, Sec-17, Panchkula (HR) who alleged that driver of car No. HR02S0765 namely Balbir Singh R/o # 530 Vill-Mauli Jagran, Chandigarh hit complainant’s motor No. HR03M4056 near Govt. School Village-Mauli Jagran, Chandigarh on 21.09.2019. Complainant and pillion rider Laxmi got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Alleged car driver arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ashok Kumar Sharma R/o # 484, Sec-77, Mohali, (PB) reported that unknown person stolen away 150 kg brass tap, paper holder, two brass sword and cash Rs 40,000/- from Plot No. 114, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on the night intervening 21/22-09-2019. A case FIR No. 243, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shivaksh Batyal R/o # 115, Village-Buterla, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stolen away mobile phone from complainant’s residence on 22.09.2019. A case FIR No. 325, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

स्कूली बच्चों ने मनाया शहीदी दिवस

पचकूला,23 सितम्बर-  

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कविता,भाषण और गीतों के द्वारा वीरों एवं शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि  अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने की।  

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 के मोहित गर्ग ने भाषण के द्वारा शहीदों की शहादत को व्यक्त करते हुये बताया कि वीरों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ।  आज हम उन्हीं की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे है । इसी विद्यालय की राखी, नीलम, ईशा, लवलीन, संजना, मनिता और उमा ने समूहगान – “ चलो जवानों,बढो जवानों, मां ने हमें पुकारा है” के माध्यम से शहीदों के बलिदान की याद ताजा कर दी ।

संस्कृति माडल स्कूल सैक्टर-20 पंचकूला के सौम्य,राजा,यशराज ने समूहगान- “ मेरे देश के वीर जवानों सुलझा दे वक्त की जुल्फ ”े एवं प्रवीण,सौम्य ने सजग सिपाही हम भारत के कविता के माध्यम से जवानों को नमन किया ।  

सैक्टर-15 के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ज्योति ने “ए मेरे प्यारे वतन तुझ पे दिल कुर्बान” अपनी मधुर आवाज एवं गीत के द्वारा उपस्थित सभी की आंखे छलका दी । इसके अतिरिक्त राजकीय सार्थक माडल स्कूल सैक्टर-12 ए की प्रिया, अंजली, दिव्या, प्रेरणा, भूमिका ने “हम है फूल तेरी बगियां” के हरियाणवी गीत के माध्यम से भारत मां के वीर सपूतों को याद किया । इसी विद्यालय के सुरवीन,शारदा ने भाषण व हिमागी शर्मा ने कविता के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढाई व वीरों को नमन किया ।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक,एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,सीटीएम नवीन आहूजा,जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश,जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्द्र सिंह सैनी,डीडीपीओ दमन सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजीत सिंह चुघ,प्रर्धानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19,पंचकूला महेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे । समारोह में मंच संचालन असिन्द्र कुमार ने किया ।

जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पचकूला,23 सितम्बर-

लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की ।
   कार्यक्रम में जिले के शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया । समारोह में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने कविता,भाषण,समूहगान के माध्यम से वीरो एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
      इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस 23 सितम्बर को 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम के बलिदान दिवस पर मनाया जाता है । राव तुला राम को  श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये कहा कि 1947 से पहले के भारत के इतिहास को देखे तो हम गुलामी की जंजीरों से बंधे हुये थे । अंग्रेजों से पूर्व भी हम हजारों सालों से विभिन्न विदेशी शासकों के अधीन थे । उन्होंने कहा कि गुलामी के उस दौर में खुल कर सांस लेना भी दूभर था ।


     उपायुक्त ने राव तुला राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हरियाणा के वीर सपूत राव तुला राम ने 1857 में स्वतन्त्रता आन्दोलन का जो बिगुल बजाया उसका रंग हमें 1947 में देखने को मिला । उन्होंने कहा कि राव तुला राम ने नारनौल के नसीबपुर में अंग्रेजों की विशालकाय सेना के साथ युद्ध किया और ब्रिटिश सेना को कडी टक्कर दी । अदम्य शौर्य से युद्ध लड़ते हुये उन की सेना ने ब्रिटिश सेना के कमांडर जेराड और कप्तान वालेस को मौत के घाट उतार दिया । उपायुक्त ने कहा कि  इस युद्ध में उनके पांच हजार से अधिक क्रान्तिकारी सैनिक शहीद हुये । घायल आवस्था में उन्हें युद्ध क्षेत्र से हटना पडा,परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तांत्या टोपे के साथ फिर से नई रणनीति  शुरू की । स्वतन्त्रता के प्रति उनकी निष्ठा इतनी अडिग थी कि घायल और बीमार होने के बावजूद भी उन्होंने दूरदराज के  ईरान और अफगानिस्तान से अंग्रेजों के विरूद्व युद्ध में सहायता मांगी । उपायुक्त ने कहा कि अथाह संघर्ष के बीच आजादी की ललक लिये हुये अफगानिस्तान में उनकी मृत्यु हो गई ।  

   उपायुक्त ने कहा कि हमें अपने शहीदों की कल्पना को साकार करना है । देश प्रेम के प्रति भावना होने से ही हम अनेक प्रकार की बुराईयों को दूर कर सकते है । देशभक्ति के लिये केवल सैनिक होना ही अनिवार्य नहीं है,कोई भी व्यक्ति अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारी निर्वाह करते हुये भी देश सेवा कर सकता है । समारोह में राव तुला राम के चित्र पर जिला उपायुक्त तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की ।
    शहीदी दिवस के मौके पर दर्शन कौर पत्नी शहीद गुरदेव सिंह,सुलोचना पत्नी शहीद ओमप्रकाश,स्वर्णो देवी पत्नी शहीद रामेश्वर,दयाल कौर पत्नी शहीद त्रिलोक सिंह,संतोष देवी पत्नी शहीद राजपाल सिंह को उपायुक्त ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक,एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार,सीटीएम नवीन आहूजा,जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश,जिला शिक्षा अधिकारी हरमिन्द्र सिंह सैनी,डीडीपीओ दमन सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजीत सिंह चुघ,प्रर्धानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19,पंचकूला महेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे । समारोह में मंच संचालन असिन्द्र कुमार ने किया ।

पंचकुला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई

पंचकुला, 23 सितम्बर :-

खेड़ावाली ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले मे तींन आरोपियो को पंचकूला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपियो की पहचान रोहित सेठ पुत्र अजय सेठ वासी मोहल्ला बुन्देलखंडी मिर्जापुर थाना शहर कोतवाली मिर्जापुर उ0प्र0, सुशांत सरदार पुत्र वासी गांव सिमलपुर थाना हाबडा जिला परनश पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार सालट लेक सैंट्रल पार्क सै0-3 कोलकाता तथा पवन गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता गांव गुरगांवा जिला बदायु उ0प्र0 हाल किरायेदार हरिपुर संढौली थाना बद्दी हि0प्र0 के रूप मे हुई है ।

जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया

गत 11 सितम्बर को रात के समय थाना पिंजौर मे सूचना मिली थी कि गांव खेडावाली से बहनोई खुदाबक्श की तरफ जाने वाली सड़क पर खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है । सूचना पाकर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर देखा कि व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत मे सड़क के बीच मे पडी हुई थी तथा जिसका काफी मात्रा मे खून निकला हुआ था ।

मृतक के परिवार जनो ने बताया कि मृतक प्रविन्द उर्फ बिट्टू कालका रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चलाने के काम करता है । घटना वाली रात भी वह रेलवे स्टेशन कालका से अपनी टैक्सी मे पांच सवारिया बैठाकर बद्दी के लिये निकला तथा मृतक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह बद्दी जा रहा है और हर 15/20 मिनट बाद मुझे फोन करती रहना । मृतक की पत्नी द्वारा जब 20/25 मिनट बाद फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था । देर रात तक भी जब मृतक वापिस नही लौटा तो उसके परिवारजन उसको ढूंढने के लिये निकले पर उसका कोई भी सुराग नही मिला । पवन, रोहित व शुशांत सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिन्हे आज दिनांक 23.09.2019 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया जायेगा व आरोपियों के सह-साथी के बारे मे पूछताछ की जायेगी व वारदात मे प्रयोग किया गया असला बरामद किया जायेगा।

आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जानी है । आरोपी पवन गुप्ता के खिलाफ वर्ष 2015 मे थाना बद्दी हिमाचल-प्रदेश मे धारा 307 भा.द.सं. व आर्मज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है । इस वारदात मे एक अन्य बालक भी शामिल रहा है जिसको आज दिनांक 23.09.2019 को अभिरक्षा मे लेकर ज्यूवेनाईल कोर्ट मे पेश किया जायेगा ।

आरोपी एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे केवल फेसबुक और फोन से ही एक दूसरे के सम्पर्क में आये।