5 राज्यपालों की नियुक्तियाँ तबादले

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति की ओर से रविवार को पांच राज्‍यपालों की नियुक्ति और तबादले किए गए हैं. इनमें आरिफ मोहम्‍मद खान को केरल का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. केरल का राज्‍यपाल नियुक्‍त किए जाने पर आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा कि ये देशसेवा का अच्‍छा मौका है. मुझे भारत जैसे देश में जन्‍म लेने पर गर्व है.

कलराज मिश्र को राजस्‍थान का नया राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. अब तक वह हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. बंडारू दत्‍तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का नया राज्‍यपाल बनाया गया है.

राजीव कालोनी के सैंकड़ों लोगों ने ज्ञान चंद गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा

1 संतबर 2019 पंचकूला
दिनांक 1 संतबर 2019 को सैक्टर-17, राजीव कालोनी के बाल्मीकी समाज के सैंकड़ो लोगांे ने विधायक एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में, भाजपा की बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाने की नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लोगों ने विधायक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया तथा विधायक ने भी सभी को पटके पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर उनको बधाई देते हुए कहा कि उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने को लेकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी विकास के लिए ऐसी नई-नई योजनाए लेकर आ रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक गरीबों का भला हो सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक हर गरीब को घर देने का लक्ष्य रखा है। जिन गरीब माताओं बहनों के घरों में गैस सिलेंडर नहीं थे उन सब को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। अब तक करीब 3.50 करोड़ सिलेंडर दिए जा चुके हैं। विधायक ने कहा कि जिन माताओं बहनों को अभी तक गैस सिलेंडर नहीं मिले वह मुझे एक लिस्ट बना कर दें मेरा वादा है कि 1 हफ्ते के अंदर उन्हें गैस सिलेंडर दे दिए जाएंगे।
विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना के तहत  गरीबों, बी.पी.एल परिवार के लोगों को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाता है। हरियाणा में लगभग 75 लाख लोग लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। उन्हाने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई जन धन योजना के अंतर्गत लगभग देश के 35 करोड लोगों ने बैंक में अपना खाता खुलवाया है इस योजना का यह फायदा है कि अब गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी सीधा गरीब के अकाउंट में आती है।
इस कार्यक्रम में विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा पंचकूला दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद सी.बी. गोयल, मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, पारस नाथ, रामफल पारथी, नरेन्द्र छाबरिया, जगबीर, डाॅ. श्यामराज, शमशेर सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छठ पूजा के लिए नवनिर्मित घाट का लोकार्पण

पंचकूला शहर में पूर्वांचल समाज के लोगों की दशकों से मांग थी कि उनकी आराध्य छठ मैया का पूजन के लिए उन्हें स्थान उपलब्ध कराया जाए। वर्षों बाद आज स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों से  पंचकूला के सेक्टर 21 घग्गर नदी के किनारे बने नवनिर्मित छठ पूजा घाट के उद्घाटन के पश्चात पूरी हुई।


पंचकूला 01 सितम्बर 2019:

पंचकूला सेक्टर 21 घग्गर नदी के किनारे नवनिर्मित परम पवित्र छठ पूजा घाट का उद्घाटन आज अंबाला से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया के द्वारा किया गया। नवनिर्मित घाट पर भोजपुरी भजनों के बीच हुए उद्घाटन समारोह में पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रंजू प्रसाद मुख्य महाडाकपाल परिमंडल हरियाणा भी उपस्थित रही।केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अनथक प्रयासों की बदौलत ही पूर्वांचल से आए हुए हमारे भाई बहनों को यह सौगात मिली है। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में बीते पौने 5 वर्षों में पूरे प्रदेश में समांतर विकास हुआ है। हमारी सरकार ने बिना किसी समुदाय के साथ भेदभाव किए हुए सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य किए गए हैं। अब हमारे पूर्वांचल से आए सभी भाई-बहन इस नवनिर्मित छठ पूजा घाट पर पूरी श्रद्धा और लगन के साथ पूजा कर सकेंगे। मेरी ओर से सभी पूर्वांचल वासियों को इस नवनिर्मित घाट की बहुत-बहुत बधाई।विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष जब मैं यहां पर आपके साथ छठ मैया के पूजन समारोह में आया करता था। तब आपके द्वारा की गई मांग पर मैंने यहां एक पक्के घाट का निर्माण कराने का वादा किया था जो आज पूर्ण हुआ। मैं माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं कि उनके निर्देश अनुसार हरियाणा  शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस छठ पूजा घाट का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। सवा साल के भीतर 3.26 करोड़ की लागत से बने इस पूजा घाट पर पूजा अर्चना के लिए तीन प्लाट्फ़ोर्म बनाए गए है। यहाँ सुविधाओं के तौर पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए तीन अलग अलग वॉशरूम के साथ चार अलग अलग  चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं। साथ ही गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। पूर्वांचल वासियों का विशेष धन्यवाद करते हुए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आप ही की बदौलत यह पंचकूला शहर बसा है। आप के बीच में राजमिस्त्री,लकड़ी का काम करने वालों के साथ-साथ अन्य  साज सज्जा के कार्य करने वालों की कड़ी मेहनत के द्वारा ही यह गगनचुंबी इमारतें खड़ी होती हैं। साथ ही मैं हमारे भाजपा के जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, छठ पूजा घाट समिति के अध्यक्ष काशीनाथ एवं उनकी पूरी टीम का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस परम पवित्र छठ पूजा घाट के निर्माण कराने में अपना सहयोग दिया।आज इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा महामंत्री हरेंद्र मलिक पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पांडे छठ पूजा घाट समिति के अध्यक्ष काशीनाथ चेयरमैन ध्रुव गुप्ता पूर्व पार्षद गौतम, गोमती, सुभाष निषाद , चंडीगढ़ से पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे,चंद्रमा मिश्रा करमजीत इंद्रजीत के साथ हज़ारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 01.09.2019

One person arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Amit Kumar R/o # 570, Ph-1, BDC, Sec-26, Chandigarh from near # 175, Ph-3, BDC, Sec-26, Chandigarh and recovered 5.65 gram heroin from his possession on 31.08.2.019. A case FIR No. 207, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Ketus Rayappen, Christ the King Cathedral, Church, Sector 19, Chandigarh reported that 4 unknown person stolen away cash about Rs. 40,000 to 50,000/- from five donation boxes of Church on night intervening 30/31.08.2019. A case FIR No. 110, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Inderjit Singh Virdi R/o # 3118, Sector-28/D, Chandigarh alleged that his male helper namely Vishnu Pariyar R/o Village-Mankot Distt-Gulmi (Nepal) stolen away 8 gold bangles from complainant’s house on 30-08-2019. A case FIR No. 208, U/S 381 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Outrage modesty of Women

A lady resident of Sanjay Labour Colony, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh alleged that Guru Dut Mishra @ Prince R/o # 761, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh entered in Complainant’s house and tried to outraged modesty of complainant at her residence on 30.08.2019. A case FIR No. 234, U/S 354, 452 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person has been arrested. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sanjay Labour Colony, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh alleged that Guru Dut Mishra @ Prince R/o # 761, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh entered in Complainant’s house and tried to outraged modesty of complainant at her residence on 31.08.2019. A case FIR No. 235, U/S 354, 452 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person has been arrested. Investigation of the case is in progress.

Assault/Outrage modesty

A lady resident of Sanjay Labour Colony, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh alleged that Guru Dut Mishra @ Prince R/o # 761, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh entered in Complainant’s house and tried to outraged modesty of complainant at her residence on 31.08.2019. He also beaten complainant’s son. A case FIR No. 236, U/S 323, 452, 354, 506 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person has been arrested. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ankit R/o # 739, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. HR-07N-8504 parked in front of Gate No. 6, Elante Mall, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 23-08-2019. A case FIR No. 237, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 134, U/S 279, 337, 427 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of Saroj Devi R/o # 872, Ward No. 1, Panchkula (HR), who alleged that driver of M/Cycle No. CH-01AQ-9734 namely Manish R/o # 107 Mouli Jagran, Chandigarh rashly and negligently hit to Auto No. CH78T-4485 driven by Anuj near Kala Gram Light Point, Chandigarh on 23.08.2019. Resultantly Auto got overturned and passenger complainant and her daughter age 22 years both got injured and were admitted in PHC, MM, Chandigarh. Later both were referred to GMCH-32, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Abettment to Suicide/Dowry Death

A case FIR No. 109, U/S 306, 304/B, 34 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Raj Kumar R/o # 4734, Maloya Colony, Chandigarh who alleged that Dhanesh Kumar @ Rahul R/o # 2619/1, Sec-49/C, Chandigarh was harassing and beating complainant’s sister, resultantly to which she hanged herself # 2619/1, Sec-49/C, Chandigarh on 31.08.2019. Alleged person Dhanesh Kumar and his father Uday Raj have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 291, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Deen Bandhu R/o SCO. No. 130-31, Sec-34/A, Chandigarh who reported that unknown person passenger in complainant’s Auto snatched away mobile phone from complainant at Bus Stop, Sector 55 near Badheri Barrier, Chandigarh on 31.08.2019. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

01 सितंबर 2019: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

01 सितंबर 2019: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

01 सितंबर 2019: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

01 सितंबर 2019: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

01 सितंबर 2019: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

01 सितंबर 2019: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

01 सितंबर 2019: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें.लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

01 सितंबर 2019:  बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपकामूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

01 सितंबर 2019: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथआपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

01 सितंबर 2019: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्रमें भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

01 सितंबर 2019: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

01 सितंबर 2019: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

पंचांग 01 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 08.27 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी प्रातः 11.11 तक है, 

योगः साध्य प्रातः 09.36 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.03, 

सूर्यास्तः06.39 बजे।

नोटः तृतीया तिथि का क्षय है। आज हरितालिका एवं गौरी तृतीया व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।