सोनीपत जिले में अपनी राजनीतिक परिसंपत्ति को बचा पाना कठिन रहेगा कांग्रेस के लिए

भारतीय जनता पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले रोहतक सीट का जिक्र करते हुए कहा था कि पिछले चुनाव में हमने एक गलती की कि जाट के खिलाफ जाट को ही मैदान में उतार दिया मतलब दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मुकाबले ओमप्रकाश धनखड़ को मैदान में लाना गलती थीl उनका कहना था कि यह गलती इस बार नहीं करेंगे और गलती सुधारते हुए उन्होंने जाट के खिलाफ गैर जाट ब्राह्मण उम्मीदवार के रूप में डॉ अरविंद शर्मा को मैदान में उतारा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हराने का काम किया यही रणनीति अब बरोदा में कार्यान्वित करने की योजना है

धर्मपाल वर्मा (पंचकुला) :

यद्यपि अभी हरियाणा विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी की टिकटें बटी नहीं है परंतु अभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि बेशक भाजपा अपने आज के विधायकों में से एक तिहाई की टिकट काटने का फैसला ले ले परंतु कॉन्ग्रेस शायद एक भी सीटिंग एमएलए की टिकट न काट सकेगी इसे अटल मानकर ही भाजपा अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में लगी है परंतु जो होगा नवरात्रों में होगा अभी चल रहे भारी दिनों में राजनेता कोई नया काम करने को तैयार नहीं है।

आज कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पुराने रोहतक जिले के रोहतक झज्जर और सोनीपत जिलों में ही हैं जिनकी संख्या है 10 ,जबकि यहां कुल सीटें 15 है। इस समय सोनीपत जिले में 6 में से 5 विधायक कांग्रेस के हैं और हालात ऐसे बन रहे हैं कि अगला चुनाव शायद ही कोई विधायक जीत पाए। सोनीपत में तो खास जरूरत इस बात की है कि कांग्रेस कुछ नए और प्रगतिशील उम्मीदवार मैदान में लेकर आएगी तो ही सकारात्मक परिणाम सामने आ पाएंगे जैसे उम्मीदवार भाजपा दे रही है वैसे कांग्रेस को देने चाहिए ऐसा यहां के लोग व्यक्तिगत चर्चा में कहने लगे है।

आप यह मानकर चलें कि भाजपा सोनीपत पर खास फोकस करके इसलिए चल रही है कि वह यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हाशिए पर ले जाना चाहती है वह चाहती है कि आरंभ में ही यह चर्चा शुरू हो जाए कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो सोनीपत में ही कमजोर हैं इसीलिए भाजपा ने सोनीपत में भी बरोदा पर फोकस करने का संकेत दिया है जिसे आसानी से समझा जा सकता है इस सीट को भाजपा हारी हुई सीट मानकर चल रही है वही दूसरी चर्चा शुरू हो जाए तो इससे लोगों की राय बदलनी शुरू हो जाती है।

उसके लिए पूरी नीति तैयार है। यहां जेजेपी एक भी सीट पर जीतने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है परंतु जानकार यह दावा कर रहे हैं कि यह पार्टी भाजपा की बी टीम है जिसका काम भाजपा के हाथों कांग्रेस को हराना है। कुछ लोग तो इस पार्टी को वोट काटो पार्टी तक कहने लग गए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध लोकसभा में सोनीपत से उतरे दिग्विजय सिंह चौटाला को 50000 तक सीमित कर विशेष तौर पर जाट मतदाताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि सोनीपत में भी जाट मतदाताओं की पसंद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही है।

मानकर चलें कि अब भी इस क्षेत्र में हुड्डा का असर सबसे ज्यादा है परंतु यह भी सच्चाई है कि यह असर जाट जाटों में ज्यादा है गैर जाट तो कांग्रेस से फड़के हुए हैं।

यही एक सोच है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के लोग गैर जाटों के ध्रुवीकरण के लिए इसी हलके के बड़े और राजनीतिक गांव भैंसवाल कला से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को बरोदा से टिकट देने की योजना पर काम कर रहे हैंl

भारतीय जनता पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले रोहतक सीट का जिक्र करते हुए कहा था कि पिछले चुनाव में हमने एक गलती की कि जाट के खिलाफ जाट को ही मैदान में उतार दिया मतलब दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मुकाबले ओमप्रकाश धनखड़ को मैदान में लाना गलती थीl उनका कहना था कि यह गलती इस बार नहीं करेंगे और गलती सुधारते हुए उन्होंने जाट के खिलाफ गैर जाट ब्राह्मण उम्मीदवार के रूप में डॉ अरविंद शर्मा को मैदान में उतारा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हराने का काम किया यही रणनीति अब बरोदा में कार्यान्वित करने की योजना है और कांग्रेस इससे तभी पार पा सकती है जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद बरोदा से चुनाव लड़े. इससे जिले की अन्य सीटों पर भी असर पड़ सकता है। परंतु इस समय जो हालात हैं वे कांग्रेस के लिए पूरी तरह से चुनौतीपूर्ण है।

बादली के बादल कुछ यू बरसेंगे

कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बादली के पूर्व विधायक नरेश प्रधान को यह संदेश देने की कोशिश की है की पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है परंतु किसी कारण से हुड्डा साहब या दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां चुनाव लड़ने आते हैं तो वह उनकी मदद करें

धर्मपाल वर्मा, पंचकुला:

बादली विधानसभा क्षेत्र सदा कुछ खास कारणों से चर्चा में रहा है। हम हरियाणा वाली बादल की बात कर रहे है एक बादली दिल्ली में भी है इसी बादली के नाम से दिल्ली में विधानसभा हलका भी हैा 1920 में दीनबंधु सर छोटूराम बादली से ही जीतकर पंजाब असेंबली में पहुंचे थे। बादली में विधायक बने तब वे संयुक्त पंजाब में मंत्री भी बने। उस समय सर छोटू राम रोहतक जिला कांग्रेस के प्रधान भी थे परंतु उसी वर्ष उन्होंने कांग्रेस सदा के लिए छोड़ दी थी।

नरेश प्रधान हरियाणा बनने के बाद आज तक एक बार बादली में कांग्रेस को जिता पाए हैं । हम उन्हें बादली के एकमात्र कांग्रेसी विधायक के रूप में देखेंगे।

प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं आंकड़े और तथ्य सबके सामने है। बता दें कि बादली 1977 में फिर से हल्का बना तो यहां से निर्दलीय चौधरी हरद्वारी लाल विधायक बनेl उन्हें जनता पार्टी की सरकार ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का उपकुलपति बना दिया इसके तुरंत बाद उन्होंने बादली विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया। चौधरी हरद्वारी लाल केवल 387 मतों से के अंतर से जीते थेl फिर 1978 में बादली में उपचुनाव हुआ जिसमें जनता पार्टी के उदय सिंह दलाल लगभग 10000 मतों से चुनाव जीते। फिर 1982 में धीरपाल सिंह आ गए और लोकदल के टिकट पर चुनाव जीते। उसके बाद धीरपाल सिंह ने 1987, 1991, 1996 फिर 2000 में लगातार लोक दल जनता पार्टी समता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते परंतु कांग्रेस का सपा एक बार भी नहीं लग पाया। चौधरी धीरपाल सिंह इनेलो के प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे।

2005 में चौधरी धीर पाल सिंह को निर्दलीय रूप में नरेश प्रधान ने हराया प्रधान बादली के सरपंच भी रहे। 2009 में नरेश प्रधान कांग्रेस की टिकट पर जीते परंतु 2014 में हार गए और उन्हें हरा कर विधानसभा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़। अब चुनाव सिर पर हैं देखते हैं बादली में कांग्रेस दूसरी बार जीत पाती है या नहीं। ओमप्रकाश धनखड़ लगातार दूसरी बार जीत पाते हैं या नहींl दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से चुनाव लड़ते हैं या नहीं।

वैसे बताया जा रहा है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बादली के पूर्व विधायक नरेश प्रधान को यह संदेश देने की कोशिश की है की पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है परंतु किसी कारण से हुड्डा साहब या दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां चुनाव लड़ने आते हैं तो वह उनकी मदद करें।

पित्र विसर्जन अमावस्या क्या, क्यों और कैसे

इस मास की अमावस्या को पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है. इस दिन धरती पर आए हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है.

पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करना चाहिए. इससे आपके ज्ञात अज्ञात संकट कट जाएंगे  आश्विन मास के कृष्णपक्ष का सम्बन्ध पितरों से होता है. इस मास की अमावस्या को पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है. इस दिन धरती पर आए हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है.

अगर पूरे पितृ पक्ष में अपने पितरों को याद न किया हो तो केवल अमावस्या को उन्हें याद करके दान करने से और निर्धनों को भोजन कराने से पितरों को शान्ति मिलती है. इस दिन दान करने का फल अमोघ होता है साथ ही इस दिन राहु से सम्बंधित तमाम बाधाओं से मुक्ति पायी जा सकती है. इस बार पितृ विसर्जन अमावस्या 28 सितम्बर को है

कैसे करें पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन पितरों की विदाई?

– जब पितरों की देहावसान तिथि अज्ञात हो , तब पितरों की शांति के लिए पितृ विसर्जन अमावस्या को श्राद्ध करने का नियम है
– आप सभी पितरों की तिथि याद नहीं रख सकते , ऐसी दशा में भी पितृ विसर्जन अमावस्या को श्राद्ध करना चाहिए
– इस दिन किसी सात्विक और विद्वान् ब्राह्मण को घर पर निमंत्रित करें और उनसे भोजन करने तथा आशीर्वाद देने की प्रार्थना करें
– स्नान करके शुद्ध मन से भोजन बनायें , भोजन सात्विक हो और इसमें खीर पूड़ी का होना आवश्यक है
– भोजन कराने तथा श्राद्ध करने का समय मध्यान्ह होना चाहिए
– ब्राह्मण को भोजन कराने के पूर्व पंचबली दें,हवन करें
– श्रद्धा पूर्वक ब्राह्मण को भोजन करायें,उनका तिलक करके , दक्षिणा देकर विदा करें
– बाद में घर के सभी सदस्य एक साथ भोजन करें और पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें

पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन कैसे करें गुरु चांडाल योग का निवारण?

– प्रातःकाल स्नान करके पीपल के वृक्ष में जल दें
– इसके बाद पीले वस्त्र धारण करके “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः” का जाप करें
– दोपहर के समय किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं
– भोजन में उरद की दाल , खीर और केले रक्खें
– भोजन के उपरान्त व्यक्ति को पीले वस्त्र और धन , दक्षिणा के रूप में दें

पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन कैसे करें विष योग का निवारण?

– मध्य दोपहर में दक्षिण की और मुख करके पितरों को जल अर्पित करें
– इसके बाद भगवदगीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ  करें
– इसके बाद अग्नि में पहले घी की फिर काले तिल की और फिर भोजन के अंश की आहुति दें
– किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं
– इसके बाद उसे चप्पल या जूतों का दान करें

पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन कैसे करें राहु की समस्याओं का निवारण करें?

– पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन दोपहर के समय “ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः” का कम से कम ग्यारह माला जाप करें
– इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें
– मंत्र जाप के बाद वस्त्रों का और जूते चप्पल का दान करें
– उसी रुद्राक्ष की माला को गले में धारण कर लें
– इस माला को धारण करके मांस मदिरा का सेवन न करें

आज का राशिफल

Aries

28 सितंबर 2019: कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने कीकोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

28 सितंबर 2019: आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्रीहोकर काम करें . भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

28 सितंबर 2019: आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगाऔर पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

28 सितंबर 2019: लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुतकुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

28 सितंबर 2019: अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर कॉन्टैक्ट रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योगहैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

28 सितंबर 2019: आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपकाे किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बातशेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है.

Libra

28 सितंबर 2019: किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानीसे समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

28 सितंबर 2019: .
कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Sagittarius

28 सितंबर 2019: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

28 सितंबर 2019: मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

28 सितंबर 2019: कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. दोस्तों के साथ कामकाज के लिए प्लानिंग बन सकती है. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं.

Pisces

28 सितंबर 2019: अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई कामकरें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

आज का पंचांग

पंचांग 28 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 11.57 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि 10.03 तक, 

योगः शुक्ल रात्रि 08.22 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.16, 

सूर्यास्तः 06.07 बजे।

नोटः आज सर्वपितृ श्राद्ध एवं शनिश्चरी अमावस है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

India may use its right to reply in UNGA after Imran’s speech.

Interestingly, Imran Khan Prime Minister of Pakistan was allotted 15 minutes to address UNGA whereas even after the indicator warned him of time he continued for another 35 minutes telling global leaders that how The World communities are under the influence of ‘Islamophobia’, Kashmir, Modi, RSS and Indian National Congress as his asset.

Chandigarh:

Shortly after Pakistan Prime Minister Imran Khan on Friday threatened a nuclear war in the Indian subcontinent over the simmering issue of Kashmir, it emerged that India would exercise the right to reply option at the United Nations General Assembly (UNGA).

India would use the option to respond to Imran Khan’s speech delivered at the UNGA shortly after PM Narendra Modi addressed the gathering at the UN headquarters here.

In his speech, Khan warned of a bloodbath in Jammu and Kashmir when the “curfew” (restrictions) is lifted by New Delhi. He also said that any all-out conflict between the two neighbours – both nuclear-armed – would have repercussions far beyond the shared borders.

Khan’s speech came nearly two months after India revoked Kashmir’s special status by way of abrogation of Article 370 in a bid to fully integrate the state with the rest of the country. The Indian government also decided to divide the state into two Union territories of Jammu and Kashmir and Ladakh with effect from October 31.

Meanwhile, in his speech, Khan also talked about Islamophobia growing at an alarming pace following the 9/11 attacks in the US. Islamophobia has led to divisions in the society, with wearing of hijab becoming a “weapon” against the Muslim community in some nations, the Pakistan PM said.

“Islamophobia is creating divisions, hijab is becoming a weapon; a woman can take off clothes but she can’t put on more clothes. It started after 9/11 and it started because certain western leaders equated Islam with terrorism,” he said, while stating that billions of Muslims were living as minorities in the western world.

Khan rejected the term ‘radical Islamic terrorism’ and stated that there is only one Islam.

“There is no such thing as radical Islam. The basis of all religions is compassion and justice which differentiates us from the animal kingdom,” he said.

Khan said the use of term ‘radical Islamic terrorism’ had only given a push to Islamophobia and led to pain for Muslims.

“What message does this (the term) send? How is a person in New York going to distinguish between moderate Muslims and radical Muslims?” he asked.

“In European countries it is marginalising Muslims, and this leads to radicalisation. Some of the terrorists were from marginalised Muslim communities. We Muslim leaders have not addressed this issue. The Muslim leaders all became moderates and our government coined a phrase ‘enlightened moderation’,” he said.

Inputs from: TNN

Workshop concluded at Music deptt. PU

Chandigarh September 27, 2019

Four days workshop from 24-27/09/2019 organised by Music Department, Panajb University, Chandigarh conducted by Dr. Harish Tiwari an Eminent Artist of Kirana Gharana, disciple of Pt. Bhim Sen Joshi. Lecture, Dmonstration of different sessions on various aspects of tradition classical music were full of depth, soulful and very inspiring for the students.

Workshop ended today with soulful & blissful performance by Dr. Harish Tiwari. He was accompanied by Dr. Anil Kumar Sharma (Tabla), on harmonium by Sh. Rakes Kumar and vocal support by Mr. Mukesh Kumar, Ph.D Research Scholar of Department of music, Delhi University, New Delhi.

PU Declares results

Chandigarh September 27, 2019

It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

1.      Master in Public Health-4th Semester,May-19
2.      ME(Bio-Tech)-2nd Semester,May-19
3.      BE(Bio-Tech)-4th Semester,May-19
4.      B.Sc(Hons.)Chemistry-2nd Semester,May-19
5.      B.Sc-Agriculture(4 year course) 4th Semester,May-19
6.      BE(Civil)-2nd Semester,May-19
7.      B.Voc-Textile & Fashion Technology-2nd Semester,May-19
8.      B.Voc-Food Science & Technology-2nd Semester,May-19
9.      BA/B.com LLB (Hons.)-2nd Semester,May-19
10.     Prak –Shastri-2nd Semester,May-19
 

      The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

विधानसभा चुनाव के खर्च पर अधिकारियों की टीम की रहेगी नजर-उपायुक्त

पंचकूला, 27 सितंबर-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका व 02 पंचकूला के लिये अलग-अलग सहायक खर्च पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गये है। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी सभाओं, प्रचार के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिये भी वीडियो सर्विलांस, वीडियो वीविंग तथा लेखा टीमें गठित की गई है।

आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये केंद्रीय उत्पाद एवं कराधान आयुक्त जीएसटी, पंचकूला कार्यलय से सहायक आयुक्त सत्यपाल और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये केंद्रीय उत्पाद एवं कराधान आयुक्त जीएसटी, पंचकूला कार्यालय से अमरेश्वर गौतम को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन दोनों की टीमों में आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा के एक ईटीओ और आयकर विभाग पंचकूला के एक आईटीओ को भी शामिल किये गये है। उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के लिये कालका विधानसभा क्षेत्र में पीएचईडी के एसडीई अमर सिंह, पिंजौर के जेई पीआर हरविंद्र सिंह और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई वीरेंद्र कुमार की वीडियो सर्विलंेस टीम तैनात रहेगी। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये पीजीटी सोशोलोजी रायपुररानी के मुकेश कुमार, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई विनय सांगवान और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई दिलबाग को वीडियो सर्विलेंस टीम में शामिल किया गया है।

  उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के आधार पर खर्च की गणना करने के लिये वीडियों वीविंग टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय विद्यालय पिंजौर के प्रिंसीपल पवन गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय कालका से भूगोल के सहायक प्राध्यापक रविंद्र कुमार और राजकीय महाविद्यालय कालका से सहायक प्राध्यापक जसपाल तूर को वीडियो वीविंग टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित वीडियो वीविंग टीम में राजकीय विद्यालय सेक्टर-7 कि पिं्रसीपल सतीश कुमार, सेक्टर-6 राजकीय विद्यालय के लेक्चरर सुभाष शर्मा व मनदीप सिंह शामिल किये गये है।

  लेखा टीमों में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये लेखाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सैक्शन आॅफिसर कमलदीप और रिषभ ठाकुर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के लिये गठित लेखा टीम में लेखाधिकारी विकास गांधी, एसबीआई आरबीओ रामचंद्र और सैक्शन आॅफिसर रजनीश बत्रा शामिल किये गये है।

-दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित की गई तीन-तीन फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्थित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये फ्लाईंग स्क्वार्यड टीमें भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में कालका और पिंजौर के लिये पीजीटी मैथ राकेश कुमार, क्लर्क रविंद्र और पीजीटी भूगोल के कमल कुमार, क्लर्क शिव कुमार, एएससीओ पंचकूला अजमेर सिंह, आॅफिस एसोसिएट विशाल शर्मा तथा एएसआई सोहन लाल, हैडकांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल तवन पाल, ईएएसआई देशराज, हैडकांस्टेबल मुरारी, ईएचसी जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल कुलदीप, एएसआई बिजेंद्र, ईएचसी ओमप्रकाश, एचसी सतीश कुमार और एचसी रमेश कुमार को फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम में शामिल किया गया है।

इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर 1 राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफैसर भूपसिंह, क्लर्क रवि शर्मा, राजकीय विद्यालय के पीजीटी सुधीर धवन, क्लर्क पुनित गुप्ता, एचएसवीपी के जीएम आदित्य शर्मा व क्लर्क को फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम में शामिल किया गया है और इनके साथ एक-एक पुलिस अधिकारी भी रहेेंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नकद राशि लेकर चलने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये होने वाली अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिये स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में परमाणु बाॅडर कालका के लिये राजकीय माॅडल स्कूल के पीजीटी जितेंद्र, क्लर्क संजीव कुमार, कराधान निरीक्षक पंकज गांधी, क्लर्क राजकुमार व कराधान निरीक्षक सुशील कुमार, मारांवाला बद्दी रोड इलाके के लिये कर निरीक्षक मदनपाल, क्लर्क प्रदीप कुमार और कृषि विभाग के जेई राजबीर सिंह, क्लर्क पवन कुमार, एसडीओ रविश प्रताप, क्लर्क संदीप तनेजा को स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल किया गया है।

इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर-17 पंचकूला के लिये पीजीटी इतिहास प्रवेश राणा, क्लर्क अरूण कुमार, कर निरीक्षण अनिल वर्मा, जेई मोहन व कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, रामगढ़ क्षेत्र के लिये कर निरीक्षक ओमप्रकाश, जीरकपुर क्षेत्र के लिये कर निरीक्षक राजेंद्र सिंह, जेई मदन सिंह, कुलदीप सिंह, एचएसवीपी के जेई जसपाल तथा क्लर्क प्रदीप कुमार व इनके साथ एक-एक पुलिस अधिकारी स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल रहेंगे।

खट्टर सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है : कुमारी सैलजा

  • कांग्रेस का “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” अभियान हुआ लांच
  • प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है : कुमारी सैलजा
  • विकास के खोखले दावों का जनता देगी जबाव

गुरुग्राम, 27 सितंबर:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने पांच साल में हरियाणा की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। अब वक्त आ गया है कि लोग भाजपा के लिए वोट मांगने जाने वालों से कामकाज का ब्यौरा लें, रिपोर्ट मांगे और तब वोट का निर्णय करे। उन्होंने कहा कि हर तरह से परेशान लोग ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। इस बार भारी वोट के जरिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं।

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक दल नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव और कुलदीप विश्नोई ने साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के नए अभियान “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” की शुरुआत की। अभियान का मुख्य उद्देश्य खट्टर सरकार की नीतिगत विफलताओं और कुप्रबंधन जैसी नाकामियों को उजागर करना है। लोगों से प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर जबाव लेना है। प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से टोल फ्री नंबर-9911427999 “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” अभियान से जुड़ने के लिए जारी भी किया गया। इसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया औऱ संदेश भेज सकते हैं।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मीडिया से रु ब रू होते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। 28 प्रतिशत से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। सरकार के संरक्षण में ड्रग्स माफिया फलफूल रहा है। कांग्रेस की सरकार बनते ही ड्रग्स माफिया को चुन चुनकर जेल में बंद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में बेइंतहा अवैध खनन जारी है। अरावली को बिल्डर्स के हवाले करने की साजिश पर सुप्रीम कोर्ट को हथौड़ा चलाना पड़ा है। किसान को एमएसपी नहीं मिल रहा। खोखले वादे करने वाली सरकार के अदूरदर्शी कामकाज सेकिसानों की खेती में लागत बढ़ गई है, आमदनी घट गया है। हर वर्ग और समाज के लोग हाहाकार कर रहे हैं। दलित, महिला, किसान, गरीब-मजदूर सब परेशान हैं। प्रदेश में विकास का चक्का पूरी तरह से जाम है। नौकरियों में भ्रष्टाचार है, यह हिसार के बीजेपी विधायक के वायरल वीडियो से साफ है। उन्होंने एक अखबार में छपी कारुणिक खबर के हवाले से बतायाकि बेरोजगार पिता छह साल की बेटी की फीस नहीं भर पाने की वजह से हत्या कर रहा है। अपराध चरम पर है। विभिन्न मौकों पर पुलिस की गोलियों से सौ से ज्यादा हरियाणा की जनता की मौतें हुई हैं। प्रदेश को बर्बादी के कगार पर धकेला जा रहा हैं। फिर भी झूठी खट्टर सरकार कह रही है कि विकास हो रहा है। अब वक्त आ गया है कि लोग मतदान के दिन 21 अक्टूबर को वोट के जरिए सरकार पर चोट करें और कांग्रेस की सरकार बनवाने का फैसला करें।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जब सरकार इनके हाथों में सौंपी थी तब राज्य पर 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था। पांच साल में यह बढ़कर एक लाख 70 हजार करोड रुपए हो गया है। जबकि इस दौरान न कोई पॉवर प्लांट लगा है, न इंच भर भी मेट्रो लाइन या रेल लाईन बिछी है। न ही किसानों के फसल की एमएसपी बढ़ी है। इस सरकार ने सिंचाई के लिए खुदी नहर तक को ढकने का काम किया है।

कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के अहंकार ने लोगों की उम्मीदों का गला घोंटने का काम किया है। भाजपा अपने घोषणापत्र को लागू करने में पूरी तरह विफल रही है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता में हाहाकार मचा है। लोग अपना गुस्सा वोट के जरिए जरुर निकालेंगे औऱ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।