आंगनवाडी कार्यकर्ताओ व हैल्परों के साक्षात्कार का किये गये रद्द -आगामी तिथि बाद में होगी घोषित

पंचकूला, 4 सितम्बर :      

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला जिला में 9 व 11 सितम्बर को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व हैल्परों के लिये निर्धारित किये जाने वाले साक्षात्कार रद्व कर दिये गये है।
यह जानकारी देते हुये विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जोगिन्द्र कौर ने बताया कि इन पदों के लिये साक्षात्कार की आगामी तिथि बाद में घोषित की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से रद्व किये गये है। उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों से परामर्श करके साक्षात्कार की आगामी तिथियां तय की जायेगी और इसकी सूचना सभी आवेदकों को दे दी जायेगी।

विधायक गुप्ता ने टांगरी पल और 2 सामुदायिक केन्द्रों का किया उद्घाटन

पंचकूला, 4 सितम्बर :       

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्घ करवा रही है । उन्होंने कहा कि ग्रमीण विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक समस्याओं के समाधान को भी प्राथमिकता दी जा रही है । उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अकेले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये दो हजार करोड रूपये की राशि स्वीकृत की है।
गुप्ता आज गांव खेतपुराली,बिल्ला और कनौली गांव में विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास करने के उपरान्त लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आज खेतपुराली में टांगरी नदी पर चार करोड 75 लाख रूपये की राशि से निर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस पुल के निर्माण से 20 गांव के लोगों को रायपुररानी जाने के लिये सुविधाजनक व सीधा मार्ग उपलब्ध होगा। उन्होंने श्यामटू व कनौली गांव में एक-एक करोड रूप्ये की लागत से बने सामुदायिक केन्द्रों को उद्घाटन किया। उन्होंने खेतपुराली से सबीलपुर तक सडके के नवीनीकरण तथा बिल्ला गांव में बनाई गई अनुसूचित जाति की चैपाल का उद्घाटन भी किया।
विधायक ने कहा कि पंचकूला में पिछले 50 वर्षो में इतने कार्य नहीं हुये जितने कार्य वर्तमान सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में करवाये गये है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं को अधिक शक्तियां दी है और अब ग्राम पंचायते 20 लाख रूपये तक के कार्य अपने स्तर पर करवा सकती है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से जहां गांवों के विकास में तेजी आई है वहीं कार्यो की गुणवता में भी सुधार हुआ है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन देने के लिये जनता का आभार व्यक्त किया और विकास की गति को बनाए रखने के लिये विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को समर्थन देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता हरपाल सिंह,पंचायतीराज के कार्यकारी अभियन्ता अशोक कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री हरिन्द्र मलिक, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद, मार्किट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, युवा मोर्चा के उपायध्यक्ष गौतम राणा, अमित गुप्ता, संजू शर्मा, मीनू राणा, डा0 नरंजन, कदम सिंह, आदेश शर्मा, होशियार सिंह, गुलाब सिंह, रामजी लाल, नरेश कुमार, रविभूषण, इशम सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच और भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भावी पीढियों को शुद्ध वातावरण व शुद्ध आहार उपलब्ध करवाना विशेष प्राथमिकता होनी चाहिये: धनखड

पंचकूला, 4 सितम्बर:

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड ने कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादन को ओैर अधिक बढाने की बजाए गुणात्मक उत्पादन पर बल दे। उन्होंने कहा कि भावी पीढियों को शुद्ध वातावरण व शुद्ध आहार उपलब्ध करवाना विशेष प्राथमिकता होनी चाहिये और इसके लिये कृषि क्षेत्र में जहरीली दवाओं व रासयानिक खादों के प्रयोग में कमी लाना सबसे बडी चुनौती है । उन्हांेन कहा कि इसके लिये राज्य और जिला मुख्यालयोें पर प्रयोगशालाएं स्थापित करना पर्याप्त नही है बल्कि हर व्यक्ति को मिट्टी की जांच की प्रक्रिया का ज्ञान होना चाहिये । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के साथ मिलकर दो या तीन गांवों के लिये विद्यालय स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं की स्थापना करने की कार्य योजना तैयार करे । उन्होंने कहा कि इस से जहां किसानों को अपने नजदीकी स्थान पर जांच सुविधा उपलब्ध होगी वहीं विद्यार्थियों को भी मृदा जांच की प्रक्रिया का ज्ञान उपलब्ध हो सकेंगा ।

धनखड आज सैक्टर-21 पंचकूला में कृषि भवन में भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के द्वितीय व तृतीय तल के भवन का शिलान्यास करने के उपरान्त उपस्थित प्रतिभागगियों को सम्बोधित कर रहे थे । इस विस्तार भवन के निर्माण पर 309ः76 लाख रूपये की राशि खर्च की जायेगी और यह कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि धरती सभी जीवों का मां की तरह पोषण करती है और जीवों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये मां का स्वास्थ्य ठीक रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में कीटनाशकों और खरपतवार नाशकों के अन्धाधूंध प्रयोग के कारण भूमि की सेहत खराब हुई है और इसका प्रभाव मनुष्य व जीवों के स्वास्थ्य पर भी विभिन्न घातक बीमारियों के रूप में देखा जा सकता हेै ।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रगति के साथ साथ प्रकृति का संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि इसके लिये किसानों को जागरूक करने के लिये जन आन्दोलन बनाने की आवश्यकता है और कृषि अधिकारी इसके लिये जमीनी स्तर पर कार्य करे । उन्होंने कहा कि प्रदेश को केवल धान और गेंहू के कटोरे तक सीमित ना रखे बल्कि किसानों की आय में बढौतरी करने के लिये फल,सब्जियां,फूल,अण्डा और मछली उत्पादन से जुडे कार्यो के लिये किसानों को प्रेरित करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि कृषि को व्यावसाय का रूप देकर किसान की आय को एक लाख रूप्ये प्रति एकड तक लेजाने का लक्ष्य निधारित करके प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय 2022 तक दौगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। श्री धनखड ने कहा कि पिछले दशकों में कृषि के क्षेत्र में जाने-अनजाने में जो खामियां रही है,उनकी पहचान करके उनके सुधार के लिये तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है ।
इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, महानिदेशक अजीतबाला जी जोशी, वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक सुरेश गहलावत, संयुक्त निदेशक प्रशासन कुलधीर सिंह सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

Police Files, Chandigarh

Korel, Chandigarh September 4, 2019

One arrested under Arms Act

          A case FIR No. 240, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Raja R/o # 518, B-Block, Colony No. 4, Chandigarh age 19 years, who was arrested near Housing Board flats, Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh and recovered knife (kamanidar) from his possession on 03.09.2019. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Robbery

          Veer Singh R/o # 1119/2, Govindpura, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person robbed away complainant’s mobile phone on knife point near Gate No. 5, MHC Duplex, Manimajra, Chandigarh on 21.08.2019. A case FIR No. 135 U/S 392 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later one person namely Nitesh R/o # 261, Mari Wala Town, Mani Majra, Chandigarh age 24 years, has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Raj R/o # 460, NIC, Mani Majra, Chandigarh, while playing satta near Shiv Mandir, NIC, Mani Majra, Chandigarh on 03.09.2019. Total cash Rs. 720/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 200, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Deepak R/o Jhuggi No. 3805, Sector-25, Chandigarh while he was illegally possessing 50 quarters of country liquor near Main Gate, Motor Market, Sec-38/W, Chandigarh on 03.09.2019. A case FIR No. 144, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault/Outrage modesty of women

A lady resident of Chandigarh alleged that Hari Om, Ex. Employee of Haryana Civil Secretariat, Sector-1, Chandigarh eve-teased complainant and beaten her in bus at back side Haryana Civil Secretariat, Sector-1, Chandigarh on 03.09.2019. A case FIR No. 239, U/S 323, 354 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 240, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Man Mohan Singh, Liberham R/o # 81, Sector 9, Chandigarh reported that unknown person called on phone and claimed himself from bank. He informed that debit card has been blocked and taken particulars of complainant. Later complainant came to know that fraud transaction of Rs. 2.31 lakh has been made from his account on around 03.07.2019. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 111, U/S 420 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Kamal Kishore R/o # 5644, MHC, Mani Majra, Chandigarh reported that complainant is having cloth shop in the name of M/s S.K. Textiles at SCO No. 11, Sector 20D, Chandigarh. On 26.08.2019 unknown person make a call to complainant and given order of Rs. 2.30 lakh. Alleged person received cloth order worth Rs. 2.30 lakh from complainant shop by giving duplicate DD of Rs. 2.30 lakh of ICICI Bank Kalka Branch to complainant.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 211, U/S 419, 420 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Jagmohan Singh Sandhu, Branch Head, Punjab National Bank, SCO No. 56, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person called in branch and told himself as Mr. Karun Hoon, Director, Chrisma Gold Wheels (P) ltd and requested to remit Rs. 9.90 lakh through RTGS from company’s CC account on 16.07.2019. He provided the cheque number but he assured that the cheque will be sent soon as he is out of station. Relying on the communication and keeping in view the status of the company of MS Chrisma Gold Wheels (P) Ltd, the RTGS transaction was made. But later MS Chrisma Gold Wheels (P) Ltd informed the bank that no cheque was issued against any RTGS from company. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 136, U/S 420, 406 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Kamal Aggarwal R/o # 339, Ashoka Garden Colony, Karnal Road, Kaithal (HR) reported that one person namely Karan cheated away Rs. 2 lakh regarding providing school bag on wholesale rates on 30.08.2019. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant

A case FIR No. 173, U/S 332, 353 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Ct. Ravinder, Traffic Staff against driver of Taxi car No. PB-01B-6207 who sped away after hitting to complainant while on govt. duty at light point, Sector 25/38, Chandigarh on 03.09.2019. He got treatment from GH-16, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Amit Kumar R/o # 622/1, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stolen away Fortuner car No. HR02AG-0150 of complainant’s friends parked near complainant’s residence on 02/03.09.2019. A case FIR No. 179, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dikshant Sharma R/o # 3523/2, Sector-38-D, Chandigarh reported that unknown person stolen away motorcycle No. HP20G-8508 parked near his residence on 02/03.09.2019. A case FIR No. 294, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/quarrel

    A case FIR No. 223, U/S 452, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Raj Kumar Pal R/o # 40, Sector-44A, Chandigarh who reported that he is running property consultant office with name of Rama Properties. On 03.09.2019, Jaipal and his son Rohit both R/o # 984, Sector 17, Jagadhari, Yamuna Nagar, (HR) along with other person tress passed into his office and beaten and threatened complainant. Investigation of the case is in progress.

    A case FIR No. 224, U/S 452, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Manjit Singh R/o Village Sanwana, Distt- SBS Nagar, (PB) reported that he is working private driver with Amrit Taxi Stand, Sector-32, Chandigarh. On 28.08.2019, Rimpy, Surinder Kumar and Raman were loudly using abusive language at outside of office Amrit Taxi Stand, Sector 32, Chandigarh. When complainant stopped them, they suddenly entered in Taxi Stand and beaten / threatened complainant. Alleged persons Sachin Kumar @ Rimpy R/o # 65, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh and Surinder Kumar R/o Makhupur, Tehsil Balachaur, Distt- Nawashehar (PB) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Counseling for Admission in M.Ed.

Korel, Chandigarh September 4, 2019

            On the spot counseling of vacant seat  for Admission in M.Ed. (General) Semester-1st Session 2019-20 will be held on 9th September, 2019 from 10.00 am to 1.00 pm in the Library, Department of Education, Ground Floor, Arts Block-II, Panjab University, Chandigarh.

ELIGIBILITY : Candidates seeking admission to the M.Ed. (General) should have obtained at least 50% marks or an equivalent grade in the following qualifying degree:

 i)B. Ed.

ii)B.A. B.Ed., B.Sc. B.Ed.

iii)B.El.Ed.

iv)D.El. Ed with an undergraduate degree (with 50%marks in each) as per NCTE regulations

All interested candidates are required to appear in person along with all original documents and a set of photocopy of certificates listed below:

  1. Matric/High School Certificate with Date of Birth (DOB)
  2. B.Ed. Mark sheets of all semesters
  3. Character Certificate from Institution last attended.
  4. Weightages claim certificate (if any)
  5. Gap year affidavit (in case of gap)  OR  If no gap then bring proof of doing/done but done any other course (for example, appeared for Post Graduate course, bring DMC/Roll no./ Character Certificate).

Important : Admission to the course will be based on Merit only.

Admission Date extended up to September 10, 2019

Korel, Chandigarh September 4, 2019

            The last date for admission to all courses in the Panjab University teaching Departments/Regional Centres and all affiliated Colleges up to September 10, 2019 (with late fee) has been extended. 

Admission in MA-I History of Arts open

Korel, Chandigarh September 4, 2019

            Panjab University, Chandigarh has invited applications offline admission in M.A. Semester-I, History of Art as per P.U. guidelines by the date mentioned in the schedule: 


SCHEDULE 
1.     Aptitude Test & Counseling:          9th September 2019 
Ø     Reporting Time of candidate:         9.00 a.m 
Ø     Aptitude Test:                                 9.30 a.m. to 10.30 a.m. 
Ø     Interview:                                        11.00 a.m. 

Discussion Programme on Kumar Vikal

Korel, Chandigarh September 4, 2019

Department of Evening Studies – MDRC (Hindi Dept.), Panjab University, Chandigarh in collaboration with Publication Bureau of Panjab University, Chandigarh organized a discussion programme to commemorate the memories of Kumar Veekal. The programme started with poetical recitation of Kumar Veekal’s Poems by the students of the Department.

            The introductory remarks addressed the nature and poems of Kumar Veekal by Dr. Deepak Manmohan Singh and highlighted the importance of hindi as a national language.

            Prof. Jatinder Mohan viewed how Kumar Veekal was one of the most influential poet in modern hindi and Prof. Bhupinder Brar discussed his friendship and his national poems that are popular among Indians.

            Nirupama Dutt discussed his famous works and provided a gateway to new perspectives of his works for future generation.

            Dewan Mana, a famous photographer rendered his self-composed poetry filled with full splendour and variety.    

            Mrs. Sudarshan, wife of Kumar Veekal highlighted the importance of family in his poems.

            Professor Neeraj Jain, Coordinator, Hindi Dept. touched a deep emotional chord of his poetry.

            Professor Gurpal Singh thanked the guests and students for their presence.

आज का राशिफल

Aries

04 सितंबर 2019: व्यापारियों के लिए समय ठीक नहीं है, किसी को उधार पैसा देने से बचें‌. कोई पुराना उधार आपको टेंशन दे सकता है‌. नौकरीपेशा लोग संभलकर रहें‌. ऑफिस में परेशानी हो सकती है‌. किसी बात का टेंशन हो सकता है‌. किसी से विवाद भी हो सकता है‌. मानसिक तनाव बढ़ेगा‌. पार्टनर की किसी बात पर मूड खराब हो सकता है‌. मौसमी बीमारियों से बचें‌. खाने-पीने का खास ध्यान रखें‌.

Taurus

04 सितंबर 2019: सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे‌. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है‌. संतान से सहयोग मिलेगा‌. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरा करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर से प्रेम और सहयोग कम ही मिलेगा‌.

Gemini

04 सितंबर 2019: बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है‌.आपको अचानक धन लाभ हो सकता है‌. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है‌. आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌. अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे‌. सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है‌. भोजन में सावधानी रखें‌.

Cancer

04 सितंबर 2019: कार्यस्थल पर वातावरण आपके हिसाब का नहीं होने से मूड खराब होगा‌. लव लाइफ की अनबन में कोई फैसला नहीं कर पाएंगे‌. रोजमर्रा के कामों की परेशानियां बनी रह सकती है‌. आपके वो काम भी पूरे नहीं हो पाएंगे जिनकी प्लानिंग आपने कर रखी थी‌. विवाद और प्रतिस्पर्धा से बचने की कोशिश करें‌. किसी पर डिपेंड न रहें‌. सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं‌.

Leo

04 सितंबर 2019: आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा‌. आज आप लोगों को भी प्रभावित करेंगे‌. आपके सोचने का तरीका लोगों को पसंद आएगा‌. आपकी दी गई सलाह से लोगों को फायदा होगा‌. किसी अच्छी खबर का इंतजार आपको रहेगा‌. लव लाइफ के लिए दिन सामान्य है‌. पार्टनर आपकी भावना समझेगा‌. जोड़ों का दर्द भी आपको परेशान कर सकता है‌.

Virgo

04 सितंबर 2019: परिवार की मदद मिल सकती है‌. आपकी मानसिक संतुलित रहेगी और इससे आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिल सकती है‌. काम पूरे हो सकते हैं‌. आज आपको करियर और निवेश के क्षेत्रों में कुछ नए और शानदार मौके भी मिल सकते हैं‌. पैसों की और परिवार की स्थिति पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए‌. सेहत में भी सुधार हो सकता है‌. बहुत दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है‌.

Libra

04 सितंबर 2019: आपको मेहनत से सफलता मिलेगी‌. आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी‌. प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं‌. किसी भी तरह का मौका न जाने दें‌. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी‌. आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हद तक सफल रहेंगे‌. दिन अच्छे से बीतेगा‌. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

Scorpio

04 सितंबर 2019: पैसों के मामलों में नुकसान हो सकता है‌. कुछ कानूनी मामलों में आप उलझ सकते हैं‌. समय का ध्यान रखें‌. कुछ खास कामों आपको ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है‌. आज अचानक होने वाले किसी घटनाक्रम पर आप तुरंत कोई फैसला लेने से भी बचें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌. थोड़ी थकान भी हो सकती है‌.

Sagittarius

04 सितंबर 2019: शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें‌. आज आप बॉस के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहें‌. जो लोग आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे आज आपको थोड़ा परेशान भी कर सकते हैं‌. आपको अपनी बात रखने का अवसर थोड़े समय बाद मिलेगा‌. कोई खास काम पूरा होने की उम्मीद थी, आज वो पूरा न हो तो तनाव में न आएं‌. आज आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए‌. शांति से दिन निकाल लें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

Capricorn

04 सितंबर 2019: आपको नुकसान हो सकता है‌. दिखावे और आडंबर से दूर रहें‌. परिवार में आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बहस हो सकती है‌. एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है‌. आज आपको पैसों के मामले में सावधान और चौकन्ना रहना होगा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है‌. आप थोड़े परेशान भी रहेंगे‌. पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं‌. सेहत के लिहाज से सितारे कमजोर रहेंगे‌.

Aquarius

04 सितंबर 2019: करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है‌. दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे‌. पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे‌. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है‌. कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं‌. आज नए लोगों से मुलाकात होगी‌. आपको मदद भी मिल सकती है‌. बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं‌. सेहत के मामले में संभलकर रहें‌.

Pisces

04 सितंबर 2019: करियर से जुड़े संवेदनशील फैसले लेने में आज आप सावधानी रखें‌. सोच-समझकर निवेश करें‌. आज आप कोई खास काम भूल सकते हैं‌. आपके कामकाज में गलतियां हो सकती हैं‌. दूसरे लोग भी अपने हिस्से का काम आपको दे सकते हैं‌. आज आप जरूरत से ज्यादा थक भी सकते हैं‌. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं‌. सेहत पर ध्यान दें, छोटी-छोटी परेशानियां बढ़ सकती हैं‌.

आज का पंचांग

पंचांग 04 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 09.45 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रविशाखाः रात्रि 04.07 तक है, 

योगः ऐन्द्र रात्रि 08.29 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04, 

सूर्यास्तः 06.35 बजे।

नोटः आज सूर्य षष्ठी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।